मंगलवार, 12 जून 2012

जैसलमेर एसई कार्यालय का घेराव किया

 
जैसलमेर  किसान मोर्चा ने सोमवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशन सिंह बोहा तथा पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए और शीघ्र ही पिछले दिनों टूटी गडरा रोड की मरम्मत करने की मांग की। इससे पूर्व किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे सांग सिंह भाटी व किशन सिंह बोहा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आईजीएनपी कार्यालय पहुंचे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता आर.के. मीणा के कार्यालय का घेराव भी किया। पूर्व विधायक भाटी ने बताया कि 4 जून को गडरा माइनर की 69 व 70 आरडी के बीच में कम से कम 800 फीट नहर टूट गई थी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने 10 जून रविवार को मुख्य अभियंता से बात की तो उन्हें इस संबंध में जानकारी ही नहीं थी। भाटी ने बताया कि नहर विभाग के जिम्मेदार अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन है। भाटी ने बताया कि गडरा माइनर से जैसलमेर के कई गांव पेयजल से जुड़े हुए हैं। सोमवार को घेराव के दौरान उन्होंने एसई मीणा के आगे इस समस्या को रखा और शीघ्र ही नहर की मरम्मत करने की मांग की। नहरी अधिकारियों ने आगामी 10 दिनों में नहर को सुचारू करने का आश्वासन दिया जिस पर कार्यकर्ताओं ने घेराव हटाया। घेराव करने व ज्ञापन देने वालों में ओमसेवक, सगतसिंह, कानसिंह, भैरूलाल, छतरसिंह, भाखर सिंह, दीपसिंह, उगम सिंह, हुकम सिंह, भैरूसिंह, तनेरावसिंह, दीपसिंह व हुकमाराम भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें