रविवार, 26 जून 2011

पाबंदी के बाद बाबा रामदेव पहली बार दिल्ली पहुंचे


नई दिल्ली: कालेधन के खिलाफ़ आंदोलन का बिगुल फूंकने बाले योगगुरु स्वामी रामदेव रामलीला मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद पहली बार रविवार को दिल्ली पहुंचे.
दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि उन्हें यहां आने से नहीं रोका जाएगा, हालांकि पुलिस ने रामदेव के आगमन के मद्देनज़र उन संभावित इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है, जहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है. पुलिस उनपर कड़ी नज़र रख रही है.
बाबा रामदेव अपने दिल्ली प्रवास के दौरान दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल जाकर रामलीला पुलिस कार्रवाई के दौरान जख्मी राजबाला से मिलेंगे. राजबाला की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग़ौरतलब है कि कालेधन के मुद्दे को लेकर अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान में आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस ने चार जून की रात कार्रवाई की थी.
इसके बाद पुलिस ने बाबा रामदेव को देहरादून पहुंचा दिया था और उनके दिल्ली प्रवेश पर 15 दिनों की पाबंदी लगा दी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें