मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर स्वास्थ्य


हाईरिस्क एरिया पर रहेगा विोश ध्यान 
पोलियो टास्क फोर्स की बैठक, 15 को पिलाई जाएगी पांच लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की 



बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डीपीएम कमलो बंसल, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी सहित सभी बीसीएमएओ मौजूद थे। 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि 15 अप्रेल को आयोजित होने वाले अभियान के लिए 4207 टीमें और मोनिटरिंग के लिए 267 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में इस बार चार लाख 96 हजार 614 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने इस दिवस को लेकर रविवार, 15 अप्रेल को सभी स्कूल खुले रखने के निर्दो दिए हैं। साथ ही बच्चों की भागीदारी तय करते हुए उनके जरिए प्रचारप्रसार के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आदो दिए। उप निदो महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्दो दिए गए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी खुली रखें और आा सहयोगिनी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित किया कि वे इस बार विोश रूप से हाईरिस्क एरिया में ध्यान देवें और नियमित मोनिटरिंग करें। उक्त कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। 


ब़ा ब़ाणा का मान, 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं जयपुर रवाना 
सीएमएचओ ने सराहा कर्मियों को 
बाडमेर। ब़ाणा का मान ब़ाते हुए जिले की 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जयपुर आमंत्रित किया गया है, जहां इनका बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े समारोह में सम्मान किया जाएगा। उक्त सभी 11 कार्यकर्ताओं को मंगलवार भाम सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने रवानगी दी। डॉ. हुसैन ने कहा कि निचत ही यह बेहद सराहनीय अवसर है कि जिले की एक टीम जयपुर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का मान ब़ाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य और आा समन्वयक राको भाटी के नेतृत्व में जाने वाली 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में एएनएम और आा सहयोगिनी सम्मिलित है। इनमें मुन्नी देवी, संगीता कुमारी, रिया भार्मा, सुनीता यादव, लीला टेलर, कमलादेवी, सुमन, किरणबाला, साधना और सुमन देवी भामिल हैं। राज्यस्तर पर जयपुर में हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री आोक गहलोत सहित अन्य वरिश्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी िरकत करेंगे। 


फोटो (फाइल) बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन और एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह 


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला कलेक्टर हुईं सख्त 
कहा, कोई कोताही नहीं होगी बर्दात, लापरवाह कर्मी को मिलेगी चार्जाीट 
बाडमेर। जिले में बेहताा ब़ती जनसंख्या को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्दो दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस अतिसंवदेनाील मामले में किसी भी तरह की, किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी और अतिगंभीर मसले पर चार्जाीट भी थमाई जाएगी। वे मंगलवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रही थी। जहां सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिन सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी मौजूद थे। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा टीबी, एड्स, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। नीम हकीमों की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सार्वजनिक गतिविधियों पर अंकुा लगाने को लेकर भी सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित करते हुए कहा कि कहीं भी नीमहकीम कार्य करते मिले उसकी रिकॉर्डिंग करें और उसे नोटिस दें। इसके बाद भी कार्य करने पर उसके खिलाफ संबंधित थाने में नियमानुसार मुकदमा दर्ज करवाएं। इसके साथ ही लोक सेवा प्रदान की गांरटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य एवं सेवाएं आमजन को निर्धारित समय से पूर्व मिलनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक पोस्टमार्टम, जेएसएसवाई आदि कार्यों में गारंटी अधिनियम के तहत संबंधित व्यक्ति को राीद अवय दें। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने प्रत्येक कार्य में आाओं की गतिविधियां ब़ाने के लिए भी सभी बीसीएमओ एवं एमओ को निर्दो दिए। 
लक्ष्यों की हुई समीक्षा 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि बैठक में विगत वशर के नसबंदी लक्ष्यों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई और लक्ष्यों में रही कमी को लेकर चिंतन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सभी अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्दोित किया कि वे इस वशर अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं ताकि आखिरी महीनों में लक्ष्य बोझ न बनें। उल्लेखनीय है कि इस बार िव ब्लॉक में सबसे ज्यादा नसबंदी हुई, जहां का आंकड़ा 45.52 प्रतित रहा, जबकि दूसरे नंबर पर धोरीमन्ना 44.95 प्रतित के साथ रहा। दोनों ब्लॉक अधिकारियों की जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सराहना की। इसके अलावा बायतु ब्लॉक में 34.68 प्रतित, बाडमेर ग्रामीण 39 प्रतित, चौहटन 35.96, सिणधरी 37.62, बालोतरा सिटी 25.50 एवं सिवाणा ब्लॉक में 32.28 प्रतित लक्ष्य अर्जित हुए। बाडमेर भाहर 17.61 प्रतित के साथ आखिरी नंबर पर रहा। बाडमेर सिटी को लेकर भी जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नाराजगी जताई और उन्होंने पीएमओ डॉ. आरके महेवरी को व्यक्तिगत रूप से बैठक में बुलाया। गौरतलब है कि जिले में 36.46 प्रतित लक्ष्य ही हासिल हो सके, जिनमें करीब 55 प्रतित लक्ष्य अकेले स्वास्थ्य विभाग ने अर्जित किए। अन्य विभागों द्वारा लक्ष्यों में कमी को लेकर कलेक्टर डॉ. प्रधान ने संबंधित विभाग से स्पिश्टकरण मांगने के निर्दो दिए। 
अब चलेगा जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि ब़ती जनसंख्या जिले के लिए बेहद घातक है और इसे लेकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी से ही माहौल बनाएं और वर्काॉप आदि आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर इसे प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर चलाएं ताकि जनजन की भागीदारी सुनिचत हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर आा, एएनएम के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में भामिल करें। विधायक, पंचायत समिति प्रधान, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को भी अभियान में बुलाएं और उनके जरिए आमजन में जागरूकता पैदा करें। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत बैठकों में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक पर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। 


स्वास्थ्य कर्मी आज होंगे सम्मानित 
बाडमेर। सुरक्षित मातृत्व दिवस को लेकर बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में दोपहर एक बजे कार्याला का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में बेहतर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. हुसैन के मुताबिक सुरक्षित मातृत्व दिवस राज्यस्तर पर आयोजित किया जा रहा है। 

जैसलमेर...राजस्थानी भाषा बैठक रविवार को ग्यारह बजे जवाहरलाल विद्यापीठ विधायक पाटा में आयोजित होगी



जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति जैसलमेर  के तत्वाधान  में समिति की अहम् बैठक रविवार को ग्यारह बजे जवाहरलाल  विद्यापीठ विधायक पाटा  में आयोजित होगी .समिति के आनंद जगानी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जैसलमेर में संघटन को अधिक मजबूत करने और समिति के बेनर तले अभियान चला कर आम जन को अभियान से जड़ने का प्रयास किया जाएगा .उन्होंने बताया की बैठक जैसलमेर  के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी भी इसमे भाग लेंगे तथा समिति के पुनर्गठन और मजबूती के प्रयासों पर चर्चा करेंगे .उन्होंने बताया की बैठक में राजस्थानी भाषा प्रेमी .साहित्यकार ,कवी पत्रकार तथा बुद्धिजीवी लोगो को आमंत्रित किया जाएगा ,उन्होंने बताया की बैठक में जैसलमेर जिले के समस्त ब्लोक में संगठन के गठन तथा पोस्ट कार्ड अभियान म्हारी जुबान रो खोलो तालो अभियान के शुभारम्भ पर भी चर्चा की जायेगी .बैठक में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किये  जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जायेगी

राजस्‍थान: भंवरी के लपेटे में आए मुख्‍यमंत्री गहलोत, कोर्ट में अर्जी

 

जयपुर.सीबीआई मामलों की कोर्ट में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भंवरी देवी हत्याकांड में अपराध की जानकारी होते हुए भी अपराधियों को बचाने के आरोप में इस्तगासा दायर हुआ। श्रीकृष्ण कुक्कड़ की ओर से दायर इस्तगासे पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।

कुक्कड़ के वकील ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित खबरों से पता चला कि भंवरी ने नेताओं व अन्य अफसरों द्वारा किए अत्याचारों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक सीडी दी थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी होने पर भी अभियुक्तों को बचाया।
अभियुक्तों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं होने से भंवरी देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी और मुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं। मामले में सीबीआई अनुसंधान कर रही है, लेकिन न तो उसने मुख्यमंत्री को नामजद किया और न ही अनुसंधान किया, लिहाजा कार्रवाई का निर्देश दिया जाए

वादा करके भी दगा दे गई इंद्रा, फिर से जारी हुआ फरमान!

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को सीबीआई की ओर से भंवरी मामले में फरार चल रही आरोपी इंद्रा विश्नोई के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। 
अदालत में सीबीआई के समक्ष पेश होने का वादा करने के बाद उसकी पालना नहीं करने पर दायर की गई इस याचिका को संभवतया 12 अप्रैल को सूचीबद्ध किया जाएगा।

सीबीआई के वकील पन्नेसिंह रातड़ी ने बताया कि इंद्रा विश्नोई की संपत्ति कुर्की मामलों में उसकी ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनोज गर्ग ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दे कर इंद्रा के उपस्थित होने का वादा किया था। इस पर हाईकोर्ट ने इंद्रा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन पर भी रोक लगा दी थी।
निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने के बाद वारंट पर से रोक भी हटा ली गई। पिछले सप्ताह सीबीआई की ओर से इंद्रा के खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसे मामले में अवमानना याचिका ही कारगर है।

धरना नवे दिन भी जारी


धरना नवे  दिन भी जारी 
 


बालोतरा। बालोतरा में बंद कारखानों को शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति का धरना नवे दिन भी जारी रहा। रविवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व दमनात्मक कार्यवाही के बाद देर शाम तक हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियन्त्रण में रहे। मंगलवार को स्थिति सामान्य बनी रही। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। बंद कारखाने शुरू करवाने,भाजपा किसान नेता कैलाश चौधरी की रिहाई तथा लाठीचार्ज के विरोध में धरना स्थल पर चन्द्राराम बैरड़,मनमोहनसिंह सालेचा की तीन दिवसीय भूख हड़ताल मंगल वार को तीसरे दिन भी जारी रही।




महावीर गहलोत,मदनलाल सुथार, केहराराम चौधरी, भगवानाराम चौधरी, पिंटूसिंह धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर रहे। उधर शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद से भाजपा नेता कैलाश चौधरी भी जेल में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर रहे। बालोतरा में बंद कारखाने शुरू नहीं होने तथा लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों जवानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक उन्होंने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया है। पुलिस द्वारा रविवार को किए गए लाठीचार्ज को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इस कार्यवाही को बर्बर व दमनात्मक बताया है।




बालोतरा में बंद कारखाने शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा।धरने व अनशन पर बैठे श्रमिकों ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि जब तक वस्त्र कारखाने शुरू नहीं किए जाएंगे,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को डॉ.राकेश ओस्तवाल ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की।धरना स्थल पर सोमवार को श्रमिकों की तादाद कम नजर आई।पुलिस कार्यवाही डर से श्रमिक खौफ में रहे।




जमानत खारिज

भाजपा नेता कैलाश चौधरी सहित छह जनों की जमानत न्यायालय ने खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए हैं। इनकी ओर से अधिवक्ताओ ने जमानत पेश किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट गबरूद्दीन मोयल ने सुनवाई के बाद जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया।




कुशलक्षेम पूछी

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत,भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक बाहेती सहित पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज में घायल हुुए लोगों की राजकीय नाहटा चिकित्सालय में पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल में भर्ती गायक व भाजपा नेता प्रकाश माली,शिवराज, ओमप्रकाश माली,गिरधारी से हालचाल जानकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।




इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, शहर मण्डल उपाध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा,चन्द्रशेखर छाजेड़,भोमाराम माली,अरूण सालेचा,लक्ष्मण गहलोत,शंकरलाल चारण,चनणाराम बैरड़,रामनारायण चौधरी,योगेश गहलोत,कासम खां,पदमसिंह कंवरली,शांतिलाल सुथार मौजूद थे।

किसानों के मुआवजे पर विधानसभा में हंगामा

किसानों के मुआवजे पर हंगामा

जयपुर। विधानसभा में पाले से खराबे और गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर प्रतिपक्ष ने मंगलवार को सरकार की जमकर खिंचाई की मामले में सत्तापक्ष के विधायक ने भी अपनी ही सरकार को जमकर कोसा। प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायक राधेश्याम गंगानगर ने सवाल पूछा कि गंगानगर व हनुमानगढ़ में पाले से फसलों को कितना नुकसान हुआ है।

वहां के किसानों को सरकार की ओर से घोçष्ात पैकेज में मुआवजा नहीं मिला है। इस पर मंत्री ब्रजेन्द्र ओला ने बताया कि पचास फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मुआवजा देते है। क्षेत्र में इतना नुकसान नहीं हुआ है कि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। सत्तापक्ष के विधायक श्रवण कुमार ने भी सरकार पर गलत गिरदावरी करवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सही गिरदावरी नहीं कराई है।

जहर देकर की गई पाक नेता की हत्या

जहर देकर की गई पाक नेता की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए नेता बशीर खान कुरैशी की मौत बीमारी के कारण नहीं बल्कि जहर की वजह से हुई थी।

पाकिस्तानी अखबार डान ने सोमवार को यहां शुरूआती मेडिकल रिपोर्टो के हवाले से यह खुलासा किया कि कुरैशी की मौत जहर के कारण हुई है। अखबार ने बताया कि जिये सिंध कौमी महज (जेएसक्यूएम) के प्रमुख कुरैशी की शुक्रवार को सिंध के सकरंद प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी।

सूत्रों का कहना है कि कुरैशी ने जहरीला भोजन खा लिया था जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। दिल की बीमारी के कारण उनकी मौत नहीं हुई है। जेएसक्यूएम ने दिल के दौरे को अपने नेता की मौत का कारण मानने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए। पार्टी के नेता नियाज कलानी ने दावा किया है कि कुरैशी के प्रतिद्वंद्वियों को उनकी लोकप्रियता हजम नहीं हो पा रही थी और इसी वजह से उन्होंने उनकी हत्या करवा दी।

एएसपी सहित पुलिस के 3 अधिकारियों के खिलाफ इस्तगासे पेश


एएसपी सहित पुलिस के 3 अधिकारियों के खिलाफ इस्तगासे पेश


बालोतरा  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर चार जनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर रामसिंह मीणा, बालोतरा थानाधिकारी मनोज शर्मा, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी व सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा शेराराम के खिलाफ जानलेवा हमला कर सिर, पैर व हाथों में गंभीर चोटें पहुंचाने के इस्तगासे पेश किए गए। जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र बंशीलाल जाति माली निवासी बालोतरा, ओमप्रकाश पुत्र रूगनाथ जाति माली निवासी बालोतरा, शांतिलाल पुत्र अखेराज जाति ओसवाल व चंदनमल पुत्र मिश्रीमल जाति ओसवाल ने पेश इस्तगासे में बताया गया कि पुलिस अधिकारियों ने राह चलते लोगों के साथ बेवजह मारपीट की व जानलेवा चोटें पहुंचाई।

जमानत याचिकाएं खारिज

रास्ता जाम करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित उपद्रव मचाने वाले सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं एसीजेएम ने खारिज कर दी। राजकार्य में बाधा पहुंचाने व रास्ता जाम करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए भाजपा नेता कैलाश चौधरी की जमानत याचिका को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। इसी तरह उपद्रव मचाने के आरोपी विजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, हुकमाराम पुत्र खेराजराम, चुन्नीलाल पुत्र चिमाराम, पारसमल पुत्र भैरूलाल व तैयब खां पुत्र हुमार खां की जमानत याचिकाएं भी खारिज कर दी। इनकी ओर से अधिवक्ता अमराराम चौधरी, मनोज खीची व रोहित सोलंकी ने जमानत याचिकाएं पेश की, जिन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी।

गैरकानूनी होते हुए भी हिंदू मैरिज एक्‍ट के तहत 'रजिस्‍टर्ड' हुई गे जोड़े की शादी!

बलिया। उत्‍तर प्रदेश के बलिया में दो लड़कों ने सामाजिक रीतिरिवाजों को पीछे छोड़ते हुए आपस में शादी कर ली। तुर्रा यह कि उनकी शादी 'रजिस्‍टर्ड' भी हो गई है। दोनों ने हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी 'रजिस्टर्ड' कराई थी, जबकि इस कानून में ऐसे संबंधों की कोई जगह नहीं है।अब दोनों जेल जाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

चुनमुन कुमार और सिमरन के मुताबिक उन दोनों ने अपने लिंग के बारे में रजिस्ट्री अधिकारियों को बताया था। अधिकारियों का कहना था कि उन दोनों ने दो शपथ-पत्र प्रस्तुत किए थे जिसमें एक ने खुद को आदमी और दूसरे ने औरत होने का वर्णन किया था।

चुनमुन बलिया के गढ़वार इलाके के एक गांव का रहने वाला है और सिमरन जो कि एक पुरुष डांसर है के साथ पिछले आठ सालों से उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में होने वाली विभिन्न शादियों में काम कर चुका है। सिमरन को पहले सिमान सिंह के नाम से जाना जाता था। सिमरन का जन्म बरेली में हुआ था और वो पिछले आठ सालों से बलिया में रह रहा है। उन दोनों ने पिछले महीने ही शादी कर लेने का फैसला किया था।

चुनमुन ने बताया कि, "हम बलिया सिविल कोर्ट गए और वहां एक वकील से मिले जिसने हमसे तीन हजार रुपए लिए और एक दिन बाद आने को कहा।"उसने आगे बताया कि जब वो दूसरे दिन रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे तो वहां के एक अधिकारी ने उसका नाम पुकारा तो उसने हां में जवाब दे दिया; उसके बाद ऑफिसर ने सिमरन का नाम लिया और उसने भी हां कह दिया। इसके बाद उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट दे दिया गया और वो वापस गढ़वार आ गए।

उन दोनों की शादी 29 मार्च को रजिस्टर्ड हुई थी। उसने कहा, "अगर हम अपने संबंधों को छुपा कर रखना चाहते तो अपनी शादी रजिस्टर्ड ही क्यूं कराते? मैंने वकीलों को यह बात बता दी थी कि हम दोनों ही पुरुष हैं।"

चुनमुन ने आगे बताया कि उसके इलाके के लोगों ने उसे बताया कि उसे गलत सूचना देने के जुर्म में जेल हो सकती है, इसी वजह से उन लोगों ने सोमवार को अपना घर छोड़ दिया था। चुनमुन के घर वालों ने शुरुआती दौर में तो सिमरन को अपनाने से मना कर दिया था पर बाद में वो मान गए थे।

बलिया के उप रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि शादी के दौरान पेश किए गए शपथ पत्रों में सिमरन को एक औरत की तरह दर्शाया गया है। मिश्रा ने यह भी बताया कि सिमरन उनके ऑफिस में लड़की की तरह दिख रहा था और उसने साड़ी पहन रखी थी। उसने अपना शपथ पत्र, शादी का आमंत्रण पत्र और गांव के प्रधान का लिखा पत्र पेश किया था जिसमें यह बात लिखी हुई थी कि वो दोनों पति-पत्नी के तौर पर गांव में रह रहे हैं। इसी सबको नजर में रखते हुए उन्होंने सिमरन और चुनमुन की शादी हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत कर दी। बलिया सिविल कोर्ट के दो वकीलों ने गवाहों के तौर पर दस्तखत भी किए थे।

गांव प्रधान के पत्र में भी प्रधान के तौर पर रामा देवी नाम लिखा है जबकि गांव के असली प्रधान का नाम विद्यावती देवी है और उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी करने की बात से साफ मना कर दिया है। मिश्रा ने बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत केवल एक पुरुष और महिला के बीच ही शादी हो सकती है, लेकिन उनके पास उन दोनों के लिंगों से संबंधित कोई प्रमाण नहीं है इसलिए फिलहाल उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है

पाकिस्तान ने खोली भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पोल


बाड़मेर फर्जी वीजा लेकर थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान तक पहुंचने वाले छह बांग्लादेशी नागरिकों को सोमवार शाम जोधपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा एक्सप्रेस में बैठा कर कोलकाता तक भेजा गया है, वहां से बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ को सौंपा जाएगा। ये बांग्लादेशी 2 अप्रैल को भारत आए थे। फिर दो दिन कोलकाता और दो दिन अजमेर रुके थे। जोधपुर में 6 अप्रैल को बांग्लादेश के पासपोर्ट व पाकिस्तान के फर्जी वीजा पर उन्हें थार एक्सप्रेस के टिकट मिल गए।

भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन की व्यवस्था नहीं होने से वे थार एक्सप्रेस से मुनाबाव पहुंच गए, फिर मुनाबाव में भी इमिग्रेशन की लापरवाही के कारण वे 7 अप्रैल को पाकिस्तान के जीरो पाइंट तक चले गए। पाकिस्तान ने फर्जी वीजा होने पर उन्हें पकड़ कर भारत को सौंप दिया था। हालांकि इन बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने के आदेश हुए हैं, मगर पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पोल खोल दी है।

सभी को डिपोर्ट कर दिया

'फर्जी वीजा होने के कारण पाकिस्तान ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को लौटा दिया था। उन्हें डिपोर्ट करने के आदेश हुए तो हैड कांस्टेबल सुरेंद्र के साथ उन्हें जोधपुर भेज दिया गया। वहां से हावड़ा एक्सप्रेस में बैठा कर कोलकाता होते हुए बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा जाएगा।'

-अनूपसिंह, एसएचओ, मुनाबाव जीआरपी

सुरक्षा में सेंध, कब जागेंगे हम


बांग्लादेश के सिधपुर निवासी मोहम्मद समी, शकील, अजीम, गुलाम हबीब, जमाल और रेहाना खातून 6 अप्रैल को जोधपुर पहुंचे। यहां बुकिंग क्लर्क ने उन्हें पाकिस्तान का टिकट दे दिया। थार एक्सप्रेस की शुरूआत में वर्ष 2006 में पीआरएस में इमिग्रेशन टीम बैठती थी। वह पासपोर्ट-वीजा चैक करती थी, फिर टिकट मिलता था। अब यह व्यवस्था नहीं है और बुकिंग क्लर्क को पासपोर्ट-वीजा की जानकारी नहीं है।


कहने को थार एक्सप्रेस पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है। सीआईडी टीमें यार्ड से लेकर भगत की कोठी स्टेशन तक पूरी रेल की जांच करती है। आरपीएफ व जीआरपी यात्रियों तथा सामान की जांच करते हैं। साथ ही सुरक्षा गार्ड भी कोच में रहते हैं, मगर भगत की कोठी स्टेशन पर पासपोर्ट और वीजा की जांच ही नहीं होती है। सामान की जांच के लिए स्कैनर लगाने का प्रोजेक्ट भी लंबे समय से अटका हुआ है।


बाड़मेर के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस के यात्रियों के पासपोर्ट तथा वीजा की जांच के लिए इमिग्रेशन ऑफिस बना हुआ है। इमिग्रेशन अधिकारी प्रत्येक यात्री के दस्तावेज तथा कस्टम अधिकारी सामान की जांच करते हैं। बांग्लादेशी नागरिकों के पास बांग्लादेश के पासपोर्ट थे और पाकिस्तान का वीजा देख कर उन्हें आगे जाने दिया गया, जबकि पाकिस्तान ने इनके वीजा को फर्जी बताया।

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 10 अप्रेल।


दीवार ढही, मजदूर की मौत
loading...
बाड़मेर   शहर के एक मदरसा में निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से एक जने की मौत हो गई वहीं तीन जने घायल हो गए। कोतवाली थाने में भवन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के चलते हादसा होने का मामला दर्ज करवाया गया है। शव मोर्चरी में रखा गया है, जबकि घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 15 पर सदर थाने के पास स्थित मदरसे में अंडर ग्राउंड भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान इस्माइल (40)पुत्र रमजान निवासी गुडीसर, मुराद (35) अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी गुडीसर, भंवराराम (32)पुत्र कुंभाराम प्रजापत निवासी मलदरा जालोर, कपिल (25) पुत्र सासूराम हाल निवासी रामनगर बाड़मेर दीवार का निर्माण कर रहे थे।

दोपहर को अचानक एक दीवार ढहने से काम कर रहे एक कारीगर व तीन श्रमिक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल भंवराराम को जोधपुर रेफर किया। इस दौरान कवास के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बाड़मेर
कोतवाली थानातंर्गत एक जने के कब्जे से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार भील बस्ती नेहरू नगर निवासी भैराराम पुत्र मंगलाराम के कब्जे से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

ठेकेदार के साथ मारपीट मामला दर्ज

बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत एक ठेकेदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुकेश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी डिगडी जोधपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जसाई की साइट से बाड़मेर लौट रहा था। इस दौरान सिणधरी चौराहे पर रिडमलसिंह, कल्याणसिंह वगैरह नौ जनों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया। पहले गाड़ी की हेड लाइट तोड़ी। बाद में उसके साथ मारपीट कर पैसे छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गीली लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

बाड़मेर रामसर थानातंर्गत गीली लकड़ी परिवहन करते दो जनों को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस ने सियाणी चौकी को इतला मिलने पर एक ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसमें दो क्विंटल रोहिड़े की गीली लकड़ी भरी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर मोहम्मद खां निवासी देरासर व मनोहर विश्नोई निवासी कुड़ी को गिरफ्तार किया। 

बालिका के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत एक बालिका के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मौखाब निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी के साथ 22 व 23 मार्च को मुकेश कुमार पुत्र तेजाराम, बालाराम पुत्र भारमलराम, ओमप्रकाश पुत्र चुतराराम व जुझारसिंह पुत्र दीपसिंह निवासी मौखाब ने सामूहिक रूप से ज्यादती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सोमवार, 9 अप्रैल 2012

बाप रे बाप, 600 बच्चों का एक बाप!

लंदन
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ब्रिटेन के एक जानेमाने वैज्ञानिक करीब 600 बच्चों के पिता थे। इन सभी बच्चों का जन्म 1940-60 के बीच हुआ था। बर्टोल्ड वाइजनर का लंदन में एक क्लिनिक था। इस क्लिनिक की मदद से महिलाओं ने 2 दशकों में लगभग 1,500 बच्चों को जन्म दिया। बर्टोल्ड ने इनमें से करीब 600 बच्चों के लिए खुद अपने स्पर्म डोनेट किए थे।
bertold-wiesner.jpg 
अगर यह खबर सही है तो बर्टोल्ड ने इस तरह पिता बनने का पिछला रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले यह रेकॉर्ड एक अज्ञात अमेरिकन के नाम था जिसके बारे में माना जाता है कि उसने स्पर्म डोनेशन के जरिए 150 बच्चों के जन्म में मदद की थी।

अखबार डेली मेल के मुताबिक यह सनसनीखेज दावा इसी क्लिनिक में जन्म लेने वाले 2 लोगों ने किया है। ये हैं कनाडा के डॉक्युमेंटरी बनाने वाले बैरी स्टीवंस और लंदन में रहने वाले वकील डेविड गोलैंज। ये दोनों भी बर्टोल्ड के ही स्पर्म से पैदा होने वाले बच्चे हैं।

बाप के सिर पर सवार था खून: 3 माह की बेटी को दागा, दीवार पर पटका


 
बैंगलुरु. दिल्‍ली में पिछले दिनों मासूम ‘फलक’ के साथ जो कुछ हुआ, कुछ इसी तरह का मामला अब बैंगलुरु में सामने आया है। यहां एक शख्‍स पर अपनी तीन माह की बेटी को बेरहमी से पीटने का आरोप है। जिंदगी और मौत के बीच झूल रही मासूम नेहा आफरीन फिलहाल अस्‍पताल के आईसीयू में है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

आरोप है कि 23 साल के ऑटो मैकेनिक उमर फारूक ने अपनी बेटी को इसलिए बेरहमी से पीटा, क्‍योंकि वह औलाद के तौर पर बेटी की जगह बेटा चाहता था। इसने गुरुवार की रात बेटी के सिर को दीवार पर पटक दिया। ऐसा नहीं है कि उमर ने अपनी बेटी के साथ पहली बार ऐसा किया। वह इससे पहले तीन बार अपनी बेटी को मारने की कोशिश कर चुका है। फारूक बेटी को अधमरा कर भागने की फिराक में था लेकिन वह रविवार को पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया।

पुलिस ने कहा है कि नेहा की मां और फारूक की दूसरी बीवी रेशमा बानो (तस्‍वीर में) ने अपने पति के व्‍यवहार के बारे में अपने माता-पिता और ससुरालवालों को भी खबर दी थी। लेकिन परिवारवाले इस मामले में चुप रहे। रेशमा ने जब से इस बच्‍ची को जन्‍म दिया, फारुक तभी से रेशमा को प्रताडि़त करता था। इनकी शादी दिसंबर 2010 में हुई थी। उमर की पहली बीवी उसे छोड़कर चली गई है। फारूक अपनी बेटी के प्रति उस वक्‍त बेरहम हो गया जब उसके रिश्‍तेदार के घर बेटा पैदा हुआ।

फारूक बीते गुरुवार की रात शराब के नशे में घर लौटा और बीवी से झगड़ने लगा। बच्‍ची (तस्‍वीर में इनसेट) जब चिल्‍लाने लगी तो पिता ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोप है कि फारूक ने मासूम के शरीर पर कई जगह सिगरेट से भी दाग दिया। हालत खराब होने पर बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

कर्नाटक बाल सुरक्षा आयोग और महिला आयोग ने बच्‍ची के परिवारवालों को नोटिस दिया है। कर्नाटक महिला आयोग की अध्‍यक्ष मीना जैन ने आरोपी पिता पर हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज करने की भी मांग की है।

जैसलमेर पुलिस ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


एक साल से फरार भगोडा पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : 
पुलिस थाना जैसलमेर में दर्ज अपराध स0 230/11 धारा 341,323,384,376/511 भादस मे मतलुब अपराधी हाकमा राम उर्फ हजारी राम पुत्र रायमल राम जाति भील उम्र 29 साल नि0 डिगा पुलिस थाना मोहनग जिला जैसलमेर जो कि करिब एक साल से भगोडा घोषित किया हुआ था को आज दिनांक 09.04.12 वक्त 1.00 पीएम पर वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे कल दिनांक 10.04.12 को श्रीमान मुख्य न्यायिक महोदय जैसलमेर के न्यायालय मे न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया जावेगा। 

बाल विवाह रोकने के कडे निर्देश 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को जिला जैसलमेर में त्यौहार अक्षय तृतीया एवं इनके आसपास के दिनो में होने वाले बाल विवाहो पर रोक लगाने कडे निर्देश दिये गये है। सभी थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में रोजाना गस्त कर एवं अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त कर बाल विवाह करने वालो के विरूद्ध कडी करवाई की जावे। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की कार्यवाही करता हुआ पाया जावे तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। 
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि समस्त जिलावासी पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में सम्पूर्ण सहयोग करे तथा सभी इस प्रकार की सामाजिक कुर्ती को मिटाने में पुलिस का सहयोग करे एवं जनता से अपील की जाती है कि वह कोई भी इस प्रकार का कदम न उठाने जिससे पुलिस को कठोर कार्यवाही का सहारा लेना पडे। जिले के किसी भी नागरिक को इस प्रकार की कोई भी घटना का पता चले तो वह पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 02992252100 पर पुलिस को उक्त घटना की जानकारी देवे। जिससे बाल विवाह करवाने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 9 अप्रेल।



पेयजल आपूर्ति में बाधा बर्दात नहीं डॉ. प्रधान

9 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने चेतावनी दी है कि पेयजल आपूर्ति में बाधा बर्दात नहीं की जाएगी तथा समय पर जलापूर्ति सर्वोच्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि भीशण गर्मी के दौर में विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़े। वे सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले में पेयजल, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने अवैध नल कनेकन हटाने के निर्दो देते हुए बताया कि दुबारा अवैध कनेकन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। बैठक में जिले की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा तथा जिन पेयजल योजनाओं के लिए बिजली के फीडर पृथक से नहीं लगे है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्दो देते हुए कहा कि जिले में सभी पेयजल स्त्रोतों क्ै लिए बिजली के पृथक से फीडर हो जाने चाहिए ताकि कटौती होने पर उन्हें वंचित रखा जा सकें।

इस मौके पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें तथा स्वीकृत कार्य भाीध्र चालू करवाने के साथ ही ठेकेदारों की समस्याओं का भी समाधान करें।

उन्होने जिले में पड रही भीशण गर्मी के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की समीक्षा की तथा उल्टी दस्त, लू व जुकाम जैसे मामलों में एहतियात बरतने एवं आवयक चिकित्सा प्रबन्धों के भी निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। साथ ही मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। बैठक में कृशि, पाु चिकित्सा, नरेगा तथा मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत जलदाय विभाग, विद्युत चिकित्सा, पाु चिकित्सा, कृशि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-




-2-

अवैद्य खनन गतिविधियों की रोकथाम को बैठक आज

बाडमेर, 9 अप्रेल। खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार सायं 4.00 बजे आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 12 को

बाडमेर, 9 अप्रेल। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।

0-

वीडियोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 9 अप्रेल। मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु माह अप्रेल से सितम्बर, 12 तक विधानसभा क्षेत्रवार वीडियोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि िव विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय िव पर प्रत्येक माह की 16 व 17 तारीख को वीडियोग्राफी की जाएगी। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बाडमेर पर प्रत्येक माह की 18 व 19 तारीख को, बायतु विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बायतु पर प्रत्येक माह की 20 व 21 तारीख को, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर प्रत्येक माह की 22 व 23 तारीख को, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय सिवाना पर प्रत्येक माह की 24 व 25 तारीख को, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की तहसील कार्यालय गुडामालानी में प्रत्येक माह की 26 व 27 तारीख को तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की उपखण्ड मुख्यालय चौहटन पर प्रत्येक माह की 28 व 29 तारीख को वीडियोग्राफी की जाएगी।

0-

मेली में जिला कलेक्टर

की रात्रि चौपाल 13 को


बाडमेर, 9 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा सिवाना तहसील के मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 13 अप्रेल को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 20 अप्रेल को रामसर तहसील के ग्राम पंचायत कंटल का पार तथा 27 अप्रेल को पचपदरा तहसील के जागसा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।