शनिवार, 14 अप्रैल 2012

निर्मल बाबा से 40 फीसदी दानदाताओं ने झाड़ा पल्‍ला?

नई दिल्‍ली. कृपा का कारोबार करने का आरोप झेल रहे निर्मल बाबा की मुसीबत बढ़ सकती है। उन्‍होंने शुक्रवार को'आज तक' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनका सालाना टर्न ओवर 235-240 करोड़ रुपये का है और वह पूरी रकम पर इनकम टैक्‍स देते हैं। लेकिन शनिवार को 'प्रभात खबर' ने उनके खातों से जुड़ी जो जानकारी सार्वजनिक की है, उससे बाबा की बात पूरी तरह सच नहीं लगती। इसके मुताबिक निर्मल बाबा के दो खाते हैं। एक निर्मल दरबार के नाम से (जिसका नंबर टीवी पर चलता रहता है) और दूसरा निर्मलजीत सिंह नरूला के नाम से। इस खाते का नंबर है 1546000102129694। यह खाता नंबर टीवी पर नहीं दिखाया जाता। इस खाते में चार जनवरी 2012 से 13 अप्रैल 2012 के बीच 123 करोड़ (कुल 1,23,02,43,974) रुपये जमा हुए। इस राशि में से 105.56 करोड़ की निकासी भी हुई। 13 अप्रैल को इस खाते में 17.47 करोड़ रुपए बचे थे।
 
निर्मल बाबा को विभिन्न प्रकार के जमा पर 13 मई 2011 से 31 मार्च 2012 तक के बीच ब्‍याज के रुप में 85.77 लाख रुपये मिले। बाबा की कमाई पर अब इनकम टैक्‍स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की भी नजर है। संभव है, जल्‍द ही बाबा को इनके सामने सफाई भी देनी पड़े। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फाइनांशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआइयू) इस बात पर नजर रखे हुए है कि निर्मल बाबा कितना कमाते हैं और कहां खर्च करते हैं।बाबा ने 25 करोड़ की एफडी भी करा रखी है।

इस बीच ऐसा भी लग रहा है कि बाबा पर भक्‍तों की 'कृपा' घट गई है। 'प्रभात खबर' की रिपोर्ट के मुताबिक निर्मल दरबार के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में खुले खाते (संख्या 002-905-010-576) में शुक्रवार को सिर्फ 34 लाख रुपये जमा किये गये। पहले इस खाते में प्रतिदिन औसतन एक करोड़ रुपये जमा किये जा रहे थे। पहले औसतन चार से साढ़े चार हजार लोग प्रतिदिन निर्मल बाबा के खाते में राशि जमा कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार शाम पांच बजे तक देश भर के 1800 लोगों ने ही बाबा के आईसीआईसीआई बैंक खाते में राशि जमा की थी। यानी 40 फीसदी कम। बाबा को लेकर लोगों में संदेह बढ़ने की बात इंटरनेट सर्च ट्रेंड से भी साबित हो रही है। लोग बड़ी संख्‍या में गूगल पर निर्मल बाबा फ्रॉड की वर्ड डाल कर सर्च कर रहे हैं।

बाबा पुलिस और अदालत के शिकंजे में भी फंस सकते हैं। उनके खिलाफ चार शहरों में शिकायतें दर्ज हो गई हैं और लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं। नागपुर में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने निर्मल बाबा के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व महासचिव हरीश देशमुख के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया। केंद्र सरकार से मांग की गई कि निर्मल बाबा के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण चलाए। प्रदर्शन में फिरा के उपाध्यक्ष व तर्कशील संस्था पंजाब के अध्यक्ष बलविंदर बरनाला के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। समिति बाबा को अपनी चमत्‍कारिक शक्ति दिखाने की चुनौती भी दे चुका है।

बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति

बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति

बाड़मेर । बाड़मेर की जिला परिष्ाद के खजाने को बेरोजगारों की कमाई ने भर लिया है। तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में बेरोजगारों ने जो आवेदन किए है, उससे जिला परिषद को एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से ज्यादा की आय हुई है। इस खजाने में बाड़मेर से ज्यादा दूसरे जिलों की भागीदारी रही। बाड़मेर के अभ्यर्थियों के आवेदनों से सोलह लाख बीस हजार पांच सौ रूपए प्राप्त हुए शेष अन्य जिलो के अभ्यर्थियों के आवेदनों से मिले है।

लम्बे अंतराल के बाद जिला परिषदों के मार्फत होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ने बाड़मेर जिला परिषद की बल्ले-बल्ले कर दी है। 2945 पदों की भर्ती के लिए एक लाख नौ हजार से ज्यादा आवेदन आए। इससे परिषद के खाते में भी 13703450 रूपए की आय हुई है।

यह है शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदक को प्रति आवेदन दो सौ पचास रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को एक सौ पचास रूपए, विकलांग, अनुसूचित जाति और जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क पचास रूपए है।

कहां से कितनी आय
बाड़मेर जिला परिषद को सर्वाधिक आय जयपुर से हुई है। वहां से इसे 2519500 रूपए मिले है। बाड़मेर से 1620500, सीकर से 1115450, झूंझनूं से 1130550, जोधपुर से 1030150, अलवर से 855550, हनुमानगढ़ से 605600, गंगानगर से 527550, बीकानेर से 514700 व नागौर से 447300 रूपए की आय मिली है। प्रदेश के सभी जिलो से यहां की जिला परिषद को हजारों रूपए की आय हुई है।

साइबर कैफे की कमाई भी बढ़ी
बम्पर आवेदन के चलते साइबर केफे और ई मित्र कियोस्कों की कमाई में भी हिजाफा हुआ। ये आवेदन जमा करवाने पर प्रति आवेदन पचास रूपए ले रहे थे। ऎसे में हजारों की आय हुई है।

एक करोड़ सैतींस लाख की आय
जिला परिषद को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदनों से एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से अधिक की आय हुई है।
रामस्वरूप मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर

जीप पलटने से एक की मौत


जीप पलटने से एक की मौत

बालोतरा  बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर कुड़ी बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो जीप पलटने से उसमें सवार धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित तीन जनों को जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया, वहीं दो जनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर रेफर किए गए एक गंभीर घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार जोधपुर की तरफ जा रही बोलेरो कुड़ी बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होने से पलटी खा गई। इस दुर्घटना में धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, एडवोकेट पवनगिरी पुत्र विरधगिरी निवासी सोडिय़ार हाल बाड़मेर, किशन भारती पुत्र अमरभारती निवासी शोभाला जेतमाल हाल नेहरू नगर बाड़मेर, किशोर पुत्र हरखाराम जाट निवासी नोखड़ा हाल बाड़मेर व एडवोकेट उगराराम घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बालोतरा नाहटा चिकित्सालय लाया गया।

इनमें से धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, किशोर व उगराराम को जोधपुर उपचार के लिए ले गए, वहीं अन्य तीनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर ले जाते वक्त किशोर (25) पुत्र हरखाराम जाट ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जोधपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाया।

गर्भवती महिला संग ऐसा सलूक निर्वस्त्र कर पीटा ..तस्वीरें

भागलपुर/बांका।गुरुवार की देर शाम बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड़ चौक पर दो अज्ञात अपराधियों ने रजनी देवी और उसके पति घोलटी साह की जमकर पिटाई कर दी थी। महिला आठ मीहने की गर्भवती है और अपने पति घोलटी साह के साथ कल्लर मंडल के यहां भाड़े के मकान में रहती है। घोलटी पेशे से ऑटो ड्राइवर है।

अपराधी संभवत: इन दोनों के प्रेम विवाह से खफा थे। इस कारण इस महिला को निर्वस्त्र करके पीटाई की। तस्वीरों में देखिए अपराधियों के इस दरिंदगी को..


सोलर पॉवर प्लांट तैयार ही नहीं और हो गया बिजली उत्पादन!


सोलर पॉवर प्लांट तैयार ही नहीं और हो गया बिजली उत्पादन!

जैसलमेर पोकरण में सात सोलर पावर प्लांट शुरू हुए ही नहीं, लेकिन प्रोजेक्ट इंचार्ज और दो इंजीनियरों ने मिलकर सरकार को रिपोर्ट भेज प्लांट कमीशंड यानी व्यावसायिक उत्पादन होना दर्शा दिया। इस मामले में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन ने प्रोजेक्ट इंचार्ज दिनेश कुमार छंगाणी और जोधपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) असलम मेहर ने अधिशाषी अभियंता ललित सोनी व सहायक अभियंता एनके बरार को निलंबित कर दिया है। सोनी को जोनल मुख्य अभियंता जोधपुर जोन व बरार को बीकानेर जोन कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं।

राज्य सरकार को शिकायत मिली कि पोकरण में दस सोलर पावर प्लांट में पांच-पांच मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होने की रिपोर्ट भेजी गई, जबकि इन पावर प्लांट में सोलर पीवी प्लेट और कई मशीनरी व उपकरण लगे ही नहीं हैं।

प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी और एक्सईएन सोनी व कार्यवाहक एक्सईएन बरार ने सातों प्लांट में बिजली उत्पादन होना दर्शा दिया। इस पर जैसलमेर के चीफ इंजीनियर एनएम चौहान की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई। कमेटी ने सभी दस पावर प्लांट में जाकर पड़ताल की तो सात पावर प्लांट में पूरी तरह मशीनरी व सोलर पीवी प्लेट आदि लगना नहीं पाया गया। उनमें पांच मेगावाट क्षमता से कम पैनल लगे पाए गए।

जांच में जैसलमेर के प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी और इंजीनियर सोनी व बरार द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए गंभीर अनियमितता करना पाया गया। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निगम के चेयरमैन नरेशपाल गंगवार ने प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी को निलंबित कर दिया। साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के एमडी एसएल माथुर को दोनों इंजीनियरों सोनी व बरार के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर सचिव (प्रशासननिक) मेहर ने शुक्रवार को दोनों इंजीनियर को निलंबित कर दिया।


कंपनियों को पेनल्टी से बचाया

सोलर पावर प्लांट शुरू करने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने प्लांट लगाने वाली कंपनियों के लिए समय अवधि तय की थी। समय पर बिजली उत्पादन शुरू नहीं करने वाली कंपनियों पर पेनल्टी का प्रावधान है, इसलिए इन सात कंपनियों ने मशीनरी व उपकरण पूरी तरह नहीं लग पाने की वजह से प्रोजेक्ट इंचार्ज व इंजीनियर्स से मिलकर सरकार को पावर प्लांट शुरू होने की गलत रिपोर्ट भिजवा दी। इससे कंपनियां तो भारी-भरकम पेनल्टी से बच गईं, लेकिन समय पर बिजली उत्पादन शुरू नहीं होने से सरकार को नुकसान पहुंचा।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

32 करोड़ से संवरेगी श्रीकृष्ण की नगरी


मथुरा विश्व पटल पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्म एवं क्रीडास्थली के रुप में विख्यात मथुरा नगरी को सजाया और संवारा जाएगा। इस पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है। प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में यहां आने वाले देसी ओर विदेशी श्रद्धालुओं वे पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की योजना है।

रोशनी और हरियाली

जिला पर्यटन अधिकारी डी. के. शर्मा ने बताया कि कस्बा मांट के निकट स्थित राधारानी मानसरोवर कुंड के चारों ओर पक्के घाटों का निर्माण करने के साथ ही यहां पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही पार्क विकसित कर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह मथुरा में यमुना नदी किनारे पक्के घाटों का निर्माण करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। मथुरा के 12 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। करीब 2 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से गोकुल स्थित यमुना नदी के घाटों का निर्माण किया जाएगा।

कुंडों का होगा जीर्णोद्धार

शर्मा ने बताया कि वृंदावन स्थित प्राचीन दावानल कुंड के जीर्णोद्धार के लिए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जनपद की छााता तहसील के गांव फालैन स्थित प्रह्लाद कुंड के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपया मंजूर किया गया है। महावन स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण करीब 1 करोड़ 25 लाख की लागत से किया जाएगा। इसी तरह गोवर्धन स्थित परिक्रमा मार्ग में हरियाली के लिए करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

स्थानीय लोगों को फायदा

वहीं गोवर्धन , वृंदावन और गोकुल में पर्यटकों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय कॉम्पलैक्स बनवाए जाएंगे।जिला पर्यटन अधिकारी शर्मा के अनुसार इन सभी काम को मेगा डेस्टिनेशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार कीस्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल बजट 32 करोड़ रुपये की धनराशि जल्द ही जिलाप्रशासन को मिल जाएगी। पर्यटक स्थलों पर अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों के प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं।शर्मा के अनुसार पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में निश्चित तौर पर बढ़ोतरीहोगी और इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेग ा।

बाड़मेर के युवक की मुम्बई में हत्या .शव गाँव पंहुचा अंतिम संस्कार किया

बाड़मेर के युवक की मुम्बई में हत्या .शव गाँव पंहुचा अंतिम संस्कार किया


 बाड़मेर बाड़मेर जिले के गुडा मालानी थाना क्षेत्र के काठाडी गाँव के एक युवक की दो दिन पूर्व मुम्बई में ह्त्या हो गयी जिसका शव शुक्रवार अलसुबह गाँव लाया गया ,पुलिस थाना अधिकारी गुडा ताराराम बेरवा ने बताया की गांधी की ढाणी निवासी हनुमान राम विश्नोई  पुत्र रतनाराम विश्नोई गोदारा मुम्बई में व्यवसाय  करता था दो दिन पूर्व हनुमान की ह्त्या हो गयी थी .ह्त्या की सूचना पर उसके परिजनों ने मुम्बई जाकर शव अपने   कब्जे  लिया  तथा शुक्रवार अलसुबह गाँव पन्हुंचे तथा शुक्रवार को दिन में दस  बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया ,अंतिम संस्कार में आसपास के गाँवो से बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए ,इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुडा में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ ना ही कोई सूचना दी गयी 

'मेरे घरवाले नहीं चाहते थे मैं शो में इतना बोल्ड सीन दूं'


 
पिछले महीने टेलीविजन के चर्चित शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में दिखाए गए सेक्स सीन पर काफी हंगामा हुआ| इस सीन में शो की लीड जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर को इंटिमेट होते और किस करते दिखाया गया|

टेलीविजन पर अभी तक किसिंग सींस नहीं दिखाए जाते थे मगर इस सीरियल ने सारी सीमाएं तोड़कर एक नई बहस को जन्म दे दिया था| इस सीन को नेट पर खूब देखा गया और लोगों ने टी वी के हिसाब से काफी बोल्ड करार दिया| यह सीन देने वाली साक्षी तंवर पहले तो चुप रहीं मगर अब उन्होंने ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है|

साक्षी ने कहा इस सीन पर बेवजह इतना हो हल्ला मचाया गया|इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो गलत हो| हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह सीन करने से पहले उन्हें अपने माता पिता को बहुत मानना पड़ा ताकि वो उन्हें इसकी इजाजत दे दें| वह इसके लिए तैयर नहीं थे मगर काफी मानाने के बाद माने

बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

अक्वा इबोम (दक्षिण अफ्रीका).दक्षिण अफ्रीका में बच्चे पैदा करने की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश हुआ है। अक्वा इबोम राज्य की पुलिस ने उरूअन स्थानीय परिषद इलाके में छापा मारकर 7 लड़कियों को बचाया है। यहां विज़्डम एफिओंग बाबा नाम का एक फर्जी डॉक्टर इस फैक्ट्री को चला रहा था। इस फैक्ट्री में लड़कियों से जबरन बच्चे पैदा करवाकर जादू टोना करने वाले लोगों और अन्य संदिग्ध कामों में शामिल लोगों को बेच दिए जाते थे।

अक्वा इबोम राज्य के पुलिस कमिश्नर उमर ग्वाडाबे ने कहा, बचाई गईं 7 में से तीन बच्चियां पहले से ही गर्भवती हैं। इनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कुछ दिनों पहले फर्जी डॉक्टर की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ी थी। दक्षिण अफ्रीका के इस हिस्से में हथियारबंद डकैतों और बदमाशों का बोलबाला है।



पुलिस ने हाल ही में की गई कार्रवाई में हथियारबंद डकैतों के एक गैंग के सरगना को धर दबोच लिया। पुलिस ने एक 'सीरियल रेपिस्ट' को भी गिरफ्तार किया है। सीरियल रेपिस्ट के तौर पर गिरफ्तार किया गया शख्स 22 साल का टोप जिनाडु है। जिनाडु पर आरोप है कि उसने अडो एकिटी में कुछ छात्राओं को अपना शिकार बनाया है।

शादी के ग्यारह साल बाद एक साथ मिली तीन बेटियों की खुशी!

जोधपुर.दाऊ री ढाणी प्रतापनगर निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी धर्मेद्र सांखला को बुधवार को उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली। शादी के करीब 11 साल बाद उनकी पत्नी गायत्री ने बुधवार सुबह 11 बजे एक निजी हॉस्पिटल में करीब सवा घंटे चले ऑपरेशन के बाद कुछ सैकंड के अंतराल पर तीनों बेटियों को जन्म दिया। उन दोनों व उनके परिजनों का कहना है कि भगवान ने हमें छप्पर फाड़कर खुशियां दी है।
 
हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी से जुड़े धर्मेद्र सांखला ने बताया कि संतान के लिए काफी इलाज भी कराया। आखिरकार 11 साल बाद भगवान ने उनकी झोली खुशियों से भर दी। धर्मेद्र के अनुसार एक साथ तीन बेटियों का पिता बनना जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।शंकर नगर स्थित सूर्यनगरी हॉस्पिटल एवं वंगानी मेटरनिटी सेंटर, जहां गायत्री ने तीन बेटियों को जन्म दिया, की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना वंगानी ने बताया कि करीब सवा घंटे चले ऑपरेशन के बाद गायत्री ने कुछ सैकंड के अंतराल में इन्हें जन्म दिया।

मां और बच्चियां पूर्णतया स्वस्थ हैं। तीन दिन हॉस्पिटल की देखरेख में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चियों का वजन 1.5, 1.4 व 1.25 किलो है। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र वंगानी और पप्पू खेतानी ने इस ऑपरेशन में सहयोग किया।

अनमोल हैं तीनों :

मां गायत्री भी एक साथ तीन बेटियां पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि इनके आने से जीवन की सबसे बड़ी कमी पूरी हो गई। अपने साथ तीनों बच्चियों के स्वस्थ होने पर उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए तीनों बच्चियों को अनमोल बताया।

तीन देवियां घर आई हैं :

एक साथ तीन पोतियां पाकर दादी गीतादेवी सांखला का चेहरा भी खिल गया। उन्होंने कहा कि घर में तीन देवियां आई हैं। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे के भी तीन लड़कियां और एक लड़का है। घर के लिए लड़कियां शुभ होती हैं। छोटे बेटे को भी भगवान ने छप्पर फाड़कर खुशियां दी है।

अवैद्य खनन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा


अवैद्य खनन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा 

बाडमेर, 13 अप्रेल। जिले में अवैद्य खनन रोकने के लिए पांच विभागों का संयुक्त जांच अभियान चलाया जाएगा तथा आकस्मिक छापे मारकर धडपकड की जाएगी। इस अभियान में प्रासन, पुलिस, खान, वन एवं परिवहन विभाग संयुक्त कार्यवाही करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अभियान की भाुक्रवार को समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदों की पालना सुनिचत की जाए तथा अवैद्य खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। उन्होने संयुक्त अभियान के लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाकर अभियान की तैयारियों के निर्दो दिए तथा जांच दलों का गठन कर आगामी दो माह तक विोश जांच अभियान चलाने की हिदायत दी। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उतरलाई में अवैध खनन रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या, सहायक खनि अभियन्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

आखातीज पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध


आखातीज पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध 

होगी जिम्मेदारी तय तथा कड़ी कार्यवाही 

बाडमेर, 13 अप्रेल। जिले में अक्षय तृतीया अथवा आखातीज के मौके पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। इस सामाजिक कुरीति के विरूद्ध समझाईा तथा कानूनी प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया है। साथ ही किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने पर इस संबंधित क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कार्मिकों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बार आखातीज 24 अप्रेल को मनायी जाएगी तथा जिले में जिला कलेक्टर की तरफ से इस मौके पर स्थानीय अवका भी घोशित किया गया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम सेवक, अध्यापक, पटवारी, भू0अ0 निरीक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, बीट कानिस्टेबलों की जिम्मेवारी रहेगी कि वे उनके क्षेत्र में उक्त पर्व पर आयोजित होने वाले बाल विवाह होने का अंदेशा होने पर तत्काल नजदीक के पुूलिस स्टेशन पर उक्त विवाह की सूचना उपलब्ध करावे ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 
उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम के अन्तर्गत सभी उपखण्ड अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिशोध अधिकारी बनाया गया है, जो बाल विवाह रोकने के संबंध में कोई शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर संबंधित दोशी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि बाल विवाह को संज्ञेय अपराध मानकर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा पुलिस दोशी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगी। उन्होंने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए है कि वे अधिनियम के तहत कार्यवाही करें तथा अधिनस्थ तहसीलदार, थानाधिकारी को मौके पर भेजकर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व पर विोश रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की आांका रहती है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के ग्रामीण व भाहरी क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जाकर तहसील व गांव स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपने तथा घरघर, गांवगांव में बाल विवाह रोकने का सन्दो पहुंचाने तथा जन चेतना जागृत करने की कार्यवाही सुनिचत करने के निर्दो दिए है । 
जिला कलेक्टर ने बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम 2006 के प्रावधनों की आम जनता को जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जागृति उत्पन्न करके बाल विवाह की रोकथान हेतु आवयक कार्यवाही करने के निर्दो दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के उपखण्ड मजिस्ट्रेट्ों को अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपने अधिनस्थ सभी तहसीलदारों, भू अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों को निर्दोिर्त करने तथा उनके कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर 24 घण्टे कार्याील रखने के निर्दो दिए है। उन्होने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग की सहभगिता ली जाए। 
2- 
पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 19 को 
बाडमेर, 13 अप्रेल। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने बाबत, मिहलाओं पर अत्याचार निवारण तथा जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठके भी आयोजित की जाएगी। 
0- 
मदरसा िक्षा सहयोगियों के 
मानदेय भुगतान की नई व्यवस्था 
बाडमेर, 13 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा मदरसों में कार्यरत उर्दू िक्षा सहयोगी एवं कम्प्यूटर िक्षा सहयोगियों को मानदेय भुगतान करने की नई व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। 
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि जिले में कार्यरत मदरसा िक्षा सहयोगियों को मासिक कार्य सत्यापन रिपोर्ट प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बाडमेर को भेजनी होगी। तत्पचात रिपोर्ट का सत्यापन कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा रिपोर्ट जयपुर भिजवायी जाएगी और अभिंशा के आधार पर मानदेय का भुगतान िक्षा सहयोगियों के सीधे बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा। यह व्यवस्था माह मार्च की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर अप्रेल 2012 के देय मानदेय से लागू होगी। 
0- 
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 
संचालन समिति की बैठक 17 को 
बाडमेर, 13 अप्रेल। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 अप्रेल को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

कैरी नहीं डाल पाएगी ओबामा पर डोरे!

कैरी नहीं डाल पाएगी ओबामा पर डोरे!

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री कैरी वाशिंगटन अब व्हाइट हाउस में नहीं घुस पाएगी। अमरीकी राष्ट्रपति के पत्नी ने कैरी के व्हाइस हाउस में घुसने पर बैन लगा दिया है। एक समाचार पत्र के मुताबिक हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी वाशिंगटन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फ्लर्ट कर रही थी। मिशेल ओबामा को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने एक्ट्रेस के व्हाइट हाउस में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। बताया जा रहा है कि मिशेल ओबामा के पास उन महिलाओं की सूची है जिनको अमरीकी राष्ट्रपति से दूर रखना है। इस सूची में स्कारलेट जॉनसन का नाम भी शामिल है।

हालांकि व्हाइट हाउस ने इस खबर को मनगढ़ंत बताया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने डेली मेल को बताया कि यह खबर 100 फीसदी गलत है। कैरी वाशिंगटन कला और मानवता पर राष्ट्रपति की ओर से बनाई गई समिति में मानद पद पर है। 35 साल की कैरी वाशिंगटन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हुई है। 2008 में उसने ओबामा के लिए प्रचार भी किया था। कैरी ने एक प्ले में ओलिविया पोप का किरदार निभाया था। इसमें उसने क्राइसेस मैनेजमेंट फर्म में टफ बॉस बनी थी। प्ले के फर्स्ट पार्ट में यह खुलासा किया जाता है कि पोप का काल्पनिक अमरीकी राष्ट्रपति फिट्जेराल्ड ग्रांट से लंबे समय से अफेयर चल रहा है।

कॉलगर्ल को सफेदपोशों के बिस्तर तक पहुंचाती थी पुलिस!



हैदराबाद. हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट की सरगाना फिल्म अभिनेत्री तारा चौधरी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। परत-दर-परत सेक्स रैकेट का राज जैसे-जैसे खुल रहा है सफेदपोश और पुलिसवाले बेनकाब होते जा रहे हैं। नए खुलासे के मुताबिक, तारा के रैकेट से जुड़ी कॉलगर्ल को हायर करने के बाद पुलिस वाले ही सफेदपोशों की बिस्तर तक पहुंचाते थे।

 

तारा के कनेक्शन हाईप्रोफाइल लोगों से हैं। उसकी पहुंच बड़े नेताओं और बिजनेसमैन तक है। उसकी रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस तिरुमला में दर्शन के लिए आम आदमी को 21 घंटे तक लाइन में लगना होता है, वहां वह मिनटों में वीआईपी दर्शन कर लेती थी।



बताते चलें कि कल पुलिस ने तारा को कोर्ट में पेश किया था। वहां जज के सामने उसने बताया कि पुलिस अधिकारी उसके साथ सेक्स करने का दबाव डाल रहे थे। उसने आरोप लगाया कि बंजारा हिल्स के एसीपी शंकर रेड्डी कस्टडी के दौरान जेल में उसके साथ हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे थे।



पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भांडाफोड़ कर साउथ फिल्मों में काम करने वाली तारा चौधरी को गिरफ्तार किया था। वह नौकरी के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेती थी। फिर उनसे देह व्यापार कराती थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्‍स पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया।



आंध्रप्रदेश के प्रकासम जिले की रहने वाली तारा फिल्म स्टार बनना चाहती थी। पर जब उसे फिल्‍म की दुनिया में सफलता नहीं मिली तो वह जिस्म की मंडी में उतर गई। बंजारा हिल्‍स इलाके में तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपर स्‍टार रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का खुलासा एक पीड़ित महिला के सहयोग से किया गया था।

रिश्तेदार संग पति ने बनाया अवैध संबंध, पत्नी पर टूटा दुख का पहाड़

फगवाड़ा.विवाहिता ने अपने ही पति पर सालेहार के साथ अवैध संबंध बनाने तथा मारपीट कर कमरे में बंद कर तलाक के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। फगवाड़ा निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व सालेहार के परिजनों सहित 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

सोनिया ने बताया कि उसका मायका शिमला में है। शादी 1993 में राकेश निवासी गांधी नगर फगवाड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो जुड़वां बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 17 साल है। सोनिया ने बताया कि उसके भाई जगन वर्मा की शादी पलाही गेट निवासी हंसराज की बेटी राधिका वर्मा के साथ हुई है।
उसका आरोप है कि 11 साल से उसके पति अनिल वर्मा के अपने साले जगन वर्मा की पत्नी राधिका वर्मा (जो शिकायतकर्ता की भाभी है) के साथ अवैध संबंध हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों शिमला में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े भी गए थे।
सोनिया के मुताबिक उसका पति अपने नाजायज संबंधों को जारी रखने के लिए बार-बार उस पर तलाक के लिए दबाव बनाता है और मारपीट भी करता है। इस बात की जानकारी राकेश के भाई, भाभी तथा राधिका के परिजनों को भी हैं। पुलिस ने आरोपी राकेश गोगना, उसके भाई कमल गोगना, भाभी कविता गोगना, राधिका की मां तारा रानी तथा भाई शिव कुमार निवासी पलाही गेट के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।