एक बोतल खून के बदले मांगी अस्मत
बैतूल। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में महज खून की एक बोतल के लिए एक मजबूर महिला से अस्मत मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप सामने आने के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपी लैब टेक्निशियन को वहां से हटाकर अन्यत्र अटैच कर दिया है।
बीमार है महिला का बेटा - पीडित महिला जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर के गांव से अपने दस साल के बेटे का इलाज कराने 8 अगस्त को जिला अस्पताल आई थी। सिकलसेल एनीमिया से पीडित उसका बेटा यहां शिशु वार्ड में भर्ती है। उपचार के दौरान बच्चे को बार-बार खून की जरूरत पड़ रही थी।
एक बोतल ञ्च पेज 12
महिला के परिजनों ने 17 अगस्त को तो डोनर के जरिए एक यूनिट खून की व्यवस्था कर दी, लेकिन अगले दिन डोनर की व्यवस्था नहीं हो पाई। परेशान महिला ब्लड बैंक में पदस्थ लैब टेक्निशियन अभय अग्निहोत्री के पास गई। महिला का आरोप है कि टेक्निशियन ने उससे खून के बदले आबरू मांगी। 18 अगस्त को महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और सीएस डॉ. डब्ल्यूए नागले को लिखित शिकायत की गई।
...पूरा इंतजाम कर दूंगा
आरोप के अनुसार लैब टेक्निशियन अग्निहोत्री ने महिला से कहा कि बच्चे के इलाज में जितना ब्लड लगेगा, पूरी व्यवस्था करवा दी जाएगी, बस एक बार अस्मत दे दो। शिकायत के बाद अग्निहोत्री को हटाकर सेहरा पीएससी अटैच कर दिया गया।
महिला ने शिकायत की है। मामला संवेदनशील होने के कारण आरोपी कर्मचारी को तत्काल वहां से हटा दिया गया है। जांच की जा रही है। डॉ. डब्ल्यूए नागले सीएस, जिला अस्पताल बैतूल
मेरे खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जांच में सच सामने आ जाएगा। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
अभय अग्निहोत्री, आरोपी
बैतूल। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में महज खून की एक बोतल के लिए एक मजबूर महिला से अस्मत मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप सामने आने के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपी लैब टेक्निशियन को वहां से हटाकर अन्यत्र अटैच कर दिया है।
बीमार है महिला का बेटा - पीडित महिला जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर के गांव से अपने दस साल के बेटे का इलाज कराने 8 अगस्त को जिला अस्पताल आई थी। सिकलसेल एनीमिया से पीडित उसका बेटा यहां शिशु वार्ड में भर्ती है। उपचार के दौरान बच्चे को बार-बार खून की जरूरत पड़ रही थी।
एक बोतल ञ्च पेज 12
महिला के परिजनों ने 17 अगस्त को तो डोनर के जरिए एक यूनिट खून की व्यवस्था कर दी, लेकिन अगले दिन डोनर की व्यवस्था नहीं हो पाई। परेशान महिला ब्लड बैंक में पदस्थ लैब टेक्निशियन अभय अग्निहोत्री के पास गई। महिला का आरोप है कि टेक्निशियन ने उससे खून के बदले आबरू मांगी। 18 अगस्त को महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और सीएस डॉ. डब्ल्यूए नागले को लिखित शिकायत की गई।
...पूरा इंतजाम कर दूंगा
आरोप के अनुसार लैब टेक्निशियन अग्निहोत्री ने महिला से कहा कि बच्चे के इलाज में जितना ब्लड लगेगा, पूरी व्यवस्था करवा दी जाएगी, बस एक बार अस्मत दे दो। शिकायत के बाद अग्निहोत्री को हटाकर सेहरा पीएससी अटैच कर दिया गया।
महिला ने शिकायत की है। मामला संवेदनशील होने के कारण आरोपी कर्मचारी को तत्काल वहां से हटा दिया गया है। जांच की जा रही है। डॉ. डब्ल्यूए नागले सीएस, जिला अस्पताल बैतूल
मेरे खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जांच में सच सामने आ जाएगा। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
अभय अग्निहोत्री, आरोपी