मंगलवार, 12 जून 2012

वाइस प्रेजिडेंट बनना चाहते हैं जसवंत सिंह?


jaswant-singh.jpg 

नई दिल्ली।। अब यह करीब-करीब तय हो चुका है कि राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी दावेदार होंगे। उनके नाम का औपचारिक ऐलान 15 जून को हो सकता है। इसी के मद्देनजर प्रणव ने 14 जून से शुरू होने वाली अपनी काबुल यात्रा रद्द कर दी है। वहीं खबर है कि ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली आ रही हैं। उनके कल सोनिया गांधी से मिलने की चर्चा है।

ममता से हो गई डील?
खबर है कि ममता बनर्जी प्रणव मुखर्जी के नाम पर करीब-करीब सहमत हैं। 'दीदी' इस बार ऐसे ही नहीं मानी हैं। केंद्र सरकार ममता को इसका 'इनाम' पश्चिम बंगाल को एक बड़े पैकेज के रूप में दे सकता है। सूत्र बताते हैं कि बुधवार को सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को फोन किया। सोनिया के फोन के बाद ममता बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगी और बुधवार को उनसे मुलाकात करेंगी।



जसवंत वाइस प्रेजिडेंट की रेस में?
प्रणव के लिए रायसीना हिल्स की राह आसान होने के बाद चर्चा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति बनने की कवायद में लग गए हैं। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, बीजेपी के एक धड़े की ओर से फॉर्म्युला सुझाया जा रहा है कि यूपीए जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए तैयार हो जाए तो प्रणव को आम सहमति से राष्ट्रपति भवन पहुंचाया जा सकता है।

हालांकि, बीजेपी ने औपचारिक रूप से यह पेशकश नहीं की है। पहले जसवंत और पार्टी के कुछ नेता निजी स्तर पर दूसरे दलों की मंशा की थाह लेंगे और सबकुछ मनमाफिक रहा तो उसके बाद पार्टी अपने उपराष्ट्रपति के लिए औपचारिक रूप से मैदान में कूदेगी। बीजेपी किसी भी तरह की किरकिरी से बचने के लिए पहले सबकुछ पुख्ता कर लेना चाहती है।

जसवंत सिंह की आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात को इसी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुलायम के बाद जसवंत सिंह दूसरी पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगे। गैर-यूपीए और यूपीए के घटक दलों की ओर से सकारात्मक संदेश मिलने के बाद बीजेपी जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकती है।

1 टिप्पणी:

  1. श्रीमति वसुंधरा राजे से पूछ के तो देखो ? वो राज्य विधान सभा के भाजपा विधायकों और सांसदों से उनके समर्थन में हस्ताक्षर करने को राजी हैं क्या ?

    जवाब देंहटाएं