रविवार, 13 नवंबर 2011

आपका स्नेह बरकरार रहे येही दुआ हें



दोस्तों में अपना जन्म दिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाता हूँ...तारिख के हिसाब से आज मेरा मेरा जन्म दिन हें मेरे जीवन के अछे कामो में एक काम और सुमार किया यह काम करके मुझे दिली ख़ुशी हुई आज युवा साथियों के सहयोग से क्लीन बाड़मेर अभियान चलाया जिसमे मेरी अपेक्षा से कंही अधिक

आम जनता का समर्थन मिला लोगो ने आगे बढ़ कर क्लीन बाड़मेर में हिस्सा लिया शहर की कुछ गलियों को चमका डाला सबसे बड़ी बात आदरणीय जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,आदरणीय पुलिस अधीक्षक संतोष चलके साहब अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुणजी पुरोहित उपखंड अधिकारी सी आर देवासी सब तहसीलदार चन्द्रभान सिंह जी भा टी सहित मेरे गुरुओ ,साथियों युवा साथियों ने जबरदस्त सहयोग देकर क्लीन बाड़मेर को सफल बनाया मुझे यह काम कर आत्म संतुश्थी हुई ,भविष्य में भी क्लीन बाड़मेर अभियान जारी रहेगा ...आज आप दोस्तों के प्यार के आगे नतमस्तक हो गया आपका स्नेह बरकरार रहे येही दुआ हें सोमवार को पुष्कर जा रहा हूँ परिवार के साथ दर्शन करने बुधवार को आपसे मुलाक़ात होगी ...शुक्रिया आदाब ...नमस्कार जय श्री कृष्ण राधे राधे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें