रविवार, 21 अगस्त 2011

आरोपी लाइनहाजिर जांच शुरू

आरोपी लाइनहाजिर जांच शुरू

जैसलमेर। उबछठ पर्व के दौरान मंदिर में दर्शन करने जा रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले से गुस्साए लोग पुलिस अधीक्षक निवास के बाहर जमा हुए और एसपी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई की समझाइश पर वे माने। इस संबंध मे शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के वाहनचालक चतुरसिंह पर आरोप है कि उसने शुक्रवार रात्रि उबछठ पर्व के दौरान मंदिर दर्शन करने जा एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती के चिल्लाने पर मंदिर जा रही अन्य युवतियां व आसपास के लोग मौके पर पहुुंचे, जिससे घबराकर आरोपी वहां से वाहन लेकर भाग गया। शनिवार सुबह गुस्साए लोगों ने एसपी निवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद लोग माने। उधर, मामला उजागर होने पर आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच चल रही है। जांच मे दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी व विभागीय दोनो तरह की कार्रवाई होगी।
- ममता विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें