चंडीगढ़.उत्तर प्रदेश में राजापुर चित्रकूट की कुमार एंटरप्राइजिज कंपनी ने तंबाकू-युक्त पान मसाला बनाकर उसका नाम ‘ज्ञानी पान मसाला’ रख दिया है। इतना ही नहीं मसाले के पाऊच पर गुरु नानक देव जी की तस्वीर भी छाप दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश को पत्र लिखकर मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना इसे लेकर मंगलवार को मुलायम सिंह यादव से विरोध प्रकट करने जा रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के आदेश पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा कि ऐसी सामग्री की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए इसे जब्त किया जाए।
एसजीपीसी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि ये पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कोई ऐसी चाल तो नहीं जिससे सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई हो। जत्थेदार मक्कड़ ने कहा कि वे अखिलेश यादव से मुलाकात भी करेंगे और पान सामग्री को जब्त करवाने की मांग भी रखेंगे। एडवोकेट बीर दविंदर सिंह के अनुसार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कानूनी जुर्म है इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। सरना ने कहा है कि इस तरह का अपराध नाकाबिले मुआफी है, इस प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें