समाज बदर करने पर 20 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर. सदर पुलिस थाने में पंचों के खिलाफ गवाही देने पर समाज से बहिष्कृत करने को लेकर 20 जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
सदर थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि हाजी सफी मोहम्मद पुत्र अलादीन खां तेली निवासी तिलक नगर ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया कि जातीय पंचों ने पूर्व में उसके परिजन अब्दुल सतार पुत्र अकबरखां को रंजिशवश मुस्लिम समाज से बहिष्कृत कर दिया था। उसका मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने गवाही दी थी। इसकी रंजिश रखते हुए जातीय पंचों ने एक लिखित व मौखिक फरमान जारी कर उसे भी समाज से बाहर कर दिया। उसने बताया कि पंच उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, वह दो वर्ष से मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान है। उसके परिवार का समाज में आना-जाना बंद करवा रखा है। उसके बच्चे मदरसा व स्कूल में नहीं जा रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें