राष्ट्रिय पक्षी सहित तीतरों का शिकार शिकारी गिरफ्त में
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार को वन विभाग के दल ने बड़ी कार्यवाही कर राष्ट्रीय पक्षी मोर और रेड डाटा बुक में दर्ज दुर्लभ पक्षी तीतर के शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया .उप वन सरंक्षक बी आर भादू ने बताया की बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के झ्हला मालिया इलाके में बालोतरा निवासी पेमा राम पुत्र हिम्मताराम और छोटूराम पुत्र हुक्माराम जाती नट द्वारा छः राष्ट्रिय पक्षी मोरो का शिकार कर उन्हें मर गिराया वन्ही ज़िंदा तीन मोरो तथा सत्रह मृत तीतरों के शव बरामद किये .इन दोनों द्वारा क्षेत्र में लम्बे समय से पक्षियों का शिकार कर उन्हें बाज़ार में बेचा जाता था ,वन विभाग को सूचना मिलाने पर दबिस देकर उन्हें शिकार किये पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया ,उन्होंने बताया की दोनों को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा वन्ही मृत पक्षियों का अंतिम डाह संस्कार बुध्व्चार प्रातः आठ बजे विधिवत रूप से किया जाएगा .घायल मोरो का उपचार चिकित्सालय में कराया जा रहा हें ,राष्ट्रीय पक्षी मोरों तथा दुर्लभ पक्षी तीतरों का बड़ी मात्र में शिकार का पहला बड़ा मामला सामने आया हें