रामसीन। थाना पुलिस ने सोमवार सवेरे सीकवाड़ा चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से चार किलोग्राम अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत करीब चार लाख रूपए हैं। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीकवाड़ा चौराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने रामसीन से भीनमाल की ओर जा रही एक कार को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने मीडिया से जुड़े होने व चित्तौड़गढ़ से नाकोड़ा दर्शन के लिए जाने की बात कही। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज व परिचय पत्र मांगे। इस पर आरोपी कार स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। इस दौरान कार मे बैठे दो अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
पुलिस ने कार चालक सिंहपुर(चित्तौड़गढ़) निवासी किशनकुमार उर्फ करण आचार्य के बैग की जांच की तो उसमें चार किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम व कार जब्त कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने फरार आरोपी सिंहपुर निवासी नारायण उर्फ नारू जाट व पृथ्वीराज गर्ग की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाड़मेर में होनी थी सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अफीम की सप्लाई बाड़मेर में करने की बात कही। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अफीम सप्लाई में उपयोग की गई कार उसने एक लाख रूपए मे खरीदी है तथा उसके दस्तावेज भी नहीं है। पुलिस को शक है कि कार भी चोरी की हो सकती है। पुलिस कार की जानकारी जुटा रही है।
प्रेस का सहारा
आरोपी के कब्जे से जब्त कार के आगे व पीछे अंगे्रजी मे प्रेस लिखा हुआ है। नाकाबंदी के दौरान भी आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में पत्रकार बताते हुए जाने देने की बात कहीं। पुलिस ने अखबार से संबंधित परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें