गुरुवार, 4 अगस्त 2011

सगी बहन के साथ रेप, आरोपी भाई को समन

गुड़गांव 
राजीव नगर एरिया में सगी बहन के साथ रेप करने के आरोपी भाई को कोर्ट ने समन जारी किया है। कई दिनों तक पुलिस के चक्कर लगाने के बाद जब पीड़िता की नहीं सुनी गई तो उसने कोर्ट में गुहार लगाई। अब यह मामला कोर्ट में है। इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद ही पीड़िता का डॉक्टरों के एक बोर्ड ने मेडिकल किया था। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि हुई थी। आरोपी युवक को 1 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए थे। लेकिन वह पेश नहीं हुआ, अब उसे 17 तारीख का समय दिया गया है।

राजीव नगर निवासी 18 वर्षीय नेहा (परिवर्तित नाम) ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 10 जून को एक शिकायत दी। शिकायत में कहा गया है कि उसके 3 भाई व 1 बहन है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। फरवरी माह में उसके सगे भाई नीलू ने एक दिन उसे अकेला पाकर चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया। उस समय उसका भाई शराब के नशे में था। घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। रेप करने के बाद उसे धमकी दी गई कि इस बारे में किसी को बताया या शोर मचाया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

12 अप्रैल की शाम 5:00 बजे नीलू ने उसके साथ दो बार रेप किया। इसके बाद वह नेपाल में फरार हो गया। बार-बार रेप किए जाने के बाद उसने एक दिन अपनी मां से भाई की इस शर्मसार कर देने वाली करतूत के बारे में बताया। मां ने लोक-लाज के भय से बेटी को चुप रहने की सलाह दी। लेकिन नेहा ने अपने भाई मदन लाल को इस बारे में बताया। मदन लाल ने अपनी बहन को लेकर सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत करनी चाही। लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी।

इसके बाद पीड़िता व उसके भाई मदन लाल ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट में मामला जाने के बाद 18 जुलाई को लड़की का मेडिकल हुआ। डॉक्टरों के एक बोर्ड ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल किया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को एक अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए। लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद बुधवार को कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ समन जारी कर उसे 17 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

शराब के नशे में इस महिला ने बच्चे से किया सेक्स!


क्लिंटन। अमेरिका के क्लिंटन राज्य एक बेटीसिटर महिल को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला पर आरोप है कि उसने एक 14 वर्षीय बच्चे से पहले तो शराब मंगाई और शराब पीने के बाद बच्चे से सेक्स किया।

पुलिस के अनुसार लोनी बुचर्ड नामक इस महिला की शिकायत बच्चे के परिजनों ने दर्ज कराई है। बच्चे के बताए अनुसार लोनी ने उससे पहले शराब मंगवाई और उसके सामने ही शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में लोनी ने बच्चे के साथ सेक्स किया।

पुलिस ने लोनी को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में लोनी पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उस पर बच्चे को चोट पहुंचाने वाले कृत्य करने, उससे शराब मंगाने का आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार इससे पहले भी दो बार इस महिला पर इसी तरह के मामले दर्ज हुए हैं।

लोकपाल बिल पेश, प्रतियां जलाई

लोकपाल बिल पेश, प्रतियां जलाई 
 

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुप्रतीक्षित तथा विवादास्पद लोकपाल विधेयक गुरूवार को लोकसभा में पेश किया गया। विपक्ष ने इसका विरोध किया। लोकसभा नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने विरोध जताया और कहा कि इस बिल में प्रधानमंत्री को शामिल किया जाना चाहिए था। विपक्ष के हंगामें के बाद इस बिल को स्टेडिंग कमेटी के पास भेजा गया।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकपाल विधेयक के सरकारी मसौदे को 28 जुलाई को स्वीकृति दे दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री से जुड़े मामलों की जांच उनके पद छोड़ने के बाद ही की जा सकेगी।


अन्ना ने जलाया सरकारी लोकपाल बिल
अन्ना और उनकी टीम ने सरकार के द्वारा बनाए गए लोकपाल बिल की प्रतियां जलाई गई और देश भर में विरोध प्रदर्शन किए। अन्ना हजारे ने रालेगन सिद्धी में विरोध प्रदर्शन कर प्रतियां जलाई वहीं नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी सहित सिविल सोसाइटी के कई कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रतीकात्मक रूप से जलाकर विरोध कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के रालेगन सिद्धी में अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया। हम चाहते है कि यदि हर राज्य में लोकायुक्त नहीं बने तो भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है इस कारण सरकार धोखा कर रही है। सरकार के बिल के खिलाफ गांव-गांव, जिले-जिले में सरकारी लोकपाल बिल की होली जलाई जाएगी।

भाजपा ने मांगा पीएम का हस्तक्षेप
संसद में लोकपाल बिल के सरकारी मसौदे के पेश किए जाने पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि देश के सभी नागरिक समान है अत: प्रधानमंत्री को भी लोकपाल के दायरे में बाहर नहीं रखा जा सकता। सुषमा ने कहा हमे लोकपाल बिल का यह मसौदा स्वीकार नहीं है। भाजपा ने इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की ।

16 अगस्त से देश भर में आंदोलन

अन्ना ने कहा कि 16 अगस्त से हम आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू करेंगे। देश से भ्रष्टाचार को मिटाने का यहीं मौका है।

वहीं नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने संसद की अवमानना की है। केन्द्र सरकार राज्यों में लोकायुक्त बनाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम स्टेडिंग कमेटी के पास जाकर इस मसले पर बातचीत करेंगे।

प्रशांत भूषण ने भी इस मौके पर कहा कि हम पूरे देश से अपील करते हैं देशभर में प्रतीकात्मक रूप से बिल की कॉपियों को जलाकर विरोध किया जाए। 

अवैध संबंधों के चलते भाई को मार डाला

अवैध संबंधों के चलते भाई को मार डाला 
 

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में गुरूवार सवेरे सरेराह एक व्यक्ति ने अपने भाई को चाकू से गोद दिया। दर्जनों लोगों के सामने हत्यारे ने अपने भाई के शरीर पर चाकू से ग्यारह वार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बारे में सूचना दी। बाद में पुलिस पहुंची और हत्यारे को दबोच लिया। मामला श्याम नगर थाना इलाके का है। हत्या के पीछे अवैध संबधों का शक जताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, न्यू सांगानेर रोड पर संजीवनी अस्पताल के पास चाय की थड़ी करने वाला श्याम न्यू सांगानेर रोड पर ही अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। श्याम का आरोप है कि उसका भाई धनराज और उसकी पत्नी के बची अवैध संबंध थे। इसी कारण अक्सर धनराज श्याम की गैरहाजिरी में उसके घर जाता था।

बुधवार रात भी धनराज श्याम के घर से निकल ही रहा था कि श्याम आ गया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान ही श्याम और धनराज में मारपीट भी हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों को छुड़ा दिया और दोनों सोने चले गए। रात को विवाद होने के बाद आज सवेरे श्याम अपनी चाय की थड़ी पर आ गया। धनराज भी उससे मिलने वहां आया और दोनों में फिर से झगड़ा हो गया।

आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही श्याम ने धनराज को चाकू से गोद डाला। श्याम ने धनराज के पेट और हाथ पर चाकू से 11 वार किये। धनराज अचेत होकर सड़क पर गिर गया और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। 

सोनिया की होगी सर्जरी,जगह का पता नहीं

सोनिया की होगी सर्जरी,जगह का पता नहीं 
 

नई दिल्ली। खराब स्वास्थ्य के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों विदेश में हैं। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक सोनिया गांधी अपने ईलाज के लिए अमरीका गई हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक सोनिया की अमरीका में सफल सर्जरी की गई है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ऑपरेशन किस चीज का हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने भी सोनिया के सर्जरी की खबर का खण्डन किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन दि्वेदी ने गुरूवार को बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर सोनिया गांधी ईलाज के लिए विदेश गई हुई हैं। वह अगले दो तीन हफ्ते तक विदेश में रहेगी। अगले एक दो दिन में सोनिया गांधी की सर्जरी होगी। सर्जरी के बारे में फैसला उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर ही लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दि्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष की सफल सर्जरी की जानकारी दी थी। इस बीच सोनिया का कामकाज संभालने के लिए चार सदस्यीय कोर कमेटी गठित की गई है। इसमें राहुल गांधी, अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी और रक्षा मंत्री ए के एंटनी शामिल हैं। 

भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

मऊ। प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान के पायलट सहित एक लड़की की मौत हो गई है। गोरखपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का यह विमान जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मऊ के पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना का यह विमान जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में पायलट के अलावा कोई और सवार था या नहीं। क्रैश के वक्त खेत में काम कर रही एक लड़की की भी मौत हो गई। फाइटर प्लेन के क्रैश होने की यह लगातार दूसरी घटना है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में नाल हवाई अड्डे के पास बीते मंगलवार दोपहर तकनीकी खराबी के कारण मिग-21 में आग लग गई थी। घटना में पायलट की मौत हो गई। विमान का मलबा करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में बिखर गया और धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया। वायुसेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

आधे से अधिक मिग प्लेन हो चुके हैं क्रैश

एक संसदीय रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि मिग बेड़े के आधे से अधिक विमान क्रैश हो चुके हैं। रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में बताया है कि मिग विमानों की ज्यादातर दुर्घटनाएं पुरानी टेक्नोलाजी की वजह से हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि पुरानी पड़ चुकी टेक्नोलाजी के कारण मिग 21 और मिग 27 के इंजन में खराबी आने की घटनाएं आम हैं। इन विमानों की आपूर्ति करने वाले देश रूस ने भी इन्हें अपनी सेवा से बाहर कर दिया है। जबकि भारत में इसकी सेवा जारी है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


कॉमन सर्विस सेन्टर होंगे कारगर
ऑनलाईन दर्ज हो सकेगी शिकायत 
बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले में किसी भी विभाग तथा समस्या से संबंधित शिकायत कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑन लाईन दर्ज हो सकेगी तथा शिकायत के निवारण के लिए संबंधित विभाग अथवा जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पडेगा। गुरूवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने ई मित्र तथा ई गर्वनेन्स की समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि सूचना तकनीकी क्रान्ति का जन सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। उन्होने बताया कि सूचना तकनीकी के ग्राम स्तर पर उपयोग की प्रारम्भिक इकाई कॉमन सर्विस सेन्टर है, इसलिए कॉमन सर्विस सेन्टरों को अधिक कारगर बनाया जाने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि शिकायतों के लिए वेब पोर्टल ई-सुगम शुरू होने के बाद में प्रशासन तक पहुंच आसान हो गई है। इसके माध्यम से किसी भी विभाग से संबंधित समस्या, शिकायत, सुविधा के लिए संबंधित विभाग अथवा ब्लॉक, जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं है तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑन लाईन शिकायत दर्ज करवाकर उसकी जानकारी भी की जा सकेगी। 
उन्होने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेन्टर स्थापित करने के निर्देश देते हुए उक्त सीएससी के माध्यम से अधिकांश कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में ई मित्र तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिए अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन ऑन लाईन के जरिए किए जा सकते है। बैठक में उपस्थित विभागों के नोडल अधिकारियों से जिला ई मित्र सोसाईटी एवं कोमन सर्विस सेन्टरों द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन पर विस्तृत विचार विमर्श किया तथा बकाया कमीशन के भुगतान की बाबत जानकारी ली। विद्युत विभाग व जलदाय विभाग से बकाया कमीशन के शीध्र भुगतान के निर्देश दिए गए। गोयल ने सीएससी के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए नरेगा कार्य सीएससी कियोस्क के माध्यम से कराने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को लिखे जाने की हिदायत दी। 
जिला कलेक्टर ने सूचना तकनीकी के वर्तमान दौर में बाडमेर जिले की अधिकृत वेबसाईट ठंतउमतण् दपबण्पद को अधिक आकर्षक तथा सुविधा जनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों से उक्त वेबसाईट में भागीदारी करने तथा अपने विभागों से संबंधित जानकारी को अध्यतन कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले की सम्पूर्ण झलक वेबसाईट में दिखाने की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने ई गर्वनेन्स की चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी दी तथा जिले के सभी विभागों को इसे लागू करने की समीक्षा की। बैठक में ई ग्राम, राजस्वान, आन्तरिक नेटवर्किग, ऑन लाईन सेवाएं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
-2-
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
कर्नल सोनाराम एवं कोटडी की अनुशंषा पर 
21.76 लाख के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति
बाडमेर, 4 अगस्त। बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी एवं सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी की अनुशंषा पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इक्कीस लाख छियतर हजार रूपये के 27 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त कीे राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर चीबी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण रामदेव जी के मंदिर के पास चैनपुरा, बायतु पनजी ग्राम पंचायत में भादुओं की ढाणी लीलाला में विद्युतिकरण करने व रतेउ ग्राम पंचायत में गंगाली ब्राहमणों की ढाणी राजस्व गांव हेराजाणियों की ढाणी को विद्युतिकरण हेतु ट्रान्सफोर्मर लगाने के कार्य हेतु कुल 1 लाख पैसठ हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर बामसीन ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण शेराराम/जेठाराम चौधरी की ढाणी के पास, समदडी ग्राम पंचायत में जीनगर समाज की बगेची के पास समदडी व झूपा मठ के पास समदडी, अजीत ग्राम पंचायत में कोजराजसिंह की ढाणी के पास खेजडीयाली, लालसिंह/मेगसिंह राजपुरोहित के घर के पास अजीत व आनन्दसिंह/उम्मेदसिंह राजपूत के घर के पास खेजडियाली, रामपुरा ग्राम पंचायत में भाटों की कुलदेवी के चबूतरे के पास मियों का वाडा, मालियों की सती माता के पास गोदों का वाडा व पाबूजी के थान के पास रबारियों का वास मियों का वाडा, इन्द्राणा ग्राम पंचायत में पंचायत घर के पीछे रबारी बस्ती में सार्वजनिक टांका निर्माण व सार्वजनिक शमशान घाट की चार दिवारी, राणी देशीपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण मूलों की ढाणी के पास सडला नाडा होतरडा व बशीर खां/नेक खां मुसलमान के खेत के पास होतरडा एवं अजीत ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण सालूराम के मगरे के पास अजीत व मामाजी के थान के पास कुम्हारों की ढाणी राजस्व गांव तेजसिंह की ढाणी के कार्यो हेतु कुल 9 लाख अडतीस हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार सिलोर ग्राम पंचायत में लाखेटा नाडा से सोढो की ढाणी तक पाईप लाईन, कोटडी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण पुरोहितों की डोली के पास खंरटिया, सांवरडा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण सजाडा नाडा के पास सांवरडा, गोलिया ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण एवनकंवर/भंवरसिंह के खेत के पास उमसर, राणीदेशीपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण धुडाली ओढ की ढाणी के पास होतरडा, सांवरडा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण भदरिया देवी मंदिर सेवाली रोड के पास सांवरडा, धारणा ग्राम पंचायत में पानी की पाईप लाईन धारणा से देवीपुरा मय जीएलआर निर्माण देवीपुरा, मजल ग्राम पंचायत में पानी की पाईप लाईन मैन टंकी से रबारियों का वास तक मजल व खारा महेचा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शमशान घाट की चार दिवारी निर्माण गालानाडी हेतु कुल 10 लाख तियोतर हजार तीन सौ रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 8 को
बाडमेर, 4 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2.11-12 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध जुलाई माह तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 8 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।


-3-
मानव अधिकारों की मोनिटरिंग को 
सलाहकार समिति का गठन होगा 
स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित
बाडमेर, 4 अगस्त। जिले में मानवाधिकार हनन के प्रकरणों की प्रभावी मानिटरिंग के लिए जिला स्तर पर मानव अधिकार सलाहकार समिति के गठन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग  के निर्देशों की अनुपालना में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मानवाधिकार हनन के प्रकरणों की मानिटरिंग के लिए जिले में मानव अधिकार सलाहकार समिति का गठन किया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त समिति में जिला स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाएं तथा सम्मानित नागरिक शामिल होंगे। उक्त समिति के गठन हेतु रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रस्ताव राज्य मानवाधिकार आयोग को भिजवाए जाने है।
उन्होने बताया कि जिले में रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओं से उक्त समिति में सदस्य के रूप में प्रस्तावित किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। आयोग द्वारा जिस जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्था को उक्त समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी उस स्वयं सेवी संस्था को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। यदि कोई रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्था उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल होने की इच्छुक हो तो वे अपना आवेदन पत्र 15 दिवस के भीतर जिला कलक्टर बाडमेर को प्रस्तुत कर सकती है। 
-0-
बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व 
अपील अधिकारी न्यायालय का सृजन 
बाडमेर, 4 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय के सृजन करने की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 20 क (1) (2) एवं सपठित धारा 260 (1) (ख) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाडमेर एवं जैसलमेर जिलों के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय का सृजन करने की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
सात कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रामावि बीजराड में कनिष्ट लिपिक सुखदेव लाल कटारिया अनुपस्थित पाया गया। इसी प्रकार राउप्रावि पनोणियों की ढाणी, चौहटन में अध्यापक चुनाराम जाखड, आंगनवाडी केन्द्र बीढाणियों की ढाणी, चौहटन में सहयोगिनी श्रीमती मुन्नी देवी, राप्रावि केलनोर, चौहटन में अध्यापक लूणसिंह व शिक्षा सहयोगी सवाईसिंह सोढा, रामावि मिठडाऊ, चौहटन में अध्यापक लक्ष्मणराम कागा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठडाऊ, चौहटन में वार्ड बॉय जुगताराम अनुपस्थित पाए गए।
-0-

नाम कमाया है थारपारकर गौवंश ने








डॉ. दीपक आचार्य, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, जैसलमेर


ग्राम्य संस्कृति और परम्पराओं से भरे राजस्थान में कृषि और पशुपालन लोक जीवन का परम्परागत मूलाधार रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी जनजीवन बड़ी संख्या में पशु धन के भरोसे ही है।
    प्रदेश में विभिन्न किस्मों से भरे पशुओं की अलग-अलग हिस्सों में अपनी विशिष्ट पहचान है। पश्चिमी राजस्थान में थारपारकर गौवंश सदियों से सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार रहा है। थारपारकर गौवंश के संरक्षण और संवर्धन की दृष्टि से जैसलमेर जिले के चाँधन में अवस्थित पशु अनुसंधान केन्द्र दशकों से बेहतर भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
    जैसलमेर जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर चाँधन स्थानीय जलवायु की अनुकूलताओं,  विस्तृत परिक्षेत्रा और पानी की उपलब्धता की वजह से पशुपालन की दृष्टि से श्रेष्ठ माना गया है और इसी को देखते हुए सन् 1964 में यहां यह पशु अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया है जो गायों की परम्परागत थारपारकर नस्ल के संरक्षण व संवर्द्धन का बड़ा भारी संस्थान है। प्राचीन मिथकों से जुड़ी है थारपारकर गाय
      थारपारकर गौवंश के साथ प्राचीन भारतीय परम्परा के मिथक भी जुड़े हुए हैं। इस गाय के स्वरूप को देखकर लोक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के पास यही गाय थी जो अब पश्चिमी राजस्थान की कामधेनु के रूप में मान्य है।
     देशी गौवंश में थारपारकर का कोई मुकाबला नहीं है। मूलतः यह नस्ल कराची (पाकिस्तान ) के पास थारपारकर जिले की है। सरहदी होने से पश्चिमी राजस्थान में इस गौवंश का प्रभाव ज्यादा है। थारपारकर नस्ल की गाय को दूर से ही पहचाना जा सकता है। श्वेत रंग, पूर्ण विकसित माथा, कानों की तरफ झुके हुए मध्यम सिंग, सामान्य कद-काठी वाली इन गायों को औसतन वजन साढ़े तीन से पौने चार फीट होता है।
      शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम होने के साथ ही सबसे कम खर्च में सर्वाधिक दूध देने वाली यह गाय क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए जीवन निर्वाह का सम्बल है।
पूरे देश में है मांग
         आजादी के बाद इस महत्वपूर्ण नस्ल के संरक्षण व संवर्द्धन की आवश्यकता महसूस की गई। इसके लिए आबोहवा, भूमि की उपलब्धता, चारा-पानी आदि के लिहाज से जैसलमेर जिले को उपयुक्त मानकर चाँधन में इस केन्द्र की स्थापना की गई है। आरंभिक दौर में इसका नाम  ’’बुल मदर फॉर्म ’’  था।
        थारपारकर नस्लीय गौवंश की मांग पूरे देश में है। नागालैण्ड, मणिपुर, असम, मेघालय, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम जैसे कुछ राज्यों को छोड़ कर भारतवर्ष में सभी राज्यों में इसे श्रेष्ठ देशी गाय के रूप में स्वीकारा गया है। देश के पशुपालन व डेयरी संस्थानों में इसकी काफी मांग हमेशा बनी रहती है।
      केन्द्र की योजना है कि क्षेत्रा भर में अधिकाधिक गाँवों में शुद्ध थारपारकर नस्ल के साण्ड उपलब्ध हो ताकि इस नस्ल का गौवंश संरक्षित व संवर्धित होता रहे। इस समय जैसलमेर जिले  के बीस गाँवों में थारपारकर नस्ल के साण्ड दिए हुए हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में थारपारकर नस्ल सुधार के लिए इस वर्ष 7.5 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है।
दूध उत्पादन में अव्वल है थारपारकर गाय    
        थारपारकर नस्ल की सामान्य से सामान्य गाय एक समय में 4-5 लीटर दूध देती है। इस केन्द्र पर एक दिन में 23 लीटर दूध देने का रिकार्ड भी है। चाँधन केन्द्र में इस कुल 261 गौवंश है। इनमें 85 साण्ड, 74 गायें तथा 100 बछड़ियाँ हैं जिनमें 30 माँ बनने वाली हैं। विस्तृत परिक्षेत्रा में विभिन्न ब्लॉकों में विभक्त इस केन्द्र में सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। वर्तमान में केन्द्र में 9 गायें ऐसी हैं जो एक समय में 1.6 से 4 लीटर दूध देती हैं जबकि 31 गायें रोजाना 8 लीटर से अधिक दूध देती हैं।
करीब दो हजार हैक्टेयर क्षेत्रा में पसरे हैं फॉर्म
       केन्द्र के पास कुल एक हजार 961 हैक्टेयर क्षेत्रा में फैले हुए 6 बड़े-बड़े फार्म हैं। इनमें चाँधन में 276 हेक्टर में पसरे दो फार्म हैं, जबकि धायसर में 155 हैक्टेयर, भैरवा में 125 हैक्टेयर, देवीकोट में एक हजार हैक्टेयर तथा भोजक व पारेवर में 200-200 हेक्टेयर का फार्म है। इसमें  विस्तृत चारागाह है जहाँ मरुस्थल की अत्यंत पौष्टिक सेवण घास का उत्पादन होता है। सेवण यहाँ के पशुओं के लिए सर्वाधिक प्रिय घास है जिसमें 16 प्रतिशत तक प्रोटीन होता है। कम बरसात में भी पैदा हो जाने वाली सेवण घास 4 से 5 फीट तक ऊँची होती है। प्रति हेक्टेयर इसकी 60 से 65 क्विंटल पैदावार होती है। रिजका और बरसीम के मुकाबले यह कहीं उन्नीस नहीं है।
       थारपारकर गौवंश फार्म में इस समय रोजाना औसत साढे़ चार क्विन्टल दूध होता है जिसे अनुबंध के अनुसार 24 रुपए 5 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है। इससे केन्द्र को रोजाना 9 हजार 600 रुपए की आमदनी होती है।
नाम कमाया है थारपारकर गौवंश ने
       चाँधन केन्द्र का गौवंश अपनी उन्नत नस्ल की छाप छोड़ने में भी पीछे नहीं है। जयपुर में हुई देशी गायों की दुग्ध दोहन प्रतिस्पर्धा में इस केन्द्र की 512 नम्बर की गाय ने एक ही समय में 14.1 लीटर दूध देकर पुरस्कार पाया। इसी दौरान यहाँ के साण्ड को द्वितीय व बछड़ी को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया।
       थारपारकर नस्ल के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए संचालित इस केन्द्र में गतिविधियों का लगातार मूल्यांकन होता है। केन्द्र के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. राहुलसिंह पाल के मुताबिक थारपारकर नस्ल का गौवंश अधिकतम तापमान, सूखे को बर्दाश्त कर लेता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी खूब होती है। इस केन्द्र से उन्नत नस्ल का थारपारकर वंश किसानों और विकास संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष चाँधन केन्द्र के थारपारकर नस्ल के 7 साण्ड नेशनल डेयरी  इंस्टीट्यूट करनाल भेजे जा रहे हैं।
       केन्द्र में पशुओं के सुरक्षित विकास व स्वास्थ्य संरक्षण की सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ एवं उपकरण उपलब्ध हैं। वहीं बेहतर तकनीकि स्टॉफ भी मौजूद है। अब चाँधन पशु अनुसंधान केन्द्र में पशुपालन में डिप्लोमा सुविधा भी आरंभ कर दी गई है।

देवका का सूर्य मंदिर


देवका का सूर्य मंदिर  

बाड़मेर। पुरातत्व विभाग ने राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के देवका गांव में स्थित बारहवीं शताब्दी के जीर्ण-शीर्ण ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाई है।बाड़मेर-जैसलमेर मार्ग पर स्थित देवका का सूर्य मंदिर इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसमें शिव, कुबेर और विष्णु के मंदिर विद्यमान हैं। सूर्य पूजा के प्राचीन महत्व को दर्शानेवाले इस मंदिर के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग ने 2004 में लगभग चार लाख रुपए की राशि खर्च की थी। इससे मंदिर परिसर के चारों ओर चार दीवारी के निर्माण के साथ टूटी दीवारों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण संरक्षण का बाकी काम पूरा नहीं हो सका था। इस पूर्वाभिमुख शिखरवाले सूर्य मंदिर के भीतर गर्भगृह और आगे सभामंडप बना हुआ है। सभामंडप के उत्तर और दक्षिण में मकर तोरण हैं, जिनकी बनावट अत्यंत सुंदर है। सभामंडप के एक स्तम्भ पर संवत 1631 फाल्गुन सुदी 7 और बाईं ओर संवत 1674 के लेख उत्कीर्ण हैं।सूर्य मंदिर के शिखर पर छोटे-छोटे छिद्र हैं और इसे लघुपट्टिकाओं के जोड़ से बनाया गया है। शिखर के ऊपर गोलाकार पाषाण है, जिस पर रेखाएं अंकित हैं। इसके पीछे पश्चिम में परशुराम, उत्तर में कुबेर और दक्षिण में ब्रह्माजी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन मूर्तियों के पास कुछ और मूर्तियां भी हैं, जो जीर्ण-शीर्ण होने के कारण पहचान में नहीं आती हैं।मंदिर के चारों कोनों पर चार छोटी देवकुलिकाएं अंकित हैं। इसके उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो देवलियां विद्यमान हैं। उत्तराभिमुखी देवली कुबेर की है, जिसके बाहरी भाग पर पूर्व में शिव-पार्वती, पश्चिम में ब्रह्मा और दक्षिणी भाग में सपत्नीक कुबेर की मूर्तियां बनी हैं। अग्रिम भाग में मूल देवली के प्रवेश द्वार पर कुबेर की लघु आकृतियां बनी हुई हैं। इसके सामने बनी शिव देवली के बाहरी भाग पर पूर्व में गणेश और दक्षिण में सूर्य की मूर्तियां हैं। मंदिर के पार्श्व भाग की पट्टी पर नवगृह और मध्यम में शिव की मूर्तियां विद्यमान हैं। टूटी-फूटी सीढ़ियों से नीचे उत्तर की ओर गोवर्धन स्तम्भ पर उमा, महेश, सूर्य, गणेश और गोवर्धन पर्वत धारा किए कृष्ण की मूर्तियां हैं।
सूर्य मंदिर और विष्णु मंदिर आमने-सामने हैं। विष्णु मंदिर की प्रवेश द्वार पट्टिका पर ब्रह्मा, सूर्य, नवग्रहों, राहु-केतु और विष्णु की मूर्तियां बनी हुई हैं। परिक्रमा स्थल पर भी मूर्तियां बनी हैं, लेकिन उनकी आकृतियां अस्पष्ट हैं। समीप ही प्राचीन शिलालेख विद्यमान है, जो पुरातत्ववेत्ताओं के लिए खोज का विषय है।सूर्य मंदिर के चारों कोनों पर चार अप्रधान मंदिर पालीवालों ने बनवाए थे। इस मंदिर के परिसर में दो और मंदिर हैं, जिनमें एकल पत्थर पर बनी गणेशजी की मूर्तियां बहुत सुंदर लगती हैं।

पैसों का लालच, पत्नी को बहन बना रचाई दूसरी शादी

जालंधर . रोपड़ . गांव नया गाऊं के एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा रोपड़ की एक युवती से पैसे हथियाने के लिए पहली पत्नी के सहयोग से धोखे से दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी गांव खैराबाद की पीड़िता सोनिया बाला ने समाज सेवी संस्था ‘इंसाफ’ के सहयोग से एसएसपी रोपड़ से शिकायत की है।
सोनिया बाला ने बताया कि वह 2008 में रेणु कम्युनिकेशन के शोरूम में काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात नया गाऊं के युवक हेम राज से हुई जो कि मोबाइल कनैक्शन लेने के लिए आया था। उनमें नजदीकियां बढ़ गईं। हेम राज को पता था कि उसके पिता ज्ञान चंद एनएचपीसी से रिटायर्ड हुए हैं और उन्हें रिटायरमेंट के बाद 17-18 लाख रुपए मिले हैं। हेम राज ने 2009 में उससे शादी कर ली और उसके पास एक छोटी बच्ची भी है।
हेमराज की पत्नी सिमरन, जोकि खुद को उसकी बहन बताया करती थी, उनके घर रिश्ता लेकर आई थी। हेमराज ने बताया था कि सिमरन का पति विदेश गया हुआ है और वे अपने दो बच्चों के साथ उनके साथ ही रहती है। धोखे की शादी में हेम राज का पूरा परिवार व दोस्त भी शामिल थे। सोनिया बाला ने बताया कि शादी में उसके परिजनों ने हेमराज को 2 लाख रुपए नकद तथा 11 तोले सोने के गहने दिए थे।
आपत्तिजनक हालत में देखा
पति के फरेब का उसे उस समय पता चला जब उसने सिमरन और हेमराज को बैडरुम में आपत्तिजनक हालत में देखा। हेम राज सफाई देने लगा कि यह उसकी पहली पत्नी है जिसे उसने तलाक दे रखा है। जब उसने तलाक के दस्तावेज दिखाने की बात की तो हेम राज और सिमरन ने उसके साथ मारपीट की। इसके बारे में किसी को बताने पर उसकी बच्ची और उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी रोपड़ जतिंदर सिंह औलख ने मामले की जांच डीएसपी (एच) को सौंप दी है।

Rukma Devi, Manganiyar singer

Rukma Devi's influence on the Manganiyar community is immeasurable. She was perhaps the first of the female Manganiyar singers, and challenged societal norms with her singing and dhol playing. Her beautiful voice, and laughter will be missed by all.

आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार


आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर
शहर की रॉय कॉलोनी रोड पर बीती 11 अक्टूबर की रात आबकारी के लिपिक पर देशी कट्टे से गोली चलाने के बाद फरार हुए एक स्थाई वारंटी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आई। पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार चल रहे देवेंद्र कुमार को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उसके गांव बीलपुरा अलीगढ़ से दस्तयाब कर बुधवार को बाड़मेर लाया गया। 

क्या है मामला
 

आबकारी के लिपिक प्रदीप जोशी पर 11 अक्टूबर की रात्रि को 11.30 बजे पुराने पावर हाउस के पास आरोपी देवेन्द्र कुमार ने अपने साथी परेश के साथ मिलकर देशी कट्टे से फायर कर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में पीडि़त लिपिक की पत्नी लीना जोशी, उसके आशिक व रिश्ते में देवर परेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में देवेंद्र तब से फरार चल रहा था।