रविवार, 10 जून 2012

पंजाब में पशु वध पर बवाल, क‌र्फ्यू



मानसा  पंजाब के मानसा जिले में रविवार को पशु वध को लेकर माहौल हिंसक हो गया। जोगा कस्बे में भड़के ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। ग्रामीणों ने बूचड़खाने के तौर पर प्रयोग की जा रही फैक्ट्री और तीन मकानों को गिरा दिया। हिंसा के बाद कस्बे में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। फैक्ट्री के तीन मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार फरार है।
ssp of mansa suspended 
कस्बा जोगा में एक बंद फैक्ट्री में बूचड़खाना चल रहा था। कस्बावासियों को बताया गया था कि फैक्ट्री में मरे हुए जानवरों की हड्डियों का पाउडर बनाया जाता है, लेकिन यहां जिंदा पशुओं को मारने के बाद उनकी हड्डियों का पाउडर बनाया जा रहा था। शनिवार को फैक्ट्री में एक कैंटर से साठ जिंदा पशु उतारे गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ शुरूकर दी। फैक्ट्री में खड़े कैंटर को आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होते देख आसपास के जिलों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। स्थिति न संभाल पाने पर मानसा के एसएसपी सुखदेव सिंह चहल को निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें