मंगलवार, 3 जुलाई 2012

जैसलमेर को अतिक्रमण से मुक्त करने के सख्त तेवरो ने मचाया हड़कंप

जैसलमेर को अतिक्रमण से मुक्त करने के सख्त तेवरो ने मचाया हड़कंप

जैसलमेर। करीब एक पांच दिन पूर्व शहर के भीतरी व प्रमुख सड़को से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने की हिदायत देने के बाद सोमवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन के तेवर कुछ अलग ही नजर आए। इस बार पुलिस व प्रशासन को कार्रवाई मे नगरपरिषद का साथ मिला। हालांकि गड़ीसर चौराहे से अमरसागर प्रोल तक चले अभियान मे दल की ओर से दिखाई गई सख्ती को कई जगह लोगो का आक्रोश भी सहना पड़ा।

तीन महकमो की ओर से चलाए जा रहे इस संयुक्त अभियान के दौरान कई जगह सड़क पर रखा सामान जब्त कर ट्रेक्टरो मे भर दिया गया। पहली बार इतनी सख्ती को देखकर अधिकांश व्यापारियो ने अपना सामान दुकानो के भीतर रख दिया। इससे पूर्व एक बार फिर मुख्य मार्गो को चौड़ा करने, आवागमन सुगम करने व अवैध कब्जो व अतिक्रमणो से रास्तो को मुक्त करने के लिए सोमवार को प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान प्रमुख सड़क मार्गो को चौड़ा करने के लिए सड़क मार्ग पर दुकान चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू की गई, वहीं रास्ता रोककर बैठे दुकानदारो को हटाकर सामान भी जब्त किया गया। नगरपरिषद के आयुक्त आरके माहेश्वरी, आरएएस नरेश बुनकर, आरएएस ओमप्रकाश विश्नोई व आरपीएस सुनील के पंवार की अगुवाई मे गड़ीसर मार्ग से शुरू किए गए अभियान मे दुकानो के आगे रखे सामान को हाथोहाथ हटवाया गया।

जब्त किया सामान
लंबे समय बाद अस्थाई अतिक्रमण व अवैध कब्जा जमाए लोगो को इस बार प्रशासन ने आंख दिखाई। गड़ीसर चौराहे से शुरू किए गए अभियान के दौरान दुकानों के बाहर सड़क के बीच में रखे होर्डिग हटवाए और दुकानों व सड़क के समीप रखे सामान को जबरन भीतर रखवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई लोगो ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन के तेवरो मे नरमी नहीं दिखाई। कार्रवाई के दौरान मचे हड़कंप के कारण कई दुकानदारो ने खुद अपना सामान सड़क से हटा दिया।

अधिकारियो ने दुकानदारो को सड़क पर सामान रखकर जाम नहीं लगाने की चेतावनी दी, वहीं सख्त हिदायत भी दी कि अंतिम चेतावनी के बाद यदि अगली बार सड़क पर सामान रखकर रास्ता रोका तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व गत बुधवार व गुरूवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने जैसलमेर मे सड़क मार्ग पर बेतरतीब रखे दुपहिया वाहनो और सड़क पर रखे सामान को जब्त किया गया। इस दौरान भविष्य मे सड़क पर अवैध कब्जे नहीं करने की हिदायत दी गई।

लगाए लाल क्रॉस
प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई में इस बार नगरपरिषद भी पीछे नहीं रहा। परिषद की ओर से सड़क मार्ग को संकड़ा करने वाले ओटो पर लाल क्रोस के निशान लगाए गए और हिदायत दी गई कि संबंधित लोग इन्हे स्वत: हटा ले नहीं तो जबरन तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें