रविवार, 10 जून 2012

पंजाब में पशु वध पर बवाल, क‌र्फ्यू



मानसा  पंजाब के मानसा जिले में रविवार को पशु वध को लेकर माहौल हिंसक हो गया। जोगा कस्बे में भड़के ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। ग्रामीणों ने बूचड़खाने के तौर पर प्रयोग की जा रही फैक्ट्री और तीन मकानों को गिरा दिया। हिंसा के बाद कस्बे में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। फैक्ट्री के तीन मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार फरार है।
ssp of mansa suspended 
कस्बा जोगा में एक बंद फैक्ट्री में बूचड़खाना चल रहा था। कस्बावासियों को बताया गया था कि फैक्ट्री में मरे हुए जानवरों की हड्डियों का पाउडर बनाया जाता है, लेकिन यहां जिंदा पशुओं को मारने के बाद उनकी हड्डियों का पाउडर बनाया जा रहा था। शनिवार को फैक्ट्री में एक कैंटर से साठ जिंदा पशु उतारे गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ शुरूकर दी। फैक्ट्री में खड़े कैंटर को आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होते देख आसपास के जिलों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। स्थिति न संभाल पाने पर मानसा के एसएसपी सुखदेव सिंह चहल को निलंबित कर दिया गया।

गुर्जरों ने स्थगित किया आंदोलन, महापड़ाव भी उठा



जयपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों ने रविवार को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।सवाई माधोपुर जिले के कुशालीपुरा दर्रा में कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने रविवार दोपहर को कुछ समय के लिए महापड़ाव स्थगित करने की घोषणा की।इससे पहले बैसला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और मुख्य सचिव सीके मैथ्यू से मोबाइल पर बात की।
 


बैसला नेबताया कि सोमवार को दौसा में गुर्जर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण समारोह है। चूंकि आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन चल रहा था और काफी लोग जगह-जगह धरने और महापड़ाव पर बैठे हुए थे। इससे इस कार्यक्रम के प्रभावित होने की संभावना थी, इसलिए महापड़ाव और आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया गया। अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्दी पूरी नहीं कीं तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि बैसला पिछले पांच दिन से पहले सवाई माधोपुर के छाण गांव में और बाद में कुशालीपुरा दर्रा के पास महापड़ाव पर बैठे थे। उनके समर्थन में राज्य में कई जगहों पर गुर्जरों के धरने, प्रदर्शन, सभाएं और पड़ाव शुरू हो गए थे।

इसलिए किया महापड़ाव स्थगित



सरकार की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जा चुका है।



आयोग बहुत जल्दी दो-तीन दिन में ही अपना कामकाज शुरू कर देगा।



गुर्जरों के पिछड़ेपन से संबंधित सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार जल्दी ही आयोग को पेश करेगी।



शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष पिछड़ा वर्ग का 5 प्रतिशत आरक्षण इसी सत्र से लागू करने के संबंध में सरकार से वार्ता की जाएगी।

सिरोही में क्रूड ऑयल की फैक्ट्री में आग

सिरोही में क्रूड ऑयल की फैक्ट्री में आग

सिरोही। सिरोही में रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रूड ऑयल की एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। आग क्रूड ऑयल के टैंकर में लगी थी। दमकलों के समय पर मौके पर नहीं पहुंचने से आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

फैक्ट्री के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी वहां दो महीने पहले ही काम शुरू हुआ था। फैक्ट्री से अन्य फैक्ट्रियों को कैमिकल की सप्लाई होती थी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से अवैध रूप से कैमिकल की सप्लाई हो रही थी।

पॉश इलाके में हो रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा

हैदराबाद.शहर के बंजारा हिल्स के एक अपार्टमेंट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर आंध्रा पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक शख्स पार्टी में ड्रग्स बेचने का काम करता था।

बंजारा हिल्स पुलिस के मुताबिक, यहां सड़क नंबर 10 पर कल रात रेव पार्टी हो रही थी। इस पार्टी पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं और एक यूगांडा का नागरिक शामिल है। यह स्थानीय लोगों को प्रतिबंधित ड्रग बेच रहा था।
 
पुलिस ने इन लोगों के पास से कोकिन सहित ड्रग्स बरामद कर लिया हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। इसमें कुछ बड़े लोगों के नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने पिछले महीने ही देर रात ऑकवुड होटल में चल रहे रेव पार्टी पर छापा मारकर करीब सौ लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें आईपीएल की एक टीम पुणे वॉरियर्स के दो खिलाड़ी भी शामिल थे। हिरासत में लिए गए लोगों में 58 पुरुष और 38 महिलाएं थीं। इनमें कुछ विदेशी भी थे।

इनकम टैक्स कमीश्नर की चाकुओं से गोदकर हत्या



उज्जैन. इंदौर में पदस्थ अपर आयकर आयुक्त अरुण दीवान की उनके उज्जैन स्थित आवास पर अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

दीवान का शव उनके बंगले के बॉथरूम में पड़ा मिला। अरुण दीवान अपने उज्जैन देवास रोड स्थित कालोनी विशाला क्षेत्र में अपने बंगले में अकेले थे। माना जा रहा है कि उनकी हत्या लूट के इरादे से हुई।

खाप पंचायत के फरमान पर खाली हुआ गांव, पुलिस बेबस



मुजफ्फरनर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रबुद्धनगर जिले में एक प्रेमी युगल के फरार होने की कीमत एक पूरे समुदाय को चुकानी पड़ी है। थानाक्षेत्र फुगाना के लिसाढ़ गांव का एक प्रेमी जोड़ा चार दिन पहले फरार हो गया था जिसके बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है। खाप पंचायत के जरिए तनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की जा रही है।
 

प्रेमी-प्रेमिका के अलग-अलग समुदाय का होने के कारण लड़के पक्ष के लोगों को पूरे समुदाय के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालात यह हो गए कि गांव में रहने वाले एक समुदाय के तमाम लोग अपना घर छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए है।
लड़के के घरवालों पर दवाब बनाने के लिए लड़की पक्ष के लोगों ने गांव में पंचायत करके लड़के के परिवार और समुदाय के लोगों के गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। धर्मस्थल में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई। पंचायत में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। इस खाप पंचायत का सबसे शर्मनाक पहलू यह था कि वहां मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।



स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने पंचायत में युवक पक्ष पर प्रतिबंध लगाने की बात की पुष्टि की है। लड़की के परिजनों ने आरोपी उसके भाई व भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लड़के के पक्ष के एक व्यक्ति ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि लड़के के तीन भाई पिछले चार दिन से पुलिस की हिरासत में है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है या नहीं। वहीं पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने अपनी बेबसी का दुखड़ा रोया। थाने के एसएचओ उदयपाल सिंह ने पंचायत होने की बात स्वीकार की। सहारनपुर रेंज के डीआईजी से जब पूछा गया कि प्रभावित क्षेत्र में कानून सर्वोपरि है या खाप तो उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने खुद को खाप के सामने पूरी तरह बेबस बताया था।



खाप पंचायत में लिए गए तालीबानी फैसलों की गवाह पुलिस भी थी। पुलिस की मौजूदगी में ही शुक्रवार को पंचायत का आयोजन किया गया था। वहीं इस पंचायत में सोमवार तक लड़की के बरामद न होने पर थाना परिसर में ही 52 गांवों की खाप पंचायत करने की धमकी भी दी गई।



प्रेमी युगल के फरार होने के बाद एक खास समुदाय पर जुल्म के बाद पुलिस का भी लड़के के परिवार के खिलाफ ही कार्रवाई करना कई संवैधानिक सवाल खड़े करता है। सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है कि उत्तर प्रदेश में राज किसका है। कानून का या फिर खाप का।

मोदी ने मनमोहन का उड़ाया मजाक, कांग्रेसियों की हुई पिटाई

PHOTOS: मोदी ने मनमोहन का उड़ाया मजाक, कांग्रेसियों की हुई पिटाई 

राजकोट. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने मनमोहन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार से देश हताश है और सरकार की नाव में छेद हो चुका है, अब कांग्रेस को कोई नहीं जिता सकता।
PHOTOS: मोदी ने मनमोहन का उड़ाया मजाक, कांग्रेसियों की हुई पिटाई 
भाजपा की गुजरात प्रदेश कार्यकारिणी के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री ने डंके की चोट पर कहा था कि भारत की विकास दर सात प्रतिशत से अधिक रहेगी। राज्यसभा में भी केंद्र सरकार ने यही दावा किया था, लेकिन मई महीने में पता चला कि भारत की विकास दर पांच प्रतिशत से भी नीचे चली गई है।

मोदी ने अपने भाषण में सिर्फ गुजरात को लेकर नहीं बल्कि पूरे देश की चिंता करते हुए केंद्र सरकार पर तीखे तीर छोड़े। साफ है कि मोदी राष्ट्रीय राजनीति में अपनी बढ़ती दिलचस्पी के लगातार सुबूत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास को राजनीति के एजेंडे में सबसे ऊपर गुजरात के लोग लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार भी गुजरात की जनता बीजेपी की सरकार को चुनेगी और राज्‍य की विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनावों में कांग्रेस का पत्‍ता साफ हो जाएगा।


इससे पहले शनिवार को भाजपा कार्यकारिणी के बैठक के बाहर मोदी विरोधी नारे लगाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमकर दौड़ाया। बैठक स्थल के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता मोदी हाय-हाय के नारे लगा रहे थे जिस पर पुलिस ने उन्हें खूब दौड़ाया। तीस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले भी चार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

बाड़मेर दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज


बाड़मेर दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज 




बाड़मेर जिले के बायतु ठाणे में आज एक जाट जाति की महिला ने उसके साथ गाँव के व्यक्ति द्वारा बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की चोखला निवासी एक महिलाहल्खा क्षेत्र थाना बायतू ने मुलजिम नरसींगाराम पुत्र मुलाराम जाट निवासी चौखला के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वंही सदर थाणे में एक विवाहिता ने भी उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया उन्होंने बताया की जाट जाति की औरत निवासी हल्खा क्षेत्र थाना सदर ने मुलजिम प्रभूराम पुत्र मदरूपाराम जाट निवासी शिवकर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को भय दिखाकर उसके साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
इसी तरह  आसुराम पुत्र पांचाराम मेगवाल नि. अम्बेडकर कॉलोनी ने मुलजिम विरेन्द्र पुत्र आसुराम मेगवाल नि. बाड़मेर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
 वंही नारायणराम पुत्र तेजाराम सुथार नि. गेहूं रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम साबीर अहमद पुत्र अभू कोटवाल निवासी बाड़मेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर तोड़फोड़ करना व सोने की चेन चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

मंदी से पोर्न इंडस्ट्री बर्बाद,स्टार परेशान

मंदी से पोर्न इंडस्ट्री बर्बाद,स्टार परेशान

वाशिंगटन। 15 साल पहले पोर्न फिल्म इंडस्ट्री काफी परवान पर थी। उस समय पोर्न फिल्म बनाने वाली कंपनियां पोर्न सीन के जरिए खूब पैसा कमाती थी वहीं आज पोर्न फिल्मों का बाजार मंदा पड़ गया है। पश्चिम देश जहां पोर्न फिल्में खूब देखी जाती है वहीं के पोर्न स्टार अब मुसीबत में आ गए है। न तो उन्हें कोई काम मिल रहा है और बिना काम, बिना वेतन के पोर्न स्टार तनाव में आ गए है।

इसका कारण यह माना जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर पोर्न स्टार्स की बनाए गई डीवीडी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, देख सकते है। ऎसे में इन डीवीडी को कोई नहीं खरीदता है। इसलिए डीवीडी के जरिए जो कमाई होती थी उसका पोर्न इंडस्ट्री को खासा नुकसान हो रहा है।

पुरूषों को 150, महिला को 800 डॉलर
पोर्न इडंस्ट्री में पुरूष स्टार की बजाय महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं। बताया जा रहा है कि पुरूषों को जहां एक सीन के लिए 150 अमरीकी डॉलर मिलते वही महिलाओं को 600 से 800 अमरीकी डॉलर मिलते हैं। अमरीका के सबसे बड़े पोर्न स्टार टॉमी गन जिन्हें पोर्न सिनेमा में बिकाऊ स्टार माना जाता था। जिन्होंने लगभग 1200 फिल्मों में काम किया पर आज उन्हें एक सीन के मात्र 150 सीन मिल रहे है।

मंदी के कारण हालात इस स्थिति में पहुंच गए है कि कई महिला पोर्न स्टार यौनकर्मियों के रूप में काम करने से भी नहीं हिचकिचाती है। गौरतलब है एक जमाने में जॉन डॉग मशहूर पोर्न स्टार के रूप में पहचाने जाते थे उन्हीं जॉन डॉग ने सुसाइड कर ली थी। इसका कारण पोर्न इंडस्ट्री के लोगों ने आर्थिक दबाव बताया था।

मारी जा चुकी है एक्ट्रैस लैला खान!

मारी जा चुकी है एक्ट्रैस लैला खान!

मुंबई। पिछले साल फरवरी से गायब बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान या तो जम्मू कश्मीर में मारी जा चुकी है या फिर वह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कब्जे में हैं। लैला खान दुबई में नहीं है। उसके पिता ने लैला के दुबई में होने का खण्डन किया है।

लैला के पिता नादिर पटेल ने अपनी बेटी के साथ बुरा होने की आशंकी जताई है। नादिर ने बताया कि लैला के गायब होने के पीछे परवेज टाक और आसिफ शेख का हाथ है। महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक लैला खान के लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते थे।

परवेज लश्कर का संदिग्ध आतंकी है। परवेज के एक साथी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। नादिर को उम्मीद है कि परवेज भी जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। लैला का असली नाम रेशमा पटेल है। उसने राजेश खन्ना के साथ "वफा" फिल्म में काम किया था। कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि लैला ने आखिरी कॉल नासिक से किया था।

बताया जा रहा है कि लैला खान के तार आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। लैला ने अपने सौतेले पिता आसिफ शेख ,बहन अजमिला पटेल और पारिवारिक मित्र परवेज इकबाल के साथ 2011 में मुंबई की रैकी की थी। लैला ने लश्कर ए तैयबा को फोटोग्राफ और नक्शे मुहैया कराए थे।

थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल सिम और मेमोरी कार्डो की होगी जांच



थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल 

सिम और मेमोरी कार्डो की होगी जांच 


बाड़मेर बाड़मेर भारत पकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल के सिम तथा मेमोरी कार्डो की सुरक्षा के लिहाज़ से जांच की जायेगी .सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया की पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की सामान्य जांच तो की जा रही हें .अब सुरक्षा बैठक में निर्णय लिया हें की यात्री आते जाते वक़्त जरिये मोबाईल में संदिग्ध दस्तावेज अपने साथ ले जाने की आशंका रहती हें ऐसे में पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष निगाह राखी जा रही हें उनके मोबाईल को पूर्ण रूप से जांचा जाएगा की उसमे कोई संदिग्ध दस्तावेज तो नहीं ले जा रहे हें ,उलेखनीय हें कई मर्तबा थार एक्सप्रेस के पाकिस्तानी यात्रियों से नकली नोट ,सहित संदिग्ध दस्तावेज पकडे जा चुके हें अब तक यात्रियों के मोबाईल की ही जांच करने का प्रावधान था अब निर्णय लिया की यात्रियों के मोबाईल की सिम और मेमोरी कार्डो की भी जांच की जाए .--

आम और ख़ास हें दाल बाटी ...कैसे बनाये देखिये

आम और ख़ास हें दाल बाटी ...कैसे बनाये देखिये 

मारवाड़ी लोगो का सबसे आम और फेवरेट खाना, दाल बाटी होता है। यह कैलोरी के मामले में बहुत ही ज्‍यादा होता है क्‍योंकि इसमें घी का बहुत प्रयोग किया जाता है। अगर राजस्‍थान में इसे सड़क किनारे खाएंगे तो यह आपको बहुत ही स्‍पाइसी लगेगा, लेकिन अगर इसे आप अपने घर पर बनाएंगे तो आप इसमें कम मिर्च-मसाला डाल कर बना सकते हैं। आइये बिना देर किये हुए बनाते हैं इस स्‍वादिष्‍ट दाल बाटी को।
सामग्री:
बाटी के लिए -

2 कप गेहूं का आटा
1 टेबलस्पून रवा
2 टेबल स्पून घी
नमक स्वादअनुसार

दाल के लिए -

1/2 कप हरी मूंग की दाल
1 चम्‍मच चना दाल
1 चम्‍मच घी
1/2 चम्‍मच गरम मसाला
1 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्‍मच घनिया पाउडर
1/4 चम्‍मच हल्दी पाउडर
आधा कटा नींबू
हरी घनिया कटी हुई
अदरक बारीक कटा हुआ
1/2 चम्‍मच जीरा व राई दाना
2 कप पानी

विधि:

दाल बनाने के लिए दोनों दालों को साथ में मिलाकर कुकर में डालें और नमक व हल्दी डालकर एक कप पानी के साथ उबालें। दूसरी ओर सभी मसालों को पेस्ट बनाने के लिए आधा कप पानी में डाल कर अच्‍छे से मिलाकर रख दें। अब एक कड़ाही में घी डालें व गर्म करें। सबसे पहले इसमें जीरा व सरसों दाना डालें। जब ये चटकने लगे तब बारीक कटा हुआ अदरक डालकर मसालों का पेस्ट मिलए। कुछ देर के लिए भूनें व उबली हुई दाल मिला दें। बाद में नींबू का रस मिलाएं। कटे हुए हरे घनिए से गार्निश करें।

बाटी बनाने के लिये गेहूं के आटे में रवा और घी को अच्छी तरह से मिलाएं। गर्म पानी से मिश्रण को एकदम कड़ा गूथ लें और छोटी छोटी लोई बना लें। तंदूर या ओवन को अच्छे से गर्म करें। फिर इसमें लोईयों को हल्की आंच पर तब तक भुनने दें जब तक कि यह ब्राउन न हो जाएं। अवन से निकालकर लोई को साफ कपड़े में रखकर हल्का सा दबाएं और इसे देसी घी में डुबोएं और फिर इससे निकालकर गर्मागर्म दाल के साथ परोसें।

रेव पार्टी की सूचना, होटल में दबिश

रेव पार्टी की सूचना, होटल में दबिश



जयपुर। मोतीडूंगरी रोड स्थित नायला हाउस में रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात दबिश दी। यहां तेज संगीत पर झूमते हुए यहां करीब 56 युवक-युवतियां मिले, जिसमें अधिकांश जोड़े थे। कार्रवाई रात 11 बजे से 2 बजे तक चली। हालांकि पुलिस ने तलाशी के बाद बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। वहीं आयोजक के पास शराब परोसने का भी लाइसेंस था। देर रात पुलिस कार्रवाई से होटल परिसर में हड़कंप मच गया।


डीसीपी (ईस्ट) सत्यवीर सिंह ने बताया, पिछले कई दिनों से नायला हाउस में हर शनिवार रेव पार्टी होने की सूचना मिल रही थी। इस पर रात करीब 11 बजे मोतीडूंगरी थाना सहित आसपास के दो-तीन थानों के जाप्ते के साथ होटल पर दबिश दी। यहां युवक-युवतियां नशे में थिरकते नजर आए। हालांकि परिसर की तलाशी में हुक्का या ड्रग्स जैसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।


लग्जरी गाडियों की कतार

होटल के बाहर लग्जरी गाडियों की कतार लगी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंदर 25-35 साल के लड़के-लड़कियां थीं। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य होटल व रेस्टोरेंट में पुलिस को ऎसी पार्टियों की सूचना मिली थी, पर तलाशी में सूचना गलत निकली।

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर से सोने के बेशुमार गहने मिले हैं। इन गहनों की कीमत अब तक 1.18 करोड़ रूपए आंकी गई है। बेशुमार सोना मिलने से यह मंदिर देश का चौथा अमीर मंदिर बन जाएगा। केरल का पद्मनाथ स्वामी मंदिर पहले,तिरूपति बालाजी दूसरे और शिर्डी साईंबाबा का मंदिर तीसरे स्थान पर है।

मंदिर से महालक्ष्मी का मुकुट,सोने के हार,चंद्रहार,श्रीयंत्र हार,सोने के घुंघरू,49 मोहरों वाली स्वर्ण माला,तलवार और हीरों की कईं मालाएं मिली है। 900 साल पुराने मंदिर का खजाना इतना बड़ा है कि इसकी गिनती 17 जून तक जारी रहेगी। खजाने की गिनती के लिए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खजाने की गिनती के बाद गहनों का बीमा करवाया जाएगा।

मंदिर में कोंकण के राजा चालुक्य,आदिल शाह,शिवाजी और उनकी मां जीजाबाई तक ने चढ़ावा चढ़ाया है। इस मंदिर को 7वीं शताब्दी में चालुक्य राजाओं ने बनवाया था। यह मंदिर 27 हजार वर्गफुट में फैला है। मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। आदि शंकराचार्य ने महालक्ष्मी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की थी।

पीओके में आतंकियों को खुश कर रही बॉलीवुड की लैला! राखी सावंत के भाई से पूछताछ

मुंबई. लैला खान उर्फ रेशमा पटेल लश्कर-ए-तैयबा के चंगुल में है और वह पाक अधिकृत कश्मीर में इस आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों के कब्जे में है।
 
सूत्र के मुताबिक, 'लैला को लश्कर के किसी खुफिया ठिकाने में रखा गया है और उसे संगठन के सदस्यों के मनोरंजन का साधन बनाया गया है। अगर ऐसा है तो लैला के सामने आतंकवादियों की बात मानने को सिवा कोई रास्ता नहीं है। अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे मौत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता के सुबूत सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गए हैं।'

इससे पहले खबर आई थी कि लैला अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ दुबई में है। लेकिन उसके पिता ने इस बात से इनकार किया है कि लैला दुबई में है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक लैला लश्कर की नापाक साजिशों का अहम हिस्सा है। आरोप है कि लश्कर लैला का इस्तेमाल आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने में कर रहा है। लैला का कथित पति मुनीर खान बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी का सदस्य है।

इस बीच, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने दावा किया है कि उन्होंने एटीएस के सामने हाजिर होकर 40 मिनट तक अपना बयान दर्ज करवाया है। राकेश का कहना है कि एटीएस उन्हें बुलाया था। राकेश ने लैला खान और राजेश खन्ना की फिल्म वफा का निर्देशन किया था। लेकिन एटीएस ने इस बात से इनकार किया है कि राकेश उनके दफ्तर आए थे और उनका कोई बयान दर्ज किया गया है