रविवार, 26 जून 2011

लड़कियों से रेप कर गजनी स्टाइल में लिखे नाम

rape.jpg


मुंबई।। मालवणी पुलिस ने 16 साल के किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसने सात साल की बच्ची के साथ रेप किया था।

उसके हाथ में पुलिस को करीब आधा दर्जन लड़कियों के नाम लिखे मिले। यह नाम उसने गजनी फिल्म के आमिर खान स्टाइल में लिखाए थे।

बलात्कारी ने पुलिस को बताया कि उसने इन लड़कियों के साथ भी रेप किया था। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि इन लड़कियों के परिवारवालों ने क्या पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी?

पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंग रेप

रांची ।। झारखंड के जमशेदपुर में 8 लोगों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंग रेप किया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी सोमवार शाम पार्क में घूमने गए थे। इस बीच 3 व्यक्ति वहां पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे पूछताछ करने लगे। वे जबरन उन्हें नजदीक के जंगल में ले गए, जहां 5 और लोग उनके साथ आ गए।

उन्होंने महिला के पति को बंधक बना लिया और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। मंगलवार को युगल ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के इस युगल की शादी 3 महीने पहले हुई थी। 

युवती ने महिला को जलाकर मार डाला

युवती ने महिला को जलाकर मार डाला 
 

कुरूक्षेत्र। हरियाणा में एक युवती ने जमीन विवाद में एक महिला को जलाकर मार डाला। पुलिस अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि घटना कुरूक्षेत्र जिले के हलदेरा गांव की है।

आरोप है कि बलजीत कौर (19) ने धनपति (50) पर केरोसन छिड़क कर उन्हें आग लगा दी, जिसमें जलकर उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि धनपति ने शुक्रवार को एक नीलामी के दौरान चार एकड़ भूमि जीती थी। बलजीत इसी बात से नाराज थी, क्योंकि इस जमीन पर बरसाें से उसके परिजनों का मालिकाना हक था। 

जाली रसीदों से सहारे विदेशी नागरिकों से ठगी बाड़मेर एफ.आर.ओ. कार्यलय के हैड कांस्टेबल की करतूत


जाली रसीदों से सहारे विदेशी  नागरिकों से ठगी 


बाड़मेर एफ.आर.ओ. कार्यलय के हैड कांस्टेबल की करतूत



बाड़मेर के विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल ने वीजा अवधि ब़ाने के नाम पर जाली रसीदों से जमकर अपनी जेब भरी और सरकारी राजस्व को भी जमकर चुना लगाया। हैड कांस्टेबल की यह करतुत पिछले सप्ताह उजागर होने के बाद सी.आई.डी.इंटेलिजेंटस के अफसर सकते में आ गए। मामला जयपुर मुख्यालय पहुंचने के बाद हैड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।


उक्त कांस्टेबल ने बाड़मेर आए विदेशी प्रतिनिधि मण्डल से नियमों से परे जाली रसीदें थमाकर करीब 20 हजार रूपए ऐंठ लिए। जबकि विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि विदोी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) में कोई भी काम रोकड़ में नहीं होता। किसी भी प्रकार के भाुल्क के लिए डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) का जिम्मा सी.आई.डी. बॉर्डर इंटेलिजेंटस के पास है। इस भाखा का मुख्यकार्य विदोी नागरिकों के पासपोर्ट व वीजा सम्बंधि दस्तावेजों की जांच एवं इससे संबधित अन्य कार्यो का निश्पादन करना होता है।


बताया गया कि विदेशी  पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल खेताराम गत तीन चार साल से वीजा अवधि ब़ाने का कार्य प्रभार देखता था। बताया गया कि पिछले सप्ताह बाड़मेर में स्थापित निजी कंपनी के संयत्र में कार्यरत विदोी नागरिकों के एक दल ने वीजा अवधि ब़ाने के लिएविदेशी पंजीयन अधिकारी (एफ.आर.ओ.) कार्यालय में आवेदन किया, लेकिन उक्त कार्यालय में कार्यरत कांस्टेबल खेताराम ने उक्त दल के सदस्यों से धोखाधड़ी करते हुए उन्हे फर्जी रसीद थमाकर 20 हजार रू. ऐंठ लिए।


मामले का खुलासा तब हुआ जब उक्त निजी कम्पनी में कार्यरत सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ने जाली रसीद देखी तो उसे बड़ी हेरानी हुई। उक्त सेवानिवृत अधिकारी ने इस मामलें की िकायत सी.आई.डी. जयपुर मुख्यालय में की। जिसके बाद बाड़मेर से जयपुर तक हड़कम्प मच गया।
बाड़मेर कार्यालय में कार्यरत बी.आई. प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हैड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर बी.आई. की चौहटन चौकी रवाना कर दिया।
इस पूरे मामले में अधिकारीयों की माने तो विभाग में किसी भी तरह की रोकड़ रूपयों का लेन देन नहीं होता है। अगर कोई शुल्क  जमा करवाना होता है तो विभाग डी.डी. के माध्यम से जमा करवाना पड़ता है।


कई सालों से मेहरबानी
यह हैड कांस्टेबल मूल रूप से बी.आई.(बार्डर इंटेलिजेंटस) की चौहटन चोकी में कार्यरत है। मगर अधिकारियों की मेहरबानी से यह 2008 से बाड़मेर के एफ.आर.ओं कार्यालय में अटेचमेंट के रूप में कार्यरत है। लंबे समय से मेहरबानी के कारण बी.आई. के उच्च अधिकारी भी संदेह के घेरे में है।


एफ.आर.ओं में कार्यरत हैड कांस्टेबल खेताराम के फर्जी रसीदों से पैसे वसूल करने का मामला सामने आया है। उसे निलम्बित कर मुख्यालय भरतपुर किया गया है। मामले की जांच करवाई जा रही है।’’
धीमाराम, कार्यवाह, प्रभारी बी.आई. बाड़मेर। 

डायना की ड्रेस 816,000 डॉलर में नीलाम

डायना की ड्रेस 816,000 डॉलर में नीलाम 
 
लंदन। ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना की एक पोशाक 816,000 डॉलर में नीलाम हुई है। नीले रंग की इस मखमली पोशाक को विक्टर एडेलस्टीन ने डिजाइन किया था। कनाडा के टोरंटो शहर में नीलाम होने वाले 14 गाउन में से डायना की पोशाक सबसे ज्यादा दाम में नीलाम हुई।

डायना ने इस पोशाक को 1985 में व्हाइट हाउस के एक आयोजन के दौरान पहना था। इस समारोह में डायना ने हॉलीवुड अभिनेता जॉन ट्रेवोल्टा के साथ नृत्य किया था। 

पाक कोर्ट में अजीब अर्जी, ऐक्ट्रेस मीरा का कौमार्य जांचो




इस्लामाबाद।। पाकिस्तान की अदालतों में भले ही हजारों गंभीर मामले लंबित हैं, लेकिन लोगों की ओर से कुछ अजीबो-गरीब मामलों में याचिकाएं दायर की जा रही हैं। इसी तरह की कुछ याचिकाओं में पूछा गया है कि क्या पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम शराब पीते हैं या फिर क्या ऐक्ट्रेस मीरा अब तक वर्जिन हैं 

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मोहम्मद फैयाज नामक शख्स ने लाहौर की एक अदालत में याचिका दायर कर दावा किया है कि शराब का विज्ञापन करके अकरम ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।

वहीं, अतीक रहमान नामक एक शख्स ने याचिका दायर कर यह जानने की मांग की है कि क्या मीरा का कौमार्य 'बचा हुआ है। यह शख्स खुद को मीरा का पति होने का दावा करता है। रहमान ने कहा कि यह साबित करने के लिए कि मीरा शादीशुदा है, उनके कौमार्य की जांच करानी चाहिए। जज ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार दिया है। इससे पहले हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्मों में काम करने को लेकर भी मीरा के खिलाफ याचिका दायर की गई थी।

योग गुरु बाबा रामदेव आज दिल्ली में सरकार पर जमकर बरसे

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव आज दिल्ली में सरकार पर जमकर बरसे। यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार और काले धन का मुद्दा उठाते रहेंगे। वे योग और खुद की क्षमताओं पर प्रश्न उठाने वालों पर भी जमकर बरसे और कहा कि प्रश्न उठाने वाले पहले 1 लाख किलोमीटर की यात्रा करें, 10 करोड़ लोगों को संबोधित करें, नौ दिन का अनशन करें फिर योग के बारे में बात करें। उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि वे रामदेव के पास काला धन निकाल कर बताएं और यदि काला धन मिलता है तो वे इसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर देंगे।
रामलीला मैदान में ही आतंकवादी हमले का खतरा क्यों
उन्होंने कहा कि पुलिस ने रामलीला मैदान पर कहा कि उन्हें बाबा पर आतंकवादी हमले की आशंका थी। एक लाख किलोमीटर की यात्रा के दौरान कोई खतरा नहीं था अचानक रामलीला मैदान में ही आतंकवादी हमले का खतरा क्यों? उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे देश में लंबी या6 की लेकिन उस समय तो उनकी जान को कोई खतरा नहीं था। अचानक खतरा कहां से आ गया।

सरकार पहले भ्रष्टाचारी थी अब अत्याचारी हो गई है
रामदेव ने आज कहा कि सरकार पहले भ्रष्टाचारी थी लेकिन अब अत्याचारी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार और काला धन के मामले में ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग असंवैधानिक है फिर सरकार ने हमसे बातचीत क्यों की। उन्होंने आरोप लगाया कि रामलीला मैदान पर नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया।
महिलाओं के साथ बलात्कार की कोशिश
उन्होंने आरोप लगाया कि रामलीला मैदान पर महिलाओं से बलात्कार करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि वे कायर नहीं हैं बल्कि वे रामलीला मैदान पर जानवरों की मौत नहीं मरना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस बाबा को मिटाने की तैयारी कर आई थी।
उन्होंने योग और खुद की क्षमताओं पर सवाल खड़े करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि आलोचना करने वाले पहले 1 लाख किलोमीटर की यात्रा करें, 10 करोड़ लोगों को संबोधित करें और फिर 9 दिन का अनशन करें।
मैं किसी राजवंश का नहीं, यही मेरा गुनाह है

मेरा गुनाह यही है कि किसी राजवंश में पैदा नहीं हुआ हूं। हमने गांव और गरीब की बात की यही मेरा गुनाह है। गांव और गरीब की बातें करना ही मेरा गुनाह है।
सिब्बल को पूज्य कहने में मुझे शर्म आती है
कपिल सिब्बल पर कटाक्ष करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह आदरणीय हैं लेकिन पूज्य कहने में मुझे शर्म आती है। कपिल सिब्बल से मेरी बातचीत के टेप का खुलासा हो।
पासपोर्ट मामले में आचार्य का बचाव
बाबा ने दावा किया कि आचार्य बालकृष्ण का पासपोर्ट पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि यह भी भ्रष्टाचार औऱ काले धन से ध्यान भटकाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यदि पासपोर्ट गलत है तो पहले आचार्य को विदेश जाने से क्यों नहीं रोका गया।
किसी का मुखौटा नहीं
उन्होंने बाबा रामदेव को आरएसएस का एजेंट बताने वालों पर भी हमला किया और कहा कि वे किसी का मुखौटा नहीं हैं बल्कि 120 करोड़ लोगों के मुखौटे हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का हालांकि नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि वे उन लोगों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जो उन्हें महाठग कहते हैं और हमेशा मुद्दों से ध्यान बांटने की कोशिश करते हैं।
बाबा आज पहुंचे दिल्ली
बाबा रामदेव आज हरिद्वार से दिल्ली पहुंच गए हैं। वे रामलीला मैदान पर हुई पुलिस कार्रवाई के बाद, पहली बार दिल्ली आए। उन्होंने यहां पुलिस कार्रवाई में घायल राजबाला से मुलाकात की। दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, लेकिन उन्हें दिल्ली में घुसने से नहीं रोका गया। 
रामलीला मैदान पर हुए लाठीचार्ज के बाद बाबा रामदेव पर 15 दिन के लिए दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन रविवार को वे दिल्ली पहुंचे। उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश किया। हालांकि पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने केवल हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कोई बातचीत नहीं की।
वे दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे जीबी पंत अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने गंभीर अवस्था में जीवन और मौत से जूझ रही गुड़गांव की महिला राजबाला से मुलाकात की। राजबाला 4-5 जून की दरमियानी रात को हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। जीबी पंत अस्पताल में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। पुलिस ने बाबा के साथ कुछ लोगों के अलावा किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। इस कारण मरीजों को भी दिक्कत हुई। बाबा के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल के गेट पर जमा थे और उन्होंने बाबा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।
बाबा ने दिल्ली के लिए निकलने के पहले आचार्य बालकृष्ण से भी विस्तार से बातचीत की है।
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने आज सुबह इस बारे में विचार किया कि क्या बाबा रामदेव को दिल्ली में घुसने की इजाजत दी जाए। लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि उनके घुसने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी, लेकिन उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।  

मुख्यमंत्री का स्टेट प्लेन हुआ खराब



जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस स्टेट प्लेन से जोधपुर आए थे और उसी में उन्हें लौटना था, लेकिन वह खराब हो गया है। स्टेट प्लेन में गड़बड़ी के कारण मुख्यमंत्री को मुंबई में होने वाली प्लानिंग कमिशन की बैठक में भाग लेने के लिए नियमित फ्लाइट से मुंबई जाना पड़ा।
मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार सुबह अपने नियमित कार्यक्रमों में सुबह से ही लेट चल रहे थे। सुबह सर्किट हाउस में सुनवाई दो घंटे बाद भी शुरू नहीं हुई। सांगरिया में विवेक विहार की लांचिंग भी एक घंटे देरी से हुई।
फिर समारोह में मंत्रियों के भाषणों को काटना पड़ा और मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन आरंभ कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आज मुंबई जाना है, प्लानिंग कमिशन की बैठक में भाग लेना है। स्टेट प्लेन खराब हो गया है इसलिए उन्हें नियमित फ्लाइट से मुंबई जाना पड़ेगा। बाद में मुख्यमंत्री ने अपना दूसरा कार्यक्रम फायर ब्रिगेड की स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया और दोपहर दो बजे सीधे एयरपोर्ट पहुंच कर मुंबई के लिए उड़ान भर ली।

प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत




जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिजली कंपनियां 30 हजार करोड़ रुपए के घाटे में हैं, मगर सरकार किसानों को पूरी बिजली देगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कोयला उत्पादन पर रोक हटाने के संबंध में बात हुई है। उम्मीद है अब सुपर क्रिटिकल प्लांट आरंभ हो जाएंगे।

मुंबई में होने वाली 12 पंचवर्षीय योजना की बैठक में 26 हजार मेगा वाट की योजना बनेगी तो प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। बोरानाडा में शनिवार को 220 केवी जीएसएस का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी विंड एनर्जी से 1500 मेगावाट और बायोमास से 70 मेगावाट बिजली बन रही है। हालांकि उनका मथानिया में सोलर प्लांट का प्रयोग सफल नहीं हो पाया, मगर खींवसर व बीकानेर में 4.5 व 5 मेगावाट के प्लांट सफल हो गए।

मारवाड़ में सोलर एनर्जी की विपुल संभावनाओं के कारण कई कंपनियां अपने प्लांट लगा रही हैं। फलौदी में जमीनों के फर्जी बेचान पर उन्होंने फलौदी विधायक ओम जोशी से कहा कि वे पीछे पड़े रहें और ऐसे लोग जेल जाने चाहिए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री जितेंद्रसिंह ने कहा कि यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने प्रदेश के दौरे में कहा था कि किसानों को पांच साल तक 90 पैसे में बिजली मिलेगी।

हालांकि सरकार को यह बिजली 3 रुपए में पड़ती है, मगर 300 करोड़ रुपए खर्च करके भी पांच साल तक 90 पैसे में ही बिजली देंगे। यह सरकार का वादा है। समारोह को जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा व सांसद चंद्रेश कुमारी ने भी संबोधित किया। समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार भी मौजूद थे। इससे पहले विद्युत वितरण निगम लि. के सीएमडी शैलेंद्र अग्रवाल से सभी का स्वागत किया।

यूं तो पूरा गांव खत्म हो जाएगा: लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई ने मुख्यमंत्री को कई उलाहने दिए। उन्होंने कहा कि शहर का कचरा लूणी में, मृत मवेशी लूणी में, दूषित पानी लूणी में और भूमि अवाप्ति भी लूणी में हो रही है। रीको के पांचवें चरण में तो पूरा गांव ही अवाप्त हो जाएगा तो कैसे चलेगा? ऊर्जा मंत्री ने कृषि कनेक्शनों पर रोक लगा दी, मुख्यमंत्री 1 साल से समय नहीं दे रहे हैं। यह जीएसएस 1 साल पहले बना, लोकार्पण अब हुआ। ऐसे ही सात-आठ स्कूल-अस्पताल मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा विकास भी लूणी का खूब हुआ। जीएसएस यहां पर, विवेक विहार लूणी में, कांकाणी में 400 केवी जीएसएस मंजूर, और क्या चाहिए? भूमि अवाप्ति पर मुख्यमंत्री ने पुन: निर्णय करने का भरोसा दिलाया।

सोनिया जी मेरे नंबर घटा देंगी: बोरानाडा में पंडाल में जब महिलाओं को कुर्सियों से नीचे बैठे देखा तो मुख्यमंत्री बोले, ...अरे सोनिया जी देखतीं तो मेरे नंबर घटा देतीं। अगली बार महिलाएं कुर्सी पर और पुरुष नीचे बैठने चाहिए। अब देखो दुर्गा बलाई मंच पर हैं और उनके पति भंवर बलाई कहीं नीचे बैठे होंगे।

मैं तो अब नजदीक आया हूं: जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ने अपने भाषण में कहा कि ‘मैं तो अब मुख्यमंत्री के नजदीक आया हूं। मुख्यमंत्री ने नए राजस्थान का सपना देखा है और उसे पूरा कर रहे हैं।’ मदेरणा ने लोगों से कहा कि सरकार काम खूब करवा रही है, मगर लोग भूल जाते हैं। इस बार उन्हें याद जरूर रखना

यह पेड़ न सिर्फ हजार साल पुराना है बल्कि, यह चलता भी है.



गुजरात. संजन बांदर गाँव में लगा एक आम का पेड़ न सिर्फ पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है बल्कि, एक अनोखी विशेषता की वजह से यह दुनिया भर के लिए आश्चर्य और आकर्षण का विषय है.
यह पेड़ न सिर्फ हजार साल पुराना है बल्कि, यह चलता भी है. इस गाँव में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से पूछिए, वो आपको यही बताएगा कि आम का यह पेड़ चलता है और अपने मूल स्थान से यह 200 मीटर खिसक चुका है. यहाँ के मुख्य वन अधिकारी एच एस सिंह का कहना है कि "आम के इस पेड़ को गुजरात के 50 हेरिटेज पेड़ों की सूची में रखा गया है जिसमे कई अनूठी विशेषताएं है."
दरअसल यह बेहद पुराना और बड़ा पेड़ है जिसकी शाखाएं बड़ी होकर झुक जाती हैं और जमीन को छूने लगती हैं. कुछ समय बाद यही शाखा एक नया पेड़ बन जाता है. ऐसा पिछले लगभग हजार साल से जारी है. इसी वजह से ऐसा आभास होता है कि पेड़ चल रहा है जबकि पुराणी शाखा के सूखने और नै शाखा के पेड़ बन जाने की वजह इसका स्थान थोडा-थोडा खिसकता रहता है. अपनी इसी विशेषता के कारण ऐसा आभास होता है कि पेड़ खिसक रहा है.

पाबंदी के बाद बाबा रामदेव पहली बार दिल्ली पहुंचे


नई दिल्ली: कालेधन के खिलाफ़ आंदोलन का बिगुल फूंकने बाले योगगुरु स्वामी रामदेव रामलीला मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद पहली बार रविवार को दिल्ली पहुंचे.
दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि उन्हें यहां आने से नहीं रोका जाएगा, हालांकि पुलिस ने रामदेव के आगमन के मद्देनज़र उन संभावित इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है, जहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है. पुलिस उनपर कड़ी नज़र रख रही है.
बाबा रामदेव अपने दिल्ली प्रवास के दौरान दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल जाकर रामलीला पुलिस कार्रवाई के दौरान जख्मी राजबाला से मिलेंगे. राजबाला की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग़ौरतलब है कि कालेधन के मुद्दे को लेकर अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान में आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस ने चार जून की रात कार्रवाई की थी.
इसके बाद पुलिस ने बाबा रामदेव को देहरादून पहुंचा दिया था और उनके दिल्ली प्रवेश पर 15 दिनों की पाबंदी लगा दी थी.

अपहरण के बाद काटा तस्कर का कान

जोधपुर दिनेश मांजू हत्याकांड की रंजिश के चलते कुछ लोगों ने शनिवार करीब साढ़े चार बजे एक तस्कर का अपहरण कर लिया। बाद में गंभीर रूप से घायल कर उसे जैसलमेर रोड पर सेखाला गांव के पास पटक दिया। लगभग उसी वक्त पाल रोड से मुख्यमंत्री का काफिला भी बोरानाडा की ओर निकला था।

घायल को बालेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। अपहर्ताओ में से दो की पहचान हो चुकी है तथा पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि झंवर के ढाणा गांव निवासी हीरालाल कावा पुत्र गोपा राम विश्नोई का शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे चौहाबो थानांतर्गत डाली बाई मंदिर के निकट से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस को उसकी बाइक व हेलमेट घटनास्थल पर मिली। बाद में हीरालाल शेरगढ़ पुलिस को सेखाला फांटा पर घायल हालत में मिला।

उसके कान का एक हिस्सा कटा हुआ था, वहीं हाथ, पैर पर कई चोटें लगी थीं। उसके घुटने व इससे नीचे सूजन को देखते हुए पैर में फ्रैक्चर का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में हीरालाल ने बताया कि उसे चार लोगों ने अगवा किया था। अपहर्ताओं में दिनेश मांजू हत्याकांड के दौरान उसके साथ रहने वाले कैलाश जाखड़ के साथ ही विशनाराम विश्नोई और दो अन्य युवक शामिल हैं।

इससे पहले किसी ने उसे फोन कर डाली बाई के मंदिर के पास बुलाया था। गाड़ी में डालने के बाद आरोपियों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसकी वजह दिनेश मांजू की हत्या में उसकी कथित मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार हीरालाल की चित्तौड़, मंदसौर सहित कुछ अन्य जिलों की पुलिस तलाश कर रही है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले लंबित हैं। देर रात पुलिस उसे बालेसर अस्पताल से जोधपुर लेकर पहुंची।

 

छह हत्यारों को उम्रकैद

छह हत्यारों को उम्रकैद 
 

जयपुर। फास्ट-ट्रेक अदालत क्रम-एक ने शनिवार को जमीनी विवाद में पड़ोसी परिवार पर हथियारों से हमला करने और इसमें एक जने की हत्या के मामले में अभियुक्त छह जनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने जमवारामगढ निवासी हनुमान, भागचन्द, भगवान सहाय, रामगोपाल, नंछूराम व ठाकरसी को यह सजा सुनाई।

प्रकरण में आरोपी नौ महिलाओं को बरी कर दिया। करीब दो साल पहले नरसी और छीतरमल अपने खेत पर ट्रेक्टर चला रहे थे। तभी हनुमान, भागचन्द समेत अन्य आरोपी वहां आए और उसे ट्रेक्टर चलाने से रोका। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने कुल्हाडी, लाठियों से नरसी और उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। बाद में छीतरमल की मौत हो गई। 

फिक्सिंग के बदले हसीनाओं का लेन देन




फिक्सिंग के बदले हसीनाओं का लेन देन 
 

लंदन। एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटरों के फिक्सिंग में शामिल होने का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने खुद के सट्टेबाजी में लिप्त होने की बात स्वीकर करते हुए बताया कि उसने मैच फिक्स कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को घूस देने में एशियाई सट्टेबाजों की मदद की है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कासिम उमर ने अपनी किताब काट ऑउट यह खुलासा किया है। उमर ने अपनी किताब में विश्व क्रिकेट में फैली हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है। यह किताब लंदन के पत्रकार क्रायन रेडफोर्ड ने लिखी है।

उमर ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान क्रिकट टीम ने बोतल की ढक्कन से गेंद का आकार बदलकर इंग्लैण्ड को कराची टेस्ट में मात दी थी। उमर ने यह भी बताया है कि किस तरह पाकिस्तान के क्रिकेटर किस तरह एयरपोर्ट से बल्ले और गेंद में ड्रग्स छिपाकर ले जाते हैं। कासिम ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की सट्टेबाजी गैंग से उसके रिश्ते थे, जिसने सट्टेबाजी में शामिल क्रिकेटरों को 20 सेक्स वर्कर अतिरिक्त भुगतान उपलब्ध करवाई थी।

कासिम ने बताया कि किस तरह उन्होंने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की मदद की थी। कासिम का कहना है कि भ्रष्ट कप्तानों को टॉस जीतने की स्थिति में वे बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी यह बताने के लिए ही 1, 500 पाउंड की राशि मिल जाती है। उमर के मुताबिक उन्होंने भी कई बार ऎसा किया है। पैसों के लिए उन्होंने कई बार अपना विकेट गंवाया है। उमर के मुताबिक सट्टेबाजी के जरिए सबसे ज्यादा कमाई बल्लेबाजों ने की है। वे किस तरह आउट होंगे यह बताकर उन्होंने मोटी रकम कमाई है।

यूपी में नाबालिग से रेप, जिंदा जलाया

यूपी में नाबालिग से रेप, जिंदा जलाया 
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में शनिवार को चार नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद के पीलूखुआ में आठ साल की लड़की से रेप के बाद जिंदा जला दिया गया। यह आरोप किशोरी के घर वालों ने लगाया है लेकिन पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है।

उधर बाराबांकी के इब्राहीमपुर में एक दलित किशोरी से उस वक्त बलात्कार हुआ जब वह बाजार से घर लौट रही रही थी। किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद किशोरी को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना हाथरस के सांसी की है, जहां नाबालिग से उसके घर में ही बलात्कार किया गया। किशोरी के घरवाले किसी काम से नोएडा गए हुए थे। किशोरी को अकेला पाकर कुछ लोग उसके घर में घुस गए और बलात्कार किया। मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है। किशोरी के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कांशीरामनगर जिले के सौरो क्षेत्र में एक 11 साल की दलित बालिका के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सौरो इलाके के फतेहपुर कला गांव में शनिवार रात 15 साल के दलित किशोर टिंकू ने 11 साल की दलित किशोरी से बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। इस सिलसिले में आज मामला दर्ज कराया गया है। पीडित बालिका को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।