मंगलवार, 10 जनवरी 2012

हत्या की आरोपी भाभी बाड़मेर से गिरफ्तार

हत्या की आरोपी भाभी बाड़मेर से गिरफ्तार

बाड़मेर/ चौहटन

चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरासर गांव में अपने 12 वर्षीय देवर को टांके में धक्का देकर फरार होने की आरोपी महिला को पुलिस ने सोमवार को बाड़मेर के बलदेव नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार महिला ने हत्या करना कबूल लिया है। चौहटन थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि शनिवार शाम को वरजूदेवी पत्नी रामाराम जाट निवासी पोकरासर ने अपने 12 वर्षीय देवर गोगाराम को घर में बने टांके में धक्का देकर मार दिया था। उसके बाद वह घर से पैदल फरार हो गई और करीब तीन किलोमीटर बाद किसी परिचित के साथ जीप में सवार होकर बाड़मेर भाग गई। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी महिला की बलदेव नगर बाड़मेर में तलाश की। सोमवार को वह पुलिस गिरफ्त में आ गई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला जिस युवक के साथ भागी थी, उसकी व गाड़ी की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें