बुधवार, 11 जनवरी 2012

ब्रह्मपुत्र मेल की मालगाड़ी से टक्‍कर, 4 की मौत



रांची. झारखंड में बह्मपुत्र मेल की एक मालगाड़ी से टक्‍कर हुई है। गुवाहाटी से दिल्‍ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल के साथ यह हादसा बुधवार सुबह छह बजे के करीब हुआ। साहिबगंज से 20 किलोमीटर दूर कर्णपुरा नामक जगह पर हुए इस हादसे में चार मुसाफिरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। साहिबगंज से दो राहत ट्रेनें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मपुत्र मेल खराब पड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसका एक स्‍लीपर कोच पटरी से उतर गया। करीब दर्जनभर मुसाफिर इस कोच में फंसे हुए हैं। मेडिकल वैन और डॉक्‍टर मौके पर पहुंच गए हैं। मालदा के डीआरएम हर्ष कुमार के मुताबिक इस हादसे में एक मुसाफिर की मौत और तीन घायल हो गए हैं। साहिबगंज की एसपी विजयलक्ष्‍मी ने दो मुसाफिरों की मौत की आशंका जताई है।कर्णपुरा के स्‍टेशन मास्‍टर आर के दास ने बताया कि मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ समीर गोस्‍वामी के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि पांच अन्‍य जख्‍मी हुए हैं।

मंगलवार, 10 जनवरी 2012

घणी रलियावणी अर सुरीली है राजस्थानी भाषा


घणी रलियावणी अर सुरीली है राजस्थानी भाषा 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति और राजस्थानी मोटियार परिषद क तत्वाधान में सोमवार सायं म्हारी कुबां रो तालो खोलो क पोस्टक़र्ड अभ्यिन क तहत स्थानीय राव मल्लीनाथ छा,वास स्टेशन रोड़ में पोस्टक़र्ड अभियान क़ आगाक क़ि्या गया। किसक तहत सैक़्ड़ो पोस्टक़र्ड राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा सांसद क नाम लिख राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क़ आग्रह क़ि्या गया। इस दौरान राजस्थानी रो हैलो विषय पर आयोकित क़र्यक़््रम सम्बोधित क़्रते हुए राकस्थानी भाषा प्रखर शिक्षाविद क़्मलसिंह महेचा ने क़्हा क़ि आठ क़्रोड़ राजस्थानीयों क़ी मायड़ भाषा राजस्थानी है और घणी रलियावणी अर सुरीली है इनमे वीररस अर शांत रे सांगे श्रृंगार रो सांगो पाग वर्णन है। उन्होने क़्हा क़ि कनकन री वाणी रे साथ आकादी रे उद्घघोष में राजस्थानी भाषा आगेवाण रही। उन्होने एक़ छंद बोलते हुए क़्हा क़ि आओ अंग्रेकी मुल्क़ रे उपर आहंस लीधा सीचे उरा धणियां भरियो दीघी न धरती धणियों घूमो गई धरा। ऐड़ी सुरली भासा राजस्थानी ने मान्यता नही मिलनी दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होने क़्हा क़ि सघर्ष समिति क तत्वाधान में युवाओं क़ प्रयास बेहद सराहनीय है। इस अभियान क़्ो तनमन-धन से पूर्ण सहयोग देगे। समारोह क़्ो सम्बोधित क़्रते हुए इन्द्रप्रक़श पुरोहित ने क़्हा क़ि अभियान क माध्यम से राजस्थानी भाषा क़्ो आमकन तक़ पहुचाने क़ प्रयास क़ि्या का रहा है। समिति द्वारा अब तक़ क़ि्ये गये प्रयास सफल रहे है। इन प्रयासों से ही शीतक़लीन ससंद सत्र में क़ी सांसदों ने राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क़ी मांग संसद क पटल पर उठाई है। समारोह क़्ो सम्बोधित क़्रते हुए सांगसिंह लूणू ने क़्हा क़ि राजस्थान क़ी संस्क़्ृति, इतिहास, और परम्परा क़ विश्व भर में क़ोई सानी नही है। उन्होने क़्हा क़ि संविधान क़ी आठवी अनुसूची में राजस्थानी भाषा क़ न होना दुर्भाग्य पूर्ण है। आठ क़्रोड़ राजस्थानीयों क़ी भावनाओं पर क़ुठाराघात है। उन्होने क़्हा क़ि अब तक़ शांति पूर्ण तरीक से राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क़ी मांग क़्र रहे है। यदि मान्यता नही मिली आंदोलन ओर आगे कायेगा। इस अवसर पर डॉ. हरपालसिंह राव ने क़्हा क़ि राकस्थानी भाषा ने मान्यता दिलाने क लिए समिति द्वारा जनजागरण क़ को प्रयास क़ि्या का रहा है उसमें युवा शक्ति क़ पूरा सहयोग अपेक्षित है। युवाओं क सहयोग से ही राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता मिलेगी। समारोह क़्ो सम्बोधित क़्रते हुए जिला संयोजक़ चन्दनसिंह भाटी ने क़्हा क़ि राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क लिए थार मरू स्थल से उठी हुंक़र संसद तक़ पहुंची है। कहां पहले सांसद, राकस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क़ी बात संसद में क़्रने से क़्तराते थे लेक़ि्न आक जनजन आन्दोलन क बदोलत उन्हे राजस्थानी भाषा क़्ो मान्यता देने क़ी मांग संसद क पटल पर रखनी पड रही है। इस अवसर मोटियार परिषद क नगर अध्यक्ष रमेशसिंह इन्दा, समिति क उपाध्यक्ष सुलतानसिंह रेडाणा, महासचिव एडवोकट विकय क़ुमार ने भी सम्बोधित क़ि्या। क़र्यक़््रम क़ संचालन रघुवीरसिंह तामलोर ने क़ि्या। 

शराब तस्करों ने खोले कई राज


शराब तस्करों ने खोले कई राज
ट्रक ड्राइवर को नहीं पता, कहां पहुंचानी है शराब, पिछले दिनों नाचना क्षेत्र में पकड़े गए अंतरराज्यीय शराब तस्करों से पूछताछ में सामने आई हकीकत


जैसलमेर गत दिनों नाचना क्षेत्र में 45 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ पकड़े गए अंतरराज्यीय शराब तस्करों से पोकरण पुलिस की गहन पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। पुलिस उप अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर श्यामलाल पुत्र शेराराम विश्नोई के खिलाफ परबतसर और निम्बाहेड़ा (चित्तौडगढ) में शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। निम्बाहेड़ा वाले मामले में वह 5 साल से फरार चल रहा है। वहीं घमंडाराम के विरुद्ध भी जालोर में शराब तस्करी के कई मामले चल रहे हैं।

शराब से भरे ट्रक की होती है रैकी: सूत्रों के अनुसार फिरोजपुर पंजाब से बिना टैक्स चुकाए शराब ट्रक में भरा जाता है। ट्रक ड्राइवर को कुछ रुपए नगद दिए जाते हैं। ट्रक ड्राइवर को यह पता नहीं होता है कि ट्रक भरी शराब किस तस्कर की है। उसे बस इतना पता होता है कि शराब किसके पास ले जानी है। साथ ही शराब लाने वाला तस्कर ट्रक के आगे-आगे उसकी रैकी करता है। ट्रक ड्राइवर को यह नहीं पता होता है कि मुख्य तस्कर उसके आगे कार में चल रहा है। तस्कर फोन पर ही ट्रक ड्राइवर को दिशा-निर्देश देता है। वह सिर्फ एक-दूसरे से फोन पर ही बातचीत करते हैं और शक्ल से नहीं पहचानते। पिछले दिनों पकड़ी गई अवैध शराब के दौरान ट्रक के आगे चल रही स्विफ्ट कार में घमंडाराम बैठा था, इसका ट्रक ड्राइवर को नहीं पता था।

बिना टैक्स चुकाए लाई जाती है शराब की खेप: स्टेट वाइज लगने वाले टैक्स की चोरी करके फिरोजपुर पंजाब से अवैध शराब राजस्थान से होते हुए गुजरात पहुंचाई जाती है। सांचोर से उसे छोटे वाहनों में लादकर गुजरात तक पहुंचाना था। शराब तस्कर सांचोर में अवैध शराब एकत्र करते थे और वहां से धीरे-धीरे गुजरात के विभिन्न शहरों में सप्लाई की जाती थी। पंजाब से राजस्थान के मार्ग से होकर गुजरात तक ले जाई जाने वाली अवैध शराब के पीछे तीन-तीन गिरोह सक्रिय रहते हैं। एक तो पंजाब में शराब ट्रक में भरवाने वाला गिरोह, दूसरा उसे राजस्थान की सीमा तक ले जाने वाला और तीसरा गिरोह गुजरात में सप्लाई करने करता है।

हत्या की आरोपी भाभी बाड़मेर से गिरफ्तार

हत्या की आरोपी भाभी बाड़मेर से गिरफ्तार

बाड़मेर/ चौहटन

चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरासर गांव में अपने 12 वर्षीय देवर को टांके में धक्का देकर फरार होने की आरोपी महिला को पुलिस ने सोमवार को बाड़मेर के बलदेव नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार महिला ने हत्या करना कबूल लिया है। चौहटन थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि शनिवार शाम को वरजूदेवी पत्नी रामाराम जाट निवासी पोकरासर ने अपने 12 वर्षीय देवर गोगाराम को घर में बने टांके में धक्का देकर मार दिया था। उसके बाद वह घर से पैदल फरार हो गई और करीब तीन किलोमीटर बाद किसी परिचित के साथ जीप में सवार होकर बाड़मेर भाग गई। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी महिला की बलदेव नगर बाड़मेर में तलाश की। सोमवार को वह पुलिस गिरफ्त में आ गई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला जिस युवक के साथ भागी थी, उसकी व गाड़ी की तलाश जारी है।

आज रात से बिना दूरबीन के देखिए तीन ग्रह

नई दिल्ली।। अगली तीन-चार रातें अंतरिक्ष मामलों में रूचि रखने वालों के लिए यादगार साबित हो सकती हैं क्योंकि आकाश में पृथ्वी के तीन पड़ोसी ग्रहों को एक साथ देखा जा सकता है। solar-system.jpg 
' प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया' के श्री एन रघुनंदन कुमार ने कहा कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल ग्रह करीब आ रहे हैं और इन्हें आज रात से आसमान में देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मंगल और बृहस्पति ग्रह को पूर्वी दिशा में रात पौने बारह बजे और डेढ़ बजे तक देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि शुक्र ग्रह को पूर्वी आकाश में तड़के सूरज के उगने तक देखा जा सकता है। इन ग्रहों को पहचानना आसान है क्योंकि ये ग्रह तारों की तरह टिमटिमाते नहीं हैं।

कुमार ने कहा कि इन तीनों ग्रहों को बिना किसी उपकरण के भी देखा जा सकेगा और अंतरिक्ष मामलों में रुचि रखने वालों के लिए यह शानदार खगोलीय नजारा होगा।

रजनीकांत से रोमांस करेंगी चिकनी चमेली!

रजनीकांत से रोमांस करेंगी चिकनी चमेली!
मुंबई। सलमान खान और शाहरूख खान के साथ-साथ अब रजनीकांत भी कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करती नजर आएगी। रजनीकांत अपनी अगली फिल्म में कैटरीना को लेना चाहते है। कैटरीना रजनीकांत के ऑपोजिट एक साउथ इंडियन फिल्म "कोचादियां" में काम करने वाली हैं और इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या डायरेक्ट करेंगी।

फिलहाल अभी तो कैट सलमान के साथ फिल्म "एक था टाइगर" की शूटिंग कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहरूख के साथ यश चोपड़ा के बैनर तले एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। "कोचादिंया" में रजनीकांत एक किंग का रोल करने वाले हैं जो शिव का एक बड़ा भक्त है।

फिल्म का संगीत रहमान देने वाले हैं। जिन्होंने कई गाने इस फिल्म के तैयार भी कर लिए हैं। इस फिल्म का म्यूजिक तैयार करने के लिए रहमान ने जर्मनी के 130 म्यूजिशियन को बुलाया है। इस फिल्म का पहला लुक जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है।

पाकिस्तान में बम धमाका, 28 मरे

पाकिस्तान में बम धमाका, 28 मरे

पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर कबीलाई इलाके के जमरूद में मंगलवार को पेट्रोल पंप के पास हुए विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल है। घायलों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट से बस टर्मिनल पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार बम एक गाड़ी में रखा हुआ था। जिस जगह धमाका हुआ है वह सरकार समर्थक कबायली लोगों का इलाका है और इन लोगों ने कुछ समय पहले सरकार के कहने पर चरमपंथियों के साथ लड़ाई की थी।

पेंतीस लाख की अवेध शराब बरामद दो गिरफ्तार

पेंतीस लाख की अवेध शराब बरामद दो गिरफ्तार 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा पुलिश ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवेध शराब से भरा एक ट्रक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हें ,बरामद शराब की कीमत पेंतीस लाख रुपये आंकी गयी हे .बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी भंवर दान ने बताया की नाकाबंदी के दौरान बालोतरा पुलिस ने जोधपुर सड़क मार्ग से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर तलासी ली तो उसमे अवेध शराब के लगभग साधे पञ्च सौ कार्टून भरे मिले जिसे बरामद कर ट्रक के चालाक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया ,उन्होंने बताया की बरामद शराब की कीमत पेंतीस लाख रुपये हें यह शराब हरियाणा से गुजरात ले जी जा रही थी ,