बुधवार, 16 नवंबर 2011

मलखान के साथ भी भंवरी ने बनाई थी अपनी सीडी, विश्नोई को बताती थी अपनी छोटी बेटी का पिता

 bhanwari devi and malkhan singh sex cd

जयपुर.भंवरी देवी से 'करीबी रिश्ता' स्वीकार कर चुके राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के अलावा लूणी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भी ढाई महीनों से लापता नर्स से करीबी संबंध थे। खबरों के मुताबिक दोनों के बीच रिश्ता कितना करीबी था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भंवरी देवी दावा करती थी कि उसकी छोटी बेटी का पिता मलखान सिंह ही हैं। भंवरी और मलखान सिंह के इस रिश्ते की गवाही देती सीडी सीबीआई के हाथ लगी है। खबर यह भी है कि भंवरी मलखान को भी मदेरणा के साथ-साथ ब्लैकमेल कर रही थी।

भंवरी के बारे में बताया जाता है कि मलखान की बेटी की शादी में उसने जमकर बवाल मचाया था। मलखान ने ही भंवरी और मदेरणा की मुलाकात तब कराई थी जब मदेरणा मंत्री बने थे। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भंवरी ने ही मलखान और मदेरणा के साथ अपनी सीडी बनवाई थी।



सीबीआई के कब्जे में मौजूद चार मिनट की ऑडियो क्लिप में भंवरी देवी और मलखान सिंह की बहन इंदिरा विश्नोई के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। इसमें कथित तौर पर पैसे की मांग करते हुए भंवरी की आवाज़ सुनी जा सकती है। इस बात से भी मलखान और भंवरी के बीच रिश्ते की बात को मजबूती मिलती है। सीबीआई ने इंदिरा से की गई छह घंटे की पूछताछ में यह जानने की कोशिश की थी कि उनके भाई और मदेरणा के भंवरी देवी के कैसे रिश्ते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें