रविवार, 21 अगस्त 2011

जेवर व पचास हजार लेकर चंपत

जेवर व पचास हजार लेकर चंपत

पोकरण। कस्बे में शुक्रवार की रात्रि में दो अलग-अलग जगहो हुई चोरी की वारदातों में अज्ञात चोरों की ओर से सोने, चांदी के गहने व नकदी चुराकर ले जाने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार स्थानीय नेहरू नगर कॉलोनी निवासी अनोपाराम पुत्र लूणाराम मेघवाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात्रि में वे अपने आवास पर सो गए।

रात्रि 12 बजे बाद उनके घर में चोर घुसे तथा एक कमरे में रखे दो लोहे के संदूक व सूटकेस यहां से उठाकर ले गए। इसमें 10 तोला सोना व पौने दो किलो चांदी के गहने एवं 50 हजार रूपए नकद रखे हुए थे। जब वे सुबह जल्दी उठे, तो कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था तथा उसमें संदूक व सूटकेस नहीं था।

जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व पड़ौसियों को दी। कॉलोनीवासियों ने घर के बाहर कुछ पदचिह्नों के आधार पर तलाश की, तो देखा कि मकान से कुछ ही दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित एक बरसाती नाले में सूटकेस व संदूक टूटे हुए व खुले पड़े थे। उसमें रखे गहने व नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी प्रकार कस्बे के आशापुरा मार्ग पर स्थित स्थाईनाथ महाराज के आश्रम में भी शुक्रवार की रात्रि चोर ताला तोड़कर कमरे में घुसे तथा यहां रखा सामान अस्त व्यस्त कर दिया एवं एक ड्रम, जो आश्रम से करीब 100 फीट की दूरी पर ले जाकर डाल दिया। उसमें रखा सामान भी यहां बिखेर दिया। आश्रम में चोरी गए सामान की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, न ही इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें