बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

जैसलमेर नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली


नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली 


लाखो का चोरी किया हुआ सामान मिलने की सम्भावना 


जैसलमेर हाल ही में पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में गत दिनांक 25.01.2012 की रात्रि को कस्बा नाचना में दुकानों के ताले तोड़कर नकबजनी की वरदात को अंजाम देने पर ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चोरी व नकबजनी , रोकथाम अभियान तहत उक्त चोरी एवं अन्य चोरियो को खोलने के कडे निर्देश दिये गये तथा जिले के सम्पूर्ण वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में नाकबंदी करने के भी हिदायते दी गई तथा पुलिस द्वारा टीमो का गठन किया गया एवं जिले एवं अन्य जगहो पर भेजा गया पुलिस की कठी मेहनत एवं हर कदम को समझदारी से रखने पर नाचना में हुई चोरी के सुराग मिलने लगे ओर आज तब पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी जब उक्त नकबजनी में शामिल चोर नैनाराम पुत्र शिवनाथराम जाति जाट निवासी कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर व पप्पुराम उर्फ पपिया पुत्र जेताराम जाट निवासी नवातला पुलिस थाना मण्डली जिला बाड़मेर को आज दिंनाक 29.02.2012 को गौतम डोटासरा पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय हैड कानि मगाराम ,कानि0 सुरेश कुमार ,कानि. हनुमानाराम , कानि. बनवारीलाल ,कानि. फरसाराम द्वारा गिरफतार किया गया तथा पुछताछ की गई तो उन्होने अपने एक साथी का नाम ओर बताया जो नकबजन पवन कुमार चौधरी निवासी गंगानगर को प्रोडक्शन वांरट सब जैल सोजत सिटी जिला पाली से प्राप्त कर आज न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है। उक्त मुल्जिम आले दर्जे के नकबजन है। जिन्होनें बीकानेर जिले व जोधपुर संभाग में दर्जनों नकबजनियों की बारदात कबूल की गई है। उक्त मुलजिमो को पकडने से पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी इनसे पूछताछ के दौराने जैसलमेर जिले की और कई नकबजनियॉ खुलने की संभावना है तथा अब तक जितनी भी पुछताछ की गई जिसमें उन्होने काफी चोरियों को कबूला है, जिसमें से निम्न वारदाते नकबजनो द्वारा कबूल कि गई है तथा ओर आगे पुछताछ जारी है । 


पवन व उसके अन्य साथियों द्वारा की गई वारदात :- 


1.पवन चौधरी की गैगं द्वारा लूणकरणकर में एटीएम तौड़ा । 
2.पवन गैंग ने सिरोही घाट में एक ट्रर्बो के ड्राईवर से 40हजार रूपये लूटे गये। 
3.पवन गैंग ने जोधपुर में 12 वी रोड़ मेंले में अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की गई । 
4.पवन गैंग ने जिला अजमेंर के किशनग कस्बा में टेडर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर रूपये चोरी किया गया । 
पवन कुमार , नैनाराम व पपिया के साथ रहकर निम्न वारदात की गई :- 


5.नैनाराम व पवन गेग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बज्जू में दुकान के ताले तोड़े । 
6.नैनाराम ,पपिया व पवन द्वारा आज से करीब 25 दिन पूर्व देशनोक में करणी माता मंदिर के पास सुनार की दुकान के ताले तोड़े । 
7.नैनाराम , पपिया ,अर्जून व पवन के द्वारा लूणकरनसर में दो दुकानों , एक कबाड़ी , व टांसफोर्ट कंपनी के ताले तोड़े । वहां से दो ाई हजार रूपये मिले । 
8.दिनाकं 25.01.2012 को नैनाराम पपिया , व पवन द्वारा लूणकरनसर से रवाना होकर बीकानेर आये । बाद में बस से रवाना होकर मोहनग आ गये तथा मोहनग से खाना खाकर नाचना फांटा उतरकर नाचना में जाकर रात्रि को 56 दुकानों के ताले तोड़े उसमें से एक मोबाईल , कुछ रूपये मिले । 
9.नैनाराम महिपाल , पपिया , पवन , अर्जून सभी साथ में रहकर पिपाड़ ाहर में 56 दुकानों के ताले तोड़े में थै। 
10.नैनाराम , महिपाल , पपिया , व पवन अर्जून द्वारा बालेसर सुनार की दुकान तोड़ी वहां से चांदी मिली । 
11.पवन ,नैनाराम , पपिया की गैग ने ोरग के पास एक गांव में मोबाईल दुकान तोड़ी वहां से दो मोबाईल लिये गये। 
12. पवन व पपिया व अन्य साथियों द्वारा हाथीतला बाड़मेर में दुकान के ताले तोड़े । 
इसके अन्य चोरियो को खोलने भी पुलिस हरसम्भव प्रयास कर रही है तथा जनता को विश्वास दिलाती है कि जल्द से जल्द सभी चोरियो को खोलकर मुलजिमो को पुलिस सलाखो के पिछे ला खडा करेगी। 


पुलिस थाना मोहनग में 02 एवं पुलिस थाना सांगड में 01 स्थाई वारंटी गिरफतार 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि. लक्ष्मणराम मय जाब्ता द्वारा कटकूखॉ उर्फ जेतमाल पुत्र कालूखॉ मुसलमान एवं अलीखॉ पुत्र सच्चेखॉ सर्वे नि0 13 एमजीडी मण्डाई, जैसलमेर को गत 2008 फरार को कल दिनांक 28.02.2012 को मण्डाउ से गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया गया। तथा 
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में प्रोबे आपीएस सुनिल कुमार मय जाब्ता द्वारा गॉव बरियारा सरहद से गिरधरसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपुत नि0 बलाई पुथा शिव बाडमेर को गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट में पेश किया गया। 


पुलिस एवं प्रशासन द्वारा स्थानिय जेलो का आकस्मिक निरीक्षण 


गृह विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार जेलो में कैदियों द्वारा जैलो में अवैध रूप से मोबाईलो का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने की घटनाओ को देखते हुऐ आज दिनांक 29.02.2012 को जैसलमेर शहर के हल्खा क्षेत्र में आने वाली जेल बडाबाग रोड पुलिस/प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन अधिकारी श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश जेन्थ एसडीएम जैसलमेर, श्री सरदारदान सीआईडी जैसलमेर, श्री विरेन्द्रसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा मय जिला विशेष शाखा के द्वारा एचएचएमडी का उपयोग कर कैदियो के सामान एवं कैदियो को गहनता से चैक किया गया। इसी प्रकार उधर पोकरण हल्खा क्षैत्र में जेल को एसडीएम पोकरण एवं वृताधिकारी पोकरण द्वारा चैक किया गया तथा दोनो जेलो में सभी को कठोर निर्देश दिये गये कि कोई भी कैदी मोबाईल एवं अन्य किसी सामान का उपयोग न करे जिससे को अपराधिक गतिविधि हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें