मंगलवार, 12 जून 2012

बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार


राज.राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी(प्रारम्भिक) परीक्षा 


निश्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पादित कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध 


बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार 


बाडमेर, 12 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 जून को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई तथा आवश्यक बन्दोबस्त समय रहते सुनिचत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी दि निर्दों का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर परीक्षा संबंधी समस्त कार्यो को सुचारू रूप से अंजाम देने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 14 जून को प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तथा दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों की रोकथाम तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए पांच सतर्कता दल तैनात किए गए है। उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नखतदान बारहठ, राको कुमार, जितेन्द्रसिंह नरूका तथा कमलो आबूसरिया के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि आयोग के निर्दोानुसार परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल फोन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को मोबाईल फोन के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवो नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदिर्ता बनी रह सकें। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को प्रवो पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र आवयक रूप से साथ लाना होगा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा को निश्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए सार्वजनिक हित को मध्य नजर रखते हुए जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर व समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर 14 जून को प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक फोटो स्टेट माीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित करने के आदो जारी किए गए है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने आयोग से प्राप्त दि निर्दों तथा परीक्षा संबंधी बारीकियों की पॉवर प्रजेन्टोन के जरिये विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थान पर एकएक तथा निजी संस्थान पर दोदो पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विधिक जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय में दूरभाश नम्बर 02982 220007 पर दिनांक 12 से 13 जून तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 14 जून को प्रातः 7.00 बजे से परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न होने तक नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित उपखण्ड अधिकारी, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
2- 
अवैद्य खनन के विरूद्ध विोश अभियान की समीक्षा 


13 मामलों में एफआईआर दर्ज, 6,09,747 रूपये की राि वसूल 


बाडमेर, 12 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को जिले में अवैद्य खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विोश जांच अभियान की प्रगति की समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए 23 अप्रेल से चलाए जा रहे विोश अभियान के दौरान अब तक खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अवैध खनन के 21, अवैध निर्गमन के 7 व अवैध स्टॉक के 3 प्रकरणों सहित कुल 31 प्रकरण बनाए जाकर कुल 6,09,747 रूपये की राि वसूल की गई है। उन्होने बताया कि 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है तथा 10 वाहन, 2 माीनरी व 21 खनन उपकरण जब्त किए गए है। 
बैठक में तहसीलदार पचपदरा द्वारा कृशि भूमि पर अकृशि प्रयोजन अवैध खनन होने से 4 प्रकरण तथा बायतु में 10 प्रकरण धारा 177 राजस्थान कातकारी अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय में प्रस्तुत करना बताया गया। जिला कलेक्टर ने भोश तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में कृशि भूमियों पर हो रहे अवैध खान की रोकथाम के लिए धारा 177 राजस्थान कातकारी अधिनियम के प्रकरण प्रस्तुत करने की हिदायत दी। इसी प्रकार अभियान के दौरान उपखण्ड िव द्वारा अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहन से 51,870 रूपये जुर्माना वसूली तथा उपखण्ड अधिकारी चौहटन द्वारा ग्राम डूंगरपुरा (दूधवा) में अवैध खनन करने वालों से जैव हैम्पर, कम्प्रोर पाईप, ड्रील माीन आदि खनन उपकरण जब्त किए गए है। 
बैठक दौरान खनिज विभाग द्वारा जारी खनन लीज पट्टों में अब तक मौके पर सीमांकन/पीलर न होने से तहसीलदारों द्वारा जांच कार्य में कठिनाई होना बताया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने सहायक खनिज अभियान्तो को खनन पट्टाधारियों को मौके पर पीलर लगवाये जाने तथा सीमांकन करवाने की व्यवस्था हेतु पाबन्द करने के निर्दो दिए। विोश अभियान के तहत वन भूमि/खातेदारी भूमि एवं राजकीय भूमियों पर हो रहे अवैध खनन व प्रदूशण की रोकथाम के लिए विोश रूप से सतर्कता एवं निगरानी रखने के निर्दो दिए गए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सहायक खनि अभियन्ता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज 


बाडमेर, 12 जून। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह मई तक अर्जित उपलब्धि की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह मई तक की उपलब्धियों की सूचना सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 0- 
निजी िक्षण संस्थानों को मान्यता संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्दो 
बाडमेर, 12 जून। जिले की निजी िक्षण संस्थाओं को मान्यता अथवा क्रमोन्नति संबंधी आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में तैयार कर जमा कराने के निर्दो दिए गए है। 
जिला िक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निजी िक्षण संस्थाओं के मान्यता एवं प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नति के प्रस्तावों हेतु 15 जून,2012 तक अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि पूर्व मे बिना मान्यता के चल रहे प्राथमिक विद्यालयों को भी अनिवार्य एवं नि:ाुल्क बाल िक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत उक्त तिथि तक मान्यता लेनी आवयक है। उन्होने बताया कि उक्त तिथि के बाद जिले में कोई भी बिना मान्यता के विद्यालय चलता है तो उसके विरूद्ध आरटीई अधिनियम की धारा 18 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
0- 

नोटों के टुकड़ों से भरीं 400 बोरियां मिलने से सनसनी

बेल्लारी.कर्नाटक के बेल्लारी में एक गोदाम से 400 बोरी नोट की रद्दी बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। किसी शख्स ने पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी कि शहर के एक गोदाम में नोट के टुकड़ों से भरे सैकड़ों बोरे रखे हुए हैं। सूचना पाते ही पुलिस ने गोदाम में छापा मारा, जहां नोटों के टुकड़ों से भरे बोरे बरामद किए गए। ज़्यादातर टुकड़े 1, 2, 5, 10, 100 और 500 रुपये के नोटों के बताए जा रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि ये बोरे इंदौर से यहां लाए गए थे। इंदौर में किसी ने रद्दी बता कर इन नोटों के टुकड़ों को बेच दिया था। पुलिस गोदाम के मालिक से पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस ने गोदाम के मालिक को गिरफ्तार नहीं किया है। साथ ही कर्नाटक पुलिस ने रिजर्व बैंक से भी संपर्क साधा है।

पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि बोरों में भरी रद्दी असली नोटों की है या नकली। मामले की तह तक जाने के लिए कर्नाटक पुलिस की एक टीम इंदौर रवाना हो गई है।

एक्ट्रेस लिंडसे लोहान पर मुकदमा दर्ज

एक्ट्रेस लिंडसे लोहान पर मुकदमा दर्ज
लास एंजिल्स। एक्ट्रेस लिंडसे लोहान पर पिछले सप्ताह हुए एक कार एक्सीडेंट में शामिल होने के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक वेबसाइट सूत्रों के अनुसार लोहान 8 जून को लॉस एंजिल्स के पास पेसिफिक कोस्ट हाईवे पर जा रही थीं। तभी उनकी कार वहां एक ट्रक से टकरा गई।

सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक जेम्स ने एक वकील की सहायता से 25 वर्षीय लोहान पर मुकदमा दर्ज करवाया है। जेम्स का आरोप है कि दुर्घटना के बाद लोहान के साथियों ने मामला खत्म करने के लिए उन्हें पैसा देने की कोशिश की। वहीं लोहान का कहना है कि हादसे के लिए जेम्स जिम्मेदार है।

ब्रिटेन में ग्रुप सेक्स के नाम पर हो रहे रेप

ब्रिटेन में ग्रुप सेक्स के नाम पर हो रहे रेप

लंदन। ब्रिटेन में ग्रुप सेक्स बड़ी समस्या बनती जा रही है। ग्रुप सेक्स के नाम पर लड़कियों से बलात्कार किए जा रहे हैं। मामला इतना गंभीर है कि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तानी मूल के कई युवक शादी के बाद अपनी बीवियों के साथ अच्छा समय नहीं बिता पाने के कारण बाहर कम उम्र की लड़कियों के साथ सामूहिक सेक्स में लिप्त हो रहे हैं।

असल में सेक्सुअल ग्रमिंग (सेक्स के लिए तैयार किए जाने)एशियाई समुदाय में बढ़ती एक गंभीर समस्या है क्योंकि इस समुदाय में लड़कों की शादी अक्सर माता पिता की मर्जी से जबरन की जाती है। एशियाई समुदाय के साथ काम करने वाले काउंसलर्स और इमाम भी मानते हैं कि ये एक बड़ी समस्या बन चुकी है।

हाल ही में 14 साल की एक लड़की के साथ सेक्स ग्रमिंग के नाम पर युवकों ने बलात्कार किया। इस लड़की ने बताया कि पहली बार तो उसे बुरा लगा। उसे शर्म भी आई लेकिन फिर रूटीन हो गया। कई लड़कों के साथ सोना पड़ता था। ये इतनी बार होता था और इतने लोगों के साथ सेक्स करना पड़ता था कि कुछ भी बुरा नहीं लगता था। आदत जैसी हो गई थी कि मुझ पर इसका फर्क नहीं पड़ता था।

फागी में डकैतों का कहर

फागी में डकैतों का कहर

जयपुर/ फागी/ माधोराजपुरा। फागी थाना क्षेत्र के भोजपुरा स्थित नट बस्ती में रविवार देर रात 6 डकैतों ने घर में जाग होने पर जो भी बीच में आया, उसी को गोली मार दी। इसमें संजय (19) की मौत हो गई। वहीं मासूम सहित दस जने गंभीर घायल हो गए। संजय 9 बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस डकैती में बावरिया गिरोह का हाथ बता रही है। नजदीक घरों में सो रहे कुटुम्ब के अन्य लोग गोली की आवाज सुन घटनास्थल की ओर दौड़े। बाहर खड़े डकैतों ने उन पर भी गोलियां बरसा दीं।

गोली लगने से कुटुम्ब की चन्द्रकला (30), हैनी (20), अजय (25), कामिनी (10), विजय (25), मीना (35), प्रीति (22) गंभीर घायल हो गए। इन सभी के साथ ही रघुनाथ और कमली भी एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि अन्य घायल घनश्याम नट निजी अस्पताल में भर्ती है।

70 छर्रो से निढाल हुआ संजय
घायलों ने बताया कि रविवार रात रघुनाथ नट (45), पत्नी विमला (40) और पुत्र संजय सो रहे थे। तभी 3 डकैत घर में घुसे और तीन बाहर खड़े हो गए। डकैत अलमारी तोड़ जेवर-नकदी निकाल रहे थे। दोनों की आंख खुली तो डकैतों ने पीटा और 8 तोला सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ लिया। बचाने आए संजय पर डकैतों ने 12 बोर बंदूक से फायर किया। करीब 70 छर्रे संजय के धंस गए। संजय की मौत और मां-बाप घायल हो गए।

प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति और जसवंत होंगे अगले उपराष्ट्रपति ?

राष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए-यूपीए में डील!

प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति और जसवंत  होंगे अगले उपराष्ट्रपति ?
 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए और यूपीए में डील की खबर है। बताया जा रहा है कि एनडीए राष्ट्रपति पद के यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन देगा तो यूपीए एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देगा। इस डील के चलते भाजपा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का नाम आगे किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी जसवंत को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं। जसवंत सिंह ने मंगलवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जसवंत सिंह ने मुलायम से अपने लिए समर्थन मांगा। लेकिन मुलायम का रूख ठंडा ही रहा। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद को लेकर यूपीए और एनडीए में समझौता हो चुका है। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए यूपीए को समर्थन देगा तो उप राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए एनडीए को समर्थन देगा। इससे पहले उप राष्ट्रपति पद के लिए मुरलीमनोहर जोशी के नाम की चर्चा थी।

इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रणब मुखर्जी का नाम करीब करीब तय हो गया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस 15 जून को उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर सकती है। प्रणब ने अपना अफगानिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। प्रणव मुखर्जी 14 जून को काबुल जाने वाले थे। दौरा रद्द होने की वजह नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा के चलते प्रणब ने दौरा रद्द किया है। इस बीच खबर है कि प्रणब के राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वित्त मंत्री भी बनाया जा सकता है। पहले चर्चा थी कि रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर सी.रंगराजन को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है।

1.5 लाख में बेचा भांजी का कौमार्य

1.5 लाख में बेचा भांजी का कौमार्य

मुंबई। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक महिला को अपनी ही भांजी के कौमार्य को बेचने का प्रयास करते गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अपनी 15 साल की भांजी के कौमार्य को यहां मलाड में 1.5 लाख रूपए में बेचने की तैयारी में थी।


असिस्टेंड कमिश्नर ऑफ पुलिस(सोशल सर्विस) वसंत धोबले के अनुसार आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुरा जिले की है। पुलिस को जानकारी मिली की सीमा ठाकुर(40) नाम की यह महिला अपनी नाबालिग भांजी से जबदस्ती कर देह व्यापार में धकलने जा रही है। जानकारी के बाद पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक महिला के पास भेजा और सूचना सही होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बोगस ग्राहक को 1.5 लाख रूपए में भांी का कौमार्य बेचने को तैयार हुई महिला ने डील के लिए जगह भी तय कर ली। इसके बाद मलाड की न्यू लिंक रोड स्थित सम्पूर्णा होटल पर छापा मारा और बच्ची सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया। लड़की को वहां से महिला सुधार गृह भेज दिया गया।

अच्छी नौकरी का झांसा देकर लाई मुंबई

मुंबई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला अपनी बहन की बेटी को यह कह कर मुंबई लेकर आई थी कि वह उसके लिए अच्छी नौकरी ढूंढेगी। लड़की पीछले सप्ताह ही मुंबई पहुंची थी। 

वाइस प्रेजिडेंट बनना चाहते हैं जसवंत सिंह?


jaswant-singh.jpg 

नई दिल्ली।। अब यह करीब-करीब तय हो चुका है कि राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी दावेदार होंगे। उनके नाम का औपचारिक ऐलान 15 जून को हो सकता है। इसी के मद्देनजर प्रणव ने 14 जून से शुरू होने वाली अपनी काबुल यात्रा रद्द कर दी है। वहीं खबर है कि ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली आ रही हैं। उनके कल सोनिया गांधी से मिलने की चर्चा है।

ममता से हो गई डील?
खबर है कि ममता बनर्जी प्रणव मुखर्जी के नाम पर करीब-करीब सहमत हैं। 'दीदी' इस बार ऐसे ही नहीं मानी हैं। केंद्र सरकार ममता को इसका 'इनाम' पश्चिम बंगाल को एक बड़े पैकेज के रूप में दे सकता है। सूत्र बताते हैं कि बुधवार को सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को फोन किया। सोनिया के फोन के बाद ममता बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगी और बुधवार को उनसे मुलाकात करेंगी।



जसवंत वाइस प्रेजिडेंट की रेस में?
प्रणव के लिए रायसीना हिल्स की राह आसान होने के बाद चर्चा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति बनने की कवायद में लग गए हैं। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, बीजेपी के एक धड़े की ओर से फॉर्म्युला सुझाया जा रहा है कि यूपीए जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए तैयार हो जाए तो प्रणव को आम सहमति से राष्ट्रपति भवन पहुंचाया जा सकता है।

हालांकि, बीजेपी ने औपचारिक रूप से यह पेशकश नहीं की है। पहले जसवंत और पार्टी के कुछ नेता निजी स्तर पर दूसरे दलों की मंशा की थाह लेंगे और सबकुछ मनमाफिक रहा तो उसके बाद पार्टी अपने उपराष्ट्रपति के लिए औपचारिक रूप से मैदान में कूदेगी। बीजेपी किसी भी तरह की किरकिरी से बचने के लिए पहले सबकुछ पुख्ता कर लेना चाहती है।

जसवंत सिंह की आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात को इसी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुलायम के बाद जसवंत सिंह दूसरी पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगे। गैर-यूपीए और यूपीए के घटक दलों की ओर से सकारात्मक संदेश मिलने के बाद बीजेपी जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकती है।

प्रेमी ने ही नाबालिग को कोठे पर बेचा, दो बार हुआ सौदा और कई बार बलात्‍कार



नई दिल्‍ली. जीवन की दुश्‍वारियों से पार पाने का सपना देख रही दिल्‍ली की एक 16 साल की लड़की प्रेमी के साथ घर छोड़ कर तो चली गई लेकिन प्रेमी ने ही उसके मासूम ख्‍वाबों का कत्‍ल करते हुए उसे मेरठ के एक कोठे पर 20 हजार रुपयों में बेच डाला।
 
दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के बिंदापुर की रहने वाली इस लड़की की मुश्किलों का अंत यहीं नहीं हुआ। मेरठ के कोठे से उसे 40 हजार रूपयों में उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी की एक दूसरी कोठे वाली ने खरीद लिया। इस कोठा मालकिन के भाई ने उसके साथ कई बार बलात्‍कार किया। पांच महीने तक नर्क की जिंदगी गुजारने के बाद वह वहां से किसी तरह भाग कर अपने मां बाप के पास पहुंची। मासूमियत की हद यह थी कि वह जिसके साथ भागी थी, उस लड़के का सही नाम और पता तक उसे मालूम नहीं था।


इस लड़की के मां बाप पुलिस के पास पहुंचे और लड़की ने उन्‍हें अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई। पुलिस ने उत्‍तरकाशी की कोठा मालकिन पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम के भाई प्‍यारेलाल और लड़की को भगा कर ले जाने वाले लड़के की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया‍ कि प्रेम का स्‍वांग रचने वाला लड़का इस लड़की से अक्‍टूबर, 2011 में मिला और दिसम्‍बर में उसे भगा कर ले गया था। लड़के ने मेरठ की एक कोठा मालकिन हसीना के हाथों उसका बीस हजार में सौदा किया और हसीना ने उसे पूनम के हाथों 40 हजार में बेच दिया।



बाड़मेर पेयजल संकट अधिकारियों की देंन



बाड़मेर            पेयजल संकट अधिकारियों की देंन 

बाड़मेर। पानी के महकमे में अफसरों के हाथ में न तो जल संकट के समाधान का तरीका है, न ही उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों से निपटने का अधिकार है। छोटी-मोटी खरीददारी भी उनके हाथ में नहीं है। एक तरह से अफसर बस नाम के अफसर रह गए हैं। यूं तो पानी की समस्या सब जगह है, लेकिन सीमावर्ती जिले बाड़मेर में स्थिति कुछ ज्यादा ही जटिल है।प्रति व्यक्ति प्रतिदिन सत्तर लीटर पानी उपलब्ध करवाने का मानक भले ही तय है, लेकिन हकीकत यह है कि यह मानक कागजों तक ही सीमित है। जिला मुख्यालय पर बाड़मेर शहर में हालत यह है कि प्रति व्यक्ति चालीस लीटर से भी कम पानी मिल रहा है। ग्रामीण अंचलों में स्थिति काफी भयावह है। इतनी विकट स्थिति में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास न के बराबर अधिकार है। फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की शिकायतें आम तौर पर अधिकारियों के पास आती रहती है, जिसमें अवैध कनेक्शन को शह देने, पानी की उपलब्धता के बावजूद समय पर आपूर्ति नहीं करने, डयूटी से गायब रहने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की समय पर मरम्मत नहीं करने, ग्राम स्तर पर स्थानीय राजनीति में उलझने और कुछ ढाणियों को जानबूझकर पेयजल से वंचित रखने के आरोप प्रमुख है। इतनी गंभीर शिकायतें होने के बाद भी कर्मचारी आश्वस्त रहते हैं कि अधिकारी उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते। उनके आश्वस्त रहने का सबसे बड़ा कारण अधिकारियों के पास अधिकार नहीं होना है। विभाग के सबसे निचले स्तर के कर्मचारी पम्प चालक, फीटर व हेल्पर को स्थानान्तरित करने का अधिकार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, यहां तक कि अधीक्षण अभियंता के पास भी नहीं है। उनका तबादला करने का अधिकार एक तरह से सरकार के पास ही है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी ही उनका तबादला कर सकता है। ऎसे में कार्मिक केवल राजनेताओं की गरज करते हैं और अधिकारियों को न तो गांठते हैं, न ही उनकी मानते हैं। हालांकि कई अधिकारी इससे खुश है क्योंकि वे मानते हैं कि ये अधिकार यदि उनके पास आ जाए तो वे तबादलों की राजनीति में उलझकर रह जाए। यही स्थिति कमोबेश खरीद संबंधी मामलों में है। निचले स्तर के अधिकारियो को केवल एक हजार रूपए तक की खरीद का अधिकार है। अकसर ऎसा होता है कि खरीद प्रक्रिया की जटिलता व अधिकारों पर अंकुश होने के चलते मोटरें व अन्य सामग्री खराब पड़ी रहती है और जलापूर्ति ठप हो जाती है। जहां तक पेयजल व्यवस्था सुचारू होने की बात है, उस पर प्रश्न चिन्ह लगा ही रहता है। प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठकों में शामिल होने वाले जलदाय विभाग अधिकारी ये मानकर चलते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधि जल संकट को लेकर खरी खोटी सुनाएंगे और तर्क वितर्क के जरिए वे पार नहीं पड़ सकते। लिहाजा उन्हें दृढ़ मानसिकता के साथ सब कुछ सुनना है और यस सर बोलना है। एक तरह से उनकी सोच बन चुकी है कि वे तो सुनाएंगे, हम सुनेंगे। 25 में से 20 हैण्डपम्प खराब
चौहटन. भीषण गर्मी के चलते उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। सूदूर बाखासर क्षेत्र के भंवरिया पंचायत क्षेत्र के गांवों में बने 25 हैण्डपम्पों में से 20 हैण्डपम्प खराब है। वहीं जलदाय विभाग द्वारा कमीशंड गांवों में टैंकरों के जरिए की जा रही जलापूर्ति में भी कर्मचारियों ठेकेदारों द्वारा गड़बड़ी किए जाने से ग्रामीणों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

भंवरिया निवासी राजन खां ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर बताया कि क्षेत्र के भंवरिया, पांडरवाली, गीड़ा, गंगासरिया और अंबावा में भीषण गर्मी के मौसम में टैंकरों से होने वाली जलापूर्ति में भारी गड़बड़झाला हो रहा है तथा बड़ी संख्या में हैण्डपंप खराब पड़े होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भंवरिया सरपंच कलाराम भील ने इस समस्या से निजात की जिला कलक्टर से गुहार की है।

अंडरग्राउंड में छिपाई 24 कार्टन अवैध शराब बरामद

बाड़मेर अवैध ड्ह्म्शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक्साइज टीम ने धोरीमन्ना कस्बे में कार्रवाई कर हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 24 कार्टन जब्त किए। शराब आवासीय मकान के भूतल में छिपाकर रखी थी। आबकारी विभाग व आबकारी पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से भाग छूटा। इस पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सहायक आबकारी अधिकारी नरेंद्रसिंह शेखावत व आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोरीमन्ना कस्बे के गुड़ामालानी रोड स्थित एक आवासीय मकान में छापा मारा। कमाराम उर्फ कमलेश पुत्र तेजाराम जाट टीम के पहुंचने से पहले ही घर से भाग गया। वहीं पूरे घर की तलाशी लेने के बाद भी शराब नहीं मिली। इस पर टीम ने अंडरग्राउंड में जाने वाले गुप्त मार्ग पर रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू व टाइल को हटाकर देखा तो अंदर कार्टन भरे हुए मिले।

60 हजार कीमत की शराब

मकान के भूतल में रखी गई शराब को निकाला गया तो अलग-अलग ब्रांड्स के 24 कार्टन थे। हरियाणा निर्मित अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी कमलेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के पानी सप्लाई की बनाएं समय सारिणी


शहर के पानी सप्लाई की बनाएं समय सारिणी
जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता से कहा कि जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था सुधारने के लिए सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने फिल्ड क्षेत्र में रहे। जहां से भी पेयजल आपूर्ति की समस्या की जानकारी मिले वहां तत्काल लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने यह भी हिदायत दी हैं कि वे प्रतिदिन भ्रमण विजीट नोट बना कर उन्हें एवं अधीक्षण अभियंता को देगें।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल,विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्र में नहीं हो अवैध निर्माण

आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर माहेश्वरी को दुर्ग के 100 एवं 200 मीटर की परिधि में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हो एवं यदि जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा हो तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि स्वर्ण नगरी में जैसलमेर शैली के अनुरुप भी निर्माण कार्य हो, इस पर सत्त निगरानी रखें। नगर परिषद में संचालित वाटिकाओं को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने तथा शहर में पोलिथीन कैरीबेग का उपयोग पूर्ण रुप से बंद हो इसके लिए कठोर कार्रवाई की बात कही। पशुओं का हो निस्तारण: अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामपंचायतों के माध्यम से मृत पशुओं के वैज्ञानिक पद्वति के अनुरुप निस्तारण की कार्रवाई करें।



जैसलमेर एसई कार्यालय का घेराव किया

 
जैसलमेर  किसान मोर्चा ने सोमवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशन सिंह बोहा तथा पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए और शीघ्र ही पिछले दिनों टूटी गडरा रोड की मरम्मत करने की मांग की। इससे पूर्व किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे सांग सिंह भाटी व किशन सिंह बोहा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आईजीएनपी कार्यालय पहुंचे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता आर.के. मीणा के कार्यालय का घेराव भी किया। पूर्व विधायक भाटी ने बताया कि 4 जून को गडरा माइनर की 69 व 70 आरडी के बीच में कम से कम 800 फीट नहर टूट गई थी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने 10 जून रविवार को मुख्य अभियंता से बात की तो उन्हें इस संबंध में जानकारी ही नहीं थी। भाटी ने बताया कि नहर विभाग के जिम्मेदार अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन है। भाटी ने बताया कि गडरा माइनर से जैसलमेर के कई गांव पेयजल से जुड़े हुए हैं। सोमवार को घेराव के दौरान उन्होंने एसई मीणा के आगे इस समस्या को रखा और शीघ्र ही नहर की मरम्मत करने की मांग की। नहरी अधिकारियों ने आगामी 10 दिनों में नहर को सुचारू करने का आश्वासन दिया जिस पर कार्यकर्ताओं ने घेराव हटाया। घेराव करने व ज्ञापन देने वालों में ओमसेवक, सगतसिंह, कानसिंह, भैरूलाल, छतरसिंह, भाखर सिंह, दीपसिंह, उगम सिंह, हुकम सिंह, भैरूसिंह, तनेरावसिंह, दीपसिंह व हुकमाराम भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

चार कप चाय और मिलेगा डायबिटिज से छुटकारा

वैज्ञानिकों का दावा है कि मधुमेह से बचने के लिये कम से कम चार कप चाय हर रोज पीनी चाहिये।



अध्ययन के लिये यूरोप में टाइप 2 से पीड़ित 12000 से अधिक चाय की आदत वाले लोगों के बारे में जानकारी ली गई और पाया गया कि हर रोज चार कप चाय पीने वालों में मधुमेह का जोखिम 20 प्रतिशत कम था।

अध्ययन में पाया गया कि अधिक चाय पीने वालों में जोखिम काफी कम था जबकि एक से तीन कप चाय पीने वालों में यह जोखिम अधिक था। विशेषज्ञों ने लेकिन आगाह किया कि दूध और चीनी मिली चाय का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिये खराब है।

अध्ययन करने वाले जर्मनी के हेनरिख विश्वविद्यालय के क्रिश्चियन हर्डर ने कहा कि मोटापा टाइप 2 मधुमेह का एक बड़ा कारण है, लेकिन खानपान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें चाय भी शामिल है।



कबूतर को बचाने के प्रयास में खुद जान गंवा बैठा!

जोधपुर.पाल बाइपास रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करने वाला युवक बालकनी में बिल्ली के चंगुल में फंसे कबूतर को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलसे युवक की बाद में एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई।  
बासनी पुलिस ने बताया कि डांगियावास के पीथावास गांव का निवासी प्रमोद उर्फ प्रधान पुत्र ढगला राम पाल बाइपास स्थित बालाजी स्वीट होम पर काम करता था।

शनिवार शाम करीब सात बजे उसने देखा कि बालकनी के पास से गुजरने वाले तार पर बैठे कबूतर पर एक बिल्ली ने झपट्टा मारा। प्रमोद उस कबूतर को बचाने के लिए बालकनी में दौड़ा। यहां उसका हाथ बिजली के तार से छू गया और करंट लगने से वह बालकनी से गिर गया। गंभीर हालत में उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।