बुधवार, 11 जनवरी 2012

ब्रह्मपुत्र मेल की मालगाड़ी से टक्‍कर, 4 की मौत



रांची. झारखंड में बह्मपुत्र मेल की एक मालगाड़ी से टक्‍कर हुई है। गुवाहाटी से दिल्‍ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल के साथ यह हादसा बुधवार सुबह छह बजे के करीब हुआ। साहिबगंज से 20 किलोमीटर दूर कर्णपुरा नामक जगह पर हुए इस हादसे में चार मुसाफिरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। साहिबगंज से दो राहत ट्रेनें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मपुत्र मेल खराब पड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसका एक स्‍लीपर कोच पटरी से उतर गया। करीब दर्जनभर मुसाफिर इस कोच में फंसे हुए हैं। मेडिकल वैन और डॉक्‍टर मौके पर पहुंच गए हैं। मालदा के डीआरएम हर्ष कुमार के मुताबिक इस हादसे में एक मुसाफिर की मौत और तीन घायल हो गए हैं। साहिबगंज की एसपी विजयलक्ष्‍मी ने दो मुसाफिरों की मौत की आशंका जताई है।कर्णपुरा के स्‍टेशन मास्‍टर आर के दास ने बताया कि मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ समीर गोस्‍वामी के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि पांच अन्‍य जख्‍मी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें