ऑस्ट्रेलियाई मंत्री की लेस्बियन पत्नी प्रेग्नेंट
केनबरा। सुनने में अजीब लगे लेकिन यह सच है। ऑस्ट्रेलिया की एक वरिष्ठ पेनी वोंग मंत्री ने घोषणा की है कि उसकी लेस्बियन पार्टनर प्रेग्नेंट है। वोंग ऎसी पहली मंत्री लै जिन्होंने खुलेआमत समलैंगिक होने का बात स्वीकारी है।
ऑस्ट्रेलिया की वित्त मत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी लेस्बियन पार्टनर सोफी एलुचे गर्भवती हैं औरवे दिसंबर तक पहले बच्चे की आस लगाए बैठे हैं। एलुचे ने इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के जरिए गर्भधारण किया है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री जूलियन गिलार्ड पर गे मैरिज को मान्यता देने का दबाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि गिलार्ड की सेंटर-लेफ्ट सरकार दिसंबर में गे मैरिज पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव ला रही है। लेकिन मंत्री की समलैंगिक पत्नी द्वारा बच्चा पैदा करने के बाद उन्हें इस नीति में बदलाव करना पड़ सकता है।
केनबरा। सुनने में अजीब लगे लेकिन यह सच है। ऑस्ट्रेलिया की एक वरिष्ठ पेनी वोंग मंत्री ने घोषणा की है कि उसकी लेस्बियन पार्टनर प्रेग्नेंट है। वोंग ऎसी पहली मंत्री लै जिन्होंने खुलेआमत समलैंगिक होने का बात स्वीकारी है।
ऑस्ट्रेलिया की वित्त मत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी लेस्बियन पार्टनर सोफी एलुचे गर्भवती हैं औरवे दिसंबर तक पहले बच्चे की आस लगाए बैठे हैं। एलुचे ने इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के जरिए गर्भधारण किया है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री जूलियन गिलार्ड पर गे मैरिज को मान्यता देने का दबाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि गिलार्ड की सेंटर-लेफ्ट सरकार दिसंबर में गे मैरिज पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव ला रही है। लेकिन मंत्री की समलैंगिक पत्नी द्वारा बच्चा पैदा करने के बाद उन्हें इस नीति में बदलाव करना पड़ सकता है।