सोमवार, 5 सितंबर 2011

कुएं में गिरने से दो विवाहित महिलाओं की मौत


रायपुर थाना क्षेत्र के बिराटियां खुर्द तथा रास थाना क्षेत्र के राबडियावास गांव में कुएं में गिरने से दो विवाहित महिलाओं की मौत हो गई। दोनों घटनाएं शनिवार देर शाम की है, जिनके शव रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों ही मामले में विवाहिता की शादी को पांच वर्ष ही हुए थे, जिसके कारण पुलिस ने जांच संबंधित एसडीएम को सौंपी है। पुलिस के अनुसार बिराटियां खुर्द निवासी मंजू (24) पत्नी शोभाराम देवासी शनिवार शाम को सामान लाने का कहकर घर से निकली थीं। देर रात तक उसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह ग्रामीणों को मंजू का शव गांव के ही एक कुएं में मिला। महिला का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था और उसके कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने मामले की जांच रायपुर एसडीएम को सौंपी है। इसी तरह रास थाना क्षेत्र के राबडियावास गांव की जिमनाई देवासी (23) की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। इस महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार को घर से निकली थी, जिसका शव गांव की सरहद स्थित एक कुएं में मिला। मामले की जांच जैतारण एसडीएम को सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें