एएसपी सहित पुलिस के 3 अधिकारियों के खिलाफ इस्तगासे पेश
बालोतरा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर चार जनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर रामसिंह मीणा, बालोतरा थानाधिकारी मनोज शर्मा, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी व सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा शेराराम के खिलाफ जानलेवा हमला कर सिर, पैर व हाथों में गंभीर चोटें पहुंचाने के इस्तगासे पेश किए गए। जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र बंशीलाल जाति माली निवासी बालोतरा, ओमप्रकाश पुत्र रूगनाथ जाति माली निवासी बालोतरा, शांतिलाल पुत्र अखेराज जाति ओसवाल व चंदनमल पुत्र मिश्रीमल जाति ओसवाल ने पेश इस्तगासे में बताया गया कि पुलिस अधिकारियों ने राह चलते लोगों के साथ बेवजह मारपीट की व जानलेवा चोटें पहुंचाई।
जमानत याचिकाएं खारिज
रास्ता जाम करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित उपद्रव मचाने वाले सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं एसीजेएम ने खारिज कर दी। राजकार्य में बाधा पहुंचाने व रास्ता जाम करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए भाजपा नेता कैलाश चौधरी की जमानत याचिका को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। इसी तरह उपद्रव मचाने के आरोपी विजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, हुकमाराम पुत्र खेराजराम, चुन्नीलाल पुत्र चिमाराम, पारसमल पुत्र भैरूलाल व तैयब खां पुत्र हुमार खां की जमानत याचिकाएं भी खारिज कर दी। इनकी ओर से अधिवक्ता अमराराम चौधरी, मनोज खीची व रोहित सोलंकी ने जमानत याचिकाएं पेश की, जिन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें