गुरुवार, 1 मार्च 2012

सोने में पैसा लगाने वाले को लगा करोड़ों का चूना

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में भारी गिरावट के बीच सोने-चांदी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को जहां सोना करीब 1 हजार रुपये 10 ग्राम तक गिर गया। वहीं चांदी भी 2300 प्रति किलोग्राम तक नीचे आ गई। चांदी के सिक्कों में भी 4000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ सोने के निवेशकों को 1 दिन में ही करोड़ों का चूना लग गया है। वहीं चांदी में पैसा लगाने वालों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ा है। 


दिलचस्प है कि पिछले कारोबारी दिवस में सोने के दाम 29100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे। वहीं गुरुवार को सोना 28000 से भी नीचे के स्तर पर पहुंच गया। करीब 1000 रुपये से भी ज्यादा की इस गिरावट को जानकार 3 साल में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बता रहे हैं।



उधर, बुधवार को 60600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही चांदी के निवेशकों को भी गुरुवार को काफी झटका लगा है। गुरुवार को इसकी कीमत 58300 रुपये पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि बुधवार को 5 महीने के बाद चांदी 60 हजारी बनी थी।



जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के लुढ़कने के चलते ही भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी में गिरावट रही। दोनों ही कीमती धातु न्यूयार्क के कल के भाव की तुलना में गुरु
वार को बड़ी गिरावट के साथ खुले थे।

बाडमेर....ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


सीमावर्ती गांवों में रात्रि 
कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। 
प्रतिबन्ध वाले गांव 
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है। 
प्रतिबन्धित समय 
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारतपाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रकि्रया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी। 
इनको रहेगी छूट 
जिला मजिस्ट्रेट के आदो के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा। 
0- 






-2- 
जिला परिशद की बैठक अब 15 को 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक अब 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 3 मार्च को निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है, अब उक्त बैठक 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
0- 
जिला मित्र सोसायटी की बैठक 
िक्षकों के आवेदन पत्र 
ई मित्र से भरे जाएगें 
बाडमेर, 1 मार्च। नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर पुरोहित ने नागरिक सेवा केन्द्रों पर निश्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा पचात इसमें ओर अधिक विस्तार किए जाने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि सीएससी पर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होने जोधपुर डिस्कॉम व जलदाय विभाग तथा बीएसएलएल को बकाया कमीान की राि का भाीध्र भुगतान करने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि भाुक्रवार से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र ऑन लाईन भर जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने ऑन लाईन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में निर्धारित भाुल्क की सूची सीएससी पर चस्पा करने के निर्दो दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने सीएससी धारकों को ऑन लाईन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। 
बैठक में कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं नागरिक सेवा केन्द्र संचालक उपस्थित थे। 
0- 
परिवार कल्याण िविरों का कार्यक्रम निर्धारित 
बाडमेर, 1 मार्च। जिला प्रासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से मार्च माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण िविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त िविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं िु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि 2 मार्च को गिराब व हरसाणी, 3 को बिला, 5 को जैसिन्धर स्टोन, 10 को िव, चवा, बायतू व समदडी, 11 को रामसर व सिवाना, 12 को चौहटन व कल्याणपुर, 13 को गडरारोड, सिणधरी, गिडा व सवाउ पदमसिंह, 14 को पीपराली व पचपदरा, 15 को कानासर, भूणिया व मण्डली, 16 को राणीगांव, तारातरा, गुडामालानी व पादरू, 17 को सेडवा, खडीन, असाडा व मोकलसर, 18 को रतासर, होडू व पारलू, 19 को नवातला, 20 को धोरीमना व जसोल, 21 को कवास, भीमडा व समदडी, 22 को बिला व नोखडा, 23 को गडरारोड व साता, 24 को िव, भाडखा, बालोतरा व सिवाना, 25 को धनाउ, बुरहान का तला, सनावडा, बायतु व बाटाडू, 26 को रामसर, भीयाड, पचपदरा व कल्याणपुर, 27 को चौहटन व सिणधरी, 28 को बाडमेर व गुडामालानी, 29 को पाटोदी व मजल तथा 30 मार्च को धोरीमना में परिवार कल्याण िविर आयोजित किया जाएगा। 
0- 


आवेदन पत्र आमन्ति्रत 
बाडमेर, 1 मार्च। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा माइक्रो फाईनेन्स योजना के तहत गैर सरकारी संस्थान द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूहों को संस्था के माध्यम से ऋण वितरित किया जाएगा। 
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत गैर सरकारी संस्थान के माध्यम से अल्प संख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया जाना है जिसमें जो गैर सरकारी संस्थान अल्प संख्यक मामलात विभाग के नियमों के अधीन कार्य करना चाहते है वे 15 मार्च तक अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। 

चारा घोटाले में लालू समेत 4 के खिलाफ आरोप तय

पटना।। पटना।। सीबीआई की एक कोर्ट ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा और सत्तारूढ़ जेडीयू के सांसद जगदीश शर्मा के खिलाफ करोड़ों रुपए के चारा घोटाले में आरोप तय किए। आरजेडी के पूर्व सांसद आर. के. राणा के खिलाफ भी मामले में आरोप तय किए गए।

सीबीआई के स्पेशल जज वी. के. श्रीवास्तव ने आरोप तय किए। वर्ष 1994-96 के दौरान फर्जी बिलों के सहारे बांकुड़ा और भागलपुर कोषागार से राज्य पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 46 लाख रुपए निकाले जाने के फर्जीवाड़े के सिलसिले में इन लोगों के खिलाफ यह आरोप तय किए गए हैं।

इस दौरान लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे। हालांकि उन का आरोप है कि उन्हें इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है और सीबीआई ने इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी नहीं ली है।

सीबीआई ने 3 मार्च 2003 को मामले के साजिश से जुड़े पहलू में इन तीनों को आरोपी ठहराया था।

न्यूज़ इनबॉक्स बाड़मेर.... अपराध ... १ मार्च, 201२

नकबजनी के आरोपियों से आभूषण बरामद

गुड़ामालानी

सुनार की दुकान से चोरी करने के मामले में जोधपुर से पकड़े गए दो आरोपियों को गुड़ामालानी थाना की ओर से लिए रिमांड पर बुधवार को आरोपियों की निशानदेही पर रामजी की गोल से चोरी गए गहने बरामद किए । जिसका बाजार मूल्य दस लाख रुपए बताया जा रहा है।थानाधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया कि चोरी के आरोपी वागाराम निवासी धोली नाडी व चितलवाना निवासी अशोक कुमार पुत्र भूराराम सोनी से पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से 14 तोला सोना, 2 किलो 700 ग्राम चांदी एवं 58 ग्राम व 720 मिलीग्राम सोने की गली हुई डली एवं चांदी की 14 किलो 734 ग्राम सिल्लियां बरामद की। दोनों के कब्जे से करीब दस लाख रुपए के आभूषण बरामद किए है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इन्हें जोधपुर प्रतापनगर पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी वागाराम ने बताया कि गहने चुराने के बाद उसने चितलावा निवासी अशोक कुमार को बेच दिए थे।




आग से दो झोंपे जले, घरेलू सामान नष्ट

. गुड़ामालानी

ग्राम पंचायत भीमथल के राजस्व ग्राम सनावड़ा कला में दोपहर को दो झूपे में आग लगने से दोनों झोंपे जलकर नष्ट हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चला। सनावड़ा कला के रामाराम पुत्र फुलाराम, भगवानाराम पुत्र रामाराम विश्नोई की रहवासीय ढाणी में दोपहर में अचानक आग लग गई जिससे झूपे में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों ने अपने स्तर पर प्रयास कर आग को बुझाया। झोंपे में जिस समय आग लगी उस दौरान परिवार का कोई सदस्य नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मांजू मौके पर पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आगजनी के बारे में अवगत कराया तथा पीडि़त परिवार को सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।

मिनी बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बाड़मेर  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने मिनी बैंक मैनेजर जेठाराम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस थाना सदर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले के आरोपी जेठाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी नोख हाल मिनी बैंक मैनेजर के अधिवक्ता माधोसिंह चौधरी व सहायक लोक अभियोजक उपेंद्र शर्मा की बहस के बाद न्यायालय ने आरोपी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी।






अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार
बाड़मेर रामसर थानांतर्गत अवैध शराब बेचने के आरोप के अलग अलग मामलो में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जीवाराम पुत्र अर्जुनराम भील निवासी विश्नोईयों का तला के कब्जे से ढ़ाई बोतल हथकढ़ी शराब बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार किया। इसी तरह हेमाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी राजीव नगर नांद के कब्जे से 6 बोतल व 23 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।



विवाहिता के साथ ज्यादती का मामला दर्ज
बाड़मेर सदर थानांतर्गत एक विवाहित के साथ ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की ओर से विवाहिता के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शहर की विष्णु कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि मांगीलाल पुत्र सूजानाराम विश्नोई निवासी विष्णु कॉलोनी ने उसके साथ ज्यादती की। विवाहिता ने बताया कि वह उसे पिछले लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। पहले उसके अश्लील फोटो खींचे। बाद में एक साल से वह उसके साथ ज्यादती कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को विष्णु कॉलोनी से गिरफ्तार किया।






शिकार के आरोपी रिमांड पर
बाड़मेर पक्षियों को जहरीला चुग्गा खिलाकर शिकार करने के आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। वन विभाग की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मृत मोर मिला। साथ ही आरोपियों के बालोतरा स्थित घरों की तलाशी ली गई। उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीतरों का शिकार करने के आरोपी पेमाराम पुत्र भारथाराम व छोटूराम पुत्र हुक्माराम नट निवासी दूध डेयरी के पीछे बालोतरा को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर वन विभाग की टीम को खारापार क्षेत्र में एक मृत मोर मिला है। इस तरह कुल 10 मोर व 17 तीतरों को मारने की पुष्टि की गई है। इसमें से नौ मोरों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। भादू ने बताया कि आरोपियों के बालोतरा स्थित मकानों की तलाशी ली गई। अभी पूछताछ जारी है।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेरधोरीमन्ना थानांतर्गत एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एएसआई निंबदान के नेतृत्व में पुलिस दल ने 14 साल पहले दर्ज एक मामले के स्थाई वारंटी देवी पत्नी जगमालराम निवासी बारासण को गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा


सिणधरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार शाम बाड़मेर के सिणधरी थाने के एक हेड कांस्टेबल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत मारपीट के तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में ली थी।डीआईजी (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि गुड़ामालानी के निकटवर्ती खारिया खुर्द निवासी कानाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) बाड़मेर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दी। इसमें कानाराम ने बताया कि गत 12 फरवरी को उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस संबंध में उसने सिणधरी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। इस प्रकरण की जांच सिणधरी थाने के हैड कांस्टेबल चंद्रपाल कर रहे हैं। चंद्रपाल उससे तीन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत का गोपनीय सत्यापन किए जाने पर आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर बुधवार को एसीबी की टीम ने ट्रेप का आयोजन कर कानाराम को सिणधरी थाने में भेजा। वहां चंद्रपाल को 10 हजार रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है।

मारपीट करने के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की एवज में ली राशि

एटीएम चोरी के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

सिवाना क्षेत्र के पादरु गांव में एटीएम चुराकर ले जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को स्थानीय मुंसिफ न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश नवीन मीणा ने आरोपी लक्ष्मणराम पुत्र हरजीराम कुम्हार, मूलाराम पुत्र खीमाराम जाट व जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार को पांच दिन के पीसी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार चोरी के रुपए बरामद करने व अन्य एटीएम चोरियों के राज खुलवाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कल्याणपुर में एटीएम चोरी करने का प्रयास कबूला है।


मलखान को मंत्री बनवाने के लिए बहन ने बनवाई सेक्स सीडी!

 

जोधपुर.एएनएम भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट पेश कर दी। चार्जशीट में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई पर एक ही आरोप लगाए गए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि मलखान की बहन इंद्रा ने मदेरणा की सीडी बनवाई थी।

मदेरणा आपत्तिजनक सीडी से ब्लैकमेल हो रहे थे, तो मलखानसिंह भंवरी की एक बेटी का पिता होने व खेजड़ली मेले में पोल खुलने से परेशान थे। दोनों ने सहीराम व सोहनलाल को भंवरी को ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा और उसी साजिश में 1 सितंबर को उसका अपहरण किया गया।
अपहरण कर ले जाते समय रास्ते में भंवरी की हत्या कर दी, फिर विशनाराम की गैंग ने उसे जला कर राख नहर में बहा दी। सोहनलाल ने भंवरी को ठिकाने लगाने की जानकारी उसी दिन परसराम और इंद्रा को दे दी। फिर इंद्रा ने अपनी मां अमरी देवी को पूरी बात बता दी कि काम हो गया। भंवरी का पति अमरचंद भी अपहरण की साजिश में शामिल था। उसे सोहनलाल ने चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
अमरचंद यह भी जानता था कि मलखान के कहने पर भंवरी की हत्या की गई, मगर खुद फंसने के भय से वह मुकदमा दर्ज कराने को तैयार नहीं था। उसने इंद्रा के दबाव में मदेरणा के खिलाफ इस्तगासा दायर करवाया था। इसमें मदेरणा के विरोधी शंभुसिंह खेतासर ने भी उसका सहयोग किया।
फैक्ट फाइल
97 पेज की चार्जशीट पेश
50 पेज में आरोप व कहानी
300 गवाहों के बयान
313 दस्तावेज लगाए
93 साक्ष्यों की सूची

कैसे बनी सीडी
मलखान मंत्री पद नहीं मिलने से निराश थे। मदेरणा जल संसाधन मंत्री थे। मलखान ने मदेरणा को हटाने की साजिश रची। इंद्रा ने भंवरी से कहा कि वह अपनी ननद के साथ मदेरणा की सीडी बनाए ताकि उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सके।
जब ननद राजी नहीं हुई तो भंवरी ने खुद ही सीडी बनाने का फैसला कर लिया।
इस साजिश के तहत भंवरी ने 19 मार्च, 09 को जयपुर की एक होटल में मदेरणा की वीडियो क्लिप बनाई। यह वीडियो क्लिप सही नहीं बनी तो जुलाई-अगस्त में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के झालामंड स्थित फार्म हाउस पर राजेश परिहार से कैमरा सेट कराया और मदेरणा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियोग्राफी कर सीडी बना ली।

बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

पहले पत्नी और अब पंचायत के कहर से तड़प उठा पति!

अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 2 जोधपुर महानगर में पारिवारिक झगड़े का जातीय पंचायत द्वारा गैर कानूनी ढंग से निस्तारण करने के मामले में 40 से अधिक पंचों के खिलाफ इस्तगासा दायर हुआ है। प्रतापनगर पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए हैं।
 

अंबेडकर पार्क के डूंगरमल चौहान ने बाड़मेर के गोविंदराम सहित 44 लोगों के विरुद्ध इस्तगासा दायर किया। इसमें बताया कि उसकी शादी गोविंदराम की पुत्री से करीब आठ वर्ष पूर्व हुई। उसने लड़की को जन्म दिया। डिलीवरी के लिए पीहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

बाद में पंचों ने उस पर 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला व पत्नी से छुट पल्ला लिखवाते हुए किसी अन्य विवाहित व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी। प्रार्थी की बेटी भी वापस नहीं दी। जब उसने वकील से नोटिस भिजवाया तो पंचों ने 10 लाख रु. का जुर्माना लगा दिया। पर जातीय पंचों ने प्रार्थी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया व कई तरह की धमकियां देने लगे।

इंद्रा थी भंवरी सेक्‍स सीडी की असली किरदार!

पूरे छह माह के इंतजार के बाद आखिरकार भंवरी के अपहरण व हत्या मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। भंवरी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी के पीछे राजनीतिक साजिश थी। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई थी। उसने लूणी से विधायक अपने भाई मलखान सिंह को मंत्री बनवाने के लिए यह साजिश रची थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर को भंवरी गायब हुई थी और ठीक छह माह बाद कोर्ट में दूसरी चार्जशीट पेश की गई है।

भंवरी के अपहरण और हत्या मामले की भारी-भरकम चार्जशीट बुधवार को लंच के बाद कोर्ट में पेश की गई। सीबीआई ने करीब एक लाख पन्नों में चार्जशीट के 20 सेट तैयार किए हैं जिनमें से 16 कॉपियां आरोपियों को दी जाएंगी।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट के लगभग 97 पेजों में सभी आरोपियों पर आरोप लगाए हैं तथा करीब चार हजार पेज में उनसे संबंधित साक्ष्यों के दस्तावेज संलग्न किए हैं।
कुल 16 आरोपी, 17 वां फरार:
1 सितंबर को बिलाड़ा से अपहृत भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में मदेरणा, मलखानसिंह समेत 16 आरोपी जेल में है । ये आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन, बलदेव, सहीराम, परसराम, अमरचंद, उमेशाराम, रेशमाराम, पुखराज, दिनेश, विशनाराम, ओमप्रकाश, कैलाश और अशोक हैं। इसमें इंद्रा विश्नोई अभी पकड़ में नहीं

जैसलमेर नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली


नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली 


लाखो का चोरी किया हुआ सामान मिलने की सम्भावना 


जैसलमेर हाल ही में पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में गत दिनांक 25.01.2012 की रात्रि को कस्बा नाचना में दुकानों के ताले तोड़कर नकबजनी की वरदात को अंजाम देने पर ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चोरी व नकबजनी , रोकथाम अभियान तहत उक्त चोरी एवं अन्य चोरियो को खोलने के कडे निर्देश दिये गये तथा जिले के सम्पूर्ण वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में नाकबंदी करने के भी हिदायते दी गई तथा पुलिस द्वारा टीमो का गठन किया गया एवं जिले एवं अन्य जगहो पर भेजा गया पुलिस की कठी मेहनत एवं हर कदम को समझदारी से रखने पर नाचना में हुई चोरी के सुराग मिलने लगे ओर आज तब पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी जब उक्त नकबजनी में शामिल चोर नैनाराम पुत्र शिवनाथराम जाति जाट निवासी कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर व पप्पुराम उर्फ पपिया पुत्र जेताराम जाट निवासी नवातला पुलिस थाना मण्डली जिला बाड़मेर को आज दिंनाक 29.02.2012 को गौतम डोटासरा पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय हैड कानि मगाराम ,कानि0 सुरेश कुमार ,कानि. हनुमानाराम , कानि. बनवारीलाल ,कानि. फरसाराम द्वारा गिरफतार किया गया तथा पुछताछ की गई तो उन्होने अपने एक साथी का नाम ओर बताया जो नकबजन पवन कुमार चौधरी निवासी गंगानगर को प्रोडक्शन वांरट सब जैल सोजत सिटी जिला पाली से प्राप्त कर आज न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है। उक्त मुल्जिम आले दर्जे के नकबजन है। जिन्होनें बीकानेर जिले व जोधपुर संभाग में दर्जनों नकबजनियों की बारदात कबूल की गई है। उक्त मुलजिमो को पकडने से पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी इनसे पूछताछ के दौराने जैसलमेर जिले की और कई नकबजनियॉ खुलने की संभावना है तथा अब तक जितनी भी पुछताछ की गई जिसमें उन्होने काफी चोरियों को कबूला है, जिसमें से निम्न वारदाते नकबजनो द्वारा कबूल कि गई है तथा ओर आगे पुछताछ जारी है । 


पवन व उसके अन्य साथियों द्वारा की गई वारदात :- 


1.पवन चौधरी की गैगं द्वारा लूणकरणकर में एटीएम तौड़ा । 
2.पवन गैंग ने सिरोही घाट में एक ट्रर्बो के ड्राईवर से 40हजार रूपये लूटे गये। 
3.पवन गैंग ने जोधपुर में 12 वी रोड़ मेंले में अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की गई । 
4.पवन गैंग ने जिला अजमेंर के किशनग कस्बा में टेडर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर रूपये चोरी किया गया । 
पवन कुमार , नैनाराम व पपिया के साथ रहकर निम्न वारदात की गई :- 


5.नैनाराम व पवन गेग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बज्जू में दुकान के ताले तोड़े । 
6.नैनाराम ,पपिया व पवन द्वारा आज से करीब 25 दिन पूर्व देशनोक में करणी माता मंदिर के पास सुनार की दुकान के ताले तोड़े । 
7.नैनाराम , पपिया ,अर्जून व पवन के द्वारा लूणकरनसर में दो दुकानों , एक कबाड़ी , व टांसफोर्ट कंपनी के ताले तोड़े । वहां से दो ाई हजार रूपये मिले । 
8.दिनाकं 25.01.2012 को नैनाराम पपिया , व पवन द्वारा लूणकरनसर से रवाना होकर बीकानेर आये । बाद में बस से रवाना होकर मोहनग आ गये तथा मोहनग से खाना खाकर नाचना फांटा उतरकर नाचना में जाकर रात्रि को 56 दुकानों के ताले तोड़े उसमें से एक मोबाईल , कुछ रूपये मिले । 
9.नैनाराम महिपाल , पपिया , पवन , अर्जून सभी साथ में रहकर पिपाड़ ाहर में 56 दुकानों के ताले तोड़े में थै। 
10.नैनाराम , महिपाल , पपिया , व पवन अर्जून द्वारा बालेसर सुनार की दुकान तोड़ी वहां से चांदी मिली । 
11.पवन ,नैनाराम , पपिया की गैग ने ोरग के पास एक गांव में मोबाईल दुकान तोड़ी वहां से दो मोबाईल लिये गये। 
12. पवन व पपिया व अन्य साथियों द्वारा हाथीतला बाड़मेर में दुकान के ताले तोड़े । 
इसके अन्य चोरियो को खोलने भी पुलिस हरसम्भव प्रयास कर रही है तथा जनता को विश्वास दिलाती है कि जल्द से जल्द सभी चोरियो को खोलकर मुलजिमो को पुलिस सलाखो के पिछे ला खडा करेगी। 


पुलिस थाना मोहनग में 02 एवं पुलिस थाना सांगड में 01 स्थाई वारंटी गिरफतार 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि. लक्ष्मणराम मय जाब्ता द्वारा कटकूखॉ उर्फ जेतमाल पुत्र कालूखॉ मुसलमान एवं अलीखॉ पुत्र सच्चेखॉ सर्वे नि0 13 एमजीडी मण्डाई, जैसलमेर को गत 2008 फरार को कल दिनांक 28.02.2012 को मण्डाउ से गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया गया। तथा 
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में प्रोबे आपीएस सुनिल कुमार मय जाब्ता द्वारा गॉव बरियारा सरहद से गिरधरसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपुत नि0 बलाई पुथा शिव बाडमेर को गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट में पेश किया गया। 


पुलिस एवं प्रशासन द्वारा स्थानिय जेलो का आकस्मिक निरीक्षण 


गृह विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार जेलो में कैदियों द्वारा जैलो में अवैध रूप से मोबाईलो का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने की घटनाओ को देखते हुऐ आज दिनांक 29.02.2012 को जैसलमेर शहर के हल्खा क्षेत्र में आने वाली जेल बडाबाग रोड पुलिस/प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन अधिकारी श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश जेन्थ एसडीएम जैसलमेर, श्री सरदारदान सीआईडी जैसलमेर, श्री विरेन्द्रसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा मय जिला विशेष शाखा के द्वारा एचएचएमडी का उपयोग कर कैदियो के सामान एवं कैदियो को गहनता से चैक किया गया। इसी प्रकार उधर पोकरण हल्खा क्षैत्र में जेल को एसडीएम पोकरण एवं वृताधिकारी पोकरण द्वारा चैक किया गया तथा दोनो जेलो में सभी को कठोर निर्देश दिये गये कि कोई भी कैदी मोबाईल एवं अन्य किसी सामान का उपयोग न करे जिससे को अपराधिक गतिविधि हो सके। 

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

उदयपुर। समीपवर्ती कैलाशपुरी मार्ग स्थित झालों का गुड़ा गांव में चरित्र संदेह के चलते पति ने दो मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, साक्ष्य साफ कर पति रातभर बच्चों के साथ उसी कमरे में सोया रहा जहां शव पड़ा था। इस खौफनाक रात को आंखों में गुजारने के बाद सोमवार सुबह जब मासूमों ने पिता के खिलाफ मुंह खोला तो ग्रामीणों व पुलिस के रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीका गमेती ने रात करीब 11 बजे पत्नी धापूड़ी गमेती (30) के साथ झगड़ा करते हुए लाठी से मारपीट की। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम के दौरान उसका पुत्र शंकर (12) व पुत्री केसी (11) डर के मारे घर में दुबके रहे।

ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार


ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार 



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने सिवाना के पारलू इलाके में ऐ टी एम्  लूट में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं ! इन लोगो ने ATM को उखाड़ कर लूट कि वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस कि विशेष टीमो का गठन कर इस मामले कि गहन पड़ताल कि गई तो इस मामले में कुछ लोगो पर संदेह गहराया इस पर पुलिस कि टीम द्वारा इनकी रेकी कि गई तो इस इलाके के लक्ष्मण कुम्हार पर पुलिस का संदेह गहराया पुलिस ने इस मामले में लक्षमण और उसके चार अन्य साथियो कि कार्यप्रणाली पर संदेह गहराने पर उनको हिरासत में ले कर पूछताछ कि तो सारे राज़ सामने खुल गए ! इन्होने तैवीस दिसम्बर कि रात पारलू से ATM उखाड़ा और उसमे रखे करीब दस लाख रुपए आपस में बाट लिए ! यही नहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम कि घोषणा भी कि हैं ! 
ये हैं गिरोह में ...
पुलिस ने इस मामले में लक्षमण पुत्र हरजीराम कुम्हार निवासी बगनावारा पाटोदी , मूला राम पुत्र खेमा राम जाट निवासी पाटौदी , जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार निवासी चैनपुरा , राणा राम पुत्र रामा राम जाट निवासी कालेवा और लूम्बा राम पुत्र चुतराराम निवासी चिल्नाडी को गिरफ़्तार किया हैं ! 

रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन


रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 

भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनाँक 28 फरवरी, 2012 को रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए देश की सुरक्षा के लिये विज्ञान द्वारा विकसित तकनीकियों के महत्व पर प्रकाश डाला । 

इस अवसर पर रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के निदेशक डॉ. सम्पत राज वडेरा ने देश के मूर्धन्य वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन के कार्यो तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि डॉ. रमन के द्वारा खोज किया गया रमन प्रभाव आज भी स्पेक्ट्रोस्कॉपी एवं पदार्थ विश्लेषण की एक अनुपम विधा है एवं समस्त विश्व में उपयोग की जाती है । 

इस अवसर पर डॉ. आर. विजयराघवन, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भडिटेक्शन सिस्टम फॉर कैमोफ्लेज इवैलुएशनष (छद्मावरण मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त संसूचन तंत्र) पर विज्ञान दिवस व्याख्यान प्रस्तुत किया । अपने व्याख्यान में उन्होनें छद्मावरण तकनीकी में प्रयुक्त विभिन्न संसूचन तंत्रों के सिद्घान्तों तथा कि्रयाविधि पर प्रकाश डाला । उन्होनें रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर द्वारा विकसित किये जाने वाले एक अभिनव छद्मावरण मूल्यांकन तंत्र की विस्तार से जानकारी दी । 

डाँ. विजयराघवन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के भूतपूर्व निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने डी. आर. डी. ओ. मुख्यालय से प्राप्त मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वैज्ञानिकों एवं विभिन्न स्कूलों से आये छात्रों को डॉ. सी. वी. रमन के जीवन से प्रेरणा लेने एवं नित नूतन प्रौद्योगिकियों पर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया । 

इस अवसर पर जोधपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए 14 फरवरी, 2012 को आयोजित की गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा में विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया । साथ ही रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वैज्ञानिकों को उनके द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय शोघ पत्रिकाओं में प्रकाशित उत्तम शोध पत्रों के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । 

कार्यक्रम के समापन पर रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश श्रीवास्तव ने किया

राष्ट्रिय पक्षी सहित तीतरों का शिकार शिकारी गिरफ्त में


राष्ट्रिय पक्षी सहित तीतरों का शिकार शिकारी गिरफ्त में 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार को वन विभाग के दल ने बड़ी कार्यवाही कर राष्ट्रीय पक्षी मोर और रेड डाटा बुक में दर्ज दुर्लभ पक्षी तीतर के शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया .उप वन सरंक्षक बी आर भादू ने बताया की बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के झ्हला मालिया इलाके में बालोतरा निवासी पेमा राम पुत्र हिम्मताराम और छोटूराम पुत्र हुक्माराम जाती नट द्वारा छः राष्ट्रिय पक्षी मोरो का शिकार कर उन्हें मर गिराया वन्ही ज़िंदा तीन मोरो तथा सत्रह मृत तीतरों के शव बरामद किये .इन दोनों द्वारा क्षेत्र में लम्बे समय से पक्षियों का शिकार कर उन्हें बाज़ार में बेचा जाता था ,वन विभाग को सूचना मिलाने पर दबिस देकर उन्हें शिकार किये पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया ,उन्होंने बताया की दोनों को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा वन्ही मृत पक्षियों का अंतिम डाह संस्कार बुध्व्चार प्रातः आठ बजे विधिवत रूप से किया जाएगा .घायल मोरो का उपचार चिकित्सालय में कराया जा रहा हें ,राष्ट्रीय पक्षी मोरों तथा दुर्लभ पक्षी तीतरों का बड़ी मात्र में शिकार का पहला बड़ा मामला सामने आया हें 

गुजरात दंगे: रेहान फज़ल की आपबीती- पत्‍नी के क्रेडिट कार्ड से बची थी जान



दस साल पहले गोधरा में ट्रेन जलाए जाने के बाद भड़के दंगे को कवर करने गए बीबीसी संवाददाता रेहान फज़ल को किस तरह दंगाइयों की भीड़ का सामना करना पड़ा और किस तरह उन्होंने अपनी जान बचाई, पढि़ए उनके लिखे इस संस्‍मरण में।


27 फ़रवरी 2002 की अलसाई दोपहर. मेरी छुट्टी है और मैं घर पर अधलेटा एक किताब पढ़ रहा हूँ. अचानक दफ़्तर से एक फ़ोन आता है. मेरी संपादक लाइन पर हैं. 'अहमदाबाद से 150 किलोमीटर दूर गोधरा में कुछ लोगों ने एक ट्रेन जला दी है और करीब 55 लोग जल कर मर गए हैं.' मुझे निर्देश मिलता है कि मुझे तुरंत वहाँ के लिए निकलना है. मैं अपना सामान रखता हूँ और टैक्सी से हवाई अड्डे के लिए निकल पड़ता हूँ. हवाई अड्डे के पास भारी ट्रैफ़िक जाम है.अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई का काफ़िला निकल रहा है. मैं देर से हवाई अड्डे पहुँचता हूँ. जहाज़ अभी उड़ा नहीं हैं लेकिन मुझे उस पर बैठने नहीं दिया जाता. मेरे लाख कहने पर भी वह नहीं मानते. हाँ यह ज़रूर कहते हैं कि हम आपके लिए कल सुबह की फ़्लाइट बुक कर सकते हैं. अगले दिन मैं सुबह आठ बजे अहमदाबाद पहुँचता हूँ. अपना सामान होटल में रख कर मैं अपने कॉलेज के एक दोस्त से मिलने जाता हूँ जो गुजरात का एक बड़ा पुलिस अधिकारी है. वह मेरे लिए एक कार का इंतज़ाम करता है और हम गोधरा के लिए निकल पड़ते हैं. मैं देखता हूँ कि प्रमुख चौराहों पर लोग धरने पर बैठे हुए हैं. मेरा मन करता है कि मैं इनसे बात करूँ. लेकिन फिर सोचता हूँ पहले शहर से तो बाहर निकलूँ.अभी मिनट भर भी नहीं बीता है कि मुझे दूर से करीब 200 लोगों की भीड़ दिखाई देती है. उनके हाथों में जलती हुई मशालें हैं. वे नारे लगाते हुए वाहनों को रोक रहे हैं. जैसे ही हमारी कार रुकती है हमें करीब 50 लोग घेर लेते हैं. मैं उनसे कुछ कहना चाहता हूँ लेकिन मेरा ड्राइवर इशारे से मुझे चुप रहने के लिए कहता है. वह उनसे गुजराती में कहता है कि हम बीबीसी से हैं और गोधरा में हुए हमले की रिपोर्टिंग करने वहाँ जा रहे हैं. काफ़ी हील हुज्जत के बाद हमें आगे बढ़ने दिया जाता है. डकोर में भी यही हालात हैं. इस बार हमें पुलिस रोकती है. वह हमें आगे जाने की अनुमति देने से साफ़ इनकार कर देती है. मेरा ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है और गोधरा जाने का एक दूसरा रास्ता पकड़ लेता है.छुरे से वार



जल्दी ही हम बालासिनोर पहुँच जाते है जहाँ एक और शोर मचाती भीड़ हमें रोकती है. जैसे ही हमारी कार रुकती है वे हमारी तरफ़ बढ़ते हैं. कई लोग चिल्ला कर कहते हैं,'अपना आइडेन्टिटी कार्ड दिखाओ.'
मैं अपनी आँख के कोने से देखता हूँ मेरे पीछे वाली कार से एक व्यक्ति को कार से उतार कर उस पर छुरों से लगातार वार किया जा रहा है. वह ख़ून से सना हुआ ज़मीन पर गिरा हुआ है और अपने हाथों से अपने पेट को बचाने की कोशिश कर रहा है. उत्तेजित लोग फिर चिल्लाते हैं, 'आइडेन्टिटी कार्ड कहाँ है?' मैं झिझकते हुए अपना कार्ड निकालता हूँ और लगभग उनकी आँख से चिपका देता हूँ. मैंने अगूँठे से अंग्रेज़ी में लिखा अपना मुस्लिम नाम छिपा रखा है. हमारी आँखें मिलती हैं. वह दोबारा मेरे परिचय पत्र की तरफ़ देखता है. शायद वह अंग्रेज़ी नही जानता. तभी उन लोगों के बीच बहस छिड़ जाती है. एक आदमी कार का दरवाज़ा खोल कर उसमें बैठ जाता है और मुझे आदेश देता है कि मैं उसका इंटरव्यू रिकार्ड करूँ. मैं उसके आदेश का पालन करता हूँ. वह टेप पर बाक़ायदा एक भाषण देता है कि मुसलमानों को इस दुनिया में रहने का क्यों हक नहीं है. अंतत: वह कार से उतरता है और उसके आगे जलता हुआ टायर हटाता है.





कांपते हाथ






मैं पसीने से भीगा हुआ हूँ. मेरे हाथ काँप रहे है. अब मेरे सामने बड़ी दुविधा है. क्या मैं गोधरा के लिए आगे बढ़ूँ जहाँ का माहौल इससे भी ज़्यादा ख़राब हो सकता है या फिर वापस अहमदाबाद लौट जाऊँ जहाँ कम से कम होटल में तो मैं सुरक्षित रह सकता हूँ.लेकिन मेरे अंदर का पत्रकार कहता है कि आगे बढ़ो. जो होगा देखा जाएगा. सड़कों पर बहुत कम वाहन दौड़ रहे हैं. कुछ घरों में आग लगी हुई है और वहाँ से गहरा धुआं निकल रहा है. चारों तरफ़ एक अजीब सा सन्नाटा है. मैं सीधा उस स्टेशन पर पहुँचता हूँ, जहाँ ट्रेन पर आग लगाई गई थी. पुलिस के अलावा वहाँ पर एक भी इंसान नहीं हैं. चारों तरफ़ पत्थर बिखरे पड़े हैं. एक पुलिस वाला मुझसे उस जगह को तुरंत छोड़ देने के लिए कहता है.मैं पंचमहल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजू भार्गव से मिलने उनके दफ़्तर पहुँचता हूँ. वह मुझे बताते हैं कि किस तरह 7 बजकर 43 मिनट पर जब साबरमती एक्सप्रेस चार घंटे देरी से गोधरा पहुँची, तो उसके डिब्बों में आग लगाई गई. वह यह भी कहते हैं कि हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और पुलिसिया ज़ुबान में स्थिति अब नियंत्रण में है. मेरा इरादा गोधरा में रात बिताने का है लेकिन मेरा ड्राइवर अड़ जाता है. उसका कहना है कि यहाँ हालात ओर बिगड़ने वाले हैं. इसलिए वापस अहमदाबाद चलिए.टायर में पंक्चर



हम अपनी वापसी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. अभी दस किलोमीटर ही आगे बढ़े हैं कि हम देखते हैं कि एक भीड़ कुछ घरों को आग लगा रही है. मैं अपने ड्राइवर से कहता हूँ, स्पीड बढ़ाओ. तेज़.... और तेज़!
वह कोशिश भी करता है लेकिन तभी हमारी कार के पिछले पहिए में पंक्चर हो जाता है. ड्राइवर आनन फानन में टायर बदलता है और हम आगे बढ़ निकलते हैं. हम मुश्किल से दस किलोमीटर ही और आगे बढ़े होंगे कि हमारी कार फिर लहराने लगती है. इस बार आगे के पहिए में पंक्चर है. हम बीच सड़क पर खड़े हुए हैं.... बिल्कुल अकेले. हमारे पास अब कोई अतिरिक्त टायर भी नहीं है. ड्राइवर नज़दीक के एक घर का दरवाज़ा खटखटाता है. दरवाज़ा खुलने पर वह उनसे विनती करता है कि वह अपना स्कूटर कुछ देर के लिए उसे दे दें ताकि वह आगे जा कर पंक्चर टायर को बनवा सके.क्रेडिट कार्ड ने जान बचाई


जैसे ही वह स्कूटर पर टायर लेकर निकलता है, मैं देखता हूँ कि एक भीड़ हमारी कार की तरफ़ बढ़ रही है. मैं तुरंत अपना परिचय पत्र, क्रेडिट कार्ड और विज़िटिंग कार्ड कार की कार्पेट के नीचे छिपा देता हूँ. यह महज़ संयोग है कि मेरी पत्नी का क्रेडिट कार्ड मेरे बटुए में है. मैं उसे अपने हाथ में ले लेता हूँ. माथे पर पीली पट्टी बाँधे हुए एक आदमी मुझसे पूछता है क्या मैं मुसलमान हूँ. मैं न में सिर हिला देता हूँ. मेरे पूरे जिस्म से पसीना बह निकला है. दिल बुरी तरह से धड़क रहा है. वह मेरा परिचय पत्र माँगता है. मैं काँपते हाथों से अपनी पत्नी का क्रेडिट कार्ड आगे कर देता हूँ. उस पर नाम लिखा है रितु राजपूत. वह इसे रितिक पढ़ता है. अपने साथियों से चिल्ला कर कहता है, 'इसका नाम रितिक है. हिंदू है.... हिंदू है... इसे जाने दो.'! इस बीच मेरा ड्राइवर लौट आया है. वह इंजन स्टार्ट करता है और हम अहमदाबाद के लिए निकल पड़ते हैं बिना यह जाने कि वह भी सुबह से ही इस शताब्दी के संभवत: सबसे भीषण दंगों का शिकार हो चुका है.

बाड़मेर, 28 फरवरी लापरवाही पर गम्भीर परिणाम


मुख्यमंत्री आवास योजना में 
लापरवाही पर गम्भीर परिणाम 
बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार की फ्लैगिप योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास में समयबद्ध कार्य नहीं होने तथा लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जिम्मेवारी सुनिचत की जाकर दोशी को बख्सा नहीं जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में उक्त आाय के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना मुख्यमंत्री आोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है जिसकी वह स्वयं अपने स्तर पर मोनिटरिंग कर रहे हैं तथा प्रतिमाह प्रगति रिपोर्ट मांग रहे है। उन्होने योजना में बाडमेर जिले से संबंेिधत कार्यो की एक डोक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाने के भी निर्दो दिए है तथा वे बाडमेर जिले में योजना के तहत हुए कार्यो को दो भर में दिखाना चाहते है इसलिए इस योजना में निर्धारित समय के तहत आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाए तथा प्रथम कित के पचात दूसरी कित जारी कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रेशित किये जाए। 
उन्होने बताया कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना में तनिक भी लापरवाही बर्दात नहीं होगी तथा लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ जिम्मेवारी तय कर 16 सीसीए के आरोप पत्र जारी कर दो वेतन वृद्धियां तुरन्त प्रभाव से रोकी जाएगी। इसलिए विकास अधिकारी दिन रात एक कर योजना के लक्ष्य हर हाल में हासिल करें। 
इस मौके पर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा गत माह तक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के गत वशोर के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने की हिदायत दी। उन्होने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्दो दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्दो दिए। 
बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अधिशी अभियन्ता आर.सी. मीणा समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 




सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम 
दो करोड रूपये के सडक 
निर्माण कार्यो की स्वीकृति 
बाडमेर, 28 फरवरी। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाडमेर से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर सडक निर्माण के कार्यो हेतु दो करोड तरेपन हजार रूपये की वितीय स्वीकृति तथा प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि सा.नि.वि. खण्ड िव के माध्यम से बीएसएफ कांफ्रेन्स हॉल मुनाबाव में आन्तरिक सम्पर्क सडक निर्माण, देताणी से झैलून डामर सडक निर्माण तथा देताणी से मौसेरी डामर सडक निर्माण के कार्य हेतु कुल एक करोड पचपन लाख रूपये तथा सा.नि.वि. खण्ड बाडमेर के माध्यम से हनुमानपुरा से देदाणियों की ाणी तक डामर सडक निर्माण के कार्य हेतु पैतालीस लाख तरेपन हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
0- 
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का इन्द्राज करने के निर्दो 


बाड़मेर,28 फरवरी। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। 
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा। 
0- 
जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक कल 
बाडमेर, 28 फरवरी। नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की मासिक बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

राजस्थान में भारतीय सेना का युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’




राजस्थान में भारतीय सेना का युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’ 

भारतीय सेना राजस्थान में युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’ मार्च से मई 2012 में शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस युद्घाभ्यास में दक्षिणपश्चिमी कमान के अधीन सभी फॉर्मेशन व यूनिटें एक संयुक्त सेवा वातावरण में युद्ध कौशल को और अधिक सुदृ़ करेंगे। 

युद्घाभ्यास एकीकृत थियेटर बैटल संकल्पना पर आधारित होगा जिसका नेतृत्व कोर स्ट्रइक वन द्वारा किया जाएगा, इसमें चेतक कोर भी शामिल होगी। युद्घाभ्यास में भारतीय वायुसेना की सकि्रय सहभागिता से ज्वाइन्ट सर्विस सिनर्जी में ब़ोतरी की जाएगी। इस युद्घाभ्यास में 20,000 सैनिक भाग लेंगे तथा यह अब तक का सबसे बड़ा सैनिक युद्घाभ्यास होगा। युद्घाभ्यास का लक्ष्य तमाम मैकेनाइज ऑपरेशनों को आक्रामक ऑपरेशनों की ओर द्रुत गति से संचालित करना है। आसूचना, चौकसी तथा गहन सर्वेक्षण का इस्तेमाल करके मानव रहित एरियल वैकिल, रडार व सैटेलाइट का इस्तेमाल करके युद्धक्षेत्र पारदर्शिता व ऑपरेशन प्लान के आधार पर रियल टाइम सिचुवेशन अवेयरनेस में वृद्धि की जाएगी। भविष्य में होने वाले युद्धों में हवाई उपस्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, युद्घाभ्यास में थलसेना व वायुसेना के ब़ते हुए हवाई उपस्करों को भी संयुक्त तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। 

युद्घाभ्यास राजस्थान के मालवा क्षेत्र में स्थित यूनिट व फॉर्मेशनों के फरवरीमार्च 2012 में लामबंदी के साथ ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूनिट व फॉर्मेशन स्तर पर प्रशिक्षण होगा तथा अन्त में स्ट्रइक वन के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग के नेतृत में बड़े स्तर पर युद्घाभ्यास किया जाएगा। युद्धभ्यास के लिए युद्धक टैंक, इन्फैन्ट्री, कम्बैट वैकिल, लम्बी मारक क्षमता की आर्टिलरी बंदूकें, वायु रक्षा उपस्कर व रडार, यू ए वी, फाइटर जेट, ट्रन्सपोर्ट एयर क्राफ्ट, आक्रमण करने वाले हेलीकॉप्टर आदि युद्घाभ्यास क्षेत्र में स्थित किए जाएंगे। 

युद्घाभ्यास में बड़ी संख्या में अतिविशिष्ट व्यक्ति जिनमें सेना प्रमुख तथा थल सेना व वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, के उपस्थित होने की संभावना है। 

इस युद्घाभ्यास में दक्षिण पश्चिम कमान को अपनी संकल्पना, संगठनात्मक ाँचे तथा नये युग की तकनीकियों के साथ सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी।