सरहद पर हुआ गीता और कुरान का आदान-प्रदान
सीमा सद्भावना यात्रा पूर्ण, रोलसाहबसर ने कहा कल्याण के रास्ते भारत से गुजरते हैं
बाड़मेर देश के दो राज्यों, आठ जिलों, सत्रह तहसीलों और एक सौ तीस स्थानों से होते हुए गुजरी सीमा सद्भावना संदेश यात्रा ने सरहदी इलाकों में मोहब्बत का पैगाम दिया। सफर के दौरान सरहदी गांवों में धर्म ग्रंथ गीता और कुरान का आदान प्रदान हुआ। बीती 9 दिसम्बर को गुजरात के कच्छ भुज से शुरू हुई यात्रा दस हजार किमी का सीमा सफर तय कर 14 जनवरी को बाड़मेर पहुंची। बकौल क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर सीमा पर सुख है बशर्ते कुछ नेता अपना नजरिया बदल लें।
उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवान और वहां के वाशिंदे वाकई क्षत्रिय हैं। क्षत्रिय किसी जाति का नाम नहीं है बल्कि वो ही क्षत्रिय है जो प्राणी हित की बात करे।
सरहदों के निगहबां मुश्किल हालात में भी फर्ज के लिए डटा रहे। जवानों और जनता में बेहतरीन तालमेल है। यात्रा का मकसद सीमा पर रहने वालों के बीच प्रेम का संदेश देना था। भारतीय संस्कृति से होकर विश्व कल्याण का रास्ता निकलता है। ऐसे में लोगों को शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए। यात्रा के दौरान सीमावर्ती लोगों और जवानों ने जो समस्याएं बताई है, उन्हें जल्द ही सूबे के मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर बताऊंगा। यात्रा के प्रदेश संयोजक राजेंद्रसिंह भियाड़ ने बताया कि यात्रा के दौरान सीमावर्ती इलाकों में स्वामी अडग़ड़ानंदजी की यथार्थ गीता की चार हजार पुस्तकें बांटी गई। सीमा से सटे अल्पसंख्यक गांवों में यात्रा के प्रमुख को कुरान भेंट कर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा सरीखी बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
सीमांत क्षेत्र में बालिका शिक्षा को लेकर अभी बहुत काम करने की जरूरत है।
400 अतिक्रमण का सूपड़ा साफ
शिव। पुलिस व प्रशासन के सहयोग से उपखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करीब चार सौ अतिक्रमण हटाने का कार्य शान्तिपूर्ण किया गया। करीब दस वर्ष बाद मुख्यालय पर अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के साथ उपअधीक्षक नाजिम अली एवं उपखण्ड अधिकारी नखतदान बारहठ पूरे समय तक साथ रहे।
मुख्यालय पर वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर काबिज अतिक्रमणों से जहां एक तरफ राजमार्ग सिकुड़ गया था, वहीं कई दुर्घटनाओं से लोग काल का ग्रास बन रहे थे। इस विकट समस्या से निपटने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा तीन दिन तक अतिक्रमियों से समझाइश के बाद रविवार प्रात: दस बजे से यह अभियान शुरू किया गया। करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सड़क के दोनों तरफ से कोटड़ा चौराहे पर दो जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान कस्बे की सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बन्द रहे।
आसपास गांवों के हजारों लोग कार्यवाही को देखने के लिए जमा हो गए, दूसरी तरफ अतिक्रमी शनिवार रात से ही अपने अपने अतिक्रमण हटाने में मशगूल थे। इस बीच राजमार्ग मार्ग रोड से बिल्डिंग लाईन के बीच आने वाले सभी अतिक्रमणों को दोपहर तीन बजे तक हटाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई।
400 अतिक्रमण साफ
मुख्यालय पर हुई इस कार्यवाही में करीब 400 अतिक्रमण हटाए गए जिनमें करीब सौ केबिन, दो सौ छायादार छप्पर सहित पंचायत की दुकानों के आगे बने पांच शटर लगे पक्के कब्जे धवस्त किए गए। सड़क के किनारे पड़ी भवन निर्माण सामग्री एवं पेड़ों को हटाकर राजमार्ग का रास्ता दुरस्त किया गया।
ग्रामीणों ने किया सहयोग
अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान अधिकतर ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन का सहयोग किया। पूरी कार्यवाही में 4-5 लोगों द्वारा विरोध जाहिर किया गया। जिनसे उपखण्ड अधिकारी एवं उपअधीक्षक नेे समझाइश कर शांत कर दिया।
जनजीवन हुआ प्रभावित
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद ग्रामीणों ने इस कार्यवाही को लेकर खुशी जाहिर की। इससे पहले आज पूरे दिन कस्बे मे जनजीवन प्रभावित हुआ। पूरे दिन विद्युत कटौती के साथ सभी दुकानें बन्द थी। कार्यवाही के दौरान निजी व सरकारी वाहनों में यात्रा करने वालों को परेशानी हुई। कई बार हाइवे जाम होने की भी नौबत आई।
कस्बे का नक्शा बदला
कार्यवाही के बाद हाइवे के दोनों तरफ दो किलोमीटर तक सभी अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ता बिल्कुल साफ हो गया। गडरा चौराहे पर आने वाले वाहन को पुराने पुलिस थाने तक साफ देखा जा रहा था।
अधिकारियों ने दिया धन्यवाद
दोपहर करीब तीन बजे हाइवे पर स्थित गडरा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद उपखण्ड अधिकारी नखतदान बारहठ, उपअधीक्षक नाजिम अली, तहसीलदार प्यारेलाल सोठवाल व सरपंच देरावरसिंह कोटडिया ने जनता के पूर्ण सहयोग व शान्तिपूर्ण कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।
मृतक ने की टांके की खुदाई!
बाड़मेर। महानरेगा में एक ऎसे व्यक्ति को टांके की खुदाई में श्रमिक के तौर पर नियोजित बताकर भुगतान बना दिया, जो इस दुनिया में ही नहीं है। यह कारनामा पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत कमठाई ने कर दिखाया।
ग्राम पंचायत कमठाई के राजस्व गांव टाकूबेरी निवासी बींजाराम पुत्र पूनमाराम के नाम से महानरेगा में टांका स्वीकृत हुआ। टांका निर्माण के लिए पिछले वर्ष 25 से 31 मार्च तक चार जनों को रोजगार दिया गया। रोजगार प्राप्त करने वालों में तीन अन्य श्रमिकों के साथ एक लालाराम पुत्र कानाराम का नाम भी शामिल है। लालाराम को छह दिन का रोजगार दिया जाना दर्शाया गया है। जबकि उस समयावधि में लालाराम जीवित ही नहीं था। उसकी पांच माह पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। ग्राम पंचायत की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के मुताबिक वह 17 अक्टूबर 2010 को ही फोत (मृत्यु) हो गया।
भुगतान भी बना दिया
मृत्यु के पश्चात लालाराम को रोजगार पर नियोजित बताकर उसकी मजदूरी भी बना दी गई। छह दिन के काम के बदले चार सौ पचास रूपए का भुगतान बनाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति कमठाई को भिजवा दिया गया। समिति में लालाराम के खाते में राशि जमा हो गई। समिति अध्यक्ष ने भुगतान पर रोक लगा दी, लेकिन राशि अब भी मृतक के खाते में पड़ी है। हैरत की बात यह है कि ग्राम पंचायत कमठाई के ग्रामसेवक, पंचायत समिति के लेखा सहायक व विकास अधिकारी सिणधरी तक सभी ने मृत व्यक्ति के रोजगार पर नियोजित होने की ताईद की है और किसी भी स्तर पर इस मामले की जांच नहीं हुई है।
जांच कर कार्रवाई करेंगे : यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। ऎसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।
छगनलाल श्रीमाली,
मुख्य कार्यकारी अधिकारीजिला परिषद, बाड़मेर
जैसलमेर.यहां जवाहिर अस्पताल में दुर्घटना में दम तोड़ चुके युवक लेकर आए कुछ लोगों ने पीएमओ डॉ. डी.डी. खींची से धक्का-मुक्की व अभद्रता की। जब खींची वहां से जाने लगे तो युवकों ने उन पर जूता फेंक दिया। हालांकि, वे बच गए। मामले को लेकर पीएमओ ने रामनगर कॉलोनी निवासी दशरथ केला व धनराज केला नामक युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
रविवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे शहर निवासी दशरथ केला व धनराज केला उनकी पत्थर फैक्ट्री में काम करने वाले भोमाराम (25) निवासी दानपुरा (बायतु) को लेकर अस्पताल पहुंचे। वह दुर्घटना में घायल हो गया था। ओपीडी में डॉ. मनीषा माथुर व डॉ. चंदनसिंह ने उन्हें बताया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। इस पर दोनों भाइयों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पीएमओ उस समय वार्ड राउंड पर थे।
हंगामे की सूचना पर वे ओपीडी पहुंचे। उनके आते ही दशरथ व धनराज के साथ आए कुछ युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अभद्रता करने लगे। अस्पताल स्टाफ ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। जब पीएमओ वहां से जाने लगे तो दशरथ ने उन पर जूता फेंक दिया। हालांकि, जूता उन्हें लगा नहीं।
"भोमाराम को जब अस्पताल में लाए थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉ. मनीषा माथुर ने मृतक के साथ युवकों को यह बता दिया था। लेकिन वे मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने अभद्रता के साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने जूता भी उठाया।"
डॉ.डीडी खींची, पीएमओ, जैसलमेर
दो लाख नहीं दिए तो लौट गई बारात
जयपुर। डेलसिना की डोली सिर्फ इसलिए नहीं उठी क्योंकि उसके परिजनों के पास दहेज के लिए दो लाख रूपए नहीं थे। बारात दहलीज से बिना डोली लौट गई। भ्ौरवनगर निवासी कमल की भतीजी डेलसिना (21) की शादी जोधपुर के आर्थर के बेटे सैम्युअल (25) के साथ तय हुई थी।
रविवार को शादी थी। डेलसिना के फूफा कमल का आरोप है कि वर पक्ष ने उसे जनवासे पर बुला दो लाख रू. दहेज मांगा। रूपए का इंतजाम न होने की मजबूरी बताई तो बारातियों ने उनके व परिवार के साथ मारपीट भी की।
इधर, सोडाला थाने के एसएचओ विक्रम सिंह का कहना है कि मामला संसारचंद रोड का है। पीडित हमारे इलाके में रहता है इसलिए उनके बयानों के आधार पर दहेज का मामला दर्ज कर रहे है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
शिकायत दहेज की, गिरफ्तारी शांतिभंग में!
पीडित पक्ष जालूपुरा थाने पहुंचा, पुलिस मामला दर्ज करने से बचती रही। दबाव पड़ने पर दहेज का मामला दर्ज करने के बजाय शांतिभंग के आरोप में दोनों पक्षों को गिरफ्तार करने की बात कह धमकाया। फिर पीडित सोडाला थाने पहुंचे, जहां दहेज का मामला दर्ज कराया।
गिरवी रखा था मकान
फूफा कमल ने अपना मकान गिरवी रख शादी का इंतजाम किया था। इससे मिले तीन लाख रूपए वर पक्ष को दिए थे। डेलसिना की मां-बाप की मौत हो चुकी है। वह दादी के साथ रहती है।
जोधपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को दोपहर 1:30 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा जोधपुर पहुंचीं। यहां वे दो घंटे रुकीं तथा दो कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत वसुंधरा ने कहा कि जोधपुर में सभी प्यार उड़ेलने वाले लोग हैं। इसमें वे कंजूसी नहीं करते। राजे के यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट व उसके बाद टाउन हॉल में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाह, देहात अध्यक्ष गजेसिंह सरेचा, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, विधायक सूर्यकांता व्यास व कैलाश भंसाली के साथ ही मेघराज लोहिया व राजेंद्र गहलोत ने फूलमालाएं पहना व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे यहां से जयनारायण टाउन हॉल पहुंचीं।
यहां अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री का 51 किलो वजन की मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर चौहान, हाकम खां, अब्दुल सत्तार, राज खान, शौकत खान पठान, हुसैन छीपा, रमजान खोखर तथा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश टायसन,अमरलाल वर्गी, सुनीता पंडित, मधुसूदन मेघवाल सहित अनेक लोग शामिल थे। महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष आशीमा शर्मा के नेतृत्व में राजे का स्वागत किया गया। मंच संचालन जगत नारायण जोशी ने किया।
टाउनहॉल में उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर मची होड़ से मंच पर एकबारगी अफरा तफरी की स्थिति बन गई। टाउनहॉल से वसुंधरा मटकी चौराहा पहुंचीं जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्रसिंह राठौड़ की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। वसुंधरा को राजपूत समाज की महिलाओं ने चुंदड़ी ओढ़ाई व तलवार भेंट कर ‘जय जय राजस्थान’ का घोष किया। महिलाओं ने भी हाथों में तलवारें थामी। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी से मुलाकात कर हालचाल पूछे। बाद में वे खींवसर के लिए रवाना हो गईं। मंडोर 9 मील पर मंडोर मंडल अध्यक्ष राजू राम गहलोत ने स्वागत किया।
थाने में मासूम की गुदा में डाला पेट्रोल!
ब्यावर (अजमेर)। सदर थाने में दो जनों ने रविवार को कथित तौर पर एक सिपाही के साथ मिलकर छठी कक्षा के एक छात्र पर जुल्म की इंतेहा कर दी। आरोप है कि 10 हजार रूपए चोरी का इल्जाम लगाकर उसकी गुदा में पेट्रोल डाल दिया।
बाद में उसे ठंडे पानी से नहला दिया। घर लौटकर पीडित छात्र की तबीयत बिगड़ गई। उसे अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने पीडित के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।
शास्त्रों में देवाधिदेव भगवान शिव को शर्व नाम से पुकारा गया है। जिसका अर्थ है कि शिव सारे कष्टों का नाश करने वाले हैं। भगवान शिव की उपासना भौतिक जीवन की कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। इसलिए जीवन में आने वाली हर तरह की परेशानियों को दूर करने व कामनापूर्ति के लिए शिव उपासना की विशेष तिथि, वार या घडिय़ों में विशेष मंत्र से शिव पूजा बहुत ही शुभ मानी गई है।
शिव आराधना के ऐसे ही दिनों में सोमवार व अष्टमी का बहुत महत्व है। इस सोमवार ऐसा ही संयोग बना है। जानिए इस दिन इंसानी जीवन में कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने में अहम धन कामना को पूरा करने व आर्थिक परेशानियों से छुटकारे के लिए शिव के विशेष मंत्र और पूजा की सरल विधि -
- सुबह स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा के लिए पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें।
- किसी शिवालय में जाकर गंगा या पवित्र जल से जलधारा अर्पित करें। किसी विद्वान ब्राह्मण से दूध, जल, शहद, घी और शक्कर से शिव अभिषेक कराया जाना भी श्रेष्ठ है।
- शिव के साथ शिव परिवार की चंदन, फूल, गुड, जनेऊ, चंदन, रोली, कपूर से यथोपचार पूजा और अभिषेक पूजन करना चाहिए।
- भगवान शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, धतूरा या आंकडे के फूल भी चढ़ाएं। सोमवार को शिव को कच्चे चावल पूजा में चढ़ाकर नीचे लिखा विशेष मंत्र बोलें व शिव की आरती धूप, दीप व कर्पूर से करें -
नमो निष्कलरूपाय नमो निष्कलतेजसे।
नम: सकलनाथाय नमस्ते सकलात्मने।।
नम: प्रणववाच्याय नम: प्रणवलिङ्गिने।
नम: सृष्टयादिकर्त्रे च नम: पञ्चमुखाय ते।।
- शिव स्त्रोतों और स्तुति का पाठ करें।
- शिव उपासना में संभव हो तो रात्रि जागरण भी करें।
मंत्रीजी को काले झंडे दिखने वाले उन्नीस जानो के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर। जिले के शिव तहसील के ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां को मॉडल स्कूल संघर्ष समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखने वाले उन्नीस जानो के खिलाफ पुलिस थाना शिव में मामला दर्ज किया गया हें ,।उलेखनीय हें की मंत्री अमिन खान शनिवार सुबह उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को सम्बोघित कर रहे थे। तभी 60-65 कार्यकर्ता दस जीपों में वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर रोक लिया और एसडीएम नखतदान बारहठ ने उनसे समझाइश की।
कार्यक्रम के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र में संघर्ष समिति के 5-6 कार्यकर्ताओं से मंत्री ने बातचीत और आश्वस्त किया कि नए शैक्षणिक सत्र में शिव मुख्यालय पर नए मॉडल स्कूल की स्वीकृति हो जाएगी। लेकिन कार्यकर्ता अड़े रहे कि वर्तमान निर्माणाधीन मॉडल स्कूल मुख्यालय पर ही खुलना चाहिए।
मना करने पर कार्यकर्ता भड़क उठे और नारे लगाने लगे। बाद में मंत्री अमीन खां के रवाना होने पर कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव किया और काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ दूर तक मंत्री की गाड़ी का पीछा भी किया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई।इस मामले में जिला प्रशासन ने काले झंडे दिखने वाले उन्नीस जानो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया हें
पाकिस्तान में धमाका, 20 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खानपुर के रहीमयार खां जिले मे ब्लास्ट होने से 20 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जुलुस के दौरान यह धमाका हुआ। जुलुस में लगभग 150 लोग शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही बताया जा रहा है कि मरने वालों की सख्ंया और बढ़ सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि आंतकवादी हमला हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
चेन्नई.ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले वनडे ट्राइसीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो गया है। टीम में सचिन तेंडुलकर और इरफान पठान की वापसी हुई है। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को वनडे में भी मौका नहीं मिला है।
चयनकर्ताओं ने धोनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बतौर कप्तान बरकरार रखा है। अपने 100वें शतक का इंतजार कर रहे सचिन तेंडुलकर की भी वनडे टीम में लंबे अरसे बाद वापसी हो रही है। सचिन ने अपना अंतिम वनडे श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप फाइनल में खेला था।
चयनकर्ताओं ने टीम में तेज गेंदबाज इरफान पठान को बरकरार रखा है। इरफान की वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में दो साल बाद वापसी हुई थी। लेकिन वहां उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के हाथ एकबार फिर निराशा लगी है। हरभजन सिंह सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए बेंगलुरू में मौजूद थे। लेकिन सिलेक्टरों ने उन्हें मौका नहीं दिया। युवराज सिंह अनफिट होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं।
टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राइसीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को मेलबॉर्न में खेला जाएगा। पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
वनडे सीरीज से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच भी खेलेगा। ये मुकाबले 1 और 3 फरवरी को क्रमशः सिडनी और मेलबॉर्न में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार से है -
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, जहीर खान, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, मनोज तिवारी, इरफान पठान, उमेश यादव, आर अश्विन।
चेन्नई.ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले वनडे ट्राइसीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो गया है। टीम में सचिन तेंडुलकर और इरफान पठान की वापसी हुई है। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को वनडे में भी मौका नहीं मिला है।
चयनकर्ताओं ने धोनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बतौर कप्तान बरकरार रखा है। अपने 100वें शतक का इंतजार कर रहे सचिन तेंडुलकर की भी वनडे टीम में लंबे अरसे बाद वापसी हो रही है। सचिन ने अपना अंतिम वनडे श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप फाइनल में खेला था।
चयनकर्ताओं ने टीम में तेज गेंदबाज इरफान पठान को बरकरार रखा है। इरफान की वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में दो साल बाद वापसी हुई थी। लेकिन वहां उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के हाथ एकबार फिर निराशा लगी है। हरभजन सिंह सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए बेंगलुरू में मौजूद थे। लेकिन सिलेक्टरों ने उन्हें मौका नहीं दिया। युवराज सिंह अनफिट होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं।
टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राइसीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को मेलबॉर्न में खेला जाएगा। पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
वनडे सीरीज से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच भी खेलेगा। ये मुकाबले 1 और 3 फरवरी को क्रमशः सिडनी और मेलबॉर्न में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार से है -
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, जहीर खान, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, मनोज तिवारी, इरफान पठान, उमेश यादव, आर अश्विन।
बहुचर्चित एएनएम भंवरीदेवी मामले में सरकार ने उसके आश्रित परिवार को राहत पैकेज दिया है। इसमें उसके बेटे साहिल को कनिष्ठ लिपिक अथवा समकक्ष पद पर नौकरी और चार लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी। इनमें दो लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से और दो लाख रुपए मां की हत्या होने पर देय नियमानुसार मुआवजा राशि होगी। इसके साथ ही भंवरी की दो बेटियों अश्विनी एवं गुनगुन के नाम दो-दो लाख रुपए की एफडी कराई जाएगी। यह पैसा उनकी शादी में काम आएगा। साथ ही उन्हें शादी के समय सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए की नकद सहायता राशि भी दी जाएगी। एएनएम भंवरीदेवी की अपहरण के बाद कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस षडयंत्र में पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा, विधायक मलखान विश्नोई समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि एएनएम भंवरीदेवी की हत्या के बाद उसके पति अमरचंद इन दिनों जेल में है। ऐसे में बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अमरचंद की बूढ़ी मां पूनी देवी (70) पर आ गई है। वह खुद पारिवारिक पेंशन से जीवन चलाती है। घर में कोई कमाऊ सदस्य भी नहीं रह गया है। राहत पैकेज के तहत भंवरीदेवी के तीनों बच्चे अगर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रहते हैं तो उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी निःशुल्क होगी। विभाग की योजनाओं के तहत उच्च शिक्षा ग्रहण करने की स्थिति में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसे विशेष मामला मानते हुए पालनहार योजना के तहत इन बच्चों के अभिभावक को 675 रुपए मासिक दिए जाएंगे। बच्चों को भी सालाना दो-दो हजार रुपए की राशि मिलेगी। तीनों बच्चे मौजूदा अथवा सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ना चाहें तो उनकी सरकार मदद करेगी।
क्या था मामला
जोधपुर की एएनएम भंवरी देवी 1 सितंबर से लापता थी, इस मामले में राजस्थान सरकार के एक मंत्री को इस्तीफ देना पड़ा और कांग्रेस के एक विधायक का नाम भी आया। भंवरी देवी की मंत्रीजी के सेक्स सीडी सार्वजनिक हुई। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई जिसमें चार महीना बाद यह पता चल पाया कि अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में अब राज्य सरकार ने उसके परिवार के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।
दुर्घटनाओं पर अंकुशे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जिले में आये दिन होने वाली दूर्घटनाओ को ध्यान में रखते हूए एक सप्ताह की अवधि तक के दौरान जिला में सडृक सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है, इस सप्ताह में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी तथा इसी के साथ उनसे समझाईश भी की जावेगी कि वह भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा।
दूर्घटनाओ में दो व्यक्यिों की मौत
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में रिको कॉलोनी एरिया में एक के्रन चालक द्वारा के्रन को लापरवाही से चलाकर मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल चालक भोमाराम पुत्र किशनाराम जाट उम्र 25 साल निवासी दानपुरा, बायतु जिला बाडमेर की मृत्यु हो गई तथा पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में एक बस द्वारा पिकप गाडी को टक्कर मारने से पिकप में सवार मनोहरसिंह पुत्र गोरधनसिंह नि0 भैलाणी की मृत्यु हो गई तथा बस चालक एवं कन्डेक्टर फरार होये, दोनो की तलाश जारी है।
सैयद सिबगतुल्लाह शाह रशीद बने आठवें पीर पगारों
सरहद पी खुशियों की सौगात
बाडमेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे हुर जमात के लाखों सिन्धी मुसलमानों कें पीर पगारों के इंतकाल से मुरझाऐं चेहरे सैयद सिबगतुल्लाह शाह रशीद कें नयें पीर पगारों नियुक्त होनें कें साथ पुन खिल उठे हैं।बाडमेर जैसलमेर जिलों में हुर जमात के लाखों सिन्धी मुसलमान पीर पगारों कें मुरीद हैं।गत दिनों सातवे पीर पगारों शाह मरदान शाह का निधन होनें कें कारण सरहद पर बसें मुसलमानों में शोक की लहर थी।सिन्ध प्रांत से दिवंगत पीर पगारों के बड़े पुत्र सैयद सिबगतुल्लाह शाह रशीद को हुर जमात का नया पीर चुने जानें के समाचार आनें के पीर पगारों कें लाखों मुरीदों के चेहरे खिल उठे।
सीमापार से मिले समाचार कें अनुसार पीर पगारों कें इंतकाल के बाद सिन्ध प्रांत कें खैरपुर तालुका स्थित पीर जो गोठ दरगाह कमेंटी द्घारा हुर जमात के चौदह दरगाह चौकी खलीफा तथा मुख्य खलीफा फकीर कादिर बक्स कें सानिध्य में हुर जमात के लाखों मुरीदों की उपस्थिति में सैयद सिबगतुल्लाह शाह रशीद को पीर जो गोठ दरगाह कमेटी तथा हुर जमात का आठवां पीर नियक्त किया गया। सैयद सिबगतुल्लाह शाह रशीद सातवें पीर पगारों शाह मरदान शाह के सबसे बडे पुत्र हैं।उलेखनिय हैं कि भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसें पिचीमी राजस्थान में पीर पगारों के लाखों मुरीद हैं। जिनकें सामाजिक फेसलें पीर पगारों करते हैं। राजनीतिक फैसलों का फतवा भी पीर पगारों करता हें।पीर पगारों का फतवा आनें कें बाद ही सरहद पर बसें उनके मुरीद अपनें वोट फतवें कें अनुसार डालतें हैं।पीर पगारों कें बाडमेर में रोशन खान तथा जैसलमेर में गाजी फकीर खलीफा नियुक्त हैं।