शुक्रवार, 4 मई 2012

बहन बनी दूल्हा, खाए सात फेरे

बहन बनी दूल्हा, खाए सात फेरे
कयामकुलम। केरल के कयामकुलम में एक दुल्हन को उसके दूल्हे की "अमानत" रखने का एक विचित्र मामला प्रकाश में आया। जिसमें विदेश में कार्यरत दूल्हा जब अपनी शादी में शरीक नहीं हुआ तो दूल्हे की बहन ने अपने भाई की ओर से दूल्हन के साथ सात फेरे लिए और वधू को विदा कराके घर ले आई।

कमलेश दुबई में सुपर मार्केट में सेल्स मैन का काम करता है। आठ माह पहले वह लड़की देखने भारत आया था रिश्ता पक्का हो गया और कमलेश और श्रीकृ ष्णा के परिजनों ने गुरूवार की शुभ मुर्हूत में विवाह निश्चित किया। लेकिन इस बीच सुपर मार्केट के मालिक ने उसे शादी के लिए छुट्टी देने से मना कर दिया। परेशान कमलेश ने छुट्टी के मसले को लेकर श्रम मंत्रालय से गुहार लगा दी। मंत्रालय के हस्तक्षेप पर कमलेश का मालिक क्षतिपूर्ति के तौर पर 30 हजार दिरहम देने पर उसका पासपोर्ट एवं अन्य कागजात लौटाने पर राजी हो गया। कमलेश ने समझौते के मुताबिक पैसे दे दिए।

लेकिन मालिक का मन फिर बदल गया। कमलेश हवाई अड्डे पर पासपोर्ट का इंतजार करता रहा लेकिन मालिक ने दस्तावेज उसके पास नहीं भेजे और उसका विमान चला गया। इस तरह से कमलेश अपनी शादी में शामिल होने से वंचित रह गया। इस बीच दोनों पक्ष के परिजनों ने तथा तिथि और मुर्हूत में ही शादी सम्पन्न करने का फैसला किया और इस समस्या का समाधान दूल्हे की बहन बनी। श्रीकृष्णा की शादी कमलेश की बहन कविता से करा दी गई। शादी के बाद श्रीकृष्णा विदा होकर कमलेश के घर आ गई जबकि कमलेश ने रविवार तक घर (भारत) आने का वादा किया है।

1 टिप्पणी:

  1. अजीब संयोग है वैसे राजपूताना में दुल्हा की जगह उसका फैंटा और कटार से भी दुलहन को सात फेरे लेने का प्रचलन किसी जमाने में था |

    जवाब देंहटाएं