धरना नवे दिन भी जारी
बालोतरा। बालोतरा में बंद कारखानों को शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति का धरना नवे दिन भी जारी रहा। रविवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व दमनात्मक कार्यवाही के बाद देर शाम तक हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियन्त्रण में रहे। मंगलवार को स्थिति सामान्य बनी रही। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। बंद कारखाने शुरू करवाने,भाजपा किसान नेता कैलाश चौधरी की रिहाई तथा लाठीचार्ज के विरोध में धरना स्थल पर चन्द्राराम बैरड़,मनमोहनसिंह सालेचा की तीन दिवसीय भूख हड़ताल मंगल वार को तीसरे दिन भी जारी रही।
महावीर गहलोत,मदनलाल सुथार, केहराराम चौधरी, भगवानाराम चौधरी, पिंटूसिंह धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर रहे। उधर शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद से भाजपा नेता कैलाश चौधरी भी जेल में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर रहे। बालोतरा में बंद कारखाने शुरू नहीं होने तथा लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों जवानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक उन्होंने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया है। पुलिस द्वारा रविवार को किए गए लाठीचार्ज को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इस कार्यवाही को बर्बर व दमनात्मक बताया है।
बालोतरा में बंद कारखाने शुरू करवाने की मांग को लेकर बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा।धरने व अनशन पर बैठे श्रमिकों ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि जब तक वस्त्र कारखाने शुरू नहीं किए जाएंगे,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को डॉ.राकेश ओस्तवाल ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की।धरना स्थल पर सोमवार को श्रमिकों की तादाद कम नजर आई।पुलिस कार्यवाही डर से श्रमिक खौफ में रहे।
जमानत खारिज
भाजपा नेता कैलाश चौधरी सहित छह जनों की जमानत न्यायालय ने खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए हैं। इनकी ओर से अधिवक्ताओ ने जमानत पेश किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट गबरूद्दीन मोयल ने सुनवाई के बाद जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया।
कुशलक्षेम पूछी
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत,भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक बाहेती सहित पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज में घायल हुुए लोगों की राजकीय नाहटा चिकित्सालय में पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल में भर्ती गायक व भाजपा नेता प्रकाश माली,शिवराज, ओमप्रकाश माली,गिरधारी से हालचाल जानकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, शहर मण्डल उपाध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा,चन्द्रशेखर छाजेड़,भोमाराम माली,अरूण सालेचा,लक्ष्मण गहलोत,शंकरलाल चारण,चनणाराम बैरड़,रामनारायण चौधरी,योगेश गहलोत,कासम खां,पदमसिंह कंवरली,शांतिलाल सुथार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें