मंगलवार, 10 जनवरी 2012

रजनीकांत से रोमांस करेंगी चिकनी चमेली!

रजनीकांत से रोमांस करेंगी चिकनी चमेली!
मुंबई। सलमान खान और शाहरूख खान के साथ-साथ अब रजनीकांत भी कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करती नजर आएगी। रजनीकांत अपनी अगली फिल्म में कैटरीना को लेना चाहते है। कैटरीना रजनीकांत के ऑपोजिट एक साउथ इंडियन फिल्म "कोचादियां" में काम करने वाली हैं और इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या डायरेक्ट करेंगी।

फिलहाल अभी तो कैट सलमान के साथ फिल्म "एक था टाइगर" की शूटिंग कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहरूख के साथ यश चोपड़ा के बैनर तले एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। "कोचादिंया" में रजनीकांत एक किंग का रोल करने वाले हैं जो शिव का एक बड़ा भक्त है।

फिल्म का संगीत रहमान देने वाले हैं। जिन्होंने कई गाने इस फिल्म के तैयार भी कर लिए हैं। इस फिल्म का म्यूजिक तैयार करने के लिए रहमान ने जर्मनी के 130 म्यूजिशियन को बुलाया है। इस फिल्म का पहला लुक जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें