मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 10 अप्रेल।


दीवार ढही, मजदूर की मौत
loading...
बाड़मेर   शहर के एक मदरसा में निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से एक जने की मौत हो गई वहीं तीन जने घायल हो गए। कोतवाली थाने में भवन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के चलते हादसा होने का मामला दर्ज करवाया गया है। शव मोर्चरी में रखा गया है, जबकि घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 15 पर सदर थाने के पास स्थित मदरसे में अंडर ग्राउंड भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान इस्माइल (40)पुत्र रमजान निवासी गुडीसर, मुराद (35) अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी गुडीसर, भंवराराम (32)पुत्र कुंभाराम प्रजापत निवासी मलदरा जालोर, कपिल (25) पुत्र सासूराम हाल निवासी रामनगर बाड़मेर दीवार का निर्माण कर रहे थे।

दोपहर को अचानक एक दीवार ढहने से काम कर रहे एक कारीगर व तीन श्रमिक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल भंवराराम को जोधपुर रेफर किया। इस दौरान कवास के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बाड़मेर
कोतवाली थानातंर्गत एक जने के कब्जे से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार भील बस्ती नेहरू नगर निवासी भैराराम पुत्र मंगलाराम के कब्जे से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

ठेकेदार के साथ मारपीट मामला दर्ज

बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत एक ठेकेदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुकेश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी डिगडी जोधपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जसाई की साइट से बाड़मेर लौट रहा था। इस दौरान सिणधरी चौराहे पर रिडमलसिंह, कल्याणसिंह वगैरह नौ जनों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया। पहले गाड़ी की हेड लाइट तोड़ी। बाद में उसके साथ मारपीट कर पैसे छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गीली लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

बाड़मेर रामसर थानातंर्गत गीली लकड़ी परिवहन करते दो जनों को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस ने सियाणी चौकी को इतला मिलने पर एक ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसमें दो क्विंटल रोहिड़े की गीली लकड़ी भरी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर मोहम्मद खां निवासी देरासर व मनोहर विश्नोई निवासी कुड़ी को गिरफ्तार किया। 

बालिका के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत एक बालिका के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मौखाब निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी के साथ 22 व 23 मार्च को मुकेश कुमार पुत्र तेजाराम, बालाराम पुत्र भारमलराम, ओमप्रकाश पुत्र चुतराराम व जुझारसिंह पुत्र दीपसिंह निवासी मौखाब ने सामूहिक रूप से ज्यादती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें