कैलाश खैर होंगे मुख्य आकशर्ण
थार महोत्सव का आयोजन सोम से
बाडमेर, 9 मार्च। जिले की कला तथा संस्कृति को बावा देने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन सोमवार से किया जाएगा। महोत्सव का प्रथम दिन का मुख्य आकशर्ण कैलाश खैर होंगे जो महाबार में सायं काल को रोचक प्रस्तिुत देंगे। थार महोत्सव आयोजन के संबंध में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिशल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों में इस बार ख्यातिनाम कलाकारों को आमन्ति्रत किया गया है। इनमें विख्यात गायक कैलाश खैर भामिल है।
उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज सोमवार को प्रातः 8.30 बजे निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा, जो गांधी चौक से रवाना होकर भाहर के मुख्य मार्गो से होती हुई आदशर स्टेडियम पहुंचेगी। यहां विविध आकशर्क प्रतियोगिताएं यथा थार श्री, थार सुन्दरी, पगडी बांध, मूंछ ,रस्सा कसी, मटका दौड, दादापोता दौड आदि आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात महाबार में केमल टेटू भाौ होगा तथा सायं कालीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इसमें कैलाश खैर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।
महोत्सव के दूसरे दिन चौहटन में वैर माता मंदिर में आकशर्क कार्यक्रम होंगे जिसमें मालानी फूड फेस्टीवल तथा डेजर्ट सिम्फनी आकशर्ण का केन्द्र होगा। महोत्सव के अन्तिम दिन के कार्यक्रमो का केन्द्र बालोतरा होगा जहां दिन में कनाना में आकशर्क गैर नृत्य आयोजित होगें तथा सायं कालीन कार्यक्रम बालोतरा के शहीद भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित किए जाएगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने थार महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी।
ये हो सकेंगे थार श्री तथा थार सुन्दरी
थार सुन्दरी प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वशर तथा थार श्री प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 21 वशर होना आवश्यक है। इसी प्रकार थार सुन्दरी एवं थार श्री प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवयक है। इसके लिए प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय का प्रमाण पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। प्रतियोगिता में पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उन्होने बताया कि थार सुन्दरी प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के ऊपर वाला चूडा पहने हुए नहीं हो। इसी तरह थार श्री प्रतियोगी की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। थार श्री विजेता मेले के तीनों दिवस तक थार श्री पोाक में उपस्थित रहेगा ।
0-
-2-
होली पर कलेक्टर ने लिया
कानून व्यवस्था का जायजा
बाडमेर, 9 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को प्रासनिक लवाजमें के साथ भाहर का भ्रमण कर होली त्यौहार के मद्दे नजर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित भी साथ थे।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अंहिसा सर्किल से मुख्य स्टोन रोड का पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्किग करवाने के निर्दो दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रह सकें। उन्होने भीडभाड वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विशोश सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने असामाजिक तत्वों पर विशोश निगरानी रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने बुधवार को ही किराडू का भ्रमण कर पर्यटकों की सुविधा हेतु लाइटिंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने गुरूवार को सनावडा पहुंच गैर नृत्य का अवलोकन किया।
0-
स्वयं सेवकों को उपस्थिति देने के निर्देश
बाडमेर, 9 मार्च। शहरी गृह रक्षा प्रिशक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों को 12 मार्च को प्रातः 8.00 बजे तक बाडमेर तथा बालोतरा में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रिक्षण केन्द्र के समादेश्टा ने बताया कि माध्यमिक िक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही उच्च माध्यमिक/माध्यमिक परीक्षा में बाडमेर जिले में भाहरी गृह रक्षा प्रिक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों को प्रान पत्रों की सुरक्षार्थ नियोजित किया जाना है। उन्होने होम गार्ड स्वयं सेवकों (एजेन्सी डयूटी में तैनात सदस्यों को छोडकर) को सूचित किया है कि वे उक्त परीक्षा डयूटी में भाग लेने के लिए बाडमेर केन्द्र में 12 मार्च को प्रातः 8.00 बजे तक अपनी उपस्थिति देवें। इसी प्रकार बालोतरा कम्पनी के सदस्य उक्त दिनांक को प्रातः 8.00 बजे तक भाहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में अपनी उपस्थिति प्रभारी होम गार्ड को देंवें। उन्होने बताया कि जो सदस्य मुख्यालय पर उक्त तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनके विरूद्ध होम गार्ड एक्ट व नियमों के अन्तर्गत अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
0-
बैठक स्थगित
बाडमेर, 9 मार्च। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की 13 मार्च को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी बैठक की तिथि पृथक से सूचित की जाएगी।
0-
कटौतियों का विवरण सत्यापित करने के निर्देश
बाडमेर, 9 मार्च। जिले के नवीन पोंन योजना के कर्मचारियों के कटौतियों का विवरण सत्यापित कर भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक गुमनाराम ने बताया कि जिले के नवीन पोंन योजना के समस्त कर्मचारियों की नियुक्ति तिथि से अक्टूबर, 11 तक की कटौती का विवरण मय ब्याज उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को भिजवा दिए गए है। उन्होने बताया कि नवीन पेंशन योजना के तहत आने वाले समस्त अध्यापक अपने बीईईओ कार्यालय एवं अन्य कार्मिक अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी कार्यालय से कटौतियों का विवरण प्राप्त कर कटौतियों के संबंध में अपनी सहमति या असहमति से अपने कार्यालय को 15 मार्च तक आवश्यक रूप से अवगत करावे ताकि सही कटौतियां एनएसडीएल की साईट पर ऑन लाईन अपलोड की जा सकें, जिससे अंशदाताओं का अंशदान पर फायदा हो सके।
0-
-3-
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
सोमवार को कानासर आएगें
बाडमेर, 9 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान सोमवार रात्रि कानासर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक राज्यमंत्री खान पोकरण से सायं 7.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 10.00 बजे कानासर आएगें तथा ग्राम कानासर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे कानासर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे देताणी पहुंचेगे।
0-
गौरव सेनानी समस्या
समाधान िविर 18 को
बाडमेर, 9 मार्च। गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा कैन्ट में समस्या समाधान शिविर का आयोजन 18 मार्च को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यो का निश्पादन किया जाएगा तथा दंत रोग, नेत्र रोग व कान, नाक और गला रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण कियो जाएगा। शिविर हेतु भोजन और परिवहन की विशोश व्यवस्था की गई है।
0-