तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली
सिरोही। जिला पुलिस ने जिले के तीन अपराधियों की हिस्ट्रशीट खोली है। पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई के अनुसार जिले के सरूपगंज थानांतर्गत मोहम्मद रफीक पुत्र अनवर खां मुसलमान के विरूद्ध 9, मंडार थानांतर्गत महेन्द्रसिंह पुत्र जब्बरसिंह राजपूत के विरूद्ध 7 तथा आबूरोड सदर थानांतर्गत पूनाराम पुत्र मोतीराम गरासिया के विरूद्ध 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज हंै। अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त होने के कारण हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद इनकी निगरानी जारी है।
विद्यालय में चले लात-घूंसे
पालड़ी-एम (सिरोही)। समीपवर्ती अन्दौर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर यहां पदस्थापित अध्यापक, अध्यापक पुत्र एवं लिपिक के बीच मारपीट हो गई। स्कूल खुलने से पहले हुई इस घटना में तीनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची।
जानकारी के अनुसार अन्दौर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित अध्यापक जगदीशकुमार, अन्य जगह पदस्थापित उसका अध्यापक पुत्र एवं लिपिक चतराराम भील के बीच विद्यालय पंजिका में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर बहस हो गई। बात मारपीट तक पहंुच गई। सूचना पर पोसालिया से पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में मारपीट की रिपोर्ट दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामले दर्ज नहीं हुआ था।
मारपीट की घटना के दौरान विद्यालय का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पानी का मटका, उपस्थिति पंजिका, चाय की कप-प्लेटें, केलक्युलेटर व अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को नुकसान पहंुचा है।
ट्रोलर की टक्कर से महिला जातरू की मौत
पोसालिया। पुलिस थाना पालड़ी एम. अन्तर्गत राजमार्ग पर उथमण के समीप शनिवार अलसुबह अज्ञात ट्रोलर की टक्कर से एक महिला जातरूकी मौत हो गई। हादसे मेंतीन अन्यघायल हो गए।
पुलिस के अनुसार सम्पूर्णानन्द कॉलोनी (सिरोही) निवासी अशोक कुमार पुत्र प्रेमाराम सैन ने सरकारी चिकित्सालय शिवगंज में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी पार्वती सैन (45) बाबा रामदेव दर्शन के लिए पैदल रवाना हुई थी। उसके साथ और भी यात्री थे, जो आगे-पीछे चल रहे थे। उथमण के समीप शनिवार तड़के करीब पांच बजे पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रोलर ने उनको चपेट में ले लिया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
एम्बुलेंस 108 से शिवगंज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हादसे में सिरोही निवासी विमला पत्नी रतीराम माली, विष्णु पुत्र कपूराराम माली व टांकरिया सिरोही निवासी धनकी पुत्री भूराराम भील घायल हो गए। शिवगंज संवाददाता के अनुसार घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम करने उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें