डॉ. माहेश्वरी चिकित्सा विभूषण से सम्मानित
बाड़मेर मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की ओर से आयोजित राज मेडिकोन समारोह में राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. आर. के माहेश्वरी को राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. करण सिंह ने चिकित्सा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया। पीएमओ को देश-विदेश में राजस्थान का नाम सुशोभित करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 2000 डाक्टर्स ने शिरकत की जिसमें राजस्थान के करीब 25 डाक्टर्स को अनुकरणीय सेवाओं के लिये चिकित्सा विभूषण सम्मान से नवाजा गया।अब तक लिखी तीन किताबें: पीएमओ डॉ. माहेश्वरी की अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी है। लंदन के प्रकाशक बी.आई. चर्चिल लिविंग स्टोन द्वारा प्रकाशित पुस्तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लांच (चुनी) हुई है। इसके अलावा डॉ. माहेश्वरी के 18 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें आठ बार बेस्ट पीडियाट्रिक्स अवार्ड भी मिल चुका है। 5 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक्स के अधिवेशन में एक सत्र की अध्यक्षता भी करने जाएंगे व 27-28 अक्टूबर को जोधपुर में होने वाली आईएपी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में सह-संयोजक भी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें