छात्रसंघ चुनावों की तैयारियों पर चर्चा
जैसलमेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिला संयोजक लालूसिंह सोढ़ा ने बताया कि छात्रसंघ के चुनावों को लेकर आयोजित इस बैठक में एबीवीपी के प्रदेशमंत्री विरेन्द्रसिंह बेरसियाला ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
बेरसियाला ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कार्यकर्ताओं की लगन, परिश्रम तथा एकजुटता के कारण संगठन अपना परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में हमेशा से ही कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता रहा है। आगामी सत्र में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के परामर्श केन्द्र खोलना, सीटे बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला संयोजक लालूसिंह ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में स्नात्कोत्तर के नए विषय प्रारंभ करवाने, महिला महाविद्यालय में छात्रावास, खेल संबंधी व्यवस्थाओं आदि के संबंध में आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में नरपतसिंह, लीलूसिंह, दिलीप, गायड़सिंह, महेन्द्रसिंह, आकाश ओझा, जयंत व्यास, पंकज, स्वरुप, घनश्याम, बाबूसिंह, समुन्द्रसिंह, प्रेमसिंह, नरेन्द्र सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।