सोमवार, 5 सितंबर 2011

'मायावती ने सैंडल लेने जेट विमान भेज दिया था मुंबई, हर बार सड़क से गुजरने के बाद होती है धुलाई'


नई दिल्ली. अमेरिका उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को तानाशाह मानता है। अमेरिका के ये विचार विकीलीक्स के जरिए सामने आए अमेरिकी दूतावास के गुप्त राजनयिक संदेशों में दर्ज हैं। 13-17 अक्टूबर, 2008 के बीच अमेरिकी दूतावास की तरफ से एक राजनीतिक प्रतिनिधि ने उत्तर प्रदेश के हालात का जायजा लेने सूबे के तीन शहरों-लखनऊ, वाराणसी और कानपुर की यात्रा की थी। इस यात्रा के आधार पर 23 अक्टूबर, 2008 को अमेरिका के विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मायावती तानाशाह बन चुकी हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था बस इसी मायने में सही हुई है कि अब भ्रष्टाचार का केंद्रीयकरण हो गया है और इसकी डोर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के हाथों में आ गई है।

अमेरिकी केबल यह भी कहता है कि मायावती के राज में भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है। गुप्त दस्तावेज के मुताबिक, 'मायावती और उनकी पार्टी ने सत्ता हासिल करने के बाद प्रदेश के विकास के लिए बहुत कम काम किया है। राज्य में नौकरशाह, पत्रकार डरे सहमे रहते हैं। मायावती सूबे से जुड़ा हर छोटा बड़ा फैसला या तो खुद करती हैं या फिर उनका बहुत ही सीमित दायरे वाला समूह। मायावती को अपनी सुरक्षा का डर सताता है। यही वजह है कि उनका खाना बनाने के लिए 9 कुक रखे गए हैं, जिसमें सिर्फ दो खाना बनाते हैं और बाकी 7 खाना बनता हुआ देखते हैं। मायावती को इससे भी संतोष नहीं होता है। खाना बनने के बाद वे दो फूड टेस्टर से उसकी जांच करवाती हैं। मायावती की शाहखर्ची का आलम यह है कि एक बार उन्होंने सैंडल की एक जोड़ी लेने के लिए एक जेट विमान मुंबई भेज दिया था।'


बिहार में करप्ट आईएएस का बंगला जब्त, स्कूल खुलेगा

बिहार सरकार ने करप्ट आईएएस अधिकारी शिवशंकर वर्मा का मकान जब्त कर लिया है। अब यह सरकारी संपत्ति है। इस मकान को मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेटी की मंजूरी के बाद स्कूल खोलने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा। देश के लिए यह पहला मौका है, जब किसी राज्य सरकार ने किसी अफसर की संपत्ति को इस अंदाज में जब्त किया है।

गौरतलब है कि बिहार की एनडीए सरकार ने भ्रष्ट तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का विशेष कानून (बिहार स्पेशल कोर्ट ऐक्ट- 2009) बनाया हुआ है। देश के किसी भी दूसरे सूबे में ऐसा कानून नहीं है।

जब्त किया गया बंगला पटना के पॉश इलाके बेली रोड पर है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। भ्रष्टाचार के आरोप में वर्मा के घर पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने 6 जुलाई 2007 को छापा मारकर डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।उनके लॉकर से नौ किलो सोना मिला था। छापामारी के दौरान 1981 बैच के आईएएस अधिकारी वर्मा लघु सिंचाई विभाग में सेक्रेटरी थे। छापे के बाद वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था। विजिलेंस कोर्ट में आरोप सिद्ध होने के बाद वर्मा ने हाईकोर्ट में राहत के लिए याचिका दायर की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

पटना के डीएम संजय कुमर सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर वर्मा के आवास को रिववार शाम जब्त करने की कार्रवाई की गई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हम इस इमारत में कल ही स्कूल खोल सकते हैं, अगर मानव संसाधन मंत्रालय को यह ट्रांसफर हो जाए।

अपने प्रेमी केचेहरे पर तेजाब डाल दिया

नई दिल्ली
शादी करने से मना किया तो एक लड़की ने अपने प्रेमी केचेहरे पर तेजाब डाल दिया। इससे उसका चेहरा बुरी तरहजल गया। लड़के को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करायागया है। लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे ईस्ट दिल्ली केआनंद विहार थाना इलाके की है। यहां कड़कड़डूमा कोर्ट सेआगे क्रॉस रिवर मॉल के पास हुई। यहां मौजपुर निवासी27 साल का विनीत अपनी दोस्त आरती (25) को मूवीदिखाने लाया था। लेकिन मूवी का टिकट नहीं मिला। इसकेबाद इन दोनों में कुछ कहासुनी हुई। तभी पहले से हीग्लास में तेजाब जैसा कुछ लिक्विड अपने साथ लाई युवतीने युवक के चेहरे पर डाल दिया। पुलिस ने बताया कि दोनोंएक दूसरे को करीब पांच साल से जानते हैं। दोनों की शादीहोने की भी बात चल रही थी। यह बात इनके परिवार वालों को भी पता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि विनीत ने आरती से शादी के लिए मनाकर दिया था। इससे नाराज होकर उसने ऐसा किया। विनीत मूर्ति बनाने का काम करता है और आरती बीए पासहै। पुलिस का कहना है कि आरती के हाथ में तेजाब जैसे पदार्थ से भरा होने से यह स्पष्ट है कि वह पहले से हीविनीत के ऊपर तेजाब डालने की योजना बनाकर आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाकिस्तान में बाढ़ से 88 मरे



इस्लामाबाद.पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आई विनाशकारी बाढ़ में कम से कम 88 लोग मारे गए हैं और लगभग 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जफर इकबाल कादिर ने कहा कि सिंध और पंजाब प्रांत में जो लोग बाढ़ की वजह से बेघर हो गए हैं उन्हें सरकार द्वारा राहत शिविर मुहैया कराया गया है।

इकबाल ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थ और अन्य वस्तुएं मुहैया कराई जा रही हैं।सेना, नौसेना और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां संयुक्त रूप से राहत एंव बचावकार्य में जुटी हुई हैं। मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सरकार की ओर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में एक अभियान चलाया गया है।

मीडिया रपटों के मुताबिक पंजाब में शनिवार तक डेंगू के 1,500 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने कीर सम्भावना जताई है।

विश्व में शिक्षक दिवस की तारीखें हैं जुदा




भारत में शिक्षक दिवस पांच सितम्बर को है, जबकि अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन पाच अक्टूबर को होता है। रोचक बात यह है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में एक ही दिन नहीं मनाया जाता। सभी देशों में शिक्षक दिवस के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित हैं।

नगर के एमएम डिग्री कालेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर जगदीश कुमार ने बताया कि यूनेस्को ने पाच अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था। वर्ष 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढि़यों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी। भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में पाच सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है। चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरुआत की गई थी। चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी। बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। वर्ष 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा। वर्ष 1994 से विश्व शिक्षक दिवस पाच अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा। अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहा सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं। थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था। ईरान में वहा के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहा इस खास दिन को हरि गुरु कहते है। आज भी शिक्षकों का सम्मान सब देशों पर कायम है।

अवैध खनन के मामले में रेड्डी बंधु गिरफ्तार

अवैध खनन के मामले में रेड्डी बंधु गिरफ्तार


बेंगलूरू। कर्नाटक में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने सोमवार को बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने सोमवार सुबह रेड्डी बंधुओं के घरों और दफ्तरों पर छापे मारे। छापे की कार्रवाई के दौरान सीबीआई को अहम सबूत हाथ लगे। इसके बाद सीबीआई की दस सदस्यीय टीम ने जी जर्नादन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कर्नाटक लोकायुक्त की रिपोर्ट में रेड्डी बंधुओं को अवैध खनन के मामले में आरोपी बनाया गया था। गौरतलब है कि रविवार को राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलु ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने रविवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया। श्रीरामुलु मंत्रिमण्डल में रेड्डी बंधुओं के करीबी लोगों को शामिल नहीं किए जाने से नाराज थे।

आंखो पर पट्टी, कानो मे घुंघरूकी खनक


आंखो पर पट्टी, कानो मे घुंघरूकी खनक

जैसलमेर। उन्हे कुदरत ने सुंदर आंखें व स्वस्थ शरीर दिया है, बावजूद कलात्मक सुंदरता, जीवनशैली व संस्कृति की अनुभूति आंखो पर पट्टी बांध कर करने का अनूठा शौक है। जैसलमेर की सुंदरता को निहारने व मधुर स्मृतियो को कैमरे मे कैद करने के लिए तो हजारो किलोमीटर की दूरी तय कर लाखो सैलानी हर साल यहां पहुंचते हंै, लेकिन विदेश से आए ये विद्यार्थी बंद आंखो से शरीर की अन्य इंद्रियो को सक्रिय कर इसी अनूठे अनुभव की चाह मे ही सात समंदर पार से यहां आए हैं।

आंखे बंद कर शरीर की अन्य इंद्रियो को सक्रिय करना और आवाज व गंध से यहां के परिवेश को अनुभव करना आसान नहीं है। बावजूद इसके ये विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी मे इस कठिन लेकिन अनूठे अनुभव को लेकर बेहद रोमांचित हैं।

घुंघरूकी आवाज पर डगर का सफर
अहमदाबाद की सेप्ट यूनिवर्सिटी की ओर से स्वर्णनगरी मे आया देशी-विदेशी विद्यार्थियो का दल इन दिनो आंखो पर पट्टी बांध कर व अपने साथी के हाथो से घूंघरू बजाने की आवाज सुन कर यहां के पर्यटन स्थलो की डगर की ओर बढ़ता देखा जा सकता है। यही नहीं वे आंखो मे काली पट्टी बांध कर ही यहां सजी दुकानो मे रखे सामान की प्रकृति को जानने का भी प्रयास कर रहे हैं।

आकष्ाüण का केंद्र बने विद्यार्थी
दरअसल स्वर्णनगरी मे एक वर्कशॉप के तहत आए देशी-विदेशी विद्यार्थियो का दल इन दिनो स्वर्णनगरी का भ्रमण तो कर रहा है, लेकिन आंखो मे काली पट्टी बांधकर स्वर्णनगरी की छितराई गलियो व दुर्गम रास्तो को अपने अडिग विश्वास के बूते नापते ये देशी-विदेशी मेहमान स्थानीय बाशिंदो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हंै।

अहमदाबाद की सेप्ट यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ डिजाइन से जुड़े इन विद्यार्थियो के स्वर्णनगरी पहुंचे दल मे जर्मनी, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड व फिनलैंड के विद्यार्थियो सहित कुल दस विद्यार्थी व तीन फैकल्टी टीचर शामिल हैं।

आंखों पर पट्टी बांध देखा सोनार दुर्ग
स्वर्णनगरी मे आए इस दल में अधिकांश पहली बार यहां आए हैं। दल को गाइड कर रही मित्रजा ने पत्रिका को बताया कि इन विदेशी छात्रो ने आंखो पर काली पट्टी बांधकर ऎतिहासिक सोनार दुर्ग की गलियो का अवलोकन किया वहीं वे यहां की दुकानो मे सजे हैंडीक्राफ्ट के सामान का अनुभव भी गंध, छूकर व आवाज सुनकर कर रहे हंै। स्थानीय बाशिंदे भी इन विदेशी विद्यार्थियो को भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इन विद्यार्थियो का दल सोनार किला व राजप्रसाद मे आंखो पर काली पट्टी बांधकर भ्रमण के लिए गए अनुभव को पाकर सर्वाधिक उत्साहित नजर आ रहा है।

अनोखा अनुभव
ये विदेशी छात्र अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप के तहत यहां आए हैं। बंद आंखो से प्रकृति की सुंदरता व अनुभवो को महसूस करना एक अनूठा शौक है। इसी अनोखे अनुभव को लेने ये विदेशी छात्र यहां आए हंै। स्वर्णनगरी मे भी इनके प्रयासो को प्रोत्साहन मिल रहा है। जय ठक्कर, असिसटेंट प्रोफेसर, सेप्ट यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

सरेराह चाकू गोद युवक की हत्या

सरेराह चाकू गोद युवक की हत्या

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कनक घाटी के पास रविवार शाम घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने नाहरगढ़ से बाइक पर लौट रहे चाचा-भतीजे पर चाकुओं से हमला कर दिया। इससे चाचा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भतीजे को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात के बाद हमलावर युवक फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक वे हाथ नहीं लगे। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैगोर नगर निवासी जितेन्द्र उर्फ बबलू बेनीवाल (24) निजी मोबाइल कम्पनी में कर्मचारी था, जो अपने चाचा देवेन्द्र और अन्य साथियों के साथ नाहरगढ़ घूमने गया था। वहां जितेन्द्र की बाइक सवार कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शान्त कर दिया था।

शाम करीब छह बजे जितेन्द्र व देवेन्द्र अपने साथियों के साथ नाहरगढ़ से बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक सवार युवक भी उनके पीछे हो लिए। जितेन्द्र और उसके साथी जैसे ही आमेर रोड के नजदीक पहुंचे, उन युवकों ने पथराव शुरू कर दिया।

जैसे-तैसे पथराव से बचकर जितेन्द्र व देवेन्द्र कनक घाटी के सामने एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोकी और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। दोनों चाचा-भतीजे लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। यह देख हमलावर युवक एक लग्जरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इधर चीख-पुकार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।

पिता बैंक मैनेजर
जितेन्द्र के पिता एलआर बेनीवाल एसबीबीजे में मैनेजर हैं और चित्तौड़गढ़ में तैनात हैं।

Wo Maharana Pratap Kathe By Prakash Mali Rashtra Prem Part1.mp4

पालिकाध्यक्ष के रिसोर्ट से बिजली चोरी पकड़ी

पालिकाध्यक्ष के रिसोर्ट से बिजली चोरी पकड़ी

बाड़मेर। जोधपुर डिस्काम ने बाड़मेर के लंगेरा रोड पर स्थित रिषभ क्लब एण्ड रिसोर्ट में बिजली चोरी पकड़ी है। शनिवार को डिस्काम ने एक लाख 66 हजार 166 रूपए का जुर्माना निर्घारित किया है।

गौरतलब है कि उक्त रिसोर्ट बाड़मेर नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन व उनके पति के नाम है। सूत्रों के अनुसार डिस्काम को सूचना मिली कि रिषभ क्लब एण्ड रिसोर्ट में विद्युत चोरी की जा रही है। इस सूचना के बाद डिस्काम की टीम 30 अगस्त को इस रिसोर्ट में पहुंची। जांच के दौरान बिजली चोरी होना पाया गया।

कुएं में गिरने से दो विवाहित महिलाओं की मौत


रायपुर थाना क्षेत्र के बिराटियां खुर्द तथा रास थाना क्षेत्र के राबडियावास गांव में कुएं में गिरने से दो विवाहित महिलाओं की मौत हो गई। दोनों घटनाएं शनिवार देर शाम की है, जिनके शव रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों ही मामले में विवाहिता की शादी को पांच वर्ष ही हुए थे, जिसके कारण पुलिस ने जांच संबंधित एसडीएम को सौंपी है। पुलिस के अनुसार बिराटियां खुर्द निवासी मंजू (24) पत्नी शोभाराम देवासी शनिवार शाम को सामान लाने का कहकर घर से निकली थीं। देर रात तक उसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह ग्रामीणों को मंजू का शव गांव के ही एक कुएं में मिला। महिला का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था और उसके कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने मामले की जांच रायपुर एसडीएम को सौंपी है। इसी तरह रास थाना क्षेत्र के राबडियावास गांव की जिमनाई देवासी (23) की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। इस महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार को घर से निकली थी, जिसका शव गांव की सरहद स्थित एक कुएं में मिला। मामले की जांच जैतारण एसडीएम को सौंपी गई है।

पौन घंटे में एक इंच से अधिक बरसात

पौन घंटे में एक इंच से अधिक बरसात
जालोर बादलों की आवाजाही के बीच रविवार दोपहर करीब दो बजे जिला मुख्यालय पर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब पौन घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी बहा। इसके बाद कुछ समय तक बूंदाबांदी हुई।

बारिश होने के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। इससे पूर्व सवेरे से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। उमस से शहरवासियों को खासा परेशान होना पड़ा। दोपहर में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत महसूस हुई। बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। साथ ही मुख्य सड़कों पर पड़े गड्ढों में भी पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले दो दिन से दिनभर की तपन के बाद शाम को राहत भरी बूंदे बरस रही हैं। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है।

बालवाड़ा. कस्बे समेत आसपास के गांवों में रविवार को भी अच्छी बारिश हुई। बारिश से निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। इससे पूर्व शनिवार को भी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी।

जसवंतपुरा. कस्बे के सुंधापर्वत क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं तेज बारिश के बाद सुंधा पर्वत पर झरनों में भी पूरे वेग के साथ पानी चला। इसके अलावा क्षेत्र के राजपुरा, दातलावास, राजीकावास, पूरण व पंचेरी समेत विभिन्न गांवों में भी अच्छी बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक हुुई।

अमेरिका, कनाड़ा में लोक कला का जादू बिखेर कर लौटे रिद्म ऑफ राजस्थान के कलाकारों का स्वागत



अमेरिका, कनाड़ा में लोक कला का जादू बिखेर कर लौटे रिद्म ऑफ राजस्थान के कलाकारों का स्वागत
बाड़मेर रिद्म ऑफ राजस्थान के कलाकार अमेरिका/कनाडा में मारवाड़ की लोक कला का जादू बिखेर दो माह बाद वापस बाड़मेर लौट आए। ग्रुप के मुख्य कलाकार फकीरा खान ने बताया कि ग्रुप के डॉयरेक्टर नितीन हर्ष के नेतृत्व में स्वदेश लौटने पर कलाकार कॉलोनी व शहर के गणमान्य लोगों ने सभी का माला पहना स्वागत किया। फकीरा खान ने बताया कि दल ने एक मिसाल कायम की। हॉलीवुड बाउल में ऑस्कर विजेता व वर्ड म्यूजिक डॉयरेक्टर एआर रहमान के साथ अपनी लोक कला को हजारों दर्शकों ने देखा और सुना।

लोक भजनों ने खूब रिझाया

कलाकार फकीरा खान ने बताया कि भवई, कालबेलिया नृत्य ने श्रोताओं को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। पणिहारी, निंबूड़ा-निंबूड़ा एवं धमाधम मस्त कलंदर पर भी खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने बताया बाबा रामदेवजी रो हेलो रुणेचा रा राजा, अजमल जी रां कवरा के भजन पर सभी दर्शक नाचने लगे। वहीं राधा-कृष्ण, मीराबाई के भजन सहित मोहनपुरी महाराज का भजन तपधारी जोगेसर तारातर एवं चंचल स्वामी अंतर्यामी के भजनों को एकचित्त होकर सुना एवं दिल से सराहा। फकीरा खान ने बताया मारवाड़ की कला को सुन प्रवासी भारतीयों को अपने वतन की याद आई जिसे वतन के संगीत ने पूरी कर दी।

अमेरिका फोक फेस्टिवल, कनाडा के जिघ्सी फेस्टिवल सहित वर्ड म्यूजिक फेस्टिवल में लोक कलाकार बिसाला के फकीरा खान, रामसर के जाकब खां, आसीन खां, शकूर खां, मेहबूब खां लंगा, बडऩवा जागीर के लोक कलाकारों ने दो माह तक धमाकेदार प्रस्तुति दी

तनोट मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में आई दरारें



तनोट मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में आई दरारें

दीवार का उत्तरी हिस्सा धंसा


रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित चमत्कारी मंदिर के नाम से विख्यात मातेश्वरी तनोटरॉय मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में भारी बारिश के कारण दरारें आ गई। बारिश का पानी मुख्य द्वार की नींवों में घुस गया जिससे दीवार का उत्तरी हिस्सा धंस गया और दीवार में दरारें पड़ गई।

मुख्य प्रवेश द्वार की दीवार में दरारें आने से श्रद्धालुओं का प्रवेश इस द्वार से बंद कर दिया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करीब एक दशक पूर्व करवाया गया था और इसके आगे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाल ही में एक शेड बनाया गया है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से तनोट माता मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में दरारें आ गई। इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु तनोट माता के दर्शनार्थ पहुंच रहे है जिन्हें मुख्य द्वार के बजाय अन्य द्वार से प्रवेश करवाया जा रहा है।

पांच किलोमीटर तक लगी श्रद्धालुओं की कतार लाखों जातरुओं ने किए बाबा की समाधि के दर्शन



पांच किलोमीटर तक लगी श्रद्धालुओं की कतार

लाखों जातरुओं ने किए बाबा की समाधि के दर्शन


रामदेवरा कस्बे में पिछले दो दिनों से पैदल यात्री संघों के दर्शनार्थ आगमन के साथ कस्बे की हर गली, सड़क, होटल व धर्मशाला यात्रियों से ठसाठस भर गई है। पैदल यात्रि संघों की अनुशासन देखते ही बनता है। कस्बे की हर सड़क पर अलग- अलग संघों की अलग- अलग निर्धारित वेषभूषा में लंबी कतारें लगी रही।

रविवार को तीन लाख से अधिक आए यात्री

रविवार को रेल व बसों व मिनी वाहनों से आने वाले यात्रियों के अतिरिक्त दर्जनों छोटे बड़े पैदल यात्री संघों ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि पर धोक दिया। भारी संख्या में पैदल यात्रियों के आगमन के साथ ही कस्बे की रंगत बदल गई। दो दिन तक सुनसान रहने वाले इलाके, खाली पड़ी होटलों व धर्मशालाओं में पांव रखने को भी जगह नहीं बची। विश्राम गृहों में पर्याप्त स्थान के अभाव में लोगों ने रामसरोवर तालाब की पाल पर अपने डेरे डाल रात गुजारी।

लम्बी कतारें लगी

पूरे दिन लगभग एक ही समय में लगातार संघों व पैदल यात्रियों के साथ अन्य विकल्पों आने वाले यात्रियों की भारी आवक के चलते दर्शनार्थियों की कतारें आरसीपी कॉलोनी पार कर जोधपुर जैसलमेर रेलवे टे्रक के सहारे सहारे लम्बी दूरी तक लगी रही। कतारों में अधिकारियों, व वीआईपी में कोई अंतर नहीं था। यहां तक महिलाएं व बालक भी अपनी अपनी बारी के अनुसार कतारों में लगे रहे। गर्भवती महिलाओं सहित विकलांगों ने भी बिना किसी प्राथमिकता के बाबा के दरबार पर धोक दी।