मंगलवार, 10 जनवरी 2012

पाकिस्तान में बम धमाका, 28 मरे

पाकिस्तान में बम धमाका, 28 मरे

पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर कबीलाई इलाके के जमरूद में मंगलवार को पेट्रोल पंप के पास हुए विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल है। घायलों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट से बस टर्मिनल पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार बम एक गाड़ी में रखा हुआ था। जिस जगह धमाका हुआ है वह सरकार समर्थक कबायली लोगों का इलाका है और इन लोगों ने कुछ समय पहले सरकार के कहने पर चरमपंथियों के साथ लड़ाई की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें