मंगलवार, 12 जून 2012

शहर के पानी सप्लाई की बनाएं समय सारिणी


शहर के पानी सप्लाई की बनाएं समय सारिणी
जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता से कहा कि जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था सुधारने के लिए सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने फिल्ड क्षेत्र में रहे। जहां से भी पेयजल आपूर्ति की समस्या की जानकारी मिले वहां तत्काल लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने यह भी हिदायत दी हैं कि वे प्रतिदिन भ्रमण विजीट नोट बना कर उन्हें एवं अधीक्षण अभियंता को देगें।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल,विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्षेत्र में नहीं हो अवैध निर्माण

आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर माहेश्वरी को दुर्ग के 100 एवं 200 मीटर की परिधि में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हो एवं यदि जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा हो तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि स्वर्ण नगरी में जैसलमेर शैली के अनुरुप भी निर्माण कार्य हो, इस पर सत्त निगरानी रखें। नगर परिषद में संचालित वाटिकाओं को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने तथा शहर में पोलिथीन कैरीबेग का उपयोग पूर्ण रुप से बंद हो इसके लिए कठोर कार्रवाई की बात कही। पशुओं का हो निस्तारण: अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामपंचायतों के माध्यम से मृत पशुओं के वैज्ञानिक पद्वति के अनुरुप निस्तारण की कार्रवाई करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें