रविवार, 1 अप्रैल 2012

39 चैनलों पर 25 घंटे चलता है निर्मल बाबा का 'दरबार'

नई दिल्ली. लाखों भक्‍त होने और उनकी समस्‍याओं को चुटकियों में हल सुझाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा को लेकर लोगों का कौतूहल लगातार बढ़ रहा है। सोशल साइट्स पर बाबा को लेकर खूब टिप्‍पणियां चल रही हैं। इनमें से कई उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कई उनका वंदन भी कर रहे हैं।
 
निर्मल बाबा को लेकर लोगों का सस्‍पेंस इसलिए भी बढ़ रहा है क्‍योंकि उनके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट या मीडिया में भी उनके बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं छपा है, लेकिन उनकी चर्चा जबरदस्‍त है। गूगल पर अंग्रेजी में निर्मल बाबा टाइप करने पर आधे मिनट में करीब 29 लाख सर्च रिजल्ट्स सामने आते हैं। पर गूगल न्‍यूज में यही टाइप करने पर मात्र आठ सर्च रिजल्‍ट्स ही दिखाई देते हैं। और, इन आठ में से एक में भी निर्मल बाबा के बारे में कोई खबर नहीं होती।

निर्मल बाबा ने लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल साइट्स का भरपूर सहारा लिया है। फेसबुक पर निर्मल बाबा के प्रशंसकों का पेज है, जिसे करीब 318100 लोग पसंद करते हैं। इस पेज पर निर्मल बाबा के टीवी कार्यक्रमों का समय और उनकी तारीफ से जुड़ी टिप्पणियां हैं। ट्विटर पर 1 अप्रैल सुबह दस बजे तक उन्हें 39244 लोग फॉलो कर रहे हैं। लेकिन इन सोशल साइट्स पर निर्मल बाबा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। केवल व्‍यावसायिक जानकारियां ही साझा की गई हैं।

निर्मल बाबा के जीवन या उनकी पृष्ठभूमि के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट निर्मलबाबा. कॉम पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वेबसाइट पर उनके कार्यक्रमों, उनके समागम में हिस्सा लेने के तरीकों के बारे में बताया गया है और उनसे जुड़ी प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध है। लेकिन एक अन्य वेबसाइट निर्मलबाबा.नेट.इन उनके बारे में कई दावे करती है। हालांकि, निर्मलबाबा.कॉम में बताया गया है कि निर्मलबाबा.नेट.इन एक फर्जी वेबसाइट है।

निर्मलबाबा.नेट.इन वेबसाइट के मुताबिक निर्मल बाबा आध्यात्मिक गुरु हैं और भारत में वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस वेबसाइट पर उन्हें दैवीय मनुष्य बताया गया है। उनकी शान में कसीदे गढ़ते हुए बताया गया है कि किसी भी इंसान का सबसे बड़ा गुण 'देना' होता है और निर्मल बाबा लंबे समय से लोगों को खुशियां दे रहे हैं। निर्मलबाबा.नेट.इन के मुताबिक निर्मल बाबा के पास छठी इंद्रिय (सिक्स्थ सेंस) है। कई लोग मानते हैं कि रहस्यमयी छठी इंद्रिय विकसित होने से मनुष्य को भविष्य में होने वाली घटना के बारे में पहले से ही पता चल जाता है। निर्मलबाबा.नेट.इन के मुताबिक निर्मल बाबा की छठी इंद्रिय विकसित है। शायद इसलिए उनके समागम का शीर्षक ही 'थर्ड आई ऑफ निर्मल बाबा' होता है।

निर्मलबाबा.नेट.इन के अनुसार, 'निर्मल बाबा नई दिल्ली में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु हैं। वे 10 साल पहले साधारण व्यक्ति थे। लेकिन बाद में उन्होंने ईश्वर के प्रति समर्पण से अपने भीतर अद्वितीय शक्तियों का विकास किया। ध्यान के बल पर वह ट्रांस (भौतिक संसार से परे किसी और दुनिया में) में चले जाते हैं। ऐसा करने पर वह ईश्वर से मार्गदर्शन ग्रहण करते हैं, जिससे उन्हें लोगों के दुख दूर करने में मदद मिलती है। निर्मल बाबा के पास मुश्किलों का इलाज करने की शक्ति है। वे किसी भी मनुष्य के बारे में टेलीफोन पर बात करके पूरी जानकारी दे सकते हैं। यहां तक कि सिर्फ फोन पर बात करके वह किसी भी व्यक्ति की आलमारी में क्या रखा है, बता सकते हैं। उनकी रहस्मय शक्ति ने कई लोगों को कष्ट से मुक्ति दिलाई है।' जब दैनिकभास्कर.कॉम ने निर्मल बाबा के बारे में जानने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर लगातार व्यस्त रहे।

टीवी और इंटरनेट के जरिए निर्मल बाबा पूरे भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी रोज लोगों तक पहुंचते हैं। निर्मल बाबा के समागम का प्रसारण देश-विदेश के तकरीबन 39 टीवी चैनलों पर सुबह से लेकर शाम तक रोजाना करीब 25 घंटे का प्रसारण अलग-अलग समय पर किया जा रहा है। भारत में विभिन्न समाचार, मनोरंजन और आध्यात्मिक चैनलों के अलावा विदेशों में टीवी एशिया, एएक्सएन जैसे चैनलों पर मध्य पूर्व, यूरोप से लेकर अमेरिका तक उनके समागम का प्रसारण हो रहा है।

सोशल साइटों पर टिप्पणियों की भरमार
बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने वाली शख्‍सीयत के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से यह स्‍वाभाविक है कि लोग उनके बारे में चर्चा करें। झारखंड के एक प्रतिष्ठित अखबार के स्‍थानीय संपादक ने फेसबुक पर निर्मल बाबा की तस्वीर के साथ यह टिप्पणी की, 'ये निर्मल बाबा हैं। पहली बार टीवी पर उन्हें देखा। भक्तों की बात भी सुनी। पता चला..यह विज्ञापन है. आखिर बाबाओं को विज्ञापन देने की जरूरत क्यों पड़ती है? सुनने में आया है...ये बाबा पहले डाल्टनगंज (झारखंड) में ठेकेदारी करते थे?'

इस टिप्‍पणी पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं। एक शख्स धर्मेंद्र सिंह बघेल ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए निर्मल बाबा को पैसे लेने वाला बाबा बताया है। जुगनू शार्देय ने लिखा है, 'सिंपली फ्रॉड।' अनुराधा झा ने लिखा, 'बहुत चालाक आदमी है...आपको हाथ दिखाएगा तो आप पर ऊपर वाले की कृपा हो जाएगी...सिर्फ टीवी देखने से भी भला होता है।' वहीं, अरुण साठी ने लिखा, 'महाठग जो बुद्धू लोगों को चूना लगा रहा है और लोग हंस रहे है..पता नहीं लोग कब समझेंगे भगवान और आदमी का फर्क..?' केपी चौहान ने लिखा, 'निर्मल बाबा की दुकान बहुत जोर से चल रही है। जनता जिनके दरबार में जाकर सब भूल जाती है क्योंकि माया का ड्राफ्ट तो वे पहले ही ले लेते हैं।' दीपाली सांगवान ने निर्मल बाबा द्वारा समागम में लिए जाने वाले शुल्क के बारे में जानकारी दी है, 'निर्मल बाबा का प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन चार्ज 2 हजार रुपये है और 2 साल की उम्र से ज़्यादा के बच्चों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।'



उठ रहे हैं सवाल
निर्मल बाबा के दावों पर इंडीजॉब्स. हबपेजेस.कॉम वेबसाइट पर भी सवाल उठाया गया है। हबपेजेस.कॉम पर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के आर्टिकल प्रकाशित कर सकता है और क्लिक के आधार पर पैसे भी कमा सकता है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख 'इज निर्मल बाबा अ फ्रॉड' में कहा गया है कि उनके इतिहास के बारे में बेहद कम जानकारी उपलब्ध है।

इस लेख में निर्मल बाबा को सवालों के घेरे में लाते हुए कहा गया है, 'वे वर्तमान में समागम के अलावा क्या करते हैं और अपने भक्तों से मिलने वाली करोड़ों रुपये की राशि से वे क्या कर रहे हैं, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर प्रकृति ने उन्हें दैवीय शक्ति दी है, तो वे लोगों से पैसे लेकर क्यों उनका भला कर रहे हैं? निर्मल बाबा के समागम में जाने के लिए किसी भी शख्स को बैंक चालान कटवाना पड़ता है। इसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरते हुए अंत में उसे चालान की एक प्रति अपने फोटो पहचान पत्र के साथ ले जाने पर उसे समागम में जाने के लिए प्रवेश मिलता है। सवाल उठता है कि बड़े-बड़े दावे करने वाले किसी आध्यात्मिक गुरु को अपने भक्त को पहचानने के लिए क्या किसी फोटो पहचान पत्र की जरूरत है?' लेख के मुताबिक अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो निर्मल बाबा आपका चेहरा तक नहीं देखेंगे।

यह एक तथ्‍य है कि बाबा के समागम में जाने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस दो हजार रुपये प्रति व्‍यक्ति है। दो साल से ज्‍यादा उम्र के बच्‍चों से भी यह फीस वसूली जाती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले समागमों में लोगों की जो भीड़ दिखाई जाती है, उसके आधार पर मोटा आकलन लगाया जाए तो हर समागम से करीब 20-25 लाख की रकम तो रजिस्‍ट्रेशन के तौर पर ही मिल जाती होगी। निर्मल बाबा के समागमों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि नई दिल्ली में 26 अगस्त तक समागम के लिए उनकी बुकिंग बंद है। निर्मल बाबा की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। साथ में यह भी बताया गया है कि बाबा जी से निजी या फोन पर अप्वॉइंटमेंट बंद कर दिया गया है।

रक्षा मंत्री को हो सकती है जेल!

रक्षा मंत्री को हो सकती है जेल!
नई दिल्ली। टाट्रा ट्रक डील में कथित गड़बड़ी को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी मुश्किल में घिरते जा रहे हैं। रक्षा मंत्री को इस मामले की जानकारी दो साल पहले ही मिल गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कर्तव्य का पालन नहीं करने के कारण रक्षा मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला बन सकता है।

उनको छह माह की जेल भी हो सकती है। अगर रक्षा मंत्री को इस मामले में खुद को बचाना है तो उनको ठोस तार्किक जवाब देना होगा। टाट्रा मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस से संकेत मिले हैं कि रक्षा मंत्री ने अपने वैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं किया। जब उनको 2009 में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने घूस के मामले की जानकारी दे दी थी। साथ ही आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भी मौखिक रूप से जानकारी दी थी।

आज से जीना और महंगा

आज से जीना और महंगा

नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष आम आदमी का जीना और महंगा कर देगा। रविवार से कई रोजमर्रा की जरूरी चीजें और महंगी हो जाएंगी। घर के किराना से लेकर होटल का खाना और फोन पर बातें करने से लेकर कहीं आना-जाना, सब के दाम बढ़ जाएंगे। हालांकि, तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला फिलहाल तो टाल दिया है, लेकिन पूरी आशंका है कि इस माह इसमें वृद्धि हो जाएगी।

एसी का सफर लाएगा पसीना

रेल बजट में वातानुकूलित प्रथम और द्वितीय श्रेणी की बढ़ाई गई किराया दरें रविवार से लागू हो जाएंगी। पूर्व में आरक्षण करा चुके यात्रियों से ट्रेन में बकाया राशि वसूली जाएगी। आरक्षण चार्ट में बकाया राशि का उल्लेख किया जाएगा। रेल प्रशासन ने औचक जांच के लिए मंडल स्तर पर जांच दल गठित किए हैं। किराया एसी-1 में 30 पैसे प्रति किमी और एसी-2 में 15 पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ाया गया है। इसके अलावा किराए में 2 प्रतिशत सेवाकर की दर भी जोड़ी जाएगी।

खाना-बतियाना महंगा, पेट्रोल पर फैसला आज

सेवा कर 2त्न बढ़ने से अधिकतर सेवाएं महंगी हो जाएंगी। होटल में खाना-ठहरना, जिम, कोचिंग, फोन बिल, इंश्योरेंस पर असर होगा। उधर, जले पर पेट्रोल के दाम रविवार को बढ़ सकते हैं। तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की दर में वृद्धि टाल दी। रविवार को कीमतों की समीक्षा होगी। दाम 3 से 5 रू./ली. तक बढ़ने के कयास हैं।

पत्नी ने धोखे से नाबालिग को बुला पति से खिंचवाई अश्लील तस्वीर

 

होशियारपुर. नाबालिग लड़की को नया सूट पहनने के बहाने घर में बुलाकर पति द्वारा मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में मेहटियाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन केस दर्ज किया है।

नाबालिगा के परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत में मामला जाने के बाद आरोपी दंपति ने पीड़िता के भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल भी कर दिया है। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव मनराइयां के निवासी एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया है कि उसकी बहन घर में अकेली थी। इस दौरान उनकी पड़ोसन नीरू पत्नी अमरजीत सिंह उनके घर में आई। उसकी बहन को नया सूट डालकर देखने के बहाने घर ले गई। जब उसकी बहन एक कमरे में गई तो उक्त महिला दरवाजा लगाकर बाहर चली गई। शिकायतकर्ता का कहना था कि आरोपी महिला का पति कमरे के अंदर पहले से ही बैड के नीचे छिपा हुआ था।

धमकी देने का भी आरोप

शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसकी बहन कपड़े बदल रही थी तो आरोपी अमरजीत सिंह ने कथित तौर पर मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक फोटो ले ली। इसके बाद उसकी बहन को उक्त फोटो दिखाकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश और उन्हें धमकियां दीं कि अगर उसने इस संबंधी किसी को बताया तो वह यह फोटो प्रकाशित करवा देगा।

पुलिस ने किया दंपति के खिलाफ केस दर्ज

थाना मेहटियाना पुलिस ने नाबालिगा के भाई के बयान पर आरोपी दंपति अमरजीत सिंह व नीरु के खिलाफ धारा 376, 506, 511, 120 बी, 452, 323 व 324 के अधीन केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।

मोबाइल पर अश्लील तस्वीर भेजने पर पकड़ा

शिकायतकर्ता भाई के अनुसार एक दिन तक तो उसकी बहन ने डर के कारण किसी को नहीं बताया लेकिन इसके बाद आरोपी अणरजीत सिंह ने आपित्तजनक फोटो एमएमएस कर उनके मोबाइल पर भेज दी। जिसके बाद सारी घटना संबंधी उसकी बहन ने उसे बताया और उसकी मां उक्त प्रकरण को लेकर पंचायत में गई। इस पर गुस्साए दंपति उसके घर में घुस आए। अमरजीत के हाथ में तलवार थी जबकि नीरू के हाथ में लाठी। दोनों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। उसका शोर सुनकर गांव वासी उनके घर में इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी अपनी तलवार फैंक कर भाग गए। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं : गहलोत

प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं : गहलोत

पोकरण। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास व प्रत्येक वर्ग के भले के लिए योजनाएं बना रही है। गहलोत ने लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी दो वर्ष बाकी हैं। बजट के दौरान हर व्यक्ति की जरूरत का ध्यान रखते हुए राहत देने के प्रावधान किए है। राज्य के आम बजट को चुनावी बजट बताकर विपक्ष अपनी संतुष्टि कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष लोगों के लिए नि:शुल्क दवा शुरू की गई थी। इस वर्ष पशुओं के लिए भी नि:शुल्क दवाएं दिलाने की घोषणा की गई है। जिससे पशुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने व एक लाख छात्रों को छात्रवृति व कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है।

बाड़मेर में रिफायनरी लगाने के सवाल पर कहा कि मामला ओएनजीसी के पास विचाराधीन है। सरकार पूरी तरह से बाड़मेर में रिफायनरी लगाने के लिए प्रयासरत है। बाड़मेर में लिग्नाइट के खान विभाग के भावों व राजवैस्ट के विक्रय भावों में दो गुणा अंतर होने के सवाल पर कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने पोकरण मे सौर ऊर्जा के उत्पादन को एक ऎतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि विश्वभर में पोकरण क्षेत्र का नाम होगा।

लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा


लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा


राजस्थान दिवस पर अखेप्रोल में संगीत संध्या में जमाया लोक कलाकारों ने रंग

जैसलमेर  राजस्थान दिवस पर शुक्रवार रात विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग की अखेप्रोल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने राजस्थान की महिमा के रंगों से साक्षात कराते हुए खूब आनंद दिया व प्रदेश महिमा गान से आसमां गूंजा दिया।

लोक कलाकारों के भजनों, गीतों व नृत्यों ने ख़ासा समा बांधा। नाद स्वरम् के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। संगीत संध्या में मिशन स्कूल की बालिकाओं द्वारा लता श्रीमाली के निर्देशन एवं संयोजन में पेश किए गए लोकगीतों पर समूह नृत्य ने कार्यक्रम को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परचम फहरा कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। लोक कलाकार मोहनराम एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत अलगोजावादन ने उपस्थित दर्शकों को संगीत से सरोबार कर दिया। रेवन्ताराम एवं उनके साथियों के कच्छी घोड़ी नृत्य ने जनसमूह की वाहवाही लूटी। इसी प्रकार जिले के सुविख्यात लोकसंगीत गायक थाने खां एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत '' जब देखूं बन्ने री लाल-पीली अंखियां '' लोकगीत ने सांस्कृतिक संध्या को ऊचाइयां प्रदान की। मूलसागर के लोक कलाकार अलगोजावादक तगाराम भील ने लोकवाद्य अलगोजे की सुमधुर धुनों पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रमों की कड़ी में उस्ताद आरबा संगीत संस्थान जैसलमेर के लोक कलाकार अकबर खां की प्रस्तुति '' आ हारो प्यारो राजस्थान '' विशेष रूप से सराही गई।

अमीन खां एण्ड पार्टी ने शहनाईवादन एवं दमादम मस्त कलंदर द्वारा नृत्य शैली का रंग जमाने के साथ ही लोकसंगीत के विविध संास्कृतिक के रंग बिखेरे। नाद स्वरम् के कलाकारों शोभा हर्ष ,शोभा भाटिया, ईश्वरी भाटिया, अनिल पुरोहित, कन्हैया शर्मा तथा जयप्रकाश हर्ष ने '' धरती धोरों री '' गायन प्रस्तुत कर सुमुधुर स्वरलहरियां बिखेरी।

रंगकर्मी विजय कुमार बल्लाणी के कुशल संचालन में संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम केे अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.एन.मथूरिया , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक अजीतसिंह, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, सहायक पर्यटन अधिकारी स्वागत केन्द्र खेमेन्द्रसिंह जाम, मानसिंह राठौड़, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि के प्रधानाचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित, बृजमोहन आचार्य, समाजसेविका सरस्वती देवी छंगाणी, प्रेमलता चौहान, रामकंवर देवड़ा, देवकीदेवी राठौड़ जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ ही नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित थे।

तीन बच्चों की मां संग सरपंच जी हुए फुर्र

अम्बाला.बाबैन .गांव बेरथला से तीन बच्चों की मां संग फुर्र सरपंच को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला। सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं महिला ने अपने ससुराल व मायके जाने से मना कर दिया।

जिस पर अदालत ने उसे नारी निकेतन करनाल भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि की पिछले दिनों गांव बेरथला का सरपंच अपने गांव की महिला संग फुर्र हो गया था। गांव के गोपाल नामक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया था की गांव का सरपंच अमरजीत उसकी पत्नी चरणजीत कौर को बहका फुसला कहीं भगा ले गया है। इस मामले को लेकर गांव में काफी हंगामा हुआ था।

दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे। जिस दिन दोनों गांव से भागे, उसी दिन सुबह भी गांव में मौजिज लोगों की पंचायत इसी मुद्दे पर हुई थी। तब पति गोपाल ने चरणजीत को घर पर रखना मंजूर कर लिया था।

शाम को दोनों मौका देख कर भाग निकले। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी मनदीप सिंह बराड़ से मिलकर गांव के सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे निलंबित करने की गुहार लगाई थी। डीसी बराड ने पुलिस को सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को सरपंच पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

रामनवमी..... हार्दिक बधाई

 

रामनवमी राजा दशरथ के पुत्र भगवान राम की स्‍मृति को समर्पित है। उसे "मर्यादा पुरूषोतम" कहा जाता है तथा वह सदाचार का प्रतीक है। यह त्‍यौहार शुक्‍ल पक्ष की 9वीं तिथि जो अप्रैल में किसी समय आती है, को राम के जन्‍म दिन की स्‍मृति में मनाया जाता है।

भगवान राम को उनके सुख-समृद्धि पूर्ण व सदाचार युक्‍त शासन के लिए याद किया जाता है। उन्‍हें भगवान विष्‍णु का अवतार माना जाता है, जो पृथ्‍वी पर अजेय रावण (मनुष्‍य रूप में असुर राजा) से युद्ध लड़ने के लिए आए। राम राज्‍य (राम का शासन) शांति व समृद्धि की अवधि का पर्यायवाची बन गया है।

रामनवमी के दिन, श्रद्धालु बड़ी संख्‍या में मन्दिरों में जाते हैं और राम की प्रशंसा में भक्तिपूर्ण भजन गाते हैं तथा उसके जन्‍मोत्‍सव को मनाने के लिए उसकी मूर्तियों को पालने में झुलाते हैं। इस महान राजा की कहानी का वर्णन करने के लिए काव्‍य तुलसी रामायण से पाठ किया जाता है।

भगवान राम का जन्‍म स्‍थान अयोध्‍या, रामनवमी त्‍यौहार के महान अनुष्‍ठान का केंद्र बिन्‍दु है। राम, उनकी पत्‍नी सीता, भाई लक्ष्‍मण व भक्‍त हनुमान की रथ यात्राएं बहुत से मंदिरों से निकाली जाती हैं।

हिंदू घरों में रामनवमी पूजा करके मनाई जाती है। पूजा के लिए आवश्‍यक वस्‍तुएं, रोली, ऐपन, चावल, जल, फूल, एक घंटी और एक शंख होते हैं। इसके बाद परिवार की सबसे छोटी महिला सदस्‍य परिवार के सभी सदस्‍यों को टीका लगाती है। पूजा में भाग लेने वाला प्रत्‍येक व्‍यक्ति के सभी सदस्‍यों को टीका लगाया जाता है। पूजा में भाग लेने वाला प्रत्‍येक व्‍यक्ति पहले देवताओं पर जल, रोली और ऐपन छिड़कता है, तथा इसके बाद मूर्तियों पर मुट्ठी भरके चावल छिड़कता है। तब प्रत्‍येक खड़ा होकर आ‍रती करता है तथा इसके अंत में गंगाजल अथवा सादा जल एकत्रित हुए सभी जनों पर छिड़का जाता है। पूरी पूजा के दौरान भजन गान चलता रहता है। अंत में पूजा के लिए एकत्रित सभी जनों को प्रसाद वितरित किया जाता है।

शनिवार, 31 मार्च 2012

बच्चन ने 'डिपार्टमेंट' में मारी लालू की नक़ल!

 

महानायक अमिताभ बच्चन राम गोपाल वर्मा की आनेवाली फिल्म डिपार्टमेंट में नजर आएंगे| इस फिल्म में उनका लुक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रेरित नजर आ रहा है|

वैसे उनके लुक में फिल्म सरकार में उनके द्वारा निभाए गए किरदार सुभाष नागरे की भी झलक भी नजर आ रही है|

डिपार्टमेंट में बिग बी उत्तर प्रदेश के भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में नजर आएंगे| अमिताभ ने इस किरदार को निभाने के लिए वहां की स्थानीय भाषा,पहनावे, और हेयर स्टाइल को अपनाया है जैसी वहां के रहवासी यादव अपनाते हैं|

एक सूत्र के मुताबिक बच्चन सर इस फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं जो पैसों और पोजीशन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है| इसके अलावा वह माफिया, अंडरवर्ल्ड और आतंकी गतिविधियों में लिप्त है|

इस सूत्र ने इस बात से इंकार से कर दिया की बिग बी का लुक लालू प्रसाद यादव से मिलता जुलता है| उन्होंने कहा, बिग बी के बाल जरूर लालू जी जैसे हैं मगर उनक किरदार उनके जैसा नहीं है|

न्यायिक हिरासत में हत्या होने पर गृह सचिव को नोटिस

न्यायिक हिरासत में हत्या होने पर गृह सचिव को नोटिस
 
जोधपुर। हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में एक आरोपी की जेल से अदालत में पेशी पर ले जाया जाने के दौरान अन्य आरोपियों द्वारा हत्या कर देने पर गृह सचिव सहित उदयपुर आईजीपी, उदयपुर व भीलवाड़ा एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।


हाईकोर्ट ने यह आदेश प्रार्थी देशराज व मिथिलेश कंवर की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में दिए। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा कि पुलिस विभाग को 10 सितंबर 2009 को लिखित में अर्जी लगाई थी। जिसमें बेटे को जेल से अदालत ले जाने के दौरान सुरक्षा मुहैया करने का निवेदन किया था। लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।


बाद में 18 अप्रैल 2011 को प्रार्थी के पुत्र भानुप्रताप सिंह को उदयपुर से झालावाड़ पेश पर ले जाते समय रास्ते में पुलिस वाहन को टक्कर मार कर रोकी व गाड़ी को घेर कर अंधाधुंध फाइ रिंग की जिससे भानुप्रताप सिंह की मौत हो गई। अधिवक्ताओं ने याचिका में पुलिस की इस लापरवाही के लिए 50 लाख की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाने की मांग भी की है।

जानिये राजस्थान रत्नों को ..जीवन परिचय

जानिये राजस्थान रत्नों को ..जीवन परिचय 

कन्हैयालाल सेठिया का जीवन परिचय
 
महाकवि श्री कन्हैयालाल सेठिया(११ सितम्बर १९१९-११ नवंबर २००८) राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध कवि है। उनका जन्म राजस्थान के चूरु जिले के सुजानगढ़ शहर में हुआ। उनकी कुछ कृतियाँ है:- रमणियां रा सोरठा , गळगचिया , मींझर , कूंकंऊ , लीलटांस , धर कूंचा धर मंजळां , मायड़ रो हेलो , सबद , सतवाणी , अघरीकाळ , दीठ , क क्को कोड रो , लीकलकोळिया एवं हेमाणी । आपको २००४ में पद्मश्री, साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा १९८८ में ज्ञानपीठ के मूर्तिदेवी साहित्य पुरास्कार से भी सम्मानित किया गया है। बचपन में जब से आँखें खोलीं एक गीत कानों में अक्सर सुनाई देता था। ई तो सुरगा नै सरमावै, ई पै देव रमन नै आवे .......... धरती धोराँ री। ७वीं कक्षा में आया तो एक कविता कोर्स में पढी। ’अरे घास री रोटी ही जद बन बिलावडो ले भाग्यो .........।‘

कन्हैयालाल सेठिया

नांव : कन्हैयालाल सेठिया 
शिक्षा : साधारण 
जन्म-तिथि अर स्थान : सुजानगढ़ (चरू-राज.) 
मौजूदा काम धन्धो : व्यवसाय

कविताएं
पातल’र पीथल
धरती धोरां री !
जलम भोम
धर कूंचा धर मजळा
हळदीघाटी! 
हिन्दी!

छप्योड़ी पोथियां 
रमणियै रा सोरठा, मीझर, गलगचिया (गद्य-गीत), कूंकूं

पत्र-पत्रिकावां में छप्योड़ी रचनावां 
मरूवाणी, राजस्थान-भारती पर अनेक दूजी पत्रिकावां रे कवितावां अर गद्य-गीत छप्या, संकलन-ग्रन्थां में कवितावां छपी

दूजी सूचनावां 
हिन्दी में अनेक पोथियां छपी

सदीव रो ठिकाणो 
रतन निवास, सुजानगढ़ (चूरी-राज.)

मौजूदा ठिकाणो

उपर मुजब

 

-- 

कोमल कोठारी
 
नांव : कोमल कोठारी 
शिक्षा : एम.ए. (हिन्दीं) नेहरू फेलो 
जन्म तिथि : 4-3-1929 ई. 
जनम स्थान : कपासन (चित्तोंडगढ-राज.) 
मौजूदा काम धन्धो : निदेशक, रूपायन संस्थान, बोरूंदा (वाया पीपाड़ जोधपुर)

छप्योड़ी पोथियां : 
साहित्य संगीत और कला-रूपायन संस्थान बोरूंदा , मोनोग्राम ओन लंगा

पत्र-पत्रिकावा में छप्योड़ी साहित्यिक रचनावां : 
लोक संस्कृति, मरूवाणि आद पत्रां में छपी

अण छपी पोथ्यां : 
राजस्थान के लोग वाद्य

दूजी सूचनावां : 
लोक संस्कृति रै पारखी रै रूप में देस विदेस घूमयोडा, साहित्य अकादमी, दिल्ली रै राजस्थानी परामर्श मंडल रा सदस्य

सदीव रो ठिकाणो : 
पावटा, वीर रोड, जोधपुर

मोजूदा ठिकाणो :

रूपायन संस्थान, बोरूंदा-342604

विजयदान देथा
 
नांव : विजयदान देथा 
शिक्षा : एम.ए. (प्री.-हिन्दी) 
जन्म-तिथि अर स्थान : 1-12-1926 ई., बोरूंदा (जोधपुर) 
मौजूदा काम धन्धो : निजी संस्था री सेवा

छप्योड़ी पोथियां : 
1. बातां रो फुलवाड़ी (अनेक भाग) 2. साहित्य और समाज 3. तीडोराव

पत्र-पत्रिकावां में छप्योड़ी रचनावां : 
प्रेरणा, परंपरा, वाणी, लोक संस्कृति नावां रा पत्रां में कहाणियां छपी

दूजी सूचनावां : 
लोक संस्कृति नांव रै छापै रो संपादन करै-रूपायन शोध संस्थान रा पदाधिकारी है-राजस्थानी लोक-कथाां मैं आप री बोली में लिखै

सदीव रो ठिकाणो : 
बोरूंदा (जोधपुर)

मौजूदा ठिकाणो :

जैसलमेर अपराध समाचार ताजा समाचार 31.03.2012


जैसलमेर अपराध समाचार ताजा समाचार 


सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान साम्रगी क्रय विक्रय करते 01 गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, 
ने बताया कि :पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 30.03.2012 को चिमनाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा रा.उ.वि. हनुमान चौराह की 100 मीटर की परिधि में धुम्रपान सामग्री बैचते हुए पाये जाने पर टीमचंद पुत्र ब्रजपाल खत्री नि0 गॉधी कॉलोनी जैसलमेर को सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय विक्रय करते हुऐ गिरफतार किया गया। 


ओटो रिक्शा में तेज आवाज में टेप बजाना पडा महंगा 
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 30.03.2012 को दुर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा बाबुराम पुत्र अमोलखचंद नि0 नगा को अपने ओटो रिक्शा में तेज आवाज में टेप बनाने पर ध्वनि प्रदूषण के तहत गिरफतार किया गया। 


अवैध धारदार हथियार अपने कब्जा में रखने वाला गिरफतार 
जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में आबादी धूड़सर में कमलकिशोर उनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा रतनसिंह पुत्र जेठूसिंह निवासी झलारिया को अवैध रूप से धारदार हथियार अपने कब्जा में रखने के आरोप गिरफतार किया गया। 


शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना जैसलमेर में 01 गिरफतार 
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 30.03.2012 को लडाईझगडे पर उतारु राजू उर्फ अरूणसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति हजूरी नि0 ब्बि पाडा को पीराराम उनि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

कन्हयालाल सेठिया ,कोठारी को राजस्थान रत्न की घोषणा का स्वागत ,


 कन्हयालाल सेठिया ,कोठारी को राजस्थान रत्न  की घोषणा  का स्वागत ,




मुख्यमंत्री का आभार 

बाड़मेर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थानी भाषा के भीष्म पितामह कन्हयालाल सेठिया ,विजयदान देथा राजस्थान की लोक संस्कृति के संवाहक कमल कोठारी को राजस्थान रत्न की घोषणा का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा स्वागत किया गया हे साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,समिति के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उलेखनीय योगदान देने वालो को राजस्थान रत्न देने की घोसना स्वागत योग्य हें उन्होंने बताया की राजस्थान रत्न की पहली सूची में राजस्थानी साहित्य के कर्णधार कन्हयालाल सेठिया और विजयदान देथा का नाम आना गर्व का विषय हें उन्होंने बताया की सेठिया द्वारा रचित धरती धोरा री गीत ने राजस्थान की महिमा को अमर कर दिया आज भी यह महिमा गीत राजस्थान की माती की सौंधी महक को विश्व भर में फेला रहा हें साथ ही विजयदान देथा ने राजस्थानी साहित्य क्षेत्र में अपने उलेखनीय योगदान से नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित हुए जो गौरव की बात हें ,कोमल कोठारी ने लुप्त होती राजस्थान की लोक कला संस्कृति को ना केवल बचाया बल्कि उसे पुराना वैभव लौटा कर उसकी लोकप्रियता में चार चाँद लगा दिए विदेशो में राजस्थान के लोक गीतों और गायकों की लोकप्रियता की सीढ़ी कोमल डा ने ही राखी .समिति के इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,सांग सिंह लूनू ,देवी सिंह चौधरी ,डॉ लक्ष्मी नारायन जोशी प्रकाश जोशी ,लोक कलाकार फकीरा खान ,सतार खान ,लतीफ़ खान ,विजय कुमार श्रीमती उर्मिला जैन मोटियार परिषद् के पटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,रहमान जयदू ,कबूल खान ,,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दीप सिंह रणधा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,महिला परिषद् की पाटवी श्रीमती देवी चौधरी सहित समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री का आभार जताया 

84 की उम्र में जुर्म, 93 साल में सजा, और 100 वर्ष में रिहाई

ऊना। कोडीनार तहसील के वलादर में रहने वाले एक 84 वर्षीय वृद्ध ने 9 वर्ष पहले एसटी के कंडक्टर को सौ रुपए का नोट दिया था। लेकिन यह यह नोट नकली था। इसलिए बस कंडक्टर ने वृद्ध के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया था। लगभग 9 सालों तक विचाराधीन इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए वृद्ध को 7 वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। वृद्ध की इस समय उम्र 93 वर्ष है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडीनार तहसील के वलादर में रहने वाले हमीर रूखड चुडासमा नामक वृद्ध गत 10.3.2003 को ऊना-वलादर रूट की बस में ऊना से वलादर जाने के लिए बैठा था। जब बस कंडक्टर ने हमीर से किराया मांगा तो हमीर ने उसे 100 रुपए का नोट दिया। बस कंडक्टर ने देखा कि सौ रुपए के नोट का रंग कुछ अजीब सा है और उसमें चांदी का तार भी नहीं है। कंडक्टर ने हमीर को यह नोट वापस कर दिया और दूसरे नोट की मांग की। लेकिन हमीर ने कंडक्टर से कहा कि उसके पास बस यही एक नोट है।


इसके बाद कंडक्टर ने गिरगढडा पुलिस स्टेशन में हमीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। एफएसएल द्वारा नोट की जांच के बाद नोट के नकली होने की बात सामने आई और मामला एडिशनल सेशंस कोर्ट में पहुंचा। सरकारी वकील की दलील थी...‘यह जानते हुए भी कि यह नोट नकली है, हमीर ने उसे अपने पास रखा और उसे चलाने की कोशिश की। इसलिए यह मामला बहुत गंभीर हो जाता है, जिसके लिए हमीर को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।’ लगभग 9 सालों तक विचाराधीन इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए 93 वर्षीय हमीर को 7 वर्ष की कैद और 3 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

आईएसआई जासूस को दो साल की सजा

आईएसआई जासूस को दो साल की सजा

वाशिंगटन। पाकिस्तान मूल के अमरीकी नागरिक और कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फाई को शुक्रवार को एक अमरीकी अदालत ने दो साल कैद की सजा सुनाई। फाई पर अमरीका में कश्मीर के मुद्दे पर गैर कानूनी ढंग से लॉबिंग करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेने का आरोप था। न्यायाधीश ने फाई पर यह भी पाबंदी लगाई है कि वह पाकिस्तान की सरकार और आईएसआई से किसी तरह के संपर्क में ना रहें। फाई को पिछले वर्ष 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

अमरीकी न्याय मंत्रालय के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग की प्रमुख लीजा मोनाको ने कहा कि कई दशकों से पाकिस्तानी सरकार से चोरी-छुपे धन लेकर अमरीकी नीतियों को प्रभावित करने की योजना में फाई ने जो किरदार निभाया,उन्हें उसी की सजा मिली है। न्यायाधीश ने फाई को जेल के भीतर कश्मीर मुद्दे पर अखबारों में लेख लिखने की इजाजत दे दी है। फाई की वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुव्वकिल 25 जून को अपनी बेटी के ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद समर्पण करेंगे। पिछले साल दिसंबर में फाई ने यह मान लिया था कि वह आईएसआई से पैसे लेते थे।

सजा का फैसला सुनाए जाने से कुछ दिन पहले ही फाई ने अदालत में अर्जी दी थी जिसमें अपील की गई थी कि उन्हें कारागार में कैद की सजा न सुनाई जाए और उसके बजाए कुछ समय के लिए घर में नजरबंद कर दिया जाए। अमरीकी न्यायाधीश लियाम ओश्ग्रेडी ने उनकी अपील खारिज करते हुए फाई को कारागार में दो साल कैद के बाद तीन साल की निगरानी में रखे जाने का फैसला सुनाया।