बुधवार, 29 जून 2011
मंगलवार, 28 जून 2011
भिड़ंत के बाद गुस्साई भीड़ ने रोका रास्ता
जोधपुर। सूरसागर बाइपास पर मंगलवार सुबह एक बाइक पर सवार युवक-युवती को ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आखिरकार, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
सूरसागर थानाधिकारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि तनवाडिया बेरा गेंवा निवासी अमृतलाल और उसकी रिश्तेदार जयश्री पुत्री रतनसिंह बाइक पर सूरसागर बाइपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे जयश्री घायल हो गई। उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे क्षुब्ध क्षेत्रवासी दोपहर तक काफी संख्या में एकत्र हुए और रास्ते पर पत्थर व अन्य सामग्री डालकर जाम कर दिया।
उनका कहना था कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। रास्ता जाम होने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने रास्ते पर टायर जलाए। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त चालक की तलाश शुरू कर दी है।
भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा
भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा
अटारी। भारत ने उसकी विभिन्न जेलों में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को उसके देश वापस भेज दिया है।इनमें से 10 पाकिस्तानी मछुआरे भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद सभी 14 कैदियों को मंगलवार को अटारी बाघा बॉड्रर के रास्ते पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश दिया गया। इनमें से 10 मछुआरे गुजरात की जेलों में बंद थे । 2 पाकिस्तानी जम्मू कश्मीर की जेल जबकि एक-एक कैदी महाराष्ट्र व पंजाब की जेलों में कैद थे। सभी को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था।
अटारी। भारत ने उसकी विभिन्न जेलों में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को उसके देश वापस भेज दिया है।इनमें से 10 पाकिस्तानी मछुआरे भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद सभी 14 कैदियों को मंगलवार को अटारी बाघा बॉड्रर के रास्ते पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश दिया गया। इनमें से 10 मछुआरे गुजरात की जेलों में बंद थे । 2 पाकिस्तानी जम्मू कश्मीर की जेल जबकि एक-एक कैदी महाराष्ट्र व पंजाब की जेलों में कैद थे। सभी को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था।
बलात्कार पीडिता को सरकार देगी 2 लाख रूपए
बलात्कार पीडिता को सरकार देगी 2 लाख रूपए
नई दिल्ली। केंद्र सरकार बलात्कार पीडितों को मुआवजा देने के लिए एक अगस्त से एक योजना की शुरूआत करेगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना की शुरूआत एक अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और सहयोग सेवाएं के जरिए बलात्कार पीडितों को एक नव जीवन प्रदान करना होगा।
मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस क्षति शारीरिक एवं मानसिक दोनों की भरपाई हालांकि वित्तीय मदद की किसी भी राशि से पूरी तरह नहीं की जा सकती। इस योजना के जरिए बलात्कार पीडिता को इस योग्य बनाना है ताकि वह अपनी मानसिक दशा के साथ सहयोग और जरूरतों को पूरा कर सके।
इस योजना के तहत पीडिता को दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि विशेष परिस्थितियों में इस बढ़ाकर तीन लाख रूपए भी किया जा सकता है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार बलात्कार पीडितों को मुआवजा देने के लिए एक अगस्त से एक योजना की शुरूआत करेगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना की शुरूआत एक अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और सहयोग सेवाएं के जरिए बलात्कार पीडितों को एक नव जीवन प्रदान करना होगा।
मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस क्षति शारीरिक एवं मानसिक दोनों की भरपाई हालांकि वित्तीय मदद की किसी भी राशि से पूरी तरह नहीं की जा सकती। इस योजना के जरिए बलात्कार पीडिता को इस योग्य बनाना है ताकि वह अपनी मानसिक दशा के साथ सहयोग और जरूरतों को पूरा कर सके।
इस योजना के तहत पीडिता को दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि विशेष परिस्थितियों में इस बढ़ाकर तीन लाख रूपए भी किया जा सकता है।
हॉलैंड में पशुओं को "हलाल" करने पर बैन
हॉलैंड में पशुओं को "हलाल" करने पर बैन
एम्स्टर्डम। हॉलैंड की संसद ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पशुओं के हलाल किए जाने या कोशर किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। संसद के इस फैसले से इस्लामी और यहूदी समुदाय में काफी नाराजगी है।
हॉलैंड की सबसे छोटी "एनिमल राइट पार्टी" ने यह बिल संसद में रखा जिस पर मंगलवार को वोटिंग की गई। निचले सदन में इसे बहुमत से पारित कर दिया गया लेकिन कानून बनने से पहले अभी इस विधेयक को उच्च सदन में पास होना जरूरी है।
बिल में कहा गया है कि किसी भी बूचड़खाने में पशु को मारने से पहले उसे अचेत किया जाना चाहिए। जबकि इस्लामी परंपरा में प्रयोग किए जाने वाली हलाल प्रथा व यहूदी रस्मों की कोशर प्रथा में पशुओं को तड़पा-तड़पा कर मारा जाता है। इन तरीकों से पशुओं को बेहद दर्द होता है। बिल में कहा गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता को असीमित नहीं रखना चाहिए। जब किसी मनुष्य या जीव पर अत्याचार हो रहा हो वहां पर सभी धार्मिक स्वतंत्रता और भावनाएं रोक देनी चाहिए।
डच संसद के फैसले पर यहूदी समुदाय व इस्लामी समुदाय में काफी रोष है। गौरतलब है कि हॉलैंड में करीब 10 लाख मुस्लिम और 40 हजार यहूदी लोग रहते हैं।
एम्स्टर्डम। हॉलैंड की संसद ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पशुओं के हलाल किए जाने या कोशर किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। संसद के इस फैसले से इस्लामी और यहूदी समुदाय में काफी नाराजगी है।
हॉलैंड की सबसे छोटी "एनिमल राइट पार्टी" ने यह बिल संसद में रखा जिस पर मंगलवार को वोटिंग की गई। निचले सदन में इसे बहुमत से पारित कर दिया गया लेकिन कानून बनने से पहले अभी इस विधेयक को उच्च सदन में पास होना जरूरी है।
बिल में कहा गया है कि किसी भी बूचड़खाने में पशु को मारने से पहले उसे अचेत किया जाना चाहिए। जबकि इस्लामी परंपरा में प्रयोग किए जाने वाली हलाल प्रथा व यहूदी रस्मों की कोशर प्रथा में पशुओं को तड़पा-तड़पा कर मारा जाता है। इन तरीकों से पशुओं को बेहद दर्द होता है। बिल में कहा गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता को असीमित नहीं रखना चाहिए। जब किसी मनुष्य या जीव पर अत्याचार हो रहा हो वहां पर सभी धार्मिक स्वतंत्रता और भावनाएं रोक देनी चाहिए।
डच संसद के फैसले पर यहूदी समुदाय व इस्लामी समुदाय में काफी रोष है। गौरतलब है कि हॉलैंड में करीब 10 लाख मुस्लिम और 40 हजार यहूदी लोग रहते हैं।
शराब के लिए 15 हजार में बेच दी बीवी
शराब के लिए 15 हजार में बेच दी बीवी
कोच्चि। केरल के कासरागोड जिले में एक शराबी व्यक्ति ने शराब का खर्चा निकालने के लिए मात्र 15 हजार रूपए में ही अपनी पत्नी को बेच डाला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का आरोप है कि रबर टैपिंग का काम करने वाले उसके पति प्रसाद ने अपने ही दोस्त मनोज को उसे मात्र 15 हजार रूपए में बेच दिया। प्रसाद ने जनवरी 2011 में यह सौदा शराब का खर्चा चुकाने के लिए किया था। पीडिता ने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में इस बात की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
महिला ने आरोप लगाया कि मनोज और प्रसाद रोजाना याराब पीकर आते थे और उसका सौदा हो जाने के बाद कई बार दोनों ने उसका रेप किया। मनोज अभी भी फरार चल रहा है।
कोच्चि। केरल के कासरागोड जिले में एक शराबी व्यक्ति ने शराब का खर्चा निकालने के लिए मात्र 15 हजार रूपए में ही अपनी पत्नी को बेच डाला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का आरोप है कि रबर टैपिंग का काम करने वाले उसके पति प्रसाद ने अपने ही दोस्त मनोज को उसे मात्र 15 हजार रूपए में बेच दिया। प्रसाद ने जनवरी 2011 में यह सौदा शराब का खर्चा चुकाने के लिए किया था। पीडिता ने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में इस बात की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
महिला ने आरोप लगाया कि मनोज और प्रसाद रोजाना याराब पीकर आते थे और उसका सौदा हो जाने के बाद कई बार दोनों ने उसका रेप किया। मनोज अभी भी फरार चल रहा है।
अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश
अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश
नई दिल्ली। साल 2015 के क्रिकेट विश्वकप में 14 देश ही खेलेंगे। आईसीसी मौजूदा दस देशों के अलावा चार अन्य एसोसिएट टीमों को भी अगले क्रिकेट विश्वकप में शामिल करने पर सहमत हो गई है। हांगकांग में आईसीसी की सालाना बैठक में इस पर सहमति बनी। आईसीसी की सहमति के बाद हॉलैण्ड और आयरलैण्ड जैसे देशों की टीमों को भी अगले विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि अप्रेल में आईसीसी ने चार एसोसिएट टीमों को अगले विश्वकप में शामिल करने से मना कर दिया था। उस समय आईसीसी का तर्क था कि 14 टीमों के विश्वकप खेलने से टूर्नामेंट काफी लंबा हो जाएगा। आईसीसी के इस फैसले का एसोसिएट टीमों ने भारी विरोध किया था।
अब आतंकियों की सुनवाई सेंट्रल जेल में होगी
जोधपुर। जम्मू कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के आरोपी 11 पाकिस्तानी व अफगानी नागरिकों की बुधवार को सेंट्रल जेल में पेशी होगी। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अनूप सक्सेना सेंट्रल जेल में स्थित अदालत परिसर में सुबह 10.30 बजे से सुनवाई करेंगे। इससे पहले सुनवाई के लिए इन आंतकियों को अदालत ले जाना पड़ता था, जिसमें सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी।
पाक व अफगानी नागरिकों के न्यायमित्र अधिवक्ता मनीष व्यास के साथ जम्मू कश्मीर सरकार के लोक अभियोज के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि आतंकियों की पिछली सुनवाई पर 10 जून 2011 को बिना सूचना दिए लोक अभियोजक इश्तियाक एहमद के गैर हाजिर रहने पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए जम्मू कश्मीर सरकार को पत्र लिख कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने को कहा था। पिछली पेशी पर साथ ही अदालत ने बार बार बुलाए जाने के बावजूद पेशी पर नहीं आने वाले बीएसएफ के पूर्व डीआईजी सीवी राव को भी जमानती वारंट जारी कर अदालत में तलब किया था।
कुख्यात तस्कर कल्ला खान सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत मैं
कुख्यात तस्कर कल्ला खान सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत मैं
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में हथियारों आर डी एक्स की तस्करी में ए टी एस द्वारा गिरफ्तार किये गए इनामी कुख्यात तस्कर कल्ला खान को न्यायलय ने सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया हें .ए टी एस के सूत्रों ने बताया की कल्ला खान की रिमांड अवधि मंगलवार को ख़तम होने पर आज उसे पुनः न्यायलय में पेश किया जन्हा उसे सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश न्यायाधीश ने दिए,उन्होंने बताया की रिमांड अवद्शी में कल्ला खान से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले हें.जो तस्करों के नेटवर्क तक पंहुचने में मददगार होंगे
--
बेरहम टीचर का कहर, बेहोश हुई 7 छात्राएं
बेरहम टीचर का कहर, बेहोश हुई 7 छात्राएं
जमशेदपुर। देश के प्रमुख औद्योगिक नगर जमशेदपुर में मंगलवार को एक नामीगिरामी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की जिससे सात बेहोश हो गई और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि स्कूल ने घटना के तत्काल बाद दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
नगर के पॉश इलाके सीएच एरिया स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल की प्रभारी सह उप प्रधानाध्यापक श्रीमती एस.पी. साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है तथा इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
पिटाई और सजा का शिकार हुए सात छात्रों में से पांच की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है जबकि दो को बेहतर इलाज की जरूरत है। इस बीच, बताया गया है कि कक्षा नौ की इन सभी छात्राओं को उक्त शिक्षक ने बेरहमी से पीटने के बाद कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया था। जिसके बाद वे बेहोश हो गई। सभी को यहां टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जमशेदपुर। देश के प्रमुख औद्योगिक नगर जमशेदपुर में मंगलवार को एक नामीगिरामी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की जिससे सात बेहोश हो गई और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि स्कूल ने घटना के तत्काल बाद दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
नगर के पॉश इलाके सीएच एरिया स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल की प्रभारी सह उप प्रधानाध्यापक श्रीमती एस.पी. साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है तथा इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
पिटाई और सजा का शिकार हुए सात छात्रों में से पांच की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है जबकि दो को बेहतर इलाज की जरूरत है। इस बीच, बताया गया है कि कक्षा नौ की इन सभी छात्राओं को उक्त शिक्षक ने बेरहमी से पीटने के बाद कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया था। जिसके बाद वे बेहोश हो गई। सभी को यहां टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
औरत खरीदने को करा दो बेटियों का सौदा
औरत खरीदने को करा दो बेटियों का सौदा
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेहटा गोकुल इलाके का रहने वाला नन्हें अपने लिए औरत खरीदना चाहता था इसलिए उसने अपनी दो बेटियों का सौदा कर दिया। बाप बेटी के रिश्ते पर बदनुमा दाग लगा देने वाली इस घटना में यदि उसकी दस साल की बेटी मानसी और आठ साल की रामवती ने हिम्मत नहीं दिखाई होती और पुलिस को सच नहीं बताया होता तो वह किसी ऎसे व्यक्ति के हवस का शिकार हो गई होती जिसने उसे खरीदा था। आरोपी बाप फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लड़कियों की मां की मृत्यु हो चुकी है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया के बेहटा गोंकुल इलाके के रामपुर रहोलिया गांव से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दलित बिरादरी की मानसी और रामवती को टेम्पों पर बिठा कर कहीं ले जा रहे हैं। पुलिस आती इससे पहले ही गांव वालों ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस दोनों लड़कियों और उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति को थाने ले गई। नन्हे की दोनों बेटियों ने पुलिस को बताया कि उसका बाप अपने लिए एक औरत खरीदना चाहता था क्योंकि उसकी मां का देहान्त हो चुका है।
नन्हे की चार संतान हैं जिसमें दो लड़के हैं। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए उसने औरत खरीदने के लिए पैसे जुटाने के वास्ते दोनों बेटियों को बेच दिया। दोनों बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उसके बाप ने तीन दिन पहले कहा था कि कुछ लोग टेम्पो से आएंगे और दोनों को उनके साथ जाना है चाहे वह घर पर हो या नहीं। दोनों बçच्चयां सोमवार को खरीदार के साथ जा रही थीं कि गांव वालों ने उन्हें रोक लिया।
देहात कोतवाली के गोदाई गांव के रहने वाले राजकुमार ने कहा कि नन्हें ने अपनी दोनों बेटियों की शादी का वादा उसके लड़कों के साथ किया था और दोनों की उम्र 17 और 18 साल बताई थी। वह दोनों को देखने आया था लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे सका कि वह उन्हें अपने साथ क्यों ले जा रहा था। पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र मिश्र ने कहा कि सभी लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस नन्हे की तलाश कर रही है।
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेहटा गोकुल इलाके का रहने वाला नन्हें अपने लिए औरत खरीदना चाहता था इसलिए उसने अपनी दो बेटियों का सौदा कर दिया। बाप बेटी के रिश्ते पर बदनुमा दाग लगा देने वाली इस घटना में यदि उसकी दस साल की बेटी मानसी और आठ साल की रामवती ने हिम्मत नहीं दिखाई होती और पुलिस को सच नहीं बताया होता तो वह किसी ऎसे व्यक्ति के हवस का शिकार हो गई होती जिसने उसे खरीदा था। आरोपी बाप फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लड़कियों की मां की मृत्यु हो चुकी है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया के बेहटा गोंकुल इलाके के रामपुर रहोलिया गांव से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दलित बिरादरी की मानसी और रामवती को टेम्पों पर बिठा कर कहीं ले जा रहे हैं। पुलिस आती इससे पहले ही गांव वालों ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस दोनों लड़कियों और उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति को थाने ले गई। नन्हे की दोनों बेटियों ने पुलिस को बताया कि उसका बाप अपने लिए एक औरत खरीदना चाहता था क्योंकि उसकी मां का देहान्त हो चुका है।
नन्हे की चार संतान हैं जिसमें दो लड़के हैं। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए उसने औरत खरीदने के लिए पैसे जुटाने के वास्ते दोनों बेटियों को बेच दिया। दोनों बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उसके बाप ने तीन दिन पहले कहा था कि कुछ लोग टेम्पो से आएंगे और दोनों को उनके साथ जाना है चाहे वह घर पर हो या नहीं। दोनों बçच्चयां सोमवार को खरीदार के साथ जा रही थीं कि गांव वालों ने उन्हें रोक लिया।
देहात कोतवाली के गोदाई गांव के रहने वाले राजकुमार ने कहा कि नन्हें ने अपनी दोनों बेटियों की शादी का वादा उसके लड़कों के साथ किया था और दोनों की उम्र 17 और 18 साल बताई थी। वह दोनों को देखने आया था लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे सका कि वह उन्हें अपने साथ क्यों ले जा रहा था। पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र मिश्र ने कहा कि सभी लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस नन्हे की तलाश कर रही है।
कुत्ते का दाह संस्कार कर बनवा लिया पिता का डेथ सर्टिफिकेट
कुरुक्षेत्र ।। एनआरआई पिता के बीमे की राशि हड़पने के मकसद से उसके बेटे ने पिता का दाहसंस्कार से लेकर पिंडदान तक कर डाला। उसने पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में भी संकोच नहीं किया, लेकिन क्लेम मिलने से पहले ही जालसाजी से पर्दा उठ गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला थाना पिहोवा क्षेत्र का है। जांच अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली निवासी चेतन ओबराय व 6 अन्य के खिलाफ फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का मामला दर्ज किया गया था। बकौल चेतन, अमेरिका में रहने वाले उसके एनआरआई पिता जनकराज ओबरॉय 22 जून 2010 को सरस्वती घाट पिहोवा आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई, तो फर्जीरवाड़े में पिहोवा श्मशान घाट के पुरोहित रामलाल को भी शामिल पाया गया। उसने रजिस्टर में लिखा है कि जनकराज का अंतिम संस्कार पिहोवा के पुरोहित हेमंत ने करवाया। गवाह के तौर पर पिहोवा के ही सतपाल नामक पंडे के साइन भी हैं। इन लोगों ने पिहोवा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन महंत तरुण दास को भी घटना में शामिल कर लिया, जिन्होंने जनकराज के डेथ सर्टिफिकेट वाली फाइल पर साइन किए। हालांकि तरुण दास का कहना है कि वह चेतन को नहीं जानते। उन्होंने बतौर गवाह उनके पास आए पिहोवा के ही एक व्यक्ति के कहने पर ये साइन किए थे।
फूल सिंह के अनुसार, चेतन दिल्ली के विकासपुरी में रहता है और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता है। उसके बडे़ भाई हर्ष ओबराय भी अमेरिका में एनआरआई हैं। जनकराज आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं। चेतन को पता था कि उसके पिता का अमेरिका में 50 लाख रुपये का बीमा है। फर्जीवाडे़ में चेतन के ताऊ राजेंद्र और एक रिश्तेदार मनोज भाटिया भी शामिल हैं। उच्चस्तरीय जांच में यह भी मालूम हुआ है कि पिहोवा के श्मशान घाट में दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन दिखावे के तौर पर एक कुत्ते का किया गया। पिहोवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि चेतन को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामला थाना पिहोवा क्षेत्र का है। जांच अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली निवासी चेतन ओबराय व 6 अन्य के खिलाफ फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का मामला दर्ज किया गया था। बकौल चेतन, अमेरिका में रहने वाले उसके एनआरआई पिता जनकराज ओबरॉय 22 जून 2010 को सरस्वती घाट पिहोवा आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई, तो फर्जीरवाड़े में पिहोवा श्मशान घाट के पुरोहित रामलाल को भी शामिल पाया गया। उसने रजिस्टर में लिखा है कि जनकराज का अंतिम संस्कार पिहोवा के पुरोहित हेमंत ने करवाया। गवाह के तौर पर पिहोवा के ही सतपाल नामक पंडे के साइन भी हैं। इन लोगों ने पिहोवा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन महंत तरुण दास को भी घटना में शामिल कर लिया, जिन्होंने जनकराज के डेथ सर्टिफिकेट वाली फाइल पर साइन किए। हालांकि तरुण दास का कहना है कि वह चेतन को नहीं जानते। उन्होंने बतौर गवाह उनके पास आए पिहोवा के ही एक व्यक्ति के कहने पर ये साइन किए थे।
फूल सिंह के अनुसार, चेतन दिल्ली के विकासपुरी में रहता है और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता है। उसके बडे़ भाई हर्ष ओबराय भी अमेरिका में एनआरआई हैं। जनकराज आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं। चेतन को पता था कि उसके पिता का अमेरिका में 50 लाख रुपये का बीमा है। फर्जीवाडे़ में चेतन के ताऊ राजेंद्र और एक रिश्तेदार मनोज भाटिया भी शामिल हैं। उच्चस्तरीय जांच में यह भी मालूम हुआ है कि पिहोवा के श्मशान घाट में दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन दिखावे के तौर पर एक कुत्ते का किया गया। पिहोवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि चेतन को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
नाग-नागिन की अठखेलियां बनी कौतूहल का विषय
हिसार. आजाद नगर के बूस्टिंग स्टेशन में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे नाग व नागिन की अठखेलियां कौतूहल का विषय बनी रहीं।
इस जोड़े को सबसे पहले जलघर के पास स्थित अपने मकान की छत पर खड़े नरेंद्र शर्मा ने देखा और देखते ही देखते बूस्टिंग स्टेशन में इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। आजाद नगर के संदीप ढांडा ने इस जोड़े की अठखेलियों को अपने कमरे में कैद किया। पांच से छह फुट लंबा यह जोड़ा करीब बीस मिनट तक यहां रहा और बाद में झाड़ियों में चला गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)