बुधवार, 7 मार्च 2012

नेट पर लड़की की अश्लीलता देखने टूटे लोग, जान का दुश्मन बना वीडियो

 

यूट्यूब ने हमेशा विवाद और बहस के लिए यूजर्स को एक बढ़िया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। ऐसी ही एक ऑनलाइन लड़ाई में एक यूजर को उनके विरोधियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है।

एलेजांड्रा गेटन अपने चैनल के सदस्यों के बीच 'द रिप्लाई गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं। गेटन तंग कपड़ों में यूट्यूब पर पोस्ट किए गए अपने लोकप्रिय वीडियो में लोगों से प्रतिक्रियाएं मांगती है लेकिन ऐसा करने के दौरान वह अब एक ऑनलाइन युद्ध में उलझ गईं हैं।

कंटेंट पोस्ट करने वाले 'रिप्लाई गर्ल के प्रतिद्वंद्वी,यूट्यूब यूजर्स और कम्पनियां गेटन के अपने निजी अंगों को दिखाकर विज्ञापनदाताओं से पैसे बनाने के तरीके से गुस्से में हैं और वे अब गेटन को वेश्या आदि नामों से बुलाने लगे हैं।

गेटन इन वीडियो के हिट्स ( वीडियो को देखे जाने की संख्या) के आधार पर 100 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक लेती हैं। अगर किसी वीडियो को 50000 बार देखा गया है तो गेटन इसके 1000 डॉलर लेती हैं। लेकिन इंटरनेट पर सनसनी मचा देने वाले इन वीडियोज की अब लोग निंदा करने लगे हैं और गेटन के इन वीडियो से उब गए हैं।

गुस्साए यूजरों ने गेटन को भेजे अपनी टिप्पणियों में कहा है:जाओ अपने-आप को खत्म कर लो,जा आत्महत्या कर लो,किसी पहाड़ी से कूद जाओ,मैं तुम्हार बलात्कार करूंगा,मैंने तुम्हे जान से मार दूंगा,मैं तुम्हारा अकाउंट हैक कर लूंगा आदि।

गेटन ने इन टिप्पणियों को नकारात्मक बताया है।

गेटन एक मृदु भाषी लड़की है और कनाडा में रहती हैं। उनका मानना है कि वह अपने निजी अंगों को दिखा कर क़ानूनी तरीके से पैसे बनाकर कुछ भी गलत नहीं कर रही हैं।

गेटन कहती हैं :'यह प्रकृति है,यह सेक्स अपील है।'

यू ट्यूब पर पोस्ट किए गए और डेली डॉट फिल्म द्वारा बनाए गए एक छोटे वृत्तचित्र में गेटन अपने दिन में किए जाने वाले कामों के बारे में बताया है। गेटन ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक समय इसे एक मॉडल (वीडियो)के रूप में बनाने की कोशिश की थी।

हालांकि गेटन का परिवार उनके इन वीडियो को पसंद नहीं करता है। डेली डॉट फिल्म के मुताबिक गेटन के माता-पिता उसके काम से खासे नाराज हैं और हालात ऐसे बन गए हैं कि गेटन को कभी भी घर छोड़ना पड़ सकता है।






गेटन एक दिन में करीब पांच से 10 वीडियो बनाती हैं। इन वीडियोज को विज्ञापनदाता 'देखें और भुगतान करें' की तर्ज पर लगा देते हैं।
विज्ञापनदाताओं को पता है कि गेटन की छाती के नजदीक से लिए गए शॉट्स उनकी छोटी फिल्मों के लिए एक बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित करेगी और और इन्हें कई हजार लोग देखेंगे।

हालांकि फिल्म में उनका भारी उच्चारण उनकी कही बातों को समझने में दिक्कत पैदा करता है। देखने वाले कई दर्शक या तो इस बारे में ध्यान नहीं देते हैं या फिर गेटन के बारे में घृणित टिप्पणी पोस्ट करते हैं।
कंपनियों की शिकायत भी यहीं से शुरू होती है। कंपनियों का कहना है कि जब उनके चैनल पर आने वाले आगंतुक उनके चैनल पर न आकर का 'द रिप्लाई गर्ल' के थंबनेल पर क्लिक कर देते हैं।
इन कंपनियों का कहना है कि अगर लोग गेटन के पोस्ट किए गए वीडियो को नापसंद भी करते हैं तब भी संबंधित वीडियो एल्गोरिथ्म इस तरह के वीडियोज को पेज पर सबसे ऊपर रखता है।

विवाद को देखते हुए यूट्यूब अब मामले को देख रहा है और पता लगा रहा है कि यह दूसरे चैनलों को कैसे प्रभावित करता है।

लेकिन गेटन इन विवादों के बाद भी आशावादी बनी हुई हैं। उनका कहना है कि नफरत के बावजूद एक छोटा समूह उनका समर्थन करता है।
उनका कहना है: "अगर यूट्यूब साझेदारी या मुद्रीकरण कार्यक्रम मौजूद नहीं होता तब भी मैं निजी ब्लॉग के जरिए ऐसा करते रहती क्योंकि वे मेरी सराहना करते हैं। "

1 टिप्पणी: