शुक्रवार, 11 मई 2012

छत्रेल में दो गुटों में जंग एक दर्जन लोग घायल

       छत्रेल  में दो गुटों में जंग एक दर्जन लोग घायल 

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित छत्रैल गांव में आज दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर पत्थरबाजी व फायरिंग हुई जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, घायलों में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल है।
 छत्रैल गांव में सरपंच पक्ष एवं विपक्षी  सरपंच पक्ष में ग्रामीण क्षेत्र की विकास योजनओं को बंटवारे को लेकर पूर्व में चल रहे विवाद ने आज बडा रूप ले लिया। सरपंच द्वारा नरेगा योजना के तहत गांव में एक स्थान पर चल रहे काम का विरोध कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों में कल से आपस में खींचतान मंची हुई थी लेकिन आज सुबह जैसे ही यहां पर काम आरम्भ किया गया विरोधी पक्ष के लोगों ने बडी संख्या में एकत्र होकर सरपंच पक्ष के लोगों व उनके घरों पर पत्थरों, लाठियों व बंदूकों के साथ हमला किया जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये।
गांव का आलम यह था कि विरोधी सरपंच पक्ष के लेागों ने सरपंच पक्ष के परिवारों के घरों में घुस कर उनके साथ मारपीट व पत्थरबाजी की जिससे इनके घर पत्थरों से अट गये। घरों में मौजूद मजिलाओं बच्चों और बीमार बुजुर्गों को घरों में घुस घुस कर पीटा गया।
मामले की सूचना मिलते उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस टीमें मय जाब्ता मौके पर पहंुंची और भीड को तितर बितर किया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के तहत घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय पहुंचाया गया और विवाद में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें