समय सीमा की पाबंदी तोडऩे वाले टैंकर जब्त
ट्रैफिक पुलिस ने विवेकानंद सर्किल पर की कार्रवाई, सात को किया जब्त तो एक का किया चालान
बाड़मेरएक दिन पहले ही शहर में टैंकरों से पानी परिवहन के लिए समय व रूट निर्धारित करने के दूसरे ही दिन शुक्रवार को कई टैंकर प्रतिबंधित समय के दौरान दौड़ते नजर आए। इस पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंकर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।
ट्रैफिक इंसपेक्टर मोहनसिंह ने बताया कि शहर में टैंकर परिवहन का समय दिन में 12:30 से 5 बजे तक व रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को तय समय सीमा के बाद पानी का परिवहन कर रहे आठ टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विवेकानंद सर्किल के पास सात ट्रैक्टर जब्त किए तो वहीं एक ट्रैक्टर का चालान किया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि पानी के परिवहन के लिए टैंकर चालकों को पर्याप्त समय दिया गया है। ऐसे में तय समय सीमा के बाद किसी भी स्थिति में टैंकर नहीं चल सकेंगे और ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान कोतवाल लूणसिंह भाटी भी साथ थे।
ये क्षेत्र रहेंगे समय सीमा की पाबंदी से मुक्त: उधर कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आदेश जारी किया कि शहर के बाहरी क्षेत्र पांच मूर्ति कुआं से आकाशवाणी होते हुए जिला कारागृह के सामने शहीद स्मारक से बीएनसी चौराहा से रेलवे स्टेशन के अंदरूनी क्षेत्र (गांधी नगर, शास्त्री नगर) व गडरारोड चौराहा के ऊपरी क्षेत्र पानी के टैंकर आवागमन के लिए प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उन्होंने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देश की सख्ती से पालना करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें