शुक्रवार, 4 मई 2012

असम में तूफान से सात की मौत

गुवाहाटी।। असम के कई भागों में आज आए तूफान में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि धुबरी, कोकराझर, बारपेटा, दारंग और नलबाड़ी में आए तूफान में सात लोग मारे गये जबकि करीब सौ लोग घायल हुए। इसके अलावा कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और कई पेड़ उखड़ गए।

धुबरी जिले में तीन अलग-अलग गांवों में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत उस समय हुई जब उनके घर की टीन की छत उन पर आ गिरी।

बरूआपाड़ा गांव में एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की मौत हुई जबकि बिलासीपाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत मणिपुरगांव में 70 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो पोतों की जान

गई। इसके अलावा फकीरगंज क्षेत्र तथा भोतगांव क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत
हुई।

तुम पूछों और मै न बताऊ, जिंदगी के ऐसे तो हालात नहीं !


तुम पूछों और मै न बताऊ, जिंदगी के ऐसे तो हालात नहीं !
बस इक ज़रा सा दिल ही टूटा है, और कोई तो बात नहीं !

परेशाँ है मेरा दिल खुद मुझसे ही, और कोई तो बात नहीं !
किसी नज़्म ने छुआ भर है मुझको, और कोई तो बात नहीं !

कभी टल जाऊं तूफ़ान से ,हरगिज़ मैं वो साहिल भी नहीं !
ज़रा हवा के झोँके बाँहों में ले लूँ,और कोई तो साथ नहीं !

मगरूर नहीं बेबाक हूँ दिल से, पर किसी से कोई एतराज नहीं !
किसी को लगता बुरा तो लगा करे ,मेरा इरादा तो कोई ख़ास नहीं !

जीना चाहूँ आसमान के साथ , अब और कोई तो ख्वाब नहीं !
मुट्ठी में कर लूं माहताब को मै, गुलों का तो कोई हिसाब नही !

क्यूँ पीछे पड़ा है जमाना, मेरा कोई तो गलत बयान नहीं !
किसी को बेवजह रंज दूँ ,मैं ऐसा कोई मेरा अरमान नहीं !

लाखाराम जाखड 

बहन बनी दूल्हा, खाए सात फेरे

बहन बनी दूल्हा, खाए सात फेरे
कयामकुलम। केरल के कयामकुलम में एक दुल्हन को उसके दूल्हे की "अमानत" रखने का एक विचित्र मामला प्रकाश में आया। जिसमें विदेश में कार्यरत दूल्हा जब अपनी शादी में शरीक नहीं हुआ तो दूल्हे की बहन ने अपने भाई की ओर से दूल्हन के साथ सात फेरे लिए और वधू को विदा कराके घर ले आई।

कमलेश दुबई में सुपर मार्केट में सेल्स मैन का काम करता है। आठ माह पहले वह लड़की देखने भारत आया था रिश्ता पक्का हो गया और कमलेश और श्रीकृ ष्णा के परिजनों ने गुरूवार की शुभ मुर्हूत में विवाह निश्चित किया। लेकिन इस बीच सुपर मार्केट के मालिक ने उसे शादी के लिए छुट्टी देने से मना कर दिया। परेशान कमलेश ने छुट्टी के मसले को लेकर श्रम मंत्रालय से गुहार लगा दी। मंत्रालय के हस्तक्षेप पर कमलेश का मालिक क्षतिपूर्ति के तौर पर 30 हजार दिरहम देने पर उसका पासपोर्ट एवं अन्य कागजात लौटाने पर राजी हो गया। कमलेश ने समझौते के मुताबिक पैसे दे दिए।

लेकिन मालिक का मन फिर बदल गया। कमलेश हवाई अड्डे पर पासपोर्ट का इंतजार करता रहा लेकिन मालिक ने दस्तावेज उसके पास नहीं भेजे और उसका विमान चला गया। इस तरह से कमलेश अपनी शादी में शामिल होने से वंचित रह गया। इस बीच दोनों पक्ष के परिजनों ने तथा तिथि और मुर्हूत में ही शादी सम्पन्न करने का फैसला किया और इस समस्या का समाधान दूल्हे की बहन बनी। श्रीकृष्णा की शादी कमलेश की बहन कविता से करा दी गई। शादी के बाद श्रीकृष्णा विदा होकर कमलेश के घर आ गई जबकि कमलेश ने रविवार तक घर (भारत) आने का वादा किया है।

सिंधियों को अल्पसंख्यक में शामिल करने की याचिका खारिज

कानून बनाने का काम न्यायपालिका का नहीं है बल्कि विधायिका का है 
जयपुर। हाईकोर्ट ने सिंधियों को अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल करने की गुहार वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह कानून बनाने का काम न्यायपालिका का नहीं है बल्कि विधायिका का है। प्रार्थी इस संबंध में सरकार को प्रतिवेदन देने के लिए स्वतंत्र हैं।
मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश एन.के.जैन की खंडपीठ ने यह आदेश सिंधी समाज के प्रदेश महासचिव अशोक नेताई की याचिका को खारिज करते हुए दिया। याचिका में कहा कि सिंधी 1947 में देश विभाजन के दौरान सिंध से आए थे। लेकिन इन्हें सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल नहीं किया। जबकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक्ट 1992 के तहत सिंधी मुस्लिम को अल्पसंख्यक में शामिल कर लिया है जबकि उन्हें दयनीय स्थिति होने के कारण भी अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल नहीं किया गया। इसलिए उन्हें अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल करने का निर्देश दिया जाए। लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी।

सेना सप्लाई डिपो जैसलमेर का आधुनिकीकरण


सेना सप्लाई डिपो जैसलमेर का आधुनिकीकरण 

डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग, लेफि्टनेन्ट जनरल फिलीप कम्पोज विशिष्ट सेवा मेडल, ने आज सप्लाई डिपो जैसलमेर में एक अतिआधुनिक सब्जी तथा फल भंडार का उद्घाटन किया। यह भंडार देश में उपलब्ध सर्वोत्तम तकनीक पर आधारित है। यह सुविधा फल, सब्जी तथा अन्य रखाव के लिये शीत श्रंखला की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे जवानों को उपलब्ध कराये जाने वाले राशन में एक गुणात्मक परिवर्तन होगा। 

रक्षा मंत्रालय द्वारा जवानों के राशन स्केल में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए महानिदेशक, सेना सेवा कोर ने एक महत्वकांक्षी उद्देश्य से सब्जी व फल प्रबंधन के लिये शीत श्रंखला बनाने की परियोजना को दृष्टिगोचर किया है ताकि जवानों को खाद्य सामग्री खेत, खलियान जैसी ताजा पहुँच सके। इस परियोजना के तहत आरम्भ में सेना के कुछ चुनिन्दा पूर्ति डिपो में फलों व सब्जी के रखरखाव के लिए अतिआधुनिक भंडारकक्ष स्थापित किये जा रहे हैं। जैसलमेर उनमें से एक ऐसा सैनिक स्थल है, जहाँ यह सुविधा आरम्भ की गई है। 

इस बार भी बजा बेटियों का डंका: शेना बनीं आईएएस टॉपर,

इस बार भी बजा बेटियों का डंका: 

शेना बनीं आईएएस टॉपर, 

नई दिल्ली.संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (2011) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शेना अग्रवाल ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। रुकमणी रियार दूसरे स्थान पर रही हैं। मेरिट लिस्‍ट में पहले दस में से चार लड़कियां हैं। पुरुषों में प्रिंस धवन टॉपर हैं। उनकी ओवरऑल रैंकिंग तीन है।

 



मेडिकल साइंस और साइकॉलजी से परीक्षा देने वाली शेना पिछली बार 305वें रैंक पर रही थीं। लेकिन वह रैंकिंग से खुश नहीं थीं। इसलिए उन्होंने फिर से परीक्षा दी और पहले स्थान पर आईं। मेडिकल बैकग्राउंड की शेना सीबीएसई पीएमटी परीक्षा में भी ऑल इंडिया टॉपर थीं।



सिविल सर्विसेज- 2010 की परीक्षा में भी लड़कियां ही टॉप पर थीं। तब चेन्नै की लॉ ग्रैजुएट एस. दिव्यदर्शिनी ने टॉप किया था, जबकि कंप्यूटर इंजिनियर स्वेता मोहंती दूसरे नंबर पर रही थीं।





ये हैं इस बार के टॉप 10 उम्‍मीदवार

शेना अग्रवाल
रुकमणि रियार
प्रिंस धवन
मंगेश कुमार
एस गोपाल सुंदर राज
गीतांजलि ब्रांडन
हिमांशु गुप्ता
हर्षिका सिंह
डी कृष्ण भास्कर
औरंगाबादकर अमरुतेश कालिदास

राजकीय अस्पताल में बालक की गलत इंजेक्सन देने से मौत ,

राजकीय अस्पताल में बालक की गलत इंजेक्सन देने से मौत ,

परिजनों का हंगामा चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप 
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में ग्रामीण इलाके से एक छार वर्षीय बालक का इलाज़ कराने आये परिजनों ने आरोप लगाया की चिकित्सालय में बच्चे को सही समय पर उपचार नहीं देने तथा बाद में गलत इंजेक्सन लगाने के कारण मौत हो गयी ,इसी बात को लेकर बालक के परिजनों ने अस्पताल परिसर  में हंगामा खडा कर दिया जिस पर पुलिस उप अधीक्षक कार्यवाहक अमृत जीनगर अस्पताल चौकी प्रभारी राऊ राम स जीवना राम सहित पुलिस दल ने मौके पर पंहुच  माहोल माहौल , करने का प्रयास किया शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे तारातरा गाँव निवासी राऊराम मेघवाल अपनी पत्नी के साथ चार साल के पुत्र मनोहर को लेकर उसका उपचार करने अस्पताल लाये उनका आरोप हे की आधे घंटे तक बच्चे को लेकर अस्पताल में घुमाते रहे किसी ने उसे चेक नहीं किया बाद में उसे शिशुरोग विशेषज्ञ आर के महेश्वरी को दिखाया उन्होंने दो इंजेक्सन लिखे ,इंजेक्सन लगाते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया उन्होंने चिकित्साकर्मियो पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा खडा कर दिया जिस पर पुलिस दल मौके पर पंहुच मामला शांत करने का प्रयास किया ,समाचार लिखे जाने तक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ,मृत बालक के परिजन और ट्रेनी पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर के बीच समझौता वार्ता चल रही थी .

जसवंत सिंह राष्ट्रपति के प्रबल दावेदार ,

जसवंत सिंह राष्ट्रपति के प्रबल दावेदार ,

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार की दौड़ में शामिल हो गए हें उच्चा स्तरीय सूत्रों ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जसवंत सिंह के नाम पर संघ की हरी झंडी के बाद सहमति दे दी हें वन्ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार बार जसवंत सिंह के त्रिमूर्ति लाइन पर जा चुकी हें उनकी मुलाक़ात जसवंत सिंह को समर्थन पर लम्बी बातचीत हुई .उल्लेखनीय हें की जसवंत सिंह के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से बेहद नजदीकी तालुकात हें जय ललिता का जसवंत सिंह को खुला समर्थन मिलाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसके अलावा मुलायम सिंह यादव शरद पंवार से भी इस सम्बन्ध में सकारात्मक बातचीत हो चुकी हें भाजपा जसवंत सिंह के नाम के पत्ते रुक कर खोलेगी ,बहरहाल जसवन सिंह की दावेदारी के चलते राजस्थान से उनको पूरा समर्थन मिलाने की संभावना हे ,जसवंत सिंह की दावेदारी का प्रस्ताव ऍन डी ऐ से आने की संभावना नहीं हे उनके नाम को जयललिता या ममता बनर्जी के माध्यम  से बढ़ाया जाएगा 

आग का तांडव,मां-बेटी जिंदा जले

आग का तांडव,मां-बेटी जिंदा जले
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके से गुजरने वाले वीटी रोड पर शुक्रवार सुबह चूल्हा जलाते समय भड़की आग ने मां-बेटी को अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई महिला आठ माह से गर्भवती थी। आग की लपटों ने करीब आधा दर्जन अन्य झोपड़ों को भी अपने लपेटे में ले लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईश्वरलाल जाट ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग चूल्हे से लगना बताया जा रहा है।

आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि दूर से देख कर भी लोगों को सिहरन पैदा हो रही थी। पूरे इलाके में इस घटना के बाद से सनसनी का माहौल है। आग को फैलता देख यहां रहने वाले कई लोग घरों को छोड़ कर मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकलों से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद उन्हें आग में बुरी तरह झुलसी महिला और उसकी बेटी का शव नजर आया।

चूल्हे से भड़की आग
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीटी रोड स्थित कच्ची बस्ती में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक कच्चे मकान में पत्थरों से बने चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आग भभक उठी। तेज हवा और गर्मी के कारण देखते ही देखते आग बस्ती के आधा दर्जन कच्चे मकानों तक जा पहुंची और सब धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटें करीब दो किमी दूर से भी दिखाई दे रही थीं। चारों तरफ धुंए का गुबार फैल गया। आग की लपटें और धुंए को देख कर आस-पास के घरों के लोग बाहर निकल आए। मौके पर खासी भीड़ जुट गई। इस दौरान ही किसी ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।

दो घंटे में दो जानें लेकर बुझी आग
मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाडियां पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत और तीन से अधिक अग्निशमन की गाडियों के उपयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कच्चे मकान में रहने वाली पच्चीस वष्ाीüया विकलांग महिला मंजू देवी और उसकी दो साल की बच्ची लक्ष्मी आग में जिंदा जल गए। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया।

तीन बहुओं को शूट कर खुद भी दी जान

तीन बहुओं को शूट कर खुद भी दी जान
फिरोजपुर। खुशियों का माहौल था, हर तरफ लोग जमा थे, बेटा विदेश से आने वाला था, बेटे के लिए मांगी गई मनौती के तहत लंगर बनाने का काम जोर शोर से चल रहा था। इस बीच अचानक गोलियों की धांय-धांय गूंज उठी, खुशी का माहौल गम में बदल गया। ससुर ने अपनी ही 3 बहुओं को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

तीन में से दो बहुओं का मौके पर ही दम टूट गया। एक बहू को गंभीर घायल अवस्था में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है पर कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस केवल इतना ही बता पा रही है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बहुएं अपनी सास की सेवा नहीं करतीं थीं, इससे ससुर नाराज चल रहा था।

मामला पंजाब के फिरोजपुर के चक सोइयां गांव के एक सम्पन्न परिवार का है। गुरूवार को हरबंस सिंह (50) के घर में गुरूवार को खुशियों का माहौल था। विदेश से उसका बेटा गुरमीत सिंह घर लौटने वाला था। हरबंस के भाई सुबेग सिंह हमेशा की तरह पीर बाबा लखदाता के नाम पर लंगर की तैयारी में जुटा था। शाम करीब सवा छह बजे अचानक हरबंस सिंह अपने कमरे में गया और राइफल लेकर बाहर आया, उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

ये गोलियां हरबंस के बेटे अमरीक सिंह की पत्नी नवदीप कौर (22), हरबंस के भाई सुबेग सिंह के बेटे स्वर्ण सिंह की पत्नी रमनदीप कौर (36) और हरविंदर सिंह की पत्नी लखबीर कौर (35) को जा लगी। नवदीप और रमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। लखबीर गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ के बीच ही हरबंश ने अपनी राइफल खुद पर तान कर गोली दाग ली और जान दे दी। आचानक हुए इस घटनाक्रम के सब अवाक रह गए। जिस घर में खुशियों का आनम था वहां अब सन्नाटा पसरा है।

पत्नी के दिल्ली जाते ही नाबालिग नौकरानी को बनाया हवस का शिकार!

जयपुर.नाबालिग लड़की के साथ ज्यादती करने वाले अतुल घई को आदर्श नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पूर्व ) सत्यवीर सिंह ने बताया कि राजापार्क गली नंबर 2 निवासी अतुल घई ने घर का काम करने के लिए कूच बिहार निवासी एक लड़की को एक माह पहले रखा था। लड़की ने अतुल पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मंगलवार को दिल्ली गई तो घर पर अकेली पाकर घई ने उससे ज्यादती की।  
मंगलवार रात को घर से निकलने के बाद गश्ती पुलिस ने उसे देख लिया और रोककर पूछताछ की। लड़की ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो थाने ले जाकर उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने लड़की को उसके पिता के पास जवाहर नगर टीला नंबर-6 पर पहुंचाया था।

बाड़मेर पति ने पत्नी की हत्या कर आत्मदाह किया

बाड़मेर के आलमसर में हत्या का मामला

बाड़मेर पति ने पत्नी की हत्या कर आत्मदाह किया  


 बाड़मेर सीमावर्ती चौहटन के आलमसर गाँव में बयालीस वर्षीय खुशालाराम मेघवाल ने अपनी पत्नी मीरा देवी उम्र चालीस साल की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर खुद ने केरोसिन दाल आत्मदाह कर लिया उनके तीन मासूम बच्चे है पुक्लिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आलमसर निवासी खुशालाराम की अपनी पत्नी के साथ अक्सर पारिवारिक झगड़े होते थे जिसके  चलते गुरूवार रात्रि को पत्नी के सोने के बाद उसने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर ह्त्या कर दी तथा बाद में स्वयं ने केरोसिन शारीर पर दाल के आग लगा आत्मदाह कतर लिया .उन्होंने बताया की खुशालाराम के तीन बच्चे हें जिसमे दो लडकिया भी हे पुलिस को घटना की जानकारी मिलाने पर घटना स्थल पर पंहुच शवो का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हें 

थार की धार जैसलमेर आज के समाचार।.


न्यायालय ने लड़की को खीमाराम के साथ रखने के दिए आदेश

फलसूण्ड। थाना क्षेत्र के धरमाणियों की ढाणी से दस दिन पूर्व एक अपहरण के मामले में दस्तयाब की गई लड़की को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां लड़की की इच्छानुसार उसे स्वामीजी की ढाणी निवासी खीमाराम को सुपुर्द करने के आदेश दिए।

पुलिस के अनुसार धरमाणियाें की ढाणी निवासी एक व्यक्ति ने गत 10 दिन पूर्व स्वामीजी की ढाणी निवासी खीमाराम पुत्र मोडाराम पर अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में स्वामीजी की ढाणी से खीमाराम के घर से दस्तयाब किया। इस लड़की को गुरूवार को पुन: न्यायालय पेश किया गया। जहां लड़की ने अपना बालिग होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया तथा खीमाराम के साथ शादी करना स्वीकार करते हुए उसके साथ रहने की इच्छा जाहिर की। जिस पर न्यायालय ने उसे खीमाराम को सुपुर्द करने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार लड़की को खीमाराम को सुपुर्द किया।


आसमान से बरसे अंगारे

जैसलमेर। जिले में भीषण गर्मी का दौर यथावत जारी है। गत तीन दिनों से लगातार तापमान मे बढ़ोतरी हो रही है। गुरूवार को भी कुछ ऎसे ही हालात नजर आए जब तापमापी पारा 41 डिग्री को पार कर गया।

दोपहर के समय शहर की सड़के तंदूर की माफिक तपने लगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को अधिकतम तापमान 41.4 व न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री दर्ज किया गया। हालत यह थी कि दोपहर में प्रमुख सड़कों पर भी कर्फ्यू सा नजारा दिखाई दिया। गर्मी के मौसम में सूरज का ताप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तीखे हो जाते हैं। दोपहर होने पर मानो आसमान से अंगारे बरसने लगे। सर्वाधिक परेशानी दुपहिया वाहनचालकों और पैदल राहगीरों को हो रही है।

कई लोग भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा ढककर निकलते हैं। दिन भर पसीने से तरबतर लोग बेहाल नजर आए वहीं घरों और दुकानों पर कूलर व एसी भी नाकारा साबित होने लगे। भीषण गर्मी का आलम यह है कि दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश लोगों ने घरों में ही आश्रय लेना मुनासिब समझा। ग्रामीणांचलों में भी गर्मी के हालात कुछ ऎसे ही हैं। भरी दोपहरी में गर्म लू के झोंकों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शाम के समय भी तपती धरती लोगों को राहत नहीं लेने दे रही। गर्मी के चलते ग्रामीणांचलों से शहर आने वाले लोग बेहाल है। भीषण गर्मी में पशुधन भी बेहाल नजर आ रहे हैं।

एमपी में चार लड़कियों से गैंग रेप

एमपी में चार लड़कियों से गैंग रेप

सतना। रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र में तीन आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडित लड़कियां 29 अप्रैल की रात हुई इस घटना की शिकायत करने अगली सुबह थाने पहुंचीं, लेकिन पुलिस तीन दिन तक मामला टालती रही। आखिरकार स्थानीय लोगों के दबाव पर पुलिस गुरूवार को पीडित लड़कियों का मेडिकल परीक्षण करवाने रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंची।

पीडित लड़कियों में से दो हर्राया और एक दुधमनिया गांव की हैं। इनका आरोप है कि वे 29 अप्रैल को बारात में शामिल होने हर्रई गुुजरान गांव गई थीं। तीनों लौटने के लिए रात करीब 12 बजे ट्रैक्टर पर बैठकर चालक का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान लल्लू गौड़, राम बहादुर, दीपू, कमलाकर, भैया लाल गौड़, लाला, अरूण वहां पहुंचे। सातों आरोपियों ने तीनों नाबालिग से गैंग रेप किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह फरार हैं।

पत्‍नी के कंडोम के इस्‍तेमाल पर जोर देना मानसिक प्रताड़ना नहीं



मुंबई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने एक व्‍यक्ति को इस आधार पर तलाक देने से मना कर दिया कि उसकी पत्‍नी सहवास के समय कंडोम के इस्‍तेमाल पर जोर देती है और इससे उसे मानसिक प्रताड़ना होती है।
 
जस्टिस पी बी मजूमदार और जस्टिस अनूप मोहता की पीठ ने प्रदीप बापट (30) की तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया । बापट ने कहा था कि पत्‍नी उसके साथ तब तक शारीरिक संबंध नहीं बनाती जब तक वह कंडोम नहीं पहन लेता। उसने अदालत से यह भी कहा कि पत्‍नी ने यह कह कर बच्‍चा पैदा करने से इंकार कर दिया कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है इसलिए वे बच्‍चे का बोझ नहीं उठा सकते।

अदालत ने कहा कि यह आपसी सहमति से होने वाला फैसला है और इसमें पति जोरजबरदस्‍ती नहीं कर सकता। अदालत ने प्रदीप की तलाक मांगने के लिए यह दलीलें भी अस्‍वीकार कर दीं कि पत्‍नी को खाना बनाना नहीं आता , वह अपनी तनख्‍वाह का साझा नहीं करती और उसे कपड़ों की तह बना कर रखना नहीं आता।

जस्टिस मजूमदार ने कहा कि एक महिला दास नहीं है और याची का परिवार दकियानूसी है। वे लोग चाहते हैं कि उन्‍हें एक आदर्श किस्‍म की बहू मिले । अदालत ने बापट की पत्‍नी से सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि उसे यहां शादी नहीं करनी चाहिये थी।