सेना सप्लाई डिपो जैसलमेर का आधुनिकीकरण
डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग, लेफि्टनेन्ट जनरल फिलीप कम्पोज विशिष्ट सेवा मेडल, ने आज सप्लाई डिपो जैसलमेर में एक अतिआधुनिक सब्जी तथा फल भंडार का उद्घाटन किया। यह भंडार देश में उपलब्ध सर्वोत्तम तकनीक पर आधारित है। यह सुविधा फल, सब्जी तथा अन्य रखाव के लिये शीत श्रंखला की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे जवानों को उपलब्ध कराये जाने वाले राशन में एक गुणात्मक परिवर्तन होगा।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जवानों के राशन स्केल में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए महानिदेशक, सेना सेवा कोर ने एक महत्वकांक्षी उद्देश्य से सब्जी व फल प्रबंधन के लिये शीत श्रंखला बनाने की परियोजना को दृष्टिगोचर किया है ताकि जवानों को खाद्य सामग्री खेत, खलियान जैसी ताजा पहुँच सके। इस परियोजना के तहत आरम्भ में सेना के कुछ चुनिन्दा पूर्ति डिपो में फलों व सब्जी के रखरखाव के लिए अतिआधुनिक भंडारकक्ष स्थापित किये जा रहे हैं। जैसलमेर उनमें से एक ऐसा सैनिक स्थल है, जहाँ यह सुविधा आरम्भ की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें