बुधवार, 16 नवंबर 2011

मलखान के साथ भी भंवरी ने बनाई थी अपनी सीडी, विश्नोई को बताती थी अपनी छोटी बेटी का पिता

 bhanwari devi and malkhan singh sex cd

जयपुर.भंवरी देवी से 'करीबी रिश्ता' स्वीकार कर चुके राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के अलावा लूणी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भी ढाई महीनों से लापता नर्स से करीबी संबंध थे। खबरों के मुताबिक दोनों के बीच रिश्ता कितना करीबी था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भंवरी देवी दावा करती थी कि उसकी छोटी बेटी का पिता मलखान सिंह ही हैं। भंवरी और मलखान सिंह के इस रिश्ते की गवाही देती सीडी सीबीआई के हाथ लगी है। खबर यह भी है कि भंवरी मलखान को भी मदेरणा के साथ-साथ ब्लैकमेल कर रही थी।

भंवरी के बारे में बताया जाता है कि मलखान की बेटी की शादी में उसने जमकर बवाल मचाया था। मलखान ने ही भंवरी और मदेरणा की मुलाकात तब कराई थी जब मदेरणा मंत्री बने थे। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भंवरी ने ही मलखान और मदेरणा के साथ अपनी सीडी बनवाई थी।



सीबीआई के कब्जे में मौजूद चार मिनट की ऑडियो क्लिप में भंवरी देवी और मलखान सिंह की बहन इंदिरा विश्नोई के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। इसमें कथित तौर पर पैसे की मांग करते हुए भंवरी की आवाज़ सुनी जा सकती है। इस बात से भी मलखान और भंवरी के बीच रिश्ते की बात को मजबूती मिलती है। सीबीआई ने इंदिरा से की गई छह घंटे की पूछताछ में यह जानने की कोशिश की थी कि उनके भाई और मदेरणा के भंवरी देवी के कैसे रिश्ते थे।

मंगलवार, 15 नवंबर 2011

महंगाई पर झुकी सरकार, कम हो ही गए पेट्रोल के दाम

नई दिल्लीः महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता को पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को राहत दी। तेल कंपनियों ने 2009 के बाद पहली बार पेट्रोल के दाम कम करते हुए पेट्रोल की कीमत 1 रूपए 85 पैसे घटा दी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2 रूपए 25 पैसे प्रित लीटर घटेंगे।



तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों को लेकर समीक्षा की जिसके बाद यह घोषणा की गई। पेट्रोल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की कमी की की गई जो बुधवार देर रात से लागू हो जाएगी।



यह पहला मौका है जब तेल कंपनियों ने तेल की कीमत तय करने का अधिकार मिलने के के बाद पेट्रोल की कीमत घटाई हो। जून 2010 में तेल कंपनियों को कीमत निर्धारित करने का अधिकार दिया गया था।





हालांकि पेट्रोल की कीम कम करने के फैसले को जानकार राजनीतिक मानते हैं। उनकी राय में सरकार को पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाने के बुरे परिणामों का अंदाज हो गया है। यहां तक कि सरकार का अपना संतुलन ही बिगड़ने लगा है। इसलिए सरकार ने रोलबैक (कीमतों में वृद्धि वापस लेने) किया है

उम्र छिपाकर अस्‍पताल में वरिष्‍ठ नागरिक की सुविधा ले रहे हैं मदेरणा



जोधपुर. भंवरी देवी गुमशुदगी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का यहां के अस्पताल में मुफ्त इलाज हो रहा है। मदेरणा अभी 59 वर्ष हैं लेकिन अस्‍पताल की ओर से उन्‍हें वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा के तहत निशुल्‍क इलाज हो रहा है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती मदेरणा की उम्र 65 साल दर्ज की गई है जिसके तहत उनके महंगे महंगे जांच मुफ्त में होते हैं।

सीबीआई की पूछताछ के दौरान मदेरणा ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्‍हें यहां के मथुरादास माथुर अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस वजह से जांच एजेंसी पूर्व मंत्री से आगे की पूछताछ नहीं कर सकी है। सूत्रों ने बताया कि मदेरणा ने सीबीआई को मेडिकल सर्टिफि‍केट भेजकर पूछताछ के लिए मौजूद नहीं रह पाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है।





मदेरणा को अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्‍पताल के एक कर्मचारी के मुताबिक पूर्व मंत्री के सभी तरह के मेडिकल टेस्‍ट किए गए। मेडिकल रिपोर्ट में उनकी उम्र 65 साल लिखी गई है जिसकी वजह से उनके सभी टेस्‍ट मुफ्त होते हैं। अस्‍पताल के अधिकारी भी मदेरणा का स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य होने के बावजूद आईसीयू में रखे हुए है। हालांकि उम्र छिपाने की बात का खुलासा होने के बाद अस्‍पताल प्रशासन भी सफाई देने में जुट गया है। अस्‍पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि मदेरणा को अस्‍पताल में भर्ती कराने के लिए लाने वाले लोगों ने डॉक्‍टरों को बताया कि उनकी उम्र 60 साल है लेकिन जब एडमिशन टिकट बना तो उनके परिवार के सदस्‍यों ने गलती से उनकी उम्र 65 साल लिखवा दी। डॉ. माथुर कहते हैं कि इस गलती को सुधार लिया जाएगा और रोगी के लिए किए गए सभी जांच के पैसे लिए जाएंगे।

इन पर चढ़ा था 'सेक्स' का ऐसा रंग कि पुलिस वाले भी रह गए दंग

पटना. साइबर का नाम नहीं है लेकिन यहां युवक-युवतियां पहुंचते हैं। कैफे में कम्प्यूटर तो नहीं है लेकिन कंडोम और शराब की बोतलों की भरमार है।


सिटी एसपी (सेंट्रल) शिवदीप लांडे ने कदमकुआ थाना क्षेत्र के रोड़ नंबर तीन में छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गए। यहां दर्जनों की संख्या में युवक-युवतियां बिना कम्प्यूटर के सर्फिग करने के नाम पर पहुंचे हुए थे। साइबर कैफे के नाम पर बनाए गए इस स्थान पर दर्जनों केबिन थे जिसमें युवा जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जानकारी के अनुसार सिटी एसपी को रोड़ नंबर तीन से गुप्त सूचना मिल रही थी।


लेकिन कुछ महीनों पहले हुए साइबर कैफे में छापेमारी के बाद कई संगठनों ने इसका विरोध शुरु कर दिया था। शुक्रवार को हुई छापेमारी ने एक बार फिर कथित साइबर कैफे की वास्तविकता सामने आ गई है।


इस छापेमारी में दर्जनों लड़कियां और लडक़े पकड़े गए हैं। जिन्हें उनके परिवारवालों के सामने छोड़ा जाएगा। सिटी एसपी ने बताया कि समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेवारी हर किसी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कथित साइबर कैफे के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।

सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक फायदा उठाएं


सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक फायदा उठाएं:

चवा एवं शिवकर ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उदघाटन 

बाड़मेर, 15 नवंबर। राज्य सरकार आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक फायदा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। सरकारी प्रयासों के साथ आमजन को जागरूक होकर जरूरतमंदों एवं वास्तविक हक रखने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करना चाहिए। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर एक ही छत के नीचे आम व्यक्ति को कई सुविधाएं मिल सकेगी। मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने यह बात सिणधरी पंचायत समिति की चवा एवं िवकर ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उदघाटन के अवसर पर कही। 
बाड़मेर विधायक जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना,राजीव गांधी विद्युतीकरण सरीखी सरकारी योजनाओं से कई लोग लाभांवित हुए है। मुख्यमंत्री दवा वितरण योजना के जरिए मरीजों को नि:ाुल्क दवा वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन किसी तरह की भ्रांति से दूर रहते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। चवा,िवकर, रावतसर, बेरीवाला तला के आसपास के इलाकों में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे है। यहां के ग्रामीणों को कुछ समय बाद मीठा नहरी पानी उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनगणना के साथ बीपीएल सर्वे का काम चल रहा है। ऐसे में जो वास्तविक रूप से बीपीएल है उसका नाम अवय जुड़वाएं। कोई भी योग्य व्यक्ति बीपीएल में चयन होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत प्रदो में सर्वाधिक 200 करोड़ रूपए खर्च हो रहे है। जैन ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होने से अब सरकारी कार्य समय पर संपादित होंगे। इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक होना होगा। 
इस अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन में बाड़मेर जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से आमजन को कई सुविधाएं एक स्थान पर मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि िक्षा पर विोष ध्यान देने की जरूरत है। कई बार िक्षा एवं जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बालिका िक्षा को बावा देने के लिए ग्रामीणों को पहल करनी होगी। प्रदो में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। अब 15 विभागों के संबंधित 108 सेवाएं निर्धारित समयावधि में उपलब्ध करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। जिला कलेक्टर प्रधान ने इन भारत निर्माण रावीव गांधी सेवा केन्द्रों में बिजली,पानी के बिल भरने के लिए ई मित्र कियोस्क स्थापित करने के साथ अन्य गतिविधियों के लिए इसको केन्द्र बनाने के निर्दो दिए। 
सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सेवा को तत्पर है। गरीब को गणो मानकर सरकारी योजनाओं की कि्रयान्विति की जा रही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांवाणियों को बिजली से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के साथ जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाना चाहिए। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य दीपाराम ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पटवारियों एवं ग्रामसेवकों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ठहराव सुनिचत किया जाए। इनके मुख्यालय पर नहीं रहने से आमजन को खासी दिक्कत होती है। सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी बृजो श्रीवास्तव ने अतिथियों को आभार जताया। समारोह के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, कलेक्टर डा.वीना प्रधान, प्रधान सोहनलाल भांभू ने चवा एवं िवकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया। समारोह में अधिशी अभियंता आर.सी.मीणा,चवा सरपंच चतरूदेवी, नगोणी धतरवालों की ाणी के पूर्व सरपंच बाबूसिंह,िवकर सरपंच लेहरीदेवी, पूर्व सरपंच चेतनराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
पेयजल समस्या के समाधान के निर्दोः जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने चवा एवं िवकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने लंबे समय से जलापूर्ति नहीं होने की िकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के साथ नई स्कीम बनाकर उच्च स्तर पर भिजवाने के निर्दो दिए। 
अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षणः जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने चवा एवं िवकर के अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से नि:ाुल्क दवा मिलने के अलावा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने चवा में विद्यालय िक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। 

पाक में किन्नरों को वोटिंग का अधिकार

पाक में किन्नरों को वोटिंग का अधिकार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पहली बार किन्नर चुनावों में अपने मत का अधिकार कर सकेंगे। पाक सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को किन्नरों का पंजीकरण करने का आदेश दिया है अदालत ने चुनाव आयोग और अन्य संबधित विभागों को इस संबंध में दो हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में इस समय पंजीकृत किन्नरों की संख्या 80 हजार से ज्यादा है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किन्नर आम चुनाव या उप-चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदार को वोट दें सकेंगे।

राजस्थान के पूर्व मंत्री खेत सिंह राठौड़ का निधन

राजस्थान के पूर्व मंत्री खेत सिंह राठौड़ का निधन

जयपुर। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खेत सिंह राठौड़ का मंगलवार को जोधपुर में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। राठौड़ जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती थे। राठौड़ के निधन से मारवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई है। राठौड़ का जन्म शेरगढ़ तहसील के एक छोटे से गांव में हुआ था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान उनकी कुशलक्षेम पूछी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान ने राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है।

राठौड़ आजादी के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे थे। वह सात बार विधायक रहे। पहला चुनाव उन्होंने रामराज्य परिषद की ओर से लड़ा था और उसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री रहते हुए राज्य की सेवा की।

12 साल की किशोरी से रेप,बनी मां

12 साल की किशोरी से रेप,बनी मां

नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों पर 12 वर्षीय किशोरी से रेप का आरोप लगने के बाद हिरासत में लिया गया है। तीनों जवानों से पूछताछ की जा रही है। जिस किशोरी से रेप हुआ है उसने 12 नवंबर को एक बच्चे को भी जन्म दे दिया। रेप की शिकार किशोरी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह न तो सुन सकती है न ही बोल सकती है।

किशोरी के गर्भवती होने की बात तब सामेन आई जब उसने पेट में दर्द की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया। आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ के तीन सिपाहियों को भीमाराम के पास मौजूद कैंप के पास दिमागी तौर पर बीमार बच्चों के लिए बने साईं विकास होम नाम के हॉस्टल और स्कूल के पास अक्सर देखा गया था। विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि साईं होम विकास में रहने वाली तीन अन्य किशोरियों को भी शिकार बनाया गया है।

भंवरी की सूचना देने वाले को अब 10 लाख रुपए का इनाम

सहीराम पर भी है 5 लाख रुपए का इनाम

जोधपुर। सीबीआई ने भंवरी की सूचना देने वाले को अब 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सीबीआई ने मंगलवार को एक आदेश जारी यह घोषणा की है। एसपी राकेश राठी ने बताया कि भंवरी 1 सितंबर से गायब है। इस संबंध में दर्ज मुकदमे में जांच की जा रही है।
अब तक की जांच से यह पता चला है कि उसका अपहरण किया गया है। पिछले 75 दिन से उसका कहीं सुराग नहीं लगा है। सीबीआई ने उसकी सूचना देने वाले को पहले 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। मंगलवार को सीबीआई ने इनाम की राशि बढ़ा कर 10 लाख रुपए कर दी है। कोई भी व्यक्ति यह सूचना जोधपुर सर्किट हाउस स्थित सीबीआई के कैंप ऑफिस अथवा इन मोबाइल नंबरों 9530346277 अथवा 9530346288 पर दी जा सकती है।

सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। उल्लेखनीय है अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई का भी अब तक सुराग नहीं लगा है। सीबीआई ने उस पर भी 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है तथा उसकी संपत्ति की कुर्की का आदेश भी ले रखा है।

इंद्रा के कंप्‍यूटर से निकलेगा सेक्‍स सीडी का राज? राजस्‍थान के सभी मंत्रियों का इस्तीफा

जोधपुर. राजस्थान में लापता नर्स भंवरी देवी के प्रकरण के चलते राजनीतिक भंवर में फंसी अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों ने आज सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को इस्‍तीफे के लिए राजी किया। अब गहलोत नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। यह कवायद इसलिए की गई है, ताकि दागदार लोगों को इस बार मंत्रिमंडल से दूर रखा जा सके


इस बीच,भंवरी देवी गुमशुदगी मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीबीआई ने जांच में तेजी ला दी है। सीबीआई ने भंवरी का सुराग देने पर दी जाने वाली इनामी राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सोमवार को इस मामले में जोधपुर के समीप कई जगहों पर छापे मारे। ये छापे भंवरी देवी की रहस्‍यमय गुमशुदगी मामले में और सबूत जुटाने के लिए मारे गए। हाईकोर्ट ने सीबीआई को 24 नवंबर तक स्‍टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।

आरोपी कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह के भाई के घर जब सीबीआई ने छापे मारे तो जांच एजेंसी के अधिकारियों पर कुछ लोगों ने पत्‍थर फेंके। विधायक की बहन इंद्रा बिश्‍नोई के जोधपुर स्थित घर से एक कम्‍प्‍यूटर बरामद हुआ है। सीबीआई ने इसे जब्‍त कर जांच के लिए अपने कब्‍जे में ले‍ लिया है। जांच एजेंसी को इसके जरिये उस सीडी के बारे में कुछ सबूत हाथ लगने की उम्‍मीद है जिसमें मदेरणा और भंवरी को आपत्तिजनक अवस्‍था में दिखाया गया है। भंवरी मामले में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान सोमवार को हाईकोर्ट ने सीबीआई से कहा कि इस मामले की जांच अनंतकाल तक जारी नहीं रखी जा सकती। अदालत ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि इस प्रकरण का हश्र भी कहीं नोएडा के आरुषि मामले जैसा नहीं हो जाए। कोर्ट ने सीबीआई से यह पता लगाने को कहा है कि भंवरी देवी जिंदा है या मर गई।


सीबीआई भंवरी गुमशुदगी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा के अलावा लूणी से विधायक मलखान सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। सीबीआई ने इंद्रा बिश्‍नोई और राजेश परिहार के अलावा भंवरी के पति अमरचंद से भी पूछताछ की। इस मामले के मुख्य आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट की इजाजत नहीं मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को अभियुक्‍तों की ब्रेन मैपिंग की इजाजत नहीं दी।


उधर, भंवरी देवी के साथ कथित तौर पर अश्‍लील सीडी में दिखने वाले पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा ने जब यह पूछा गया कि इस मामले का बतौर पत्नी या मां उन पर क्या असर पड़ा है, तो उन्होंने कहा कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उनके मुताबिक यह सब तो राजा महाराजाओं के दौर से चल रहा है।

बाडमेर ...आज की ताजा खबर....15 नवम्बर।


सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम 


एक करोड सितर लाख के निर्माण कार्यो की स्वीकृति 


बाडमेर, 15 नवम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत संबंधित विकास अधिकारियों से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर चार दिवारी निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 21कार्यो हेतु कुल एक करोड सितर लाख ग्यारह हजार रूपये की वितीय स्वीकृति तथा प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण सियाई, राउप्रावि जूना गागरिया की चार दिवारी, आंगनवाडी केन्द्र नीलसर का भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र सों की बस्ती का भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र चाडवाझाडवा का भवन निर्माण, राप्रावि मीरा की ाणी की चार दिवारी निर्माण, राप्रावि भीलों की बस्ती की चार दिवारी निर्माण व राप्रावि भीलों की बस्ती (नेकनवाला) की चार दिवारी निर्माण कार्य हेतु कुल चमालीस लाख पिचहतर हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार िव पंचायत समिति क्षेत्र में राप्रावि रिखियाणी की चार दिवारी निर्माण, राप्रावि भूरे की बस्ती की चार दिवारी निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र अमी का पार का भवन निर्माण, एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण चारणों की ाणी, एएनएम आवास लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण समद का पार, एएनएम आवास लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण हाफिया, रामावि तामलोर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण व आंगनवाडी केन्द्र गडरारोड (प्रथम) के भवन निर्माण हेतु कुल छासठ लाख छतीस हजार तथा चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुरहान का तला में डाक्टर आवास, सीमेन्ट कॉक्रीट सडक तथा टांका निर्माण, रामावि भलगॉव में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, हैल्थ सब सेन्टर भारे का तला की चार दिवारी निर्माण, हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण मांजी का तला व हैल्थ सब सेन्टर अदरीम का तला की चार दिवारी निर्माण हेतु कुल उनसाठ लाख रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग राइजेप खण्ड बाडमेर से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर ग्राम गागरिया की विभिन्न बस्तियों व स्थानों में 5 हैण्ड पम्प निर्माण, पाईप लाईन भोरे का तला मुभिनानियों की ाणी चाडार, पाईप लाईन एवं आरसीडब्लूटी निर्माण सुरतानों का वास पांचला व पाईप लाईन गंगाणियों का पार से बुकड हेतु कुल चौसठ लाख पन्द्रह हजार तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग दक्षिण खण्ड बाडमेर से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कन्स्ट्रकन एण्ड कमीानिंग, नलकूप जल योजना बाखासर, ग्राम तारीसरा में बेरी टाईप हैण्ड पम्प निर्माण, ग्राम बाखासर में ईारानी जाखडों की ाणी, मोडानी जाखडों की ाणी, सोनानी जाखडों की ाणी में बेरी टाईप हैण्ड पम्प निर्माण, खींवसिंह की ाणी ग्राम बाधा में ग्रेवल पैक हैण्ड पम्प निर्माण, कपारी बस्ती हाथला में बेरी टाईप हैण्ड पम्प निर्माण, लालानी ाणी हाथला में बेरी टाईप हैण्ड पम्प निर्माण, ग्राम बाखासर की विभिन्न बस्तियों एवं स्थानों पर बेरी टाईप हैण्ड पम्प निर्माण तथा रिऑर्गेनाईजोन ऑफ ग्रामीण जल वितरण योजना सिंहानिया हेतु कुल पैसठ लाख इकहतर हजार रूपये की वितीय स्वीकृति तथा प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
2- 
कार्मिकों की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिचत करने के निर्दो 


बाडमेर, 15 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्धारित कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारन्टी अधिनियम 2011 को लागू किया गया है, जिसके फलस्वरूप अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये विभिन्न कार्यो के संबंध में सेवाओं के प्रदान की गारन्टी की समयावधि निचत की गई है। उन्होने बताया कि ऐसा ध्यान में आया है कि जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों में पदस्थापित, कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते है तथा अन्यंत्र स्थान से अपने कर्तव्य स्थल पर प्रतिदिन बिना स्वीकृति के आवागमन करते है, जो नियमों के विपरित होने के साथ ही इससे सरकारी कार्यो पर विपरीत प्रभाव पडता है। उन्होने इस पर अंकुा लगाने के लिए अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के मुख्यालय पर ही रहने के सम्बन्ध में समय समय पर जांच करने तथा किसी अधिकारी/कर्मचारी के कर्तव्य स्थल पर नहीं रहने या बिना स्वीकृति अन्यंत्र स्थान पर आवागमन करना पाए जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्दो दिए है। 
उन्होने मुख्यालय पर नहीं रहने वाले एवं अन्यंत्र स्थानों से प्रतिदिन अप डाउन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कर्तव्य स्थल का मकान किराया भता भुगतान किये जाने के संबंध में जांच करने तथा कर्तव्य स्थल पर नहीं रहने वाले कार्मिकों को मकान किराया भत्ता का भुगतान किये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही सुनिचत करने के निर्दो दिए है। 
0- 

जैसलमेर...आज की ताजा खबर .....अपराध समाचार

अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि :अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार

पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में श्री खुशालचंद हैड कानि., पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर लूणाराम पुत्र हरलालराम जाति नाई निवासी भैसडा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हथकडी शराब रखने पर गॉव भैसडा पुलिस थाना सांकडा से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सांकडा दर्ज किया।


सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र के कस्बा पोकरण में श्री श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ता द्वारा गस्त करने के दौरान भोमसिंह पुत्र भीखसिंह उम्र 51 साल निवासी पोकरण को सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए पाये जाने पर गिरफतार कर धारा 9/11 धुम्रपान अधिनियम के तहत मुकदमा पुलिस थाना पोकरण में दर्ज किया गया। 


 
 130 जिन्दा कारतूस ओर बरामद, गहन जॉच जारी 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार विपिन शर्मा वुताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में मुलजिम भंवरलाल पुत्र नरसिंगाराम विश्नोई निवासीखेतोलाई तह0 पोकरण जिला जैसलमेर को गंगाराम की ाणी के पास सरहद धोलिया से 40 जिन्दा कारतुस 9 एमएम मिलने पर गिरफतार किया गया था। बाद मुलजिम को पीसी रिमाण्ड पर लेकर गहन पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा उसके पास ओर कारतुस होना कबूलने पर उसकी निशादेही पर आज दिनांक 14.11.2011 को सरहद धौलिया से 130 जिन्दा कारतूस 9 एमएम के ओर बरामद किये। जिस पर मुलजिम से बरामद किये गये कारतुसों की प्राप्ति स्त्रोत के बारे में गहन अनुसंधान जारी हैं। 

शांति भंग के आरोप में 04 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 13.11.2011 को आबादी शोभ में लडाईझगडे पर उतारु सवाईराम पुत्र जैसाराम मेघवाल निवासी शोभ एवं प्रेमाराम पुत्र बाबुराम मेघवाल निवासी शोभ पुलिस थाना खुहडी को श्री नारायणसिंह हैड कानि0 पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता एवं पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में सरहद पन्ना में लडाईझगडे पर उतारु किशनाराम पुत्र धुडाराम मेघवाल नि0 चक नम्बर 42 बीडब्लूसी व देमुराम पुत्र दादुराम मेघवाल निवासी 51 डीडब्लूडी पन्ना को श्री चनणाराम हैड कानि0 पुलिस थाना नोख मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

तेज ध्वनि से टेप चलाते हुए पाये जाने पर 01 टेक्सी चालक गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 13.11.2011 को खेतसिंह पुत्र गेमरसिंह राणाराजपुत उम्र 25 साल निवासी बबर मगरा जैसलमेर को हनुमान चौराहा जैसलमेर से श्री विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा द्वारा थ्री विलर टैक्सी का टेप तेज ध्वनि से बजाकर राहगीरो को परेशान करता हुआ पाया जाने पर गिरफतार किया जाकर टेक्सी चालक द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने पर 4,6 आरएनसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। 




रविवार, 13 नवंबर 2011

आपका स्नेह बरकरार रहे येही दुआ हें



दोस्तों में अपना जन्म दिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाता हूँ...तारिख के हिसाब से आज मेरा मेरा जन्म दिन हें मेरे जीवन के अछे कामो में एक काम और सुमार किया यह काम करके मुझे दिली ख़ुशी हुई आज युवा साथियों के सहयोग से क्लीन बाड़मेर अभियान चलाया जिसमे मेरी अपेक्षा से कंही अधिक

आम जनता का समर्थन मिला लोगो ने आगे बढ़ कर क्लीन बाड़मेर में हिस्सा लिया शहर की कुछ गलियों को चमका डाला सबसे बड़ी बात आदरणीय जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,आदरणीय पुलिस अधीक्षक संतोष चलके साहब अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुणजी पुरोहित उपखंड अधिकारी सी आर देवासी सब तहसीलदार चन्द्रभान सिंह जी भा टी सहित मेरे गुरुओ ,साथियों युवा साथियों ने जबरदस्त सहयोग देकर क्लीन बाड़मेर को सफल बनाया मुझे यह काम कर आत्म संतुश्थी हुई ,भविष्य में भी क्लीन बाड़मेर अभियान जारी रहेगा ...आज आप दोस्तों के प्यार के आगे नतमस्तक हो गया आपका स्नेह बरकरार रहे येही दुआ हें सोमवार को पुष्कर जा रहा हूँ परिवार के साथ दर्शन करने बुधवार को आपसे मुलाक़ात होगी ...शुक्रिया आदाब ...नमस्कार जय श्री कृष्ण राधे राधे

समाज बदर करने पर 20 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज


समाज बदर करने पर 20 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेर. सदर पुलिस थाने में पंचों के खिलाफ गवाही देने पर समाज से बहिष्कृत करने को लेकर 20 जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

सदर थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि हाजी सफी मोहम्मद पुत्र अलादीन खां तेली निवासी तिलक नगर ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया कि जातीय पंचों ने पूर्व में उसके परिजन अब्दुल सतार पुत्र अकबरखां को रंजिशवश मुस्लिम समाज से बहिष्कृत कर दिया था। उसका मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने गवाही दी थी। इसकी रंजिश रखते हुए जातीय पंचों ने एक लिखित व मौखिक फरमान जारी कर उसे भी समाज से बाहर कर दिया। उसने बताया कि पंच उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, वह दो वर्ष से मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान है। उसके परिवार का समाज में आना-जाना बंद करवा रखा है। उसके बच्चे मदरसा व स्कूल में नहीं जा रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

भंवरी सीडी कांड: पार्टी से निकाले गए मदेरणा, गहलोत की कुर्सी पर भी खतरा?



नई दिल्‍ली. भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को पार्टी से निकाल दिया गया है वहीं सूबे के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत से खुश नहीं है और उनका विकल्‍प तलाशा जा रहा है। मदेरणा पर लग रहे आरोपों और एक मंत्री की ओर से इस्‍तीफे की पेशकश के बाद विपक्षी दल भाजपा ने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने 'नैतिक आधार' पर गहलोत का इस्‍तीफा मांगा है।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक भरतपुर हिंसा से सही तरीके से नहीं निपटने को लेकर कांग्रेस आलाकमान गहलोत से नाराज है। गहलोत से कहा गया है कि वो कैबिनेट में फेरबदल के बाद राज्‍य के हालात सुधारें और यदि ऐसा नहीं होता है उनके विकल्‍प की तलाश तेज कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष्‍ा सोनिया गांधी ने हाल में गहलोत को दिल्‍ली तलब कर मामले की जानकारी ली थी।

इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने शनिवार शाम महिपाल मदेरणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उनके निलंबन के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस का एक विधायक कम हो गया।

इस बीच, सीबीआई ने शनिवार को महिपाल मदेरणा और इंद्रा विश्नोई को पूछताछ के लिए बुलाया। दोनों बीमार होने के कारण नहीं पहुंचे। मदेरणा को देर रात सीने में दर्द की शिकायत पर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई से पूछताछ की गई। यह भी पता चला है कि मदेरणा सोहराबुद्दीन के संपर्क में थे।

गहलोत का किया बचाव
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचाव करते हुए कहा कि गोपालगढ़ मामले में गहलोत और उनकी सरकार को जो जरूरी कदम उठाने चाहिए थे, वे उठा चुके हैं। इस मामले में जो भी दोषी है, उनको सजा मिलनी चाहिए। निजी समारोह में भाग लेने के लिए आए दिग्विजय सिंह ने शनिवार को यहां मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग गोपालगढ़ के मामले को तूल दे रहे हैं।

नेतृत्व परिवर्तन मुझे नहीं पता

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और मुख्यमंत्री गहलोत के बार-बार दिल्ली जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि उन्हें पता नहीं। वे न तो हाई कमान हैं और न ही इस राज्य के प्रभारी, इसलिए इस परिदृश्य के बारे में वे कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे बार-बार नई दिल्ली और लंदन चली जाती हैं, उनसे तो आप लोग पूछताछ नहीं करते?

कांग्रेस को धमकी

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी एवं अपैक्स बैंक की चेयरपर्सन लीला मदेरणा शनिवार को पूछताछ के लिए दूसरी बार सीबीआई के सामने पेश हुईं। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भंवरी प्रकरण को राजनीतिक साजिश तो नहीं बताया, मगर उन लोगों पर शक जरूर जाहिर किया जो मदेरणा परिवार के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो अगले चुनाव में कांग्रेस को भी परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा- पार्टी से निष्कासन का कोई असर नहीं होगा। हमें जनता का साथ चाहिए और वह मिल रहा है।