कॉमन सर्विस सेन्टर होंगे कारगर
ऑनलाईन दर्ज हो सकेगी शिकायत
बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले में किसी भी विभाग तथा समस्या से संबंधित शिकायत कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑन लाईन दर्ज हो सकेगी तथा शिकायत के निवारण के लिए संबंधित विभाग अथवा जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पडेगा। गुरूवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने ई मित्र तथा ई गर्वनेन्स की समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि सूचना तकनीकी क्रान्ति का जन सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। उन्होने बताया कि सूचना तकनीकी के ग्राम स्तर पर उपयोग की प्रारम्भिक इकाई कॉमन सर्विस सेन्टर है, इसलिए कॉमन सर्विस सेन्टरों को अधिक कारगर बनाया जाने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि शिकायतों के लिए वेब पोर्टल ई-सुगम शुरू होने के बाद में प्रशासन तक पहुंच आसान हो गई है। इसके माध्यम से किसी भी विभाग से संबंधित समस्या, शिकायत, सुविधा के लिए संबंधित विभाग अथवा ब्लॉक, जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं है तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑन लाईन शिकायत दर्ज करवाकर उसकी जानकारी भी की जा सकेगी।
उन्होने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेन्टर स्थापित करने के निर्देश देते हुए उक्त सीएससी के माध्यम से अधिकांश कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में ई मित्र तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिए अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन ऑन लाईन के जरिए किए जा सकते है। बैठक में उपस्थित विभागों के नोडल अधिकारियों से जिला ई मित्र सोसाईटी एवं कोमन सर्विस सेन्टरों द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन पर विस्तृत विचार विमर्श किया तथा बकाया कमीशन के भुगतान की बाबत जानकारी ली। विद्युत विभाग व जलदाय विभाग से बकाया कमीशन के शीध्र भुगतान के निर्देश दिए गए। गोयल ने सीएससी के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए नरेगा कार्य सीएससी कियोस्क के माध्यम से कराने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को लिखे जाने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर ने सूचना तकनीकी के वर्तमान दौर में बाडमेर जिले की अधिकृत वेबसाईट ठंतउमतण् दपबण्पद को अधिक आकर्षक तथा सुविधा जनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों से उक्त वेबसाईट में भागीदारी करने तथा अपने विभागों से संबंधित जानकारी को अध्यतन कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले की सम्पूर्ण झलक वेबसाईट में दिखाने की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने ई गर्वनेन्स की चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी दी तथा जिले के सभी विभागों को इसे लागू करने की समीक्षा की। बैठक में ई ग्राम, राजस्वान, आन्तरिक नेटवर्किग, ऑन लाईन सेवाएं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
-2-
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
कर्नल सोनाराम एवं कोटडी की अनुशंषा पर
21.76 लाख के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति
बाडमेर, 4 अगस्त। बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी एवं सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी की अनुशंषा पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इक्कीस लाख छियतर हजार रूपये के 27 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त कीे राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर चीबी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण रामदेव जी के मंदिर के पास चैनपुरा, बायतु पनजी ग्राम पंचायत में भादुओं की ढाणी लीलाला में विद्युतिकरण करने व रतेउ ग्राम पंचायत में गंगाली ब्राहमणों की ढाणी राजस्व गांव हेराजाणियों की ढाणी को विद्युतिकरण हेतु ट्रान्सफोर्मर लगाने के कार्य हेतु कुल 1 लाख पैसठ हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर बामसीन ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण शेराराम/जेठाराम चौधरी की ढाणी के पास, समदडी ग्राम पंचायत में जीनगर समाज की बगेची के पास समदडी व झूपा मठ के पास समदडी, अजीत ग्राम पंचायत में कोजराजसिंह की ढाणी के पास खेजडीयाली, लालसिंह/मेगसिंह राजपुरोहित के घर के पास अजीत व आनन्दसिंह/उम्मेदसिंह राजपूत के घर के पास खेजडियाली, रामपुरा ग्राम पंचायत में भाटों की कुलदेवी के चबूतरे के पास मियों का वाडा, मालियों की सती माता के पास गोदों का वाडा व पाबूजी के थान के पास रबारियों का वास मियों का वाडा, इन्द्राणा ग्राम पंचायत में पंचायत घर के पीछे रबारी बस्ती में सार्वजनिक टांका निर्माण व सार्वजनिक शमशान घाट की चार दिवारी, राणी देशीपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण मूलों की ढाणी के पास सडला नाडा होतरडा व बशीर खां/नेक खां मुसलमान के खेत के पास होतरडा एवं अजीत ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण सालूराम के मगरे के पास अजीत व मामाजी के थान के पास कुम्हारों की ढाणी राजस्व गांव तेजसिंह की ढाणी के कार्यो हेतु कुल 9 लाख अडतीस हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार सिलोर ग्राम पंचायत में लाखेटा नाडा से सोढो की ढाणी तक पाईप लाईन, कोटडी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण पुरोहितों की डोली के पास खंरटिया, सांवरडा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण सजाडा नाडा के पास सांवरडा, गोलिया ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण एवनकंवर/भंवरसिंह के खेत के पास उमसर, राणीदेशीपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण धुडाली ओढ की ढाणी के पास होतरडा, सांवरडा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका निर्माण भदरिया देवी मंदिर सेवाली रोड के पास सांवरडा, धारणा ग्राम पंचायत में पानी की पाईप लाईन धारणा से देवीपुरा मय जीएलआर निर्माण देवीपुरा, मजल ग्राम पंचायत में पानी की पाईप लाईन मैन टंकी से रबारियों का वास तक मजल व खारा महेचा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शमशान घाट की चार दिवारी निर्माण गालानाडी हेतु कुल 10 लाख तियोतर हजार तीन सौ रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 8 को
बाडमेर, 4 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2.11-12 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध जुलाई माह तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 8 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
-3-
मानव अधिकारों की मोनिटरिंग को
सलाहकार समिति का गठन होगा
स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित
बाडमेर, 4 अगस्त। जिले में मानवाधिकार हनन के प्रकरणों की प्रभावी मानिटरिंग के लिए जिला स्तर पर मानव अधिकार सलाहकार समिति के गठन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मानवाधिकार हनन के प्रकरणों की मानिटरिंग के लिए जिले में मानव अधिकार सलाहकार समिति का गठन किया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त समिति में जिला स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाएं तथा सम्मानित नागरिक शामिल होंगे। उक्त समिति के गठन हेतु रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रस्ताव राज्य मानवाधिकार आयोग को भिजवाए जाने है।
उन्होने बताया कि जिले में रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओं से उक्त समिति में सदस्य के रूप में प्रस्तावित किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। आयोग द्वारा जिस जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्था को उक्त समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी उस स्वयं सेवी संस्था को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। यदि कोई रजिस्टर्ड जिला स्तरीय स्वयं सेवी संस्था उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल होने की इच्छुक हो तो वे अपना आवेदन पत्र 15 दिवस के भीतर जिला कलक्टर बाडमेर को प्रस्तुत कर सकती है।
-0-
बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व
अपील अधिकारी न्यायालय का सृजन
बाडमेर, 4 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय के सृजन करने की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 20 क (1) (2) एवं सपठित धारा 260 (1) (ख) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाडमेर एवं जैसलमेर जिलों के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय का सृजन करने की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
सात कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रामावि बीजराड में कनिष्ट लिपिक सुखदेव लाल कटारिया अनुपस्थित पाया गया। इसी प्रकार राउप्रावि पनोणियों की ढाणी, चौहटन में अध्यापक चुनाराम जाखड, आंगनवाडी केन्द्र बीढाणियों की ढाणी, चौहटन में सहयोगिनी श्रीमती मुन्नी देवी, राप्रावि केलनोर, चौहटन में अध्यापक लूणसिंह व शिक्षा सहयोगी सवाईसिंह सोढा, रामावि मिठडाऊ, चौहटन में अध्यापक लक्ष्मणराम कागा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठडाऊ, चौहटन में वार्ड बॉय जुगताराम अनुपस्थित पाए गए।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें