रविवार, 15 जनवरी 2012

जैसलमेर ...पुलिस .न्यूज़ इनबॉक्स ...गुरुवार, 15 जनवरी, 2012


दुर्घटनाओं पर अंकुशे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जिले में आये दिन होने वाली दूर्घटनाओ को ध्यान में रखते हूए एक सप्ताह की अवधि तक के दौरान जिला में सडृक सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है, इस सप्ताह में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी तथा इसी के साथ उनसे समझाईश भी की जावेगी कि वह भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। 


दूर्घटनाओ में दो व्यक्यिों की मौत 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में रिको कॉलोनी एरिया में एक के्रन चालक द्वारा के्रन को लापरवाही से चलाकर मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल चालक भोमाराम पुत्र किशनाराम जाट उम्र 25 साल निवासी दानपुरा, बायतु जिला बाडमेर की मृत्यु हो गई तथा पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में एक बस द्वारा पिकप गाडी को टक्कर मारने से पिकप में सवार मनोहरसिंह पुत्र गोरधनसिंह नि0 भैलाणी की मृत्यु हो गई तथा बस चालक एवं कन्डेक्टर फरार होये, दोनो की तलाश जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें